NCC New Bharti Entrance Exam Objective Model Paper-28 with Questions and Answers in Hindi 2023-2024

1. एनसीसी का यूनिफॉर्म क्या है ?

(a) Black Uniform

(b) Combats

(c) khaki uniform

(d) Smocks 

   – (c) khaki uniform 

2. H2O में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का अनुपात कितना है ?

(a) 1 : 2

(b) 2 : 1

(c) 3 : 1

(d) 1 : 3 

  – 2 : 1

3. मणिपुर की राजधानी कहां है ?

(a) शिमला

(b) इंफाल

(c) शिलांग

(d) दिसपुर 

    – (b) इंफाल

4. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कितनी बार युद्ध हुआ है ?

(a) 2 बार

(b) 3 बार

(c) 4 बार

(d) 5 बार  

   – (c) 4 बार     

5. सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है ?

(a) रूस

(b) भारत

(c) अमेरिका

(d) चीन 

    – (d) चीन   ( लगभग 144 करोड )

6. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है ?

(a) मुंबई

(b) दिल्ली

(c) लखनऊ

(d) कोलकाता  

   – (b) दिल्ली 

7. HIV का Full Form लिखें :-

(a) Head Immuno Deficiency Viruse

(b) Human Immuno Viruse

(c) Human Immuno Different Viruse

(d) Human Immuno Deficiency Viruse

उत्तर – (d) Human Immuno Deficiency Viruse

8. 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कितने मेडल जीते हैं ?

(a) 7 Medals

(b) 19 Medals

(c) 15 Medals

(d) 17 Medals 

    – (a) 7 Medals

9. भारत-पाक युद्ध कब हुआ ?

(a) 1947 में, 1962 में, 1971 में और 1999 में

(b) 1947 में, 1965 में, 1962 में और 1999 में

(c) 1947 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में

(d) 1962 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में 

    – (c) 1947 में, 1965 में, 1971 में और 1999 में 

10. भारत-चीन का युद्ध कब हुआ ?

(a) 1965 में

(b) 1962 में

(c) 1971 में

(d) 1999 में 

    – (b) 1962 में 

11. थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था ?

(a) हेंस लिपर्शी ने

(b) ग्राम बेल ने

(c) न्यूटन ने

(d) गैलीलियो गैलीली ने 

    – (d) गैलीलियो गैलिली ने 

12. मीराबाई चानू कौन-सा मेडल जीती है ?

(a) Gold Medal

(b) Bronze Medal

(c) Silver Medal

(d) None of These

    – (c) Silver Medal

13. तीनों सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?

(a) थल सेना अध्यक्ष

(b) सी. डी. एस.

(c) राष्ट्रपति

(d) रक्षा मंत्री 

    – (c) राष्ट्रपति 

14. बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है ?

(a) गंगा नदी को

(b) हुगली नदी को

(c) दामोदर नदी को

(d) इनमें से कोई नहीं 

  – (c) दामोदर नदी को 

15. ISRO का Full Form लिखें :-

(a) The Indian Space Research Orientation

(b) The Indian Space Research Organisation

(c) The Indian Spend Research Organisation

(d) The Independent Space Research Organisation

उत्तर :- (b) The Indian Space Research Organisation

16. सोन नदी बिहार के किस स्थान पर आकर गंगा नदी में मिलती है ?

(a) आरा में

(b) राजगीर में

(c) सासाराम में

(d) पटना में 

    – (d) पटना में 

17. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 मार्च को

(b) 5 जून को

(c) 21 जून को

(d) 26 जुलाई को 

  – (a) 8 मार्च को 

18. 2024 का ओलंपिक खेल किस शहर में खेला जाएगा ?

(a) टोक्यो में

(b) फ्रांस में

(c) भारत में

(d) पेरिस में 

    – (d) पेरिस में

19. विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्रोत बताएं ?

(a) मशरूम

(b) बादाम

(c) सूर्य की रोशनी

(d) संतरे का जूस 

    – (c) सूर्य की रोशनी यानी धूप

20. 64 का वर्गमूल बताओ :-

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

    – (c) 8

21. Full Form of DRDO लिखें :-

(a) Defence Research & Department Organisation

(b) Defence Rescue & Development Organisation

(c) Defence Research & Development Organisation

(d) Department Research & Development Organisation   

उत्तर :- (c) Defence Research & Development Organisation   

22. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है ?

