31. रात के समय मार्चिंग करने के लिए किस चार्ट का इस्तेमाल करते हैं ?
उत्तर :- Night March Chart
32. हाथ से हम कितने डिग्री तक माफ सकते हैं ?
उत्तर :- 19° तक
33. डेड ग्राउंड किसे कहते हैं ? ( 2 )
उत्तर :- टारगेट और देखने वाले के बीच दबी हुई जमीन को
34. परिभाषित करें :- ( 3 )
Easting Line :- मानचित्र पर वह खड़ी रेखा ( Vertical Line ) जिसकी क्रम संख्या बाएं से दाहिने की ओर हो ।
Northing Line :- मानचित्र पर वह पड़ी रेखा ( Horizontal line ) जिसकी क्रम संख्या नीचे से ऊपर की तरफ हो ।
35. समोच्चताओ ( Relative Heights ) को प्राप्त करने की विधियां बताएं :- (6)
उत्तर :-
(i) अनुप्रस्थ काट विधि ( Transverse cut method )
(ii) प्रत्यक्ष विधि ( Direct Method )
(iii) वर्ग विधि ( Square Method )
(iv) टैकोमेट्रिक विधि ( Tachometric Method )
36. 4 Figure और 6 Figure कैसे निकालते हैं ?
उत्तर :-
(i) 4 Figure = no. of Column + no. of Row
(ii) 6 Figure = no. of Column & no. of line left to right + no. of Row & no. of line down to up
37. मैप रीडिंग में उत्तर कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- 3 प्रकार का होता है –
(i) वास्तविक उत्तर
(ii) चुंबकीय उत्तर
(iii) ग्रीड उत्तर
38. नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) अपनी पोजीशन मालूम करना
(ii) दुश्मन की पोजीशन मालूम करना
(iii) मार्च करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव
(iv) दो स्थानों के बीच की दूरी
(v) किसी भी स्थान की जानकारी हासिल करना
39. मैप सेट करने की दो विधियां बताएं और संक्षिप्त में व्याख्या कीजिए ? ( 5 )
उत्तर :-
मैप सेट करने की विधि –
(i) कंपास द्वारा
(ii) मैप द्वारा
व्याख्या :-
(i) सबसे पहले मैप को खोलें
(ii) कंपास को खोल के मैप के ऊपर रखो
(iii) मैप के देशांतर व अक्षांश रेखा पर कंपास के टंग नॉच और थंब रिंग नॉच को मिलाओ
(iv) अब मैप को दाहिने तरफ तब तक घूम आओ जब तक मानचित्र की काली रेखा, कंपास की हेयर लाइन और उत्तर दिशा को इंडिकेट करने वाली कंपास की नीडील एक सिध में आ जाए
(v) अब आपका मैप सेट हो गया
40. कार्डिनल बिंदु क्या होते हैं और उत्तर के कितने प्रकार होते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- चार दिशाएं पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण प्रमुख दिशाएं कहलाती है, इन्हें ही कार्डिनल बिंदु कहते हैं ।
उत्तर तीन प्रकार का होते है –
(i) वास्तविक उत्तर
(ii) चुंबकीय उत्तर
(iii) ग्रिड उत्तर
41. निम्न को परिभाषित करो :- ( 6 )
(a) नॉल – पहाड़ियों की किसी श्रृंखला से अलग एक छोटी पहाड़ी जिसका आकार और ऊंचाई अपेक्षाकृत कम होते हैं, नॉल ( टीला ) लाती है ।
Or एक पृथक पहाड़ी को नॉल कहा जाता है ।
(b) क्रेस्ट – किसी पहाड़ अथवा पर्वतमाला की चोटी को उसका क्रेस्ट ( शिखर ) कहते हैं ।
(c) ड्यून – हवा के वेग से रेत और मिट्टी आदि के एक बड़े ढेर अथवा टीले का रूप लेने पर ड्यून का निर्माण होता है ।
42. जीपीएस की विशेषताएं लिखो ? ( 4 )
उत्तर :-
