NCC Military History MCQ / Objective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam pdf 2024-2025

1. सेना दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 15 जनवरी को

(c) 4 दिसंबर को

(d) 26 जनवरी को

उत्तर :- (b) 15 जनवरी को

2. सम्राट अकबर ………… का पुत्र था ।

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) जहांगीर

(d) शाहजहाँ

उत्तर :- (b) हुमायूँ

3. 1971 का युद्ध किसके बीच हुआ था ?

(a) भारत – चीन

(b) भारत – पाक

(c) भारत – बांग्लादेश

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) भारत-पाक

4. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी किस जगह स्थित है ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

उत्तर :- (d) पुणे में

5. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में ……… में एयर स्ट्राइक की ?

(a) 2018

(b) 2019

(c) 2020

(d) 2017

उत्तर :- (b) 2019

6. भारतीय सैन्य अकादमी किस जगह स्थित है ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

उत्तर :- (a) देहरादून में 

7. पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?

(a) 1756 में

(b) 1761 में

(c) 1526 में

(d) 1861 में

उत्तर :- (b) 1761 में

8. पहली बार भारत ने परमाणु उपकरण को ……….. A.D में विस्फोट किया ?

(a) जयपुर में

(b) कोटा में

(c) पोखरण में

(d) उधमपुर में

उत्तर :- (c) पोखरण में ( 18 May 1974 )

9. भारतीय सशस्त्र बलों को कितने भागों में बांटा गया है ।

(a) 3 भागों में

(b) 4 भागों में

(c) 5 भागों में

(d) 6 भागों में

उत्तर :- (a) 3 भागों में

10. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष शुरू हुआ था ? 

(a) 1914 में

(b) 1918 में

(c) 1945 में

(d) 1939 में

उत्तर :- (d) 1939 में

11. विजय दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 15 दिसंबर

(b) 14 दिसंबर

(c) 16 दिसंबर

(d) 13 नवंबर

उत्तर :- (c) 16 दिसम्बर

12. कारगिल युद्ध के दौरान परमवीर चक्र से किसे सम्मानित किया गया था ।

(a) कैप्टन विक्रम बत्रा

(b) मेजर सोमनाथ शर्मा

(c) हवलदार पीरू सिंह

(d) मेजर शैतान सिंह

उत्तर :- (a) कैप्टन विक्रम बत्रा

13. 1962 का युद्ध किसके बीच हुआ था ?

(a) भारत – चीन

(b) भारत – पाक

(c) भारत – बांग्लादेश

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) भारत-चीन

14. द्रास सेक्टर की सबसे मशहूर जगह कौन सी है ? 

(a) Tiger Hill

(b) Jammu Kashmir

(c) Laddakh

(d) Dras War Memorial

उत्तर :- (d) Dras War Memorial

15. पानीपत की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ।   

(a) 1761 में

(b) 1756 में

(c) 1556 में

(d) 1526 में

उत्तर :- (d) 1526 में

16. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेनापति ………. थे ?

(a) महाराणा प्रताप

(b) पेशवा सदाशिव राव भाऊ

(c) अकबर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) पेशवा सदाशिव राव भाऊ

17. कैप्टन विक्रम बत्रा किस युद्ध में शहीद हुए थे ?

(a) कारगिल युद्ध

(b) चीन युद्ध

(c) पाकिस्तान युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) कारगिल युद्ध

18. अकबर का पूरा नाम क्या था ? 

(a) मोहम्मद अकबर

(b) जलाल उद्दीन अकबर

(c) जलाल उद्दीन मोहम्मद अकबर

(d) जलाल मोहम्मद अकबर

उत्तर :- (c) जलाल उद्दीन मोहम्मद अकबर

19. मुक्तिवाहिनी का संबंध किससे है ?

(a) 1971 बांग्लादेश युद्ध

(b) 1947 भारत पाकिस्तान

(c) 1962 चीन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) 1971 बांग्लादेश युद्ध

20. हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और किसके बीच हुआ था ? 

