NCC National Integration 2 MCQ / Objective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam pdf 2024-2025

46. NCC Camp का नाम बताएं ?

(a) CATC

(b) PTC

(c) IDC

(d) All of these

उत्तर :- (d) All of these

47. Teacher’s Day कब मनाते हैं ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 15 अगस्त को

उत्तर :- (a) 5 सितंबर को

48. भारतीय सेना में दिए जाने वाला वीरता पुरस्कार कौन सा है ?

(a) नोबेल पुरस्कार

(b) भारत रत्न

(c) महावीर चक्र

(d) पदम श्री

उत्तर :- (c) महावीर चक्र

49. भारत के पड़ोसी देश के साथ हुए युद्धों कौन से हैं ?

(a) 1948

(b) 1962

(c) 1965

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

50. UPA का Full Form लिखें ।

(a) United Progressive Alliance

(b) United Progress Alliance

(c) United Progressive Allian

(d) Unity Progressive Alliance

उत्तर :- (a) United Progressive Alliance

51. गुजरात की राजधानी कहां है ?

(a) गंगतोक

(b) रायपुर

(c) गांधीनगर

(d) जयपुर

उत्तर :- (c) गांधीनगर

52. राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाले तत्व कौन-कौन से हैं ?

(a) आदर्श नागरिकता की भावना

(b) राष्ट्र भाषा को महत्व

(c) सामाजिक समानता

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

53. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत का पड़ोसी है ?

(a) अमेरीका

(b) मॉरीशस

(c) चीन

(d) सिंगापुर

उत्तर :- (c) चीन

54. कोलार स्वर्ण क्षेत्र किस राज्य में है ?

(a) बिहार में

(b) उत्तराखंड में

(c) मध्यप्रदेश में

(d) कर्नाटक में

उत्तर :- (d) कर्नाटक में

55. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष हुआं था ?

(a) 1971 में

(b) 1947 में

(c) 1920 में

(d) 1939 में

उत्तर :- (d) 1939 में

56. स्वर्ण मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) पंजाब

उत्तर :- (d) पंजाब

57. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में कितनी तीलिया है ?

(a) 16

(b) 24

(c) 28

(d) 20

उत्तर :- (b) 24

58. युवा राष्ट्र निर्माण में व्यक्तिगत योगदान कैसे दे सकते हैं ?

(a) प्रदूषण फैलाकर

(b) सामाजिक सेवा करके तथा प्राकृतिक आपदा के समय नागरिक प्रशासन की सहायता करना

(c) अनुचित साधनों का प्रयोग करके

(d) अनुशासनहीनता करने से

उत्तर :- (b) समाज सेवा करके तथा प्राकृतिक आपदा के समय नागरिक प्रशासन की सहायता करके

59. असम की भाषा क्या है ?

(a) बंगाली

(b) असमिया

(c) भोजपुरी

(d) हिंदी

उत्तर :- (b) असमिया

60. कर्नाटक की राजधानी कहां है ?

(a) कोहिमा

(b) बेंगलुरु

(c) चंडीगढ़

(d) शिमला

उत्तर :- (b) बेंगलुरु

61. रविंद्र नाथ टैगोर को कौन सा पुरस्कार मिला था ?

(a) साहित्य पुरस्कार

(b) नोबेल पुरस्कार

(c) भारत रत्न

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (b) नोबेल पुरस्कार

62. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद

उत्तर :- (d) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

63. युवा इनमें से किस सामाजिक समस्या के लिए व्यक्तिगत रूप से ‘नहीं’ कहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं ?

(a) खेल भागीदारी

(b) व्यक्तिगत स्वास्थ्य

(c) दहेज, असामाजिक गतिविधियाँ, बाल श्रम

(d) समाज सेवा

उत्तर :- (c) दहेज, असामाजिक गतिविधियाँ, बाल श्रम

64. गोल गुंबज किस राज्य में स्थित है ?

(a) कर्नाटक में

(b) झारखंड में

(c) बिहार में

(d) उत्तर प्रदेश में

उत्तर :- (a) कर्नाटक में

65. स्वतंत्रता का पहला युद्ध ( सिपाही विद्रोह ) ………….. के वर्ष में हुआ ?

(a) 1857

(b) 1957

(c) 1875

(d) 1975

उत्तर :- (a) 1857

66. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् किसके द्वारा लिखा गया था ?

(a) रविंद्र नाथ टैगोर

(b) मोहम्मद इकबाल

(c) बंकिम चंद्र चटर्जी

(d) लाल बहादुर शास्त्री

उत्तर :- (c) बंकिम चंद्र चटर्जी

67. खुजराहो किस राज्य में स्थित है ?

(a) कर्नाटक में

(b) आंध्र प्रदेश में

(c) हिमाचल प्रदेश में

(d) मध्यप्रदेश में

उत्तर :- (d) मध्यप्रदेश में

68. भारत का नवीनतम निर्मित राज्य कौन सा है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) तेलंगाना

(c) जम्मू कश्मीर

(d) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर :- (b) तेलंगाना

69. भारतीय संविधान में देश के नागरिकों के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

(a) समूह

(b) जनता

(c) सैनिक

(d) लोग

उत्तर :- (b) जनता

70. शिमला समझौता किस वर्ष हुआं था ?

