NCC National Integration 2 MCQ / Objective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam

71. निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधियाँ एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में की जानी चाहिए ?

(a) समाज सेवा करना और नागरिक प्रशासन की मदद करना

(b) प्रदूषण फैलाना

(c) असामाजिक गतिविधियाँ करना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) समाज सेवा करना और नागरिक प्रशासन की सहायता करना

72. सारनाथ किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) पंजाब

उत्तर :- (b) उत्तर प्रदेश 

73. इंफाल किस राज्य की राजधानी है ? 

(a) जयपुर

(b) इटानगर

(c) मणिपुर

(d) हिमाचल प्रदेश

उत्तर :- (c) मणिपुर

74. बाइबल किस धर्म से संबंधित है ? 

(a) ईसाई धर्म से

(b) हिंदू धर्म से

(c) मुस्लिम धर्म से

(d) सिख धर्म से

उत्तर :- (a) ईसाई धर्म से 

75. अमरनाथ की गुफा किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) पंजाब

उत्तर :- (c) जम्मू और कश्मीर 

76. भारत का संविधान ……….. जनवरी ……….. में प्रभाव में आया ? 

(a) 26 जनवरी 1950 में

(b) 26 नवंबर 1950 में

(c) 26 जनवरी 1949 में

(d) 26 नवंबर 1949 में

उत्तर :- (a) 26 जनवरी 1950 में

77. निम्नलिखित में से कौन किसी राष्ट्र के राष्ट्रीय हित हैं ?

(a) बेरोजगारी

(b) सीमा विवाद

(c) अखंडता, एकता और सुरक्षा

(d) प्रदूषण

उत्तर :- (c) अखंडता, एकता और सुरक्षा

78. शिक्षक दिवस किसकी याद में मनाया जाता है ? 

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गांधी

(c) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

उत्तर :- (c) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन 

79. विजय दिवस हर साल ………. दिसंबर को मनाया जाता है ? 

(a) 5 जून को

(b) 26 जुलाई को

(c) 16 दिसंबर को

(d) 15 अगस्त को

उत्तर :- (c) 16 दिसंबर को 

80. किस दिन Naval Day मनाया जाता है ?

(a) 4 दिसंबर को

(b) 8 अक्टूबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जुलाई को

उत्तर :- (a) 4 दिसंबर को

81. हरिद्वार किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) जम्मू और कश्मीर

(d) पंजाब

उत्तर :- (a) उत्तराखंड

82. निम्नलिखित में से कौन सी राष्ट्रीय एकता की समस्याएँ हैं ?

(a) प्रदूषण

(b) इंटरनेट कनेक्शन

(c) जातिवाद और असमानता

(d) इंफ्रास्ट्रक्चर

उत्तर :- (c) जातिवाद एवं असमानता

83. अगस्त ……….. में गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की ? 

(a) 1857 में

(b) 1942 में

(c) 1999 में

(d) 1965 में

उत्तर :- (b) 1942 में 

84. कारगिल विजय दिवस हर साल ………. को मनाया जाता है ? 

(a) 5 जून को

(b) 26 जुलाई को

(c) 16 दिसंबर को

(d) 15 अगस्त को

उत्तर :- (b) 26 जुलाई को

85. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सफेद रंग ……….. को दर्शाता है ? 

(a) शांति और सत्य को

(b) विकास और उर्वरता को

(c) शक्ति और साहस का

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (a) शांति और सत्य को 

86. भारत का राष्ट्रीय खेल ……….. है ? 

(a) क्रिकेट

(b) फुटबॉल

(c) बैडमिंटन

(d) हॉकी

उत्तर :- (d) हॉकी 

87. निम्नलिखित में से किस उपाय से हम राष्ट्रीय एकता प्राप्त कर सकते हैं ?

(a) शिक्षा और सरकारी योजनाएं

(b) बेरोजगारी

(c) प्रदूषण एवं जनसंख्या

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) शिक्षा एवं सरकारी योजनाएँ

88. असहयोग आंदोलन किस वर्ष हुआं था ?

(a) 1971 में

(b) 1947 में

(c) 1920 में

(d) 1939 में

उत्तर :- (c) 1920 में

89. भारत के राष्ट्रीय गीत के रचयिता कौन है ? 

(a) मोहम्मद इकबाल

(b) सुदर्शन फकीर

(c) रविंद्र नाथ टैगोर

(d) बंकिम चंद्र चटर्जी

उत्तर :- (d) बंकिम चंद्र चटर्जी 

90. कारगिल ……… का एक हिस्सा है ?

(a) जम्मू कश्मीर का

(b) श्रीनगर का

(c) लद्दाख का

(d) हिमाचल प्रदेश का

उत्तर :- (c) लद्दाख का

91. बाल दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 14 नवंबर को

(c) 26 जनवरी को

(d) 15 अगस्त को

उत्तर :- (b) 14 नवंबर 

92. राष्ट्रीय फल कौन सा है ?

