NCC New Bharti Entrance Exam Objective Model Paper-26 with Questions and Answers in Hindi 2023-2024

1. एनसीसी किस मिनिस्ट्री में आता है ?

(a) स्वास्थ्य मिनिस्ट्री में

(b) डिफेंस मिनिस्ट्री में

(c) खेल मिनिस्ट्री में

(d) इनमें से सभी 

– (b) डिफेंस मिनिस्ट्री में  

2. एनसीसी के हेड कौन होते हैं ?

(a) ADG

(b) रक्षा मंत्री

(c) DG

(d) थल सेना अध्यक्ष 

– (c) DG ( डायरेक्टर जनरल )

3. एनसीसी का मोटो क्या है ?

(a) ड्रिल और अनुशासन

(b) एकता और अनुशासन

(c) एकता और देशभक्ति

(d) इनमें से कोई नहीं 

– (b) एकता और अनुशासन 

4. पृथ्वी की कौन-सी परत सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?

(a) भीतरी परत

(b) ओजोन परत

(c) ऊपरी परत

(d) समुद्री परत 

– (b) ओजोन परत 

5. महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता किसने कहा था ?

(a) सुभाष चंद्र बोस ने

(b) भगत सिंह ने

(c) रविंद्र नाथ टैगोर ने

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल ने 

– (a) सुभाष चंद्र बोस ने 

6. मुगल वंश का अंतिम शासक कौन था ?

(a) बाबर

(b) औरंगजेब

(c) बहादुर शाह जफर

(d) अकबर 

– (c) बहादुर शाह जफर 

7. RBI का Full Form लिखें :-

(a) Reserve Board Of India

(b) Report Bank Of India

(c) Reserve Bank Of India

(d) Reserve Bank Of Indonesia

उत्तर – (c) Reserve Bank Of India

8. कच्चे रेशम के उत्पादन में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा 

– (b) दूसरा 

9. कोयले की खान कहां स्थित है ?

(a) झारखंड में

(b) राजस्थान में

(c) मध्यप्रदेश में

(d) उत्तराखंड में 

– (a) झारखंड में 

10. गंगा नदी कहां से बहती है ?

(a) हिमालय से

(b) गंगोत्री, हिमनद से

(c) यमुनोत्री, उत्तराखंड से

(d) हिमाचल प्रदेश से 

उत्तर :- (b) गंगोत्री , हिमनद से 

11. भारत के कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के किस एयरक्राफ्ट को मार

गिराया था ?

(a) F-16 लड़ाकू विमान को

(b) तेजस लड़ाकू विमान को

(c) सुखोई लड़ाकू विमान को

(d) Mig-21 लड़ाकू विमान को 

उत्तर :- (a) F-16 लड़ाकू विमान को 

12. CBI का Full Form लिखें :-

(a) Central Board of India

(b) Core Bank of India

(c) Central Bank of India

(d) Central Board of India

उत्तर – (c) Central Bank of India

13. पानी का रासायनिक नाम लिखो ?

(a) सोडियम क्लोराइड

(b) हाइड्रोजन ऑक्साइड

(c) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

(d) हाइड्रोजन ऑक्सीजन 

उत्तर :- (b) हाइड्रोजन ऑक्साइड 

14. सिंधु सभ्यता के लोग किस देवता की पूजा करते थे ?

(a) नीम व ब्रह्मा की

(b) मातृशक्ति व शिव की

(c) बेल पत्र व शालिग्राम की

(d) धतूरा व सूर्य की 

उत्तर :- (b) मातृशक्ति व शिव की 

15. यमुना नदी कहां से बहती है ?

(a) हिमालय से

(b) गंगोत्री, हिमनद से

(c) यमुनोत्री, उत्तराखंड से

(d) हिमाचल प्रदेश से  

उत्तर :- (c) यमुनोत्री से ( गढ़वाल उत्तराखंड ) 

16. सरदार भगत सिंह के साथ किस-किस को फांसी दी गई थी ?

(a) सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद को

(b) राजगुरु और सुभाष चंद्र बोस को

(c) सुखदेव और राजगुरु को

(d) राजगुरु और सरदार वल्लभभाई पटेल को  

उत्तर :- (c) सुखदेव व राजगुरु को 

17. WHO का Full Form लिखें :-

(a) Women Health Organization

(b) World Health Orientation

(c) World Health Organization

(d) World Healthy Organization

उत्तर – (c) World Health Organization

18. सानिया मिर्जा का संबंध किस खेल से है ?

(a) टेनिस

(b) बैडमिंटन

(c) कुश्ती

(d) बॉक्सिंग  

उत्तर :- (a) टेनिस 

19. फलों को पकाने के लिए कौन-सा गैस का इस्तेमाल होता है ?