(a) गंगा नदी के किनारे

(b) यमुना नदी के किनारे

(c) गोमती नदी के किनारे

(d) सोन नदी के किनारे 

– (c) गोमती नदी के किनारे

23. कानपुर किस नदी के किनारे बसा है ?

(a) गंगा नदी के किनारे

(b) यमुना नदी के किनारे

(c) गोमती नदी के किनारे

(d) सोन नदी के किनारे 

– (a) गंगा नदी के किनारे

24. Army Wing में एनसीसी की शुरुआत कब से हुई ?

(a) 1946 में

(b) 1948 में

(c) 1950 में

(d) 1952 में 

  – (b) 1948 में 

25. मेघालय की राजधानी कहां है ?

(a) शिमला

(b) देहरादून

(c) शिलांग

(d) इंफाल 

– (c) शिलांग 

26. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की थी ?

(a) भगत सिंह ने

(b) महात्मा गांधी ने

(c) सुभाष चंद्र बोस ने

(d) चंद्रशेखर आजाद ने 

    – (c) सुभाष चंद्र बोस ने 

27. गांधी जयंती कब मनाई जाती है ?

(a) 14 नवंबर को

(b) 5 अक्टूबर को

(c) 5 सितंबर को

(d) 2 अक्टूबर को 

    – (d) 2 अक्टूबर को 

28. विटामिन-सी की कमी से कौन-सा रोग होता है ?

(a) स्कर्बी

(b) बेरी-बेरी

(c) रेबीज

(d) डेंगू  

    – (a) स्कर्बी

29. कुत्ते के काटने से कौन-सी बीमारी होती है ?

(a) स्कर्बी

(b) बेरी-बेरी

(c) रेबीज

(d) डेंगू 

    – (c) रेबीज  

30. यदि 1 : 08 :: तो ……… , : 125 

(a) 8

(b) 125/8

(c) 125

(d) 115/8 

     – (b) 125/8

31. श्री गणेश का विलोम शब्द क्या है ? 

(a) इति

(b) इतिहास

(c) अंत

(d) समाप्त 

उत्तर :- (a) इति 

32. भारत के पड़ोसी देश कितने हैं ? 

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11 

उत्तर :- (b) 9 

33. UNESCO का Headquarter कहां है ? 

(a) जापान में

(b) बर्मिंघम में

(c) इंग्लैंड में

(d) पेरिस में 

उत्तर :- (d) पेरिस में 

34. मनुज का विलोम शब्द क्या है ?

(a) अनुज

(b) दनुज

(c) राक्षस

(d) इति 

उत्तर :- (b) दनुज 

35. AAI का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) Airforce Authority of India 

(b) Airport Author of India 

(c) Airport Authority of India 

(d) Airport Authority India 

उत्तर :- (c) Airport Authority of India 

36. गोलघर का निर्माण किसने करवाया था ? 

(a) लॉर्ड माउंटबेटन ने

(b) जॉर्ज गार्स्टिन ने

(c) जवाहरलाल नेहरू ने

(d) लॉर्ड कैनिंग ने 

उत्तर :- (b) जॉर्ज गार्स्टिन ने 

37. संविधान में कितनी भाषाएं हैं ? 

(a) 121 भाषाएं

(b) 48 भाषाएं

(c) 22 भाषाएं

(d) 149 भाषाएं

उत्तर :- (c) 22 भाषाएं 

38. रावण के पिता का नाम क्या था ? 

(a) विश्रवा

(b) महा रावण

(c) कुंभकरण

(d) मेघनाथ

उत्तर :- (a) विश्रवा 

39. UNESCO की स्थापना कब हुई थी ? 

(a) 1945 में

(b) 1869 में

(c) 1947 में

(d) 1971 में 

उत्तर :- (a) 1945 में 

40. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है ? 

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) हिंदी

(d) संस्कृत

उत्तर :- (c) हिंदी

Leave a Comment