(a) महाराणा प्रताप की सेना के बीच

(b) अकबर की सेना के बीच

(c) पृथ्वीराज चौहान की सेना के बीच

(d) शिवाजी की सेना के बीच

उत्तर :- (b) अकबर की सेना के बीच

21. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने भारतीय सेना की कमान ..….. में संभाली ।

(a) 15 जनवरी 1947

(b) 15 जनवरी 1949

(c) 15 अगस्त 1947

(d) 15 जनवरी 1950

उत्तर :- (b) 15 जनवरी 1949

22. द्वितीय विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ ?

(a) 1914 में

(b) 1918 में

(c) 1939 में

(d) 1945 में

उत्तर :- (d) 1945 में

23. भारत में पहली बार लड़ाई में गन पाउडर किसके द्वारा उपयोग किया गया था ?

(a) बाबर के द्वारा

(b) अकबर के द्वारा

(c) शिवाजी के द्वारा

(d) हुमायूं के द्वारा

उत्तर :- (a) बाबर के द्वारा

24. भारत और चीन के बीच में युद्ध कब हुआ था ? 

(a) 1947 में

(b) 1971 में

(c) 1999 में

(d) 1962 में

उत्तर :- (d) 1962 में

25. 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख कौन थे ?

(a) के. एम. करिअप्पा

(b) जनरल मनोज पांडे

(c) सैम मानेकशॉ

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (c) सैम मानेकशॉ

26. Air Force Day ……….. को मनाया जाता है ।

(a) 4 दिसंबर को

(b) 15 जनवरी को

(c) 8 अक्टूबर को

(d) 26 जुलाई को

उत्तर :- (c) 8 अक्टूबर को

27. शब्दभेदी बाण से अंधे सम्राट पृथ्वीराज तृतीय ने ………. को मार दिया था ?

(a) बाबर को

(b) अलाउद्दीन खिलजी को

(c) औरंगजेब को

(d) मोहम्मद गौरी को

उत्तर :- (d) मोहम्मद गौरी को

28. भारतीय सेना के पहले सेनाध्यक्ष कौन थे ?

(a) जनरल राजेंद्र सिंह जड़ेजा

(b) जनरल वीके सिंह

(c) जनरल केएम करियप्पा

(d) फील्ड मार्शल सैम मनकशा

उत्तर :- (a) जनरल राजेंद्र सिंह जड़ेजा

29. 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच किस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था ?

(a) शिमला समझौते पर

(b) सिंधु समझौते पर

(c) ताशकंद समझौते पर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) ताशकंद समझौते पर

30. सेना दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 15 जनवरी को

(c) 4 दिसंबर को

(d) 26 जनवरी को

उत्तर :- (b) 15 जनवरी को

31. LOC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Line Of Actual Control

(b) Line Of Control

(c) Light Of Control

(d) Line Of Contract

उत्तर :- (b) Line Of Control

32. सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर’ में किस अधिकारी की भूमिका निभाई थी ।

(a) मेजर कुलदीप सिंह

(b) मेजर सोमनाथ शर्मा

(c) कैप्टन होशियार सिंह

(d) अरुण केत्रपाल

उत्तर :- (a) मेजर कुलदीप सिंह

33. PVC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Param Chakra

(b) Paramveer Chat

(c) Parasidh Chakra

(d) Paramveer Chakra

उत्तर :- (d) Paramveer Chakra

34. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा का जन्म कब हुआ था ?

(a) 28 जनवरी 1899

(b) 29 दिसंबर 1898

(c) 20 दिसंबर 1899

(d) 15 जनवरी 1899

उत्तर :- (a) 28 जनवरी 1899

35. प्रथम महिला रक्षा मंत्री का नाम लिखिए ? 

(a) इंदिरा गांधी

(b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

(c) सरोजिनी नायडू

(d) द्रौपदी मुर्मू

उत्तर :- (b) श्रीमती निर्मला सीतारमण

36. हिरोशिमा पर परमाणु हमला कब किया गया था ?

(a) 06 अगस्त 1945

(b) 09 अगस्त 1945

(c) 07 सितम्बर 1945

(d) 06 सितम्बर 1945

उत्तर :- (a) 06 अगस्त 1945

37. COAS का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Chief Of the Army Staff

(b) Chief Of Army Staff

(c) Chief Of the Armed Staff

(d) Chief Of the Staff

उत्तर :- (a) Chief Of the Army Staff

38. नौसेना दिवस ……….. को मनाया जाता है ।

(a) 4 दिसंबर को

(b) 15 जनवरी को

(c) 8 अक्टूबर को

(d) 26 जुलाई को

उत्तर :- (a) 4 दिसंबर को

39. 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने किस स्थान पर आत्मसमर्पण किया था ?

