NCC New Bharti Entrance Exam Objective Model Paper-24 with Questions and Answers in Hindi 2023-2024

1. एनसीसी में कितने निदेशालय हैं ?

(a) 15

(b) 16

(c) 17

(d) 18 

उत्तर :- (c) 17 

2. एनसीसी को हिंदी में क्या कहते हैं ?

(a) राष्ट्रीय क्रेडिट कोर

(b) राष्ट्रीय कैडेट कोर

(c) राष्ट्र क्रेडिट कॉर्प्स

(d) राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स 

– (b) राष्ट्रीय कैडेट कोर

3. चारमीनार कहां स्थित है ?

(a) हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में

(b) जयपुर, राजस्थान में

(c) हैदराबाद, तेलंगाना में

(d) मुंबई, महाराष्ट्र में 

– (c) हैदराबाद, तेलंगाना में

4. भारतीय क्रिकेट टीम का कोच कौन है ?

–     ( Search on Google )

5. भारत की सबसे पुरानी सभ्यता कौनसी है ?

(a) वैदिक सभ्यता

(b) कालीबंगा

(c) हड़प्पा सभ्यता

(d) महाभारत कालीन सभ्यता 

– (c) हड़प्पा सभ्यता

6. 5 ÷ 5 ³  को हल करें :-

(a) 5 ²

(b) 5 ⁵

(c) 5 ⁴

(d) 5 ⁶

– (c) 5 ⁴

7. Army का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Alert Regular Mobility Young

(b) Alert Regular Mobility Youth

(c) Army Regular Mobility Young

(d) Armed Regular Mobility Young

– (a) Alert Regular Mobility Young

8. ( a – b ) ³ को हल करें :-

(a) a ³ – b ³ + 3ab – 3ab

(b) a ² – b ² + 3ab ² – 3a ² b

(c) a ³ – b ³ – 3ab ² + 3a ² b

(d) a ³ – b ³ + 3ab ² – 3a ² b

– (d) a ³ – b ³ + 3ab ² – 3a ² b

9. a, e, i, m, ……. ? को हल करें :-

(a) q

(b) p

(c) r

(d) o 

– (a) q

10. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम बताओ ?

(a) कल्पना चावला

(b) बचेंद्री पाल

(c) श्रीमती सुचेता कृपलानी

(d) श्रीमती सरोजनी नायडू 

– (c) श्रीमती सुचेता कृपलानी

11. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?

(a) आइंस्टीन ने

(b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने

(c) न्यूटन ने

(d) गैलीलियो ने 

– (b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने

12. उष्मा को नापने वाला यंत्र कौनसा है ?

(a) रिक्टर स्केल

(b) स्केल

(c) गैल्वेनोमीटर

(d) थर्मामीटर 

– (d) थर्मामीटर

13. UPSC का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Unic Public Service Commission

(b) Union Play Service Commission

(c) Union Public Service Commission

(d) Union Public Service Commander

– (c) Union Public Service Commission

14. RBI के गवर्नर का नाम लिखो ?  

–   ( Search on Google )

15. पहला विश्व युद्ध कब हुआ था ?

(a) 28 जून 1914 को

(b) 28 जून 1918 को

(c) 26 जून 1914 को

(d) 26 जून 1918 को

– (a) 28 जून 1914

16. हाल ही में भारत ने फ्रांस से कौनसा लड़ाकू विमान खरीदा है ?

(a) मीग-29

(b) तेजस

(c) राफेल

(d) सुखोई 

  – (c) राफेल 

17. गेटवे ऑफ इंडिया कहां स्थित है ?

(a) पटना में

(b) जयपुर में

(c) कोलकाता में

(d) मुंबई में  

   – (d) मुंबई में 

18. मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है ?

(a) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को

(b) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल को

(d) अटल बिहारी वाजपेई को

    – (a) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी को 

19. कारगिल अभी किस राज्य या केंद्र शासित राज्य में है ?

(a) जम्मू कश्मीर में

(b) लद्दाख में

(c) राजस्थान में

(d) अरुणाचल प्रदेश में 

  – (b) लद्दाख में 

20. शांति के समय दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार क्या है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) शौर्य चक्र

(d) अशोक चक्र 

  – (d) अशोक चक्र 

21. असम से कौनसी नदी गुजरती है ?