(i) यह रक्षा विमानों, जहाज और विशेष वाहनों में प्रयोग किया जाता है
(ii) यह युद्ध के मैदानों व आतंकवाद-ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा प्रयोग किया जाता है
(iii) यह आम नागरिक वाहनों और अर्धसैनिक बलों को वाहनों द्वारा मार्ग ढूंढने में प्रयोग किया जाता है
(iv) यह सैनिकों को घने जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तान में मार्ग ढूंढने में मदद करता है
(v) यह मछुआरों और पैदल यात्रियों द्वारा भी मार्ग ढूंढने में मदद के लिए प्रयोग किया जाता है
(vi) यह गाइडेड मिसाइल को भी पूर्व-निर्धारित लक्ष्य पर मार करने में मदद करता है
43. ग्रिड किसे कहते हैं ? ( 10 )
उत्तर :- नक्शे पर लंबा और 36 चलने वाली गुलाबी लाल रेखाओं का जाल बिछा होता है । इनमें से कुछ रेखाएं उत्तर और दक्षिण में और कुछ पूर्व और पश्चिम दिशा में जाती हुई प्रतीत होती है । यह रेखाएं संपूर्ण मानचित्र पर छोटे-छोटे वर्गों का आकार बनाती है । इन रेखाओं को ग्रिड कहते हैं । इनकी मदद से किसी भी स्थान विशेष को मानचित्र पर सरलता से दर्शाया जा सकता है ।
44. सर्विस प्रोटेक्टर किसे कहते हैं ? इसके कोई चार उपयोग बताओ ? ( 10 )
उत्तर :- हाथी दांत,प्लास्टिक,लकड़ी या पट्टे आदि का बना हुआ आयताकार यंत्र होता है, जो कि नक्शे पर मुख्यत: दिक्मान खींचने व नापने में प्रयोग किया जाता है । यह इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा होता है । सेना में इस समय आयताकर सर्विस प्रोटैक्टर Mark-lll A व Mark-4 A का अधिक प्रचलन है ।
चार उपयोग –
(i) Own Position निकालने में
(ii) GR निकालने में
(iii) मैप पर दूरी निकालने में
(iv) स्केल का काम
45. परिभाषित करें :- ( 6 )
(a) सर्विस प्रोटैक्टर :- हाथी दांत, प्लास्टिक, लकड़ी या पट्टे आदि का बना हुआ आयताकार यंत्र होता है, जो कि नक्शे पर मुख्यत: दिक्मान खींचने व नापने में प्रयोग किया जाता है । यह इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा होता है । सेना में इस समय आयताकर सर्विस प्रोटैक्टर Mark-lll A व Mark-4 A का अधिक प्रचलन है ।
(b) रोमर :- रोमर प्लास्टिक/सेल्यूलाइट या दफ्ती का बना एक कार्ड होता है, जिसके समकोण वाले कोने की दोनों भुजाओं पर ग्रीड वर्ग की भुजा के बराबर लंबाई को 10 बराबर भागों में विभाजित करके चिन्ह लगा दिए जाते हैं । जिनकी संख्या समकोण वाले कोने से शुरू होती है, जहां तीर का सिरा अंकित होता है ।
(c) प्रिजमेटिक कंपास :- यह एक गोल बीबियानो माय अंतर होता है जिसकी सुई हमेशा चुंबकीय उत्तर की ओर संकेत करती है, दो प्रकार का होता है सूखा व तरल सेना में मुख्यता तरल प्रिजमेटिक कंपास का प्रयोग होता है जिसका पूरा नाम होता है ।
46. मानचित्र को कैसे सेट करते हैं,विस्तार से लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- सबसे पहले मैप को नीचे रख दें कंपास को उठाएं और उसके हेयरलाइन को मैप के काले लाइन के सीध में रखें और मैप को धीरे-धीरे अपने दाएं और घूमाए तब तक जब तक मैप की काली लाइन हेयरलाइन और कंपास की सुई जो