(a) ढाका

(b) लाहौर

(c) ब्लूचिस्तान

(d) जम्मू और कश्मीर

उत्तर :- (a) ढाका

40. औरंगजेब के प्रधान सेनापति कौन थे ?

(a) जसवंत सिंह

(b) मीर मुहम्मद हकीम

(c) बैरम खां

(d) शाहजहां

उत्तर :- (c) बैरम खां

41. कारगिल युद्ध के दौरान सेना प्रमुख कौन थे ?

(a) जनरल वेद प्रकाश मलिक

(b) जनरल दलबीर सिंह सुहाग

(c) जनरल मनोज पांडे

(d) जनरल बिपिन रावत

उत्तर :- (a) जनरल वेद प्रकाश मलिक

42. किस वर्ष ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत पर नियंत्रण समाप्त हो गया ।

(a) 1751

(b) 1752

(c) 1857

(d) 1683

उत्तर :- (c) 1857

43. मेवाड़ की राजधानी कहां थी ?

(a) पुणे

(b) जयपुर

(c) चित्तौड़

(d) महाराष्ट्र

उत्तर :- (c) चित्तौड़

44. स्वतंत्रता के बाद भारतीय सेना में ब्रिटिश ‘ताज’ का स्थान ………. चिन्ह ने ले लिया ?

(a) अशोक चक्र

(b) तिरंगा झंडा

(c) परमवीर चक्र

(d) अशोक चिन्ह

उत्तर :- (d) अशोक चिन्ह

45. प्रथम सीडीएस की मृत्यु कब हुई ?

(a) 08 दिसंबर 2021

(b) 08 दिसंबर 2022

(c) 15 जनवरी 2021

(d) 15 अप्रैल 2021

उत्तर :- (a) 08 दिसंबर 2021

46. 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना के किस लेफ्टिनेंट जनरल ने आत्मसमर्पण संधि पर हस्ताक्षर किये थे ?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल एके नियाजी

(b) राष्ट्रपति अयूब खान

(c) जनरल अतीकुर रहमान

(d) मेजर जनरल याहब खान

उत्तर :- (a) लेफ्टिनेंट जनरल एके नियाजी

47. POK का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Part of Kashmir

(b) Pak Occupy Kashmir

(c) Pak Occupied Kashmir

(d) Pakistan Occupied Kashmir

उत्तर :- (c) Pak Occupied Kashmir

48. भारत के पहले सीडीएस कौन थे ?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

(b) जनरल विपीन रावत

(c) जनरल दीपक कपूर

(d) जनरल निर्मल चंद्रा

उत्तर :- (b) जनरल विपिन रावत

49. 1965 भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान का राष्ट्रपति कौन था ?

(a) आरिफ अल्वी

(b) अयूब खान

(c) परवेज मुशर्रफ

(d) मोहम्मद अयूब खान

उत्तर :- (b) अयूब खान

50. हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम किस वर्ष में गिराया गया था ?

(a) 1939 में

(b) 1945 में

(c) 1965 में

(d) 1971 में

उत्तर :- (b) 1945 में

51. 1965 भारत पाक युद्ध में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) नरेंद्र मोदी

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (c) लाल बहादुर शास्त्री

52. रक्षा क्षेत्र से जुड़े किस भारतीय वैज्ञानिक को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है ?

(a) अनिल काकोदकर

(b) प्रेमानंद पांडे

(c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

(d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

उत्तर :- (c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

53. फील्ड मार्शल सैम मानेकशा की मृत्यु कब हुई ?

(a) 27 जनवरी 2008

(b) 15 मई 1993

(c) 27 जून 2008

(d) 26 जून 2008

उत्तर :- (c) 27 जून 2008

54. 1970 में पूर्वी पाकिस्तान कौन सा देश बना ?

(a) अफगानिस्तान

(b) पाकिस्तान

(c) श्रीलंका

(d) बांग्लादेश

उत्तर :- (d) बांग्लादेश

55. 1947-48 का युद्ध किसके बीच हुआ था ?