(a) केला

(b) सेव

(c) आम

(d) संतरा

उत्तर :- (c) आम 

93. राष्ट्रीय एकता क्यों महत्वपूर्ण है ?

(a) बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए

(b) इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए

(c) बेहतर व्यापार के लिए

(d) शांति और सद्भाव के लिए

उत्तर :- (d) शांति और सद्भाव के लिए

94. राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाते हैं ?

(a) 21 जून

(b) 5 जून

(c) 26 जनवरी

(d) 15 अगस्त

उत्तर :- (a) 21 जून 

95. किस क्रांति को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई माना गया ? 

(a) 1945 की

(b) 1857 की

(c) 1999 की

(d) 1957 की

उत्तर :- (b) 1857 की क्रांति को 

96. अमर जवान ज्योति किस ज्योति किस में विलय हुई ?

(a) राजघाट दिल्ली में

(b) लाल किला में

(c) नेशनल वार मेमोरियल की मशाल में

(d) शहीद स्मारक में

उत्तर :- (c) नेशनल वार मेमोरियल की मशाल में 

97. भारत के राष्ट्रीय खेल का नाम क्या है ?

(a) क्रिकेट

(b) बैडमिंटन

(c) फुटबॉल

(d) हॉकी

उत्तर :- (d) हॉकी 

98. काजीरंगा नेशनल पार्क किस राज्य में है ?

(a) असम में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) राजस्थान में

(d) गुजरात में

उत्तर :- (a) असम में

99. राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है ?

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) कमल

(d) गेंदा

उत्तर :- (c) कमल 

100. किसी भी रेजीमेंट को निशान ………… के द्वारा प्रदान किया जाता है ?

(a) प्रधानमंत्री के द्वारा

(b) मुख्य न्यायधीश के द्वारा

(c) राष्ट्रपति के द्वारा

(d) रक्षा मंत्री के द्वारा

उत्तर :- (c) राष्ट्रपति के द्वारा

101. एनसीसी किस प्रकार देश को एकजुट करने के लिए युवाओं में जागरूकता पैदा करती है ?

(a) अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में मदद करके

(b) साथ रहना, सहयोग करना और सद्भाव से काम करना

(c) प्रदूषण कम करने में मदद करें

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (b) साथ रहना, सहयोग करना और सद्भाव से काम करना

102. राष्ट्रीय ध्वज क्या है ?

(a) अशोक चक्र

(b) तिरंगा झंडा

(c) अशोक स्तंभ

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (b) तिरंगा झंडा 

103. रिवेली तथा रिट्रीट में ………… को सैल्यूट किया जाता है ?

(a) राष्ट्रपति को

(b) प्रधानमंत्री को

(c) राइफल को

(d) झंडे को

उत्तर :- (d) ध्वज को ( झंडे को )

104. राष्ट्रीय पर्व कौन सा है ?

(a) गणतंत्र दिवस

(b) स्वतंत्रता दिवस

(c) Gandhi Jyanti

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

105. एनसीसी गीत के रचयिता कौन थे ? 

(a) रविंद्र नाथ टैगोर

(b) सुदर्शन फकीर

(c) बंकिम चंद्र चटर्जी

(d) पंडित हृदयनाथ कुंजरू

उत्तर :- (b) सुदर्शन फकीर 

106. अच्छा नागरिक वह होता है, जिसको अपने …………. के बारे में पता होता है ?

(a) कर्तव्य के बारे में

(b) देश के बारे में

(c) झंडे के बारे में

(d) परिवार के बारे में

उत्तर :- (a) कर्तव्य के बारे में

107. राजकीय भाषा कौन सी है ? 

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) संस्कृत

(d) हिंदी

उत्तर :- (d) हिंदी 

108. एनसीसी में शामिल होने से युवाओं को निम्नलिखित में से कौन सा मूल्य मिलता है ?

(a) अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक मूल्य

(b) सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देना

(c) बाल श्रम को बढ़ावा देना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक मूल्य

109. किस दिन आर्मी डे मनाया जाता है ?

(a) 4 दिसंबर को

(b) 8 अक्टूबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जुलाई को

उत्तर :- (c) 15 जनवरी 

110. सर्वोच्च नागरिकता पुरस्कार कौन-सा है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) भारत रत्न

(c) महावीर चक्र

(d) अशोक चक्र

उत्तर :- (b) भारत रत्न 

111. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अंग्रेजो के खिलाफ कब लड़ा गया था ?

(a) 1869 में

(b) 1957 में

(c) 1847 में

(d) 1857 में

उत्तर :- (d) 1857 में

112. राष्ट्रीय प्रतीक क्या है ? 

(a) अशोक चक्र

(b) तिरंगा झंडा

(c) अशोक स्तंभ

(d) परमवीर चक्र

उत्तर :- (c) अशोक स्तंभ 

113. किसी भी व्यक्ति को एक बार में किसी …………. देश की नागरिकता मिल सकती है ?

