NCC New Bharti Entrance Exam Objective Model Paper-27 with Questions and Answers in Hindi 2023-2024

1. एनसीसी में स्टूडेंट्स को क्या कहते हैं ?

(a) Students

(b) Soldiers

(c) Militants

(d) Cadets 

    – (d) Cadets

2. एनसीसी की स्थापना कब हुई ?

(a) 16 अप्रैल 1948 को

(b) 16 जुलाई 1948 को

(c) 15 जुलाई 1948 को

(d) 15 अप्रैल 1948 को 

    – (b) 16 जुलाई 1948 को 

3. भारत के मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है ?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद को

(b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को

(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद को

(d) सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 

उत्तर :- (b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 

4. भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है ?

(a) दिल्ली

(b) मुंबई

(c) कोलकाता

(d) जयपुर 

   – (b) मुंबई 

5. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(a) बचेंद्री पाल

(b) कल्पना चावला

(c) पी. वी. सिंधु

(d) इंदिरा गांधी 

   – (a) बछेंद्री पाल  

6. क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान 

    – (d) राजस्थान 

7. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हरा रंग क्या दर्शाता है ?

(a) शक्ति और साहस को

(b) बलिदान को

(c) विकास और उर्वरता को

(d) शांति और सत्य को  

   – (c) विकास और उर्वरता को 

8. BSF का Full Form लिखें :-

(a) Border Security Force

(b) Border Security Fire

(c) Best Security Force

(d) Border Secure Force

उत्तर – (a) Border Security Force

9. भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन-सी है ?

(a) सरदार वल्लभभाई पटेल की

(b) अयोध्या का राम मंदिर

(c) हरिद्वार का शिव मंदिर

(d) हिमाचल प्रदेश का हनुमान मंदिर

    – (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की  

10. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तिलिया हैं ?

(a) 23

(b) 24

(c) 25

(d) 26 

    – (b) 24 

11. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सफेद पट्टी किस बात का संकेत है ?

(a) शक्ति और साहस का

(b) बलिदान का

(c) विकास और उर्वरता का

(d) शांति और सत्य का 

   – (d) शांति और सत्य का 

12. पत्ते हरा क्यों होते हैं ?

(a) हिमोग्लोबिन के कारण

(b) क्लोरोफिल के कारण

(c) धूप के कारण

(d) पानी के कारण 

    – (b) क्लोरोफिल के कारण 

13. भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?

(a) नील नदी

(b) गंगा नदी

(c) ब्रह्मपुत्र नदी

(d) यमुना नदी 

    – (b) गंगा नदी

14. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन-सी है ?

– ( Search on Google ) 

15. पाटलिपुत्र नगर किसने बसाया था ?

(a) अशोक ने

(b) चंद्रगुप्त मौर्य ने

(c) अजातशत्रु ने

(d) अकबर ने 

    – (c) अजातशत्रु ने

16. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात कितना है ?

(a) 2 : 3

(b) 3 : 1

(c) 2 : 1

(d) 3 : 2 

    – (d) 3 : 2

17. NSG का Full Form लिखें :-

(a) Non Security Guard

(b) National Security Guarantee

(c) National Security Guard

(d) National Supreme Guard

उत्तर – (c) National Security Guard

18. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(a) सी. राजगोपालाचारी

(b) लॉर्ड माउंटबेटन

(c) लॉर्ड कर्जन

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल 

    – (b) लॉर्ड माउंटबेटन

19. भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है ?

(a) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र 

    – (c) उत्तर प्रदेश 

20. भारत के विदेश मंत्री कौन है ?

(a) सुषमा स्वराज

(b) डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर

(c) सलमान खुर्शीद

(d) प्रणव मुखर्जी 

    – (b) डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर 

21. भारत में कितने राज्य हैं ?

– ( Search on Google ) 

22. टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल लेने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम

लिखिए ? 