(a) भारत – पाकिस्तान

(b) भारत – श्रीलंका

(c) भारत – बांग्लादेश

(d) भारत – चीन

उत्तर :- (a) भारत-पाकिस्तान

56. MEA का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Minister of External Affairs

(b) Ministry of External Affairs

(c) Ministry of Extra Affairs

(d) Ministry of the External Affairs

उत्तर :- (b) Ministry of External Affairs

57. बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ?

(a) Tipu Sultan और British

(b) Hyder Ali और British

(c) British और Combined Army

(d) British और francisi

उत्तर :- (c) British और Combined Army

58. कारगिल सैनिक कार्यवाही किस वर्ष हुई थी ? 

(a) 1947 में

(b) 1965 में

(c) 1971 में

(d) 1999 में

उत्तर :- (d) 1999 में

59. 1922 में किस जगह मिलिट्री कॉलेज खोला गया ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

उत्तर :- (a) देहरादून में

60. 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय प्रधानमंत्री कौन थे ? 

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) नरेंद्र मोदी

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (d) इंदिरा गांधी 

61. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 5 जून को

(b) 15 अगस्त को

(c) 21 जून को

(d) 26 जुलाई को

उत्तर :- (c) 21 जून को

62. निम्नलिखित में से कौन सा गैर वीरता पुरस्कार है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) वीर चक्र

(c) पद्म भूषण

(d) सेना मेडल

उत्तर :- (c) पद्म भूषण

63. हिंदी फिल्म LOC में अजय देवगन ने कौन सा किरदार निभाया है ?

(a) कैप्टन मनोज कुमार पांडे

(b) कैप्टन सौरभ कालिया

(c) कैप्टन विक्रम बत्रा

(d) मेजर होशियार सिंह

उत्तर :- (a) कैप्टन मनोज कुमार पांडे

64. सेना की कुल कितनी कमांड है ?

(a) 7 कमांड

(b) 5 कमांड

(c) 12 कमांड

(d) 6 कमांड

उत्तर :- (a) 7 कमांड

65. फील्ड मार्शल सैम मानेकशा का जन्म कब हुआ था ?

(a) 03 अप्रैल 1914

(b) 03 अप्रैल 1924

(c) 03 जून 1932

(d) 28 जनवरी 1932

उत्तर :- (a) 03 अप्रैल 1914

66. IMA किस जगह में स्थित है ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

उत्तर :- (a) देहरादून

67. 1971 से पहले बांग्लादेश को क्या कहा जाता था ?

(a) पश्चिमी पाकिस्तान

(b) पूर्वी पाकिस्तान

(c) उत्तरी पाकिस्तान

(d) दक्षिण पाकिस्तान

उत्तर :- (b) पूर्वी पाकिस्तान

68. वायुसेना को अब तक कितने PVC मिले हैं ?

(a) 1

(b) 4

(c) 6

(d) 5

उत्तर :- (a) 1

69. सेना का प्रशिक्षण कमांड किस जगह स्थित है ?

(a) लखनऊ में

(b) मुंबई में

(c) शिमला में

(d) जयपुर में

उत्तर :- (c) शिमला में

70. कैप्टन विक्रम बत्रा ( PVC ) किस रेजिमेंट से हैं ?

(a) 13 J & K RIFLE

(b) 10 J & K RIFLE

(c) 14 J & K RIFLE

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) 13 J & K RIFLE

71. प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे ? 

(a) मेजर सोमनाथ शर्मा

(b) लेफ्टिनेंट मनोज पांडे

(c) कैप्टन विक्रम बत्रा

(d) योगेन्द्र सिंह यादव

उत्तर :- (a) मेजर सोमनाथ शर्मा

72. कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म कब हुआ था ?

(a) 09 सितम्बर 1974

(b) 09 सितम्बर 1975

(c) 24 अगस्त 1974

(d) 02 फरवरी 1976

उत्तर :- (b) 09 सितम्बर 1975

73. सेना का Central Command किस जगह स्थित है ?

(a) लखनऊ में

(b) मुंबई में

(c) शिमला में

(d) जयपुर में

उत्तर :- (a) लखनऊ में

74. महाराणा प्रताप कहां का शासक था ?

(a) मेवाड़ का

(b) जयपुर का

(c) चित्तौड़ का

(d) महाराष्ट्र का

उत्तर :- (a) मेवाड़ का

75. हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच हुई थी ?