(a) 2 देशों की

(b) 5 देशों की

(c) 1 देश की

(d) 3 देशों की

उत्तर :- (c) 1 देश की

114. 1 रेजीमेंट के लिए अपने ध्वज को ना गिरने देना …………. कि बात है ?

(a) सम्मान

(b) गर्व

(c) नाम

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) गर्व 

115. पांच नदियों का राज्य किसे कहते है ?

(a) बिहार को

(b) उत्तर प्रदेश को

(c) झारखंड को

(d) पंजाब को

उत्तर :- (d) पंजाब को

116. ……….. राष्ट्रीय फूल के रूप में घोषित किया गया है ?   

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) कमल

(d) गेंदा

उत्तर :- (c) कमल 

117. सिक्किम की राजधानी कहां है ?   

(a) गंगतोक

(b) हैदराबाद

(c) शिलांग

(d) शिमला

उत्तर :- (a) गंगतोक

118. एनसीसी में शामिल होकर एक कैडेट निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधियाँ करता है ?

(a) व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करता है

(b) बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करता है

(c) समाज की निस्वार्थ सेवा देता है और राष्ट्रीय हित के लिए नागरिक प्रशासन की मदद करता है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (c) समाज की निस्वार्थ सेवा करता है और राष्ट्रीय हित के लिए नागरिक प्रशासन की मदद करता है

119. किस दिन Air Force Day मनाया जाता है ?

(a) 4 दिसंबर को

(b) 8 अक्टूबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जुलाई को

उत्तर :- (b) 8 अक्टूबर को

120. राष्ट्रीय पक्षी क्या है ?   

(a) कौवा

(b) तोता

(c) कबूतर

(d) मोर

उत्तर :- (d) मोर

121. नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं ?   

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) मुख्य न्यायाधीश

(d) रक्षा मंत्री

उत्तर :- (b) प्रधानमंत्री

122. युद्ध के समय सैनिकों का सर्वोच्च पुरस्कार का नाम क्या है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) भारत रतन

(d) अशोक चक्र

उत्तर :- (a) परमवीर चक्र 

123. राष्ट्रीय पशु क्या है ? 

(a) बाघ

(b) शेर

(c) चिता

(d) मंदिर

उत्तर :- (a) बाघ

124. पंजाब की राजधानी कहां है ?

(a) कोहिमा

(b) बेंगलुरु

(c) चंडीगढ़

(d) भुवनेश्वर

उत्तर :- (c) चंडीगढ़

125. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण तत्व हैं ?

(a) सांस्कृतिक, पारंपरिक मूल्य और अनुशासन

(b) व्यापार एवं वाणिज्य

(c) इंफ्रास्ट्रक्चर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (a) सांस्कृतिक, पारंपरिक मूल्य एवं अनुशासन

126. भारत में राष्ट्र निर्माण की प्रमुख समस्याएं क्या है ?

(a) भाषावाद

(b) जातिवाद

(c) क्षेत्रीयता कि भावना

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी     

127. गोदावरी नदी का उद्गम ……… में है ?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

उत्तर :- (c) महाराष्ट्र 

128. गुरु नानक सिख धर्म के ………. गुरु थे ?

(a) पांचवें

(b) दसवे

(c) चौथे

(d) पहले

उत्तर :- (d) पहले 

129. चिनार ……… का नाम है ?

(a) Tree

(b) झील

(c) शहर

(d) तालाब

उत्तर :- (a) Tree 

130. राष्ट्रीय एकीकरण कैंप के दौरान क्या-क्या प्रोग्राम और प्रतियोगिताएं की जाती है ? 

(a) सांस्कृतिक कार्यक्रम

(b) जागरूकता कार्यक्रम

(c) सवाल जवाब प्रतियोगिता

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

131. देश की स्वतंत्रता में भाग लेने वाले मुख्य नेता कौन हैं ?

(a) महात्मा गांधी

(b) नरेंद्र मोदी

(c) द्रौपदी मुरमू

(d) लालू प्रसाद यादव

 उत्तर :- (a) महात्मा गांधी 

132. इंडिया गेट कहां स्थित है ? 

(a) मुंबई में

(b) आगरा में

(c) जयपुर में

(d) दिल्ली में

उत्तर :- (d) दिल्ली में 

133. आगरा ……… के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) लाल किला के लिए

(b) ताजमहल के लिए

(c) गेटवे ऑफ इंडिया के लिए

(d) स्वर्ण मंदिर के लिए

उत्तर :- (b) ताजमहल के लिए 

134. भांगड़ा कहां का प्रसिद्ध नृत्य है ?

(a) तेलंगाना का

(b) हिमाचल प्रदेश का

(c) पश्चिम बंगाल का

(d) पंजाब का

उत्तर :- (d) पंजाब का

135. SAARC का विस्तृत नाम ………… है ? 

(a) South Asian Association For Regional Cooperation

(b) South Asian Association For Regional Corporation

(c) South Asia Association For Regional Cooperation

(d) South Asian Association of Regional Cooperation

उत्तर – (a) South Asian Association For Regional Cooperation

Share to your friends:

Leave a Comment