NCC New Bharti Entrance Exam Objective Model Paper-30 with Questions and Answers in Hindi 2023-2024

1. एनसीसी में एक्टिविटीज के लिए कौन जिम्मेदार है ?

(a) CO

(b) ANO

(c) Army Chief

(d) Defence Minister 

   – (b) ANO    ( Associate NCC Officer )

2. भारत में एनसीसी के कुल कितने बटालियन है ? 

    – ( Search on Google ) 

3. भारत के अंतिम गवर्नर जनरल तथा प्रथम वायसराय कौन थे ? 

(a) लॉर्ड विलेजेली 

(b) लॉर्ड रिपन 

(c) लॉर्ड कैनिंग 

(d) लॉर्ड हैस्टिंग

उत्तर :- (c) लॉर्ड कैनिंग

4. यदि JQS : PWY :: तो KRT : …….… ?

(a) QXZ

(b) QXA

(c) QYZ

(d) PXZ 

     – (a) QXZ

5. AIDS का Full Form लिखें :-

(a) Acquired Immune Deficiency Syndrome

(b) Acquired Immune Deficiency Viruse

(c) Anti Immune Deficiency Syndrome

(d) Acquired Immune Difficult Syndrome

उत्तर :- (a) Acquired Immune Deficiency Syndrome

6. किस आईएएस अधिकारी ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में

पदक जीता ?

(a) आलोक रंजन ने

(b) अमन गुप्ता ने

(c) किरण बेदी ने

(d) सुहाइ एलवाई ने 

    – (d) सुहाइ एलवाई ने 

7. भारतीय रक्षा अकादमी इंडिया कहां स्थित है ?

(a) देहरादून, उत्तराखंड

(b) ग्वालियर, मध्य प्रदेश

(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(d) खड़कवासला, पुणे में 

    – (d) खड़कवासला , पुणे में 

8. ब्रह्मोस क्या है ?

(a) मिसाइल

(b) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

(c) बम

(d) टैंक 

    – (b) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 

9. अरावली पर्वत किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान में

(b) हिमाचल प्रदेश में

(c) जम्मू-कश्मीर में

(d) उत्तराखंड में 

    – (a) राजस्थान में 

10. भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कैप्टन का नाम लिखो ?

    –   ( Search on Google )

11. 2020 ओलंपिक में भारत ने कितने मेडल जीते ?

(a) 19 Medals

(b) 17 Medals

(c) 7 Medals

(d) 5 Medals  

    – (c) 7 Medals  

12. बंदूक से गोली छोड़ने पर पीछे धक्के लगता है ?

(a) न्यूटन के गति का पहला नियम के कारण

(b) न्यूटन के गति का दूसरा नियम करण

(c) न्यूटन के गति का तीसरा नियम के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं 

    – (c) न्यूटन के गति का तीसरा नियम के कारण

13. भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है ?

(a) रसगुल्ला

(b) पेड़ा

(c) जलेबी

(d) लड्डू 

    – (c) जलेबी 

14. ANO का Full Form लिखें :-

(a) Associate NCC Office

(b) Associate National Officer

(c) Associate NCC Officer

(d) Academy NCC Officer

उत्तर – (c) Associate NCC Officer

15. अर्जुन पुरस्कार किसे दिया जाता है ?

(a) खिलाड़ियों को

(b) सैनिकों को

(c) कवियों को

(d) अभिनेताओं को 

    – (a) खिलाड़ियों को 

16. 2020-21 ओलंपिक खेल कहां हुआ ?

(a) पेरिस में

(b) अहमदाबाद में

(c) टोक्यो में

(d) फ्रांस में 

    – (c) टोक्यो में 

17. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?

(a) हॉकी

(b) क्रिकेट

(c) फुटबॉल

(d) बैडमिंटन 

    – (a) हॉकी  

18. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी ?

(a) श्रीमती सरोजनी नायडू

(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(c) श्रीमती इंदिरा गांधी

(d) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 

    – (c) श्रीमती इंदिरा गांधी 

19. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?