(a) मुगल सेना और शिवाजी के

(b) राजपूत और मुगल सेना के

(c) पृथ्वीराज चौहान और अकबर के

(d) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- (b) राजपूत और मुगल सेना के

76. कारगिल युद्ध किस वर्ष समाप्त हुआ ?

(a) 1947 में

(b) 1999 में

(c) 1965 में

(d) 2000 में

उत्तर :- (b) 1999 में

77. 1971 के युद्ध के दौरान कितने पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया ?

(a) 90000

(b) 63000

(c) 100000

(d) 93000

उत्तर :- (d) 93000

78. …………. ( देश ) 1971 वर्ष में लड़े गए भारत-पाक युद्ध के जरिए आजाद हुआ था ?

(a) अफगानिस्तान

(b) पाकिस्तान

(c) लाहौर

(d) बांग्लादेश

उत्तर :- (d) बांग्लादेश

79. नागासाकी पर परमाणु हमला कब हुआ था ?

(a) 06 अगस्त 1945

(b) 09 अगस्त 1945

(c) 03 सितम्बर 1939

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) 09 अगस्त 1945

80. फील्ड मार्शल का पद सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया था ?

(a) के. एम. करिअप्पा को

(b) जनरल मनोज पांडे को

(c) सैम मानेकशॉ को

(d) इंदिरा गांधी को

उत्तर :- (c) सैम मानेकशॉ को

Also learn these questions

1. महाराणा प्रताप के कितने भाई थे ?

(a) 20

(b) 21

(c) 23

(d) 24

उत्तर :- (c) 23

2. छत्रपति शिवाजी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 1625

(b) 1630

(c) 1622

(d) 1624

उत्तर :- (b) 1630

3. लोंगेवाला का युद्ध क्यों प्रसिद्ध है ?

(a) टैंक युद्ध

(b) परमाणु युद्ध

(c) ओब्स्टिकल युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) टैंक युद्ध

4. भारतीय सेना के वर्तमान प्रमुख कौन हैं ?

(a) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(b) श्री राजनाथ सिंह

(c) जनरल मनोज पांडे

(d) एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी

उत्तर :- (c) जनरल मनोज पांडे

5. जनरल सैम मानेकशॉ को फील्ड मार्शल की उपाधि से कब सम्मानित किया गया ।

(a) जनवरी 1968

(b) जनवरी 1972

(c) जनवरी 1973

(d) फरवरी 1973

उत्तर :- (c) जनवरी 1973

6. ऑपरेशन जिब्राल्टर कब हुआ ?

(a) 1965

(b) 1947-48

(c) 1961

(d) 1962

उत्तर :- (a) 1965

7. भारत-पाक युद्ध 1971 के समय भारतीय सेना का मुख्य कौन था ? 

(a) के. एम. करिअप्पा

(b) जनरल मनोज पांडे

(c) सैम मानेकशॉ

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (c) सैम मानेकशॉ

8. तोलोलिंग युद्ध का संबंध है ?

(a) कारगिल युद्ध 1999

(b) भारत-पाक युद्ध 1965

(c) इंडो-चाइना 1962

(d) कश्मीर ऑपरेशन 1947-48

उत्तर :- (a) कारगिल युद्ध 1999

9. भारत और चीन का युद्ध कब हुआ था ? 

(a) 1947 में

(b) 1971 में

(c) 1999 में

(d) 1962 में

उत्तर :- (d) 1962 में

10. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ IMA में कब शामिल हुए ?

(a) 05 अक्टूबर 1932

(b) 08 अक्टूबर 1935

(c) 01 अक्टूबर 1932

(d) 07 दिसम्बर 1934

उत्तर :- (a) 05 अक्टूबर 1932

11. भारतीय सेना ने पहली बार सेना दिवस कब मनाया ।

(a) 15 जनवरी 1949

(b) 15 जनवरी 1950

(c) 15 जनवरी 1948

(d) 15 जनवरी 1947

उत्तर :- (a) 15 जनवरी 1949

12. 1971 के युद्ध पर कौन सी हिंदी फिल्म बनी थी ?