(a) गंगा नदी

(b) सोन नदी

(c) ब्रह्मपुत्र नदी

(d) नील नदी 

    – (c) ब्रह्मपुत्र नदी  

22. नींबू में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

(a) विटामिन-ए

(b) विटामिन-बी

(c) विटामिन-सी

(d) विटामिन-डी 

    – (c) विटामिन-सी 

23. हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?

(a) बुध ग्रह

(b) बृहस्पति ग्रह

(c) शुक्र ग्रह

(d) मंगल ग्रह 

    – (b) वृहस्पति ग्रह

24. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौनसी है ?

(a) नाइट्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(c) कार्बन एक्साइड

(d) हिलियम 

    – (a) नाइट्रोजन 

25. 1971 की लड़ाई के समय भारत का प्रधानमंत्री कौन था ?

(a) लाल बहादुर शास्त्री

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरु

(c) श्रीमती इंदिरा गांधी

(d) अटल बिहारी वाजपेई 

    – (c) श्रीमती इंदिरा गांधी

26. पौधे अपना भोजन किस प्रक्रिया के अंतर्गत बनाते हैं ?

(a) ऑक्सीडेशन के द्वारा

(b) प्रकाश संश्लेषण के द्वारा

(c) ए और बी दोनों सही है

(d) इनमें से कोई नहीं 

    – (b) प्रकाश संश्लेषण के द्वारा 

27. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का नाम लिखें ?

(a) रविचंद्रन अश्विन

(b) सुनील गावस्कर

(c) अनिल कुंबले

(d) भुवनेश्वर कुमार

    – (c) अनिल कुंबले

28. ब्रह्मोस मिसाइल भारत और किस देश के द्वारा विकसित किया गया है ?

(a) रूस

(b) फ्रांस

(c) अमेरिका

(d) जापान 

    – (a) रूस

29. भारत का पहला अंतरिक्ष यान का नाम लिखो ?

(a) प्रमोचन यान

(b) गगनयान

(c) प्रमोचन यान – 3

(d) इनमें से कोई नहीं 

    – (c) प्रमोचन यान – 3

30. सफेद क्रांति किस चीज से संबंधित है ?

(a) शांति

(b) दूध

(c) सत्य

(d) खून

    – (b) दूध

31. विश्व महिला दिवस कब मनाते हैं ? 

(a) 5 जून को

(b) 8 मार्च को

(c) 2 अक्टूबर को

(d) 26 जनवरी को 

उत्तर :- (b) 8 मार्च को 

32. बिहार के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? 

(a) फागू चौहान

(b) लालजी टंडन

(c) श्रीकृष्ण सिंह

(d) सत्यपाल मलिक 

उत्तर :- (c) श्रीकृष्ण सिंह 

33. बिहार दिवस कब मानते हैं ? 

(a) 20 मार्च को

(b) 21 मार्च को

(c) 22 मार्च को

(d) 23 मार्च को 

उत्तर :- (c) 22 मार्च को 

34. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत कौन-सी है ? 

(a) बहिर्मण्डल

(b) भूपर्पटी

(c) मैंटल

(d) क्रोड 

उत्तर :- (a) बहिर्मण्डल 

35. ऑक्सीजन की खोज किसने किया था ? 

(a) न्यूटन ने

(b) आइंस्टीन ने

(c) जेम्स चैडविक ने

(d) जोसेफ प्रिस्टले ने 

उत्तर :- (d) जोसेफ प्रिस्टले ने 

36. बिहार से कौन-सी नदी बहती है ? 

(a) हुगली नदी

(b) गंगा नदी

(c) नील नदी

(d) दामोदर नदी 

उत्तर :- (b) गंगा नदी 

37. विश्व पर्यावरण दिवस कब मानते हैं ? 

(a) 5 जून को

(b) 8 मार्च को

(c) 2 अक्टूबर को

(d) 26 जनवरी को 

उत्तर :- (a) 5 जून को 

38. भारत ने फ्रांस से कौन-सा लड़ाकू विमान खरीदा है ? 

(a) जगुआर

(b) तेजस

(c) Mig-29

(d) राफेल 

उत्तर :- (d) राफेल

39. प्रोजेक्ट टाइगर भारत में कब शुरू किया गया ? 

(a) 1 अप्रैल 1975 को

(b) 7 अप्रैल 1973 को

(c) 1 अप्रैल 1973 को

(d) 7 अप्रैल 1977 को 

उत्तर :- (c) 1 अप्रैल 1973 को 

40. स्वच्छ भारत दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 15 अगस्त को

(b) 2 अक्टूबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 5 सितंबर को 

उत्तर :- (b) 2 अक्टूबर को 

Leave a Comment