(a) कल्पना चावला

(b) राकेश शर्मा

(c) यूरी गागरिन

(d) नील आर्म स्ट्रांग 

    – (b) राकेश शर्मा 

20. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(b) श्री रामनाथ कोविंद

(c) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

    – (c) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद 

21. भारत की प्रथम महिला IPS कौन बनी ?

(a) बचेंद्री पाल

(b) किरण बेदी

(c) इंदिरा गांधी

(d) पी. टी. उषा 

   – (b) किरण बेदी 

22. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन बनी ?

(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू

(b) सुषमा स्वराज

(c) राबड़ी देवी

(d) किरण बेदी 

    – (a) श्रीमती सरोजिनी नायडू 

23. CTO का Full Form लिखें :-

(a) Care Taker Office

(b) Care Taker Officer

(c) Care Train Officer

(d) Cabin Taker Officer 

उत्तर – (b) Care Taker Officer 

24. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?

(a) अटल बिहारी वाजपेई

(b) नरेंद्र मोदी

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) इंदिरा गांधी 

    – (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

25. एनसीसी की स्थापना कब हुई ?

(a) 16 अप्रैल 1948 को

(b) 16 जुलाई 1948 को

(c) 15 जुलाई 1948 को

(d) 15 अप्रैल 1948 को 

    – (b) 16 जुलाई 1948 को 

26. सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(a) सुजाता मनोहर

(b) बेला त्रिवेदी

(c) हिमा कोहली

(d) फातिमा बीवी 

    – (d) फातिमा बीबी 

27. आपके राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?

    – ( अपने-अपने राज्यों का लिखें )

28. भारत में कुल कितने जिले हैं ?

  – ( Search on Google )

29. भारत में कुल कितने न्यायालय हैं ?

(a) 28 न्यायालय

(b) 25 न्यायालय

(c) 35 न्यायालय

(d) 38 न्यायालय

  – (b) 25 न्यायालय ( हाई कोर्ट )

30. भारत में सबसे कम जिला वाला राज्य कौन-सा है ?

(a) गोवा

(b) सिक्किम

(c) उत्तर प्रदेश

(d) असम 

  – (a) गोवा   ( मात्र 2 जिले हैं )

31. भारतीय सेना के कितने अंग है ? 

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

उत्तर :- (a) 3

32. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी ? 

(a) द्रौपदी मुर्मू

(b) इंदिरा गांधी

(c) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

(d) सरोजिनी नायडू

उत्तर :- (c) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 

33. इनमें से अलग कौन-सा है ? 

(a) Crow

(b) Sparrow

(c) Goat

(d) Duck 

उत्तर :- (c) Goat 

34. मेट्रो मैन के नाम से किसे जाना जाता है ? 

(a) इंजीनियर श्रीधरण को

(b) लालू प्रसाद यादव को

(c) पीयूष गोयल को

(d) अश्विनी वैष्णव को

उत्तर :- (a) इंजीनियर श्रीधरन को 

35. White House कहां पर स्थित है ? 

(a) जापान में

(b) साउथ कोरिया में

(c) यू. एस. ए. में

(d) इंग्लैंड में 

उत्तर :- (c) यू. एस. ए. में 

36. स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री का नाम लिखिए ? 

(a) लाल बहादुर शास्त्री

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (b) सरदार वल्लभभाई पटेल 

37. कंगारू से कौन-से देश को जाना जाता है ? 

(a) अंटार्कटिका को

(b) फ्रांस को

(c) ऑस्ट्रेलिया को

(d) ब्राजील को 

उत्तर :- (c) ऑस्ट्रेलिया को 

38. थिंपू किस देश की राजधानी है ? 

(a) नेपाल की

(b) श्रीलंका की

(c) भूटान की

(d) थाईलैंड की 

उत्तर :- (c) भूटान की 

39. सेना को कितने कमांड में बांटा गया है ? 

(a) सात कमांड में

(b) पांच कमांड में

(c) चार कमांड में

(d) तीन कमांड में

उत्तर :- (a) सात कमांड में 

40. इंडियन आर्मी का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ? 

(a) महावीर चक्र

(b) अशोक चक्र

(c) कीर्ति चक्र

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (a) परमवीर चक्र

Leave a Comment