A. हिंदुस्तान की कसम

(b) मां तुझे सलाम

(c) बॉर्डर

(d) टेंगो चार्ली

उत्तर :- (c) बॉर्डर

13. कारगिल युद्ध पर कौन सी हिंदी फिल्म बनाई गई थी ?

(a) हकीकत

(b) बॉर्डर

(c) एल. ओ. सी

(d) मां तुझे सलाम

उत्तर :- (c) एल. ओ. सी

14. 1965 में भारत और पाकिस्तान ने कौन सा समझौता किया था ?

(a) शिमला समझौता

(b) ताशकंद समझौता

(c) ढाका समझौता

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) ताशकंद समझौता

15. फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा पूर्वी और पश्चिमी कमान के जीओसी कब बने ?

(a) 1947

(b) 1946

(c) 1948

(d) 1942

उत्तर :- (a) 1947

16. अब्दुल हमीद का जन्म कब हुआ था ?

(a) 01 जुलाई 1933

(b) 15 जुलाई 1934

(c) 01 अगस्त 1935

(d) 10 सितंबर 1932

उत्तर :- (a) 01 जुलाई 1933

17. PVC मेजर शैतान सिंह भाटी का जन्म कब हुआ था ?

(a) 01 दिसम्बर 1924

(b) 20 नवंबर 1920

(c) 15 जुलाई 1924

(d) 02 फरवरी 1925

उत्तर :- (a) 01 दिसम्बर 1924

18. पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी की मृत्यु कब हुई ?

(a) 18 नवंबर 1962

(b) 15 जनवरी 1971

(c) 26 जनवरी 1947

(d) 15 अगस्त 1947

उत्तर :- (a) 18 नवंबर 1962

19. पीवीसी मेजर शैतान सिंह भाटी किस रेजिमेंट के थे ?

(a) कुमाऊ रेजिमेंट 13

(b) कुमाऊ रेजिमेंट 10

(c) कुमाऊ रेजिमेंट 11

(d) कुमाऊ रेजिमेंट 20

उत्तर :- (a) कुमाऊ रेजिमेंट 13

20. राइफलमैन संजय कुमार भारतीय सेना की किस बटालियन से हैं ?

(a) 08 J & K

(b) 11 Jat

(c) 13 J & K RIF

(d) 12 J & K RIF

उत्तर :- (c) 13 JAK RIF

21. 1971 के युद्ध के दौरान भारत के प्रधान मंत्री कौन थे ?

(a) लाल बहादुर शास्त्री

(b) इंदिरा गांधी

(c) राजीव गांधी

(d) डॉ. मनमोहन सिंह

उत्तर :- (b) इंदिरा गांधी

22. ​​जनरल डेविड कुलम ने सैम मानेकशॉ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया ?

(a) वीर चक्र

(b) कीर्ति चक्र

(c) मिलिट्री क्रॉस

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) मिलिट्री क्रॉस

23. परमवीर चक्र से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था ?

(a) मेजर सोमनाथ शर्मा को

(b) लेफ्टिनेंट मनोज पांडे को

(c) कैप्टन विक्रम बत्रा को

(d) योगेन्द्र सिंह यादव को

उत्तर :- (a) मेजर सोमनाथ शर्मा को    

24. आर्मी की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1948

(b) 1895

(c) 1950

(d) 1875

उत्तर :- (b) 1895

25. मेजर होशियार सिंह किस यूनिट से थे ?

(a) 03 ग्रेनेडियार

(b) 13 जे.के

(c) 52 इंजी रेजिमेंट

(d) 13 सिख

उत्तर :- (a) 03 ग्रेनेडियार

26. 1965 के युद्ध के दौरान भारत के प्रधान मंत्री कौन थे ?

(a) लाल बहादुर शास्त्री

(b) इंदिरा गांधी

(c) राजीव गांधी

(d) पं. जवाहर लाल नेहरू

उत्तर :- (a) लाल बहादुर शास्त्री

27. शिवाजी की मृत्यु कब हुई ?

(a) 1668

(b) 1674

(c) 1680

(d) 1681

उत्तर :- (c) 1680

28. फील्ड मार्शल करियप्पा को KCIOs के पहले बैच में सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में कब नियुक्त किया गया था ।

(a) 1920

(b) 1918

(c) 1921

(d) 1919

उत्तर :- (d) 1919

Share to your friends:

Leave a Comment