1. वर्ल्ड की सबसे ऊंची चोटी लिखो ?
उत्तर :- माउंट एवरेस्ट ( 8848 मीटर )
2. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम कौन सी सेवाएं प्रदान करता है ?
(a) कोरियर सेवा
(b) ऑनलाइन रिचार्ज और पेमेंट
(c) मैसेजिंग
(d) कोई नहीं
उत्तर :- (b) ऑनलाइन रिचार्ज और पेमेंट
3. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर कौन है ?
उत्तर :- कानपुर
4. भारत कौन से महाद्वीप में स्थित है ?
उत्तर :- एशिया
5. कोरोना सर्वप्रथम किस देश से शुरू हुआ और इसका बचाव क्या है ?
उत्तर :- चीन से
बचाव के तरीके –
(i) हाथों को बार-बार धोएं
(ii) साफ-सफाई का ख्याल रखें, मास्क लगाएं
(iii) बाहर से घर आने के बाद कपड़े बदले
(iv) चेहरे और आंखों को बार-बार न छुएं
(v) सामाजिक दूरी बनाए रखें
(vi) अच्छा भोजन खाएं
(vii) इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं
(viii) गुनगुने पानी पीने का आदत डालें
(ix) रोजाना एक बार हल्दी वाला दूध पिएं
(x) छींकते-खांसते समय मुंह पर रुमाल रखें
6. चीन के राष्ट्रपति का क्या नाम है ?
उत्तर :- Search on Google
7. T-20 वर्ल्ड कप 2024 किस-किस देश से फाइनल मैच हुआ था ?
उत्तर :- दक्षिण अफ्रीका और भारत
8. बास्केटबॉल टीम में कुल कितने खिलाड़ी होते हैं ?
उत्तर :- 5 खिलाड़ी
9. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा इत्र पाया जाता है ?
उत्तर :- कन्नौज में
10. NCC Day कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- नवंबर के चौथे रविवार को
11. साइना नेहवाल कौन सी खेल से संबंधित है ?
उत्तर :- बैडमिंटन
12. पेड़ों से क्या लाभ है ?
उत्तर :-
(i) लकड़ी, घास मिलता है
(ii) शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है
(iii) फल-फूल, वनस्पति मिलता है
(iv) पशु-पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं
(v) असंख्य मनुष्यों को आजीविका प्रदान करते हैं
(vi) प्रदूषण कंट्रोल में रहता है
13. मलेरिया रोग कैसे फैलता है और इसका बचाव क्या है ?
उत्तर :- मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से
बचाव के तरीके –
(i) अपने आसपास जलजमाव नहीं होने देंगे
(ii) पानी पर डीडीटी / केरोसिन का छिड़काव करेंगे
(iii) साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे
(iv) खिड़कियों में जाली लगाएंगे
(v) सोते वक्त मच्छरदानी लगाएंगे
(vi) ऑल आउट, गुड नाइट, फास्ट कार्ड इत्यादि का प्रयोग करेंगे
14. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन करें ?
(a) छड़ी
(b) सुई
(c) कांटा
(d) पीन
उत्तर :- (a) छड़ी
15. संसद में कुल कितने सदस्य है ?
उत्तर :- 543
16. पंजाब में कुल कितने जिले हैं ?
उत्तर :- Search on Google
17. पंजाब की पांच नदियों का नाम लिखो ?
उत्तर :- सतलुज, रावि, व्यास, झेलम, चिनाब
18. हॉकी के बारे में लिखो ?
उत्तर :- हॉकी एक ऐसा खेल है : जिसमें दो टीमें लकड़ी या कठोर धातु या फाइबर से बनी विशेष लाठी ( हॉकी-स्टिक ) की सहायता से रबड़ या कठोर प्लास्टिक की गेंद को अपनी विरोधी टीम के नेट या गोल में डालने की कोशिश करती है । हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है । हॉकी का प्रारंभ 4,000 वर्ष पूर्व ईरान में हुआ था, ऐसा माना जाता है ।
19. अपने स्कूल के बारे में लिखो ?
उत्तर :- स्वयं लिखें
20. CM का Full Form लिखें ।
उत्तर :- Chief Minister
21. ऑपरेशन मेघदूत किसके द्वारा चलाया गया था ?
उत्तर :- इंडियन आर्मी द्वारा
22. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने किया थी ?
उत्तर :- Swami Vivekanand
23. बेइटन कप किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर :- फील्ड हॉकी से
24. गोल्डन गर्ल के नाम से किसी एथलीट को जाना जाता है ?
उत्तर :- पी. टी. उषा को
25. नोबेल पुरस्कार किस देश से शुरू किया गया था ?
उत्तर :- स्वीडन
26. विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर कहां है ?
उत्तर :- तिरुवंतपुरम, केरला में
27. अच्छे नागरिक के कोई 5 कर्तव्य लिखो ।
उत्तर :-
(i) समर्थन और संविधान का बचाव
(ii) कानून का पालन करना
(iii) स्थानीय समुदाय में भाग लेना
(iv) सभी धर्मों का सम्मान करें
(v) देश की संपत्ति की रक्षा करना
(vi) जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा करना
28. एनसीसी कैडेट राष्ट्र रहित समाज के लिए क्या कर सकते हैं ?
उत्तर :-
(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना
(ii) गरीबी उन्मूलन
(iii) सड़क निर्माण
(iv) उच्च शिक्षा
(v) मानव संसाधन विकास
(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना
(vii) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना
(viii) अनुसंधान क्षेत्र में
(ix) ज्ञान की प्राप्ति एवं विकासोन्मुख कार्य
(x) अनुशासन
(xi) सामाजिक सेवा में मदद
(xii) अपने कर्तव्यों का निर्वाह
(xiii) सचेत रहते हुए सजगता का वातावरण तैयार करना
(xiv) नैतिक गुणों का विकास करना
(xv) राष्ट्रीय भाषा को बढ़ावा देना
(xvi) सभी नागरिकों से एक समान बर्ताव करके
(xvii) सभी धार्मिक स्थलों की इज्जत करके
29. एकता में बाधा देने वाले 5 कारकों के नाम लिखो ।
उत्तर :-
(i) क्षेत्रीयता कि भावना
(ii) भाषावाद
(iii) जातिवाद
(iv) राजनीतिक दल
(v) विदेशी तत्व
(vi) आर्थिक असमानता
(vii) सांप्रदायिकता
(viii) सामाजिक विषमता
30. पांच प्राकृतिक आपदा के नाम लिखिए ।
उत्तर :- (i) बाढ़ (ii) सूखा (iii) सुनामी (iv) भूस्खलन (v) ज्वालामुखी (vi) बादल का फटना
31. वायु से फैलने वाले रोग कौन-कौन से हैं ?
उत्तर :- (i) खसरा (ii) तपेदिक (iii) इन्फ्लूएंजा (iv) चिकनपॉक्स (v) अस्थमा
32. ACP का Full Form लिखें ।
उत्तर :- Assistant Commissioner of Police
33. PM का Full Form लिखें ।
उत्तर :- Prime Minister
Mujhe ese he questions chahie