(a) 1971 में

(b) 1947 में

(c) 1920 में

(d) 1939 में

उत्तर :- (a) 1971 में

71. निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधियाँ एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में की जानी चाहिए ?

(a) समाज सेवा करना और नागरिक प्रशासन की मदद करना

(b) प्रदूषण फैलाना

(c) असामाजिक गतिविधियाँ करना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) समाज सेवा करना और नागरिक प्रशासन की सहायता करना

72. सारनाथ किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) पंजाब

उत्तर :- (b) उत्तर प्रदेश

73. इंफाल किस राज्य की राजधानी है ?

(a) जयपुर

(b) इटानगर

(c) मणिपुर

(d) हिमाचल प्रदेश

उत्तर :- (c) मणिपुर

74. बाइबल किस धर्म से संबंधित है ?

(a) ईसाई धर्म से

(b) हिंदू धर्म से

(c) मुस्लिम धर्म से

(d) सिख धर्म से

उत्तर :- (a) ईसाई धर्म से

75. अमरनाथ की गुफा किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) पंजाब

उत्तर :- (c) जम्मू और कश्मीर

76. भारत का संविधान ……….. जनवरी ……….. में प्रभाव में आया ?

(a) 26 जनवरी 1950 में

(b) 26 नवंबर 1950 में

(c) 26 जनवरी 1949 में

(d) 26 नवंबर 1949 में

उत्तर :- (a) 26 जनवरी 1950 में

77. निम्नलिखित में से कौन किसी राष्ट्र के राष्ट्रीय हित हैं ?

(a) बेरोजगारी

(b) सीमा विवाद

(c) अखंडता, एकता और सुरक्षा

(d) प्रदूषण

उत्तर :- (c) अखंडता, एकता और सुरक्षा

78. शिक्षक दिवस किसकी याद में मनाया जाता है ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गांधी

(c) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

उत्तर :- (c) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

79. विजय दिवस हर साल ………. दिसंबर को मनाया जाता है ?

(a) 5 जून को

(b) 26 जुलाई को

(c) 16 दिसंबर को

(d) 15 अगस्त को

उत्तर :- (c) 16 दिसंबर को

80. किस दिन Naval Day मनाया जाता है ?

(a) 4 दिसंबर को

(b) 8 अक्टूबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जुलाई को

उत्तर :- (a) 4 दिसंबर को

81. हरिद्वार किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) पंजाब

उत्तर :- (a) उत्तराखंड

82. निम्नलिखित में से कौन सी राष्ट्रीय एकता की समस्याएँ हैं ?

(a) प्रदूषण

(b) इंटरनेट कनेक्शन

(c) जातिवाद और असमानता

(d) इंफ्रास्ट्रक्चर

उत्तर :- (c) जातिवाद एवं असमानता

83. अगस्त ……….. में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की ?

(a) 1857 में

(b) 1942 में

(c) 1999 में

(d) 1965 में

उत्तर :- (b) 1942 में

84. कारगिल विजय दिवस हर साल ………. को मनाया जाता है ?

(a) 5 जून को

(b) 26 जुलाई को

(c) 16 दिसंबर को

(d) 15 अगस्त को

उत्तर :- (b) 26 जुलाई को

85. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सफेद रंग ……….. को दर्शाता है ?

(a) शांति और सत्य को

(b) विकास और उर्वरता को

(c) शक्ति और साहस का

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (a) शांति और सत्य को

86. भारत का राष्ट्रीय खेल ……….. है ?

(a) क्रिकेट

(b) फुटबॉल

(c) बैडमिंटन

(d) हॉकी

उत्तर :- (d) हॉकी

87. निम्नलिखित में से किस उपाय से हम राष्ट्रीय एकता प्राप्त कर सकते हैं ?

(a) शिक्षा और सरकारी योजनाएं

(b) बेरोजगारी

(c) प्रदूषण एवं जनसंख्या

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) शिक्षा एवं सरकारी योजनाएँ

88. असहयोग आंदोलन किस वर्ष हुआं था ?

(a) 1971 में

(b) 1947 में

(c) 1920 में

(d) 1939 में

उत्तर :- (c) 1920 में

89. भारत के राष्ट्रीय गीत के रचयिता कौन है ?

(a) मोहम्मद इकबाल

(b) सुदर्शन फकीर

(c) रविंद्र नाथ टैगोर

(d) बंकिम चंद्र चटर्जी

उत्तर :- (d) बंकिम चंद्र चटर्जी

90. कारगिल ……… का एक हिस्सा है ?

(a) जम्मू कश्मीर का

(b) श्रीनगर का

(c) लद्दाख का

(d) हिमाचल प्रदेश का

उत्तर :- (c) लद्दाख का

Share to your friends:

Leave a Comment