(a) हिलियम गैस

(b) नाइट्रोजन गैस

(c) एथिलीन गैस

(d) ऑक्सीजन गैस

उत्तर :- (c) एथिलीन गैस 

20. पीछे मुड़ कार्यवाही में कितना डिग्री घूमते हैं ?

(a) 90 डिग्री

(b) 180 डिग्री

(c) 360 डिग्री

(d) 120 डिग्री 

उत्तर :- (b) 180 डिग्री 

21. फुटबॉल के 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

(a) 6 खिलाड़ी

(b) 15 खिलाड़ी

(c) 11 खिलाड़ी

(d) 12 खिलाड़ी 

उत्तर :- (c) 11 खिलाड़ी 

22. हरिद्वार किस नदी के किनारे स्थित है ? 

(a) यमुना 

(b) गंगा 

(c) ब्रह्मपुत्र 

(d) कावेरी 

उत्तर :- (b) गंगा

23. सामान्य मानव शरीर में रक्त की मात्रा कितनी होती है ? 

(a) 4 से 5 लीटर 

(b) 5 से 6 लीटर 

(c) 7 से 8 लीटर 

(d) 9 से 10 लीटर 

उत्तर :- (b) 5 से 6 लीटर

24. रक्त सर्वदाता समूह है ? 

(a) A ग्रुप 

(b) B ग्रुप 

(c) O ग्रुप 

(d) AB ग्रुप 

उत्तर :- (c) O ग्रुप

25. महिला डिवीजन में कितनी विंग होती है ? 

(a) दो 

(b) तीन 

(c) चार 

(d) पांच 

उत्तर :- (a) दो

26. रक्त का सर्वग्राही समूह है ? 

(a) AB 

(b) O 

(c) A 

(d) B 

उत्तर :- (a) AB

27. ओडिशा और मणिपुर किस दिशा में स्थित है ? 

(a) पश्चिम में

(b) उत्तर में

(c) दक्षिण में

(d) पूर्व में 

उत्तर :- (d) पूर्व में 

28. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कंचनजंगा किस राज्य में है ?

(a) अरुणाचल प्रदेश में

(b) सिक्किम में

(c) उत्तराखंड में

(d) जम्मू-कश्मीर में 

उत्तर :- (b) सिक्किम में 

29. खाने वाले नमक का रासायनिक नाम तथा सूत्र लिखो ?

(a) सोडियम क्लोराइड

(b) सोडियम हाइड्रोक्साइड

(c) हाइड्रोजन ऑक्साइड

(d) सोडियम क्लोरीन 

उत्तर :- (a) सोडियम क्लोराइड 

30. खाने वाले नमक का सूत्र लिखो ?

(a) NaCl

(b) Na2Cl

(c) NaCl2

(d) Na2Cl2

उत्तर :- (a) NaCl  

31. लोकसभा अध्यक्ष स्पीकर का नाम बताएं ?

उत्तर :- ( Search on Google )

32. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौनसी है

(a) यकृत 

(b) आंत 

(c) इंसुलिन 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (a) यकृत

33. वायु सेना का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है ? 

(a) जनरल 

(b) एडमिरल 

(c) कैप्टन 

(d) एयर चीफ मार्शल 

उत्तर :- (d) एयर चीफ मार्शल 

34. भारतीय रेलवे का विश्व में कौन-सा स्थान है ? 

(a) द्वितीय 

(b) तृतीय 

(c) प्रथम 

(d) चतुर्थ 

उत्तर :- (a) द्वितीय 

35. भारत रत्न की स्थापना कब हुई ? 

(a) 1957 में 

(b) 1947 में 

(c) 1954 में 

(d) 1962 में 

उत्तर :- (c) 1954 में

36. श्रीमद्भागवत गीता के लेखक कौन है ? 

(a) महर्षि वाल्मीकि 

(b) महर्षि वेदव्यास 

(c) गोस्वामी तुलसीदास 

(d) सूरदास 

उत्तर :- (b) महर्षि वेदव्यास

37. SSB का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Service Selection Brand

(b) Service Selection Board

(c) Social Selection Board

(d) Service Selected Board

– (b) Service Selection Board

38. आर्मी का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है ? 

(a) जनरल 

(b) एडमिरल 

(c) कैप्टन 

(d) एयर चीफ मार्शल 

उत्तर :- (a) जनरल

39. भारत की प्रथम महिला रक्षा मंत्री का नाम बताइए ? 

(a) श्रीमती निर्मला सीतारमण 

(b) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 

(c) श्रीमती इंदिरा गांधी 

(d) श्रीमती सरोजनी नायडू 

उत्तर :- (a) श्रीमती निर्मला सीतारमण

40. सूर्य के सबसे नजदीक कौन-सा ग्रह है ?

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) बृहस्पति

(d) शनि 

    – (a) बुध 

Share to your friends:

Leave a Comment