(a) फरमान सुशील कुमार

(b) अभिनव बिंद्रा

(c) नीरज चोपड़ा

(d) पी. वी. सिंधु 

    – (c) नीरज चोपड़ा 

23. IIT  का Full Form लिखें :-

(a) International Institute Of Technology

(b) Indian Institute Of Technology

(c) Indian Institute Technology

(d) Indian Institute Of Telecom

उत्तर – (b) Indian Institute Of Technology

24. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे ? 

(a) नीम व ब्रह्मा की 

(b) पीपल व शिव की 

(c) बेल पत्र व शालिग्राम की 

(d) धतूरा व सूर्य की 

उत्तर :- (b) पीपल व शिव की

25. रामायण किसने लिखी है ? 

(a) महर्षि वेदव्यास ने 

(b) महर्षि कवि ऋषि ने 

(c) महर्षि वाल्मीकि ने 

(d) देवर्षि नारद ने 

उत्तर :- (c) महर्षि वाल्मीकि ने

26. 2021 टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने किस खेल में गोल्ड मेडल जीता ? 

(a) बैडमिंटन में

(b) जैवलिन थ्रो में

(c) हॉकी में

(d) टेनिस में 

– (b) जैवलिन थ्रो में 

27. सर्वश्रेष्ठ शांति पुरस्कार कौन-सा है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) नोबेल शांति पुरस्कार

(c) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(d) अशोक चक्र 

  – (b) नोबेल शांति पुरस्कार 

28. अजंता एलोरा की गुफाएं कहां स्थित है ?

(a) हिमालय में

(b) उत्तराखंड में

(c) महाराष्ट्र में

(d) कर्नाटक में 

  – (c) महाराष्ट्र में

29. ₹100 के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है ?

(a) गवर्नर का

(b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

(c) वित्त मंत्री का

(d) राष्ट्रपति का 

    – (b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का

30. स्मार्टफोन निर्माता विवो ने किस खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?

(a) विराट कोहली को

(b) रोहित शर्मा को

(c) युवराज सिंह को

(d) महेंद्र सिंह धोनी को 

    – (a) विराट कोहली को

31. भारत के लोकल समय और ग्रीनविच मीन टाइम लंदन में कितने घंटे के अंदर है ?

(a) 5 घंटे का

(b) 6 घंटे का

(c) 5:30 घंटे का

(d) 6:30 घंटे का 

    – (c) 5:30 घंटे का 

32. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का नाम लिखो ? 

   – ( Search on Google )

33. नेवी का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है ? 

(a) जनरल 

(b) एडमिरल 

(c) कैप्टन 

(d) एयर चीफ मार्शल 

उत्तर :- (b) एडमिरल

34. ANO का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Assignment NCC Officer

(b) Associate NCC Office

(c) Associate National Officer

(d) Associate NCC Officer

– (d) Associate NCC Officer

35. राफेल लड़ाकू विमान किस देश की बनी है ?

(a) जापान की

(b) फ्रांस की

(c) रूस की

(d) चीन की 

    – (b) फ्रांस की 

36. स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है ?

(a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश में

(b) श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में

(c) अमृतसर, पंजाब में

(d) पटना, बिहार में

    – (c) अमृतसर, पंजाब में 

37. विद्युत बल्ब की खोज किसने किया था ?

(a) थॉमस अल्वा एडिसन ने

(b) अल्बर्ट आइंस्टीन ने

(c) गैलीलियो ने

(d) ग्राहम बेल ने 

    – (a) थॉमस ऐल्वा एडिसन ने 

38. नींबू में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ? 

(a) विटामिन-ए

(b) विटामिन-बी

(c) विटामिन-सी

(d) विटामिन-डी

उत्तर :- (c) विटामिन-सी 

39. बिहार के वर्तमान राज्यपाल कौन है ? 

उत्तर :- ( Search on Google ) 

40. सियाचिन ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है ? 

(a) जम्मू-कश्मीर में

(b) उत्तराखंड में

(c) हिमाचल प्रदेश में

(d) लद्दाख में 

उत्तर :- (d) लद्दाख में 

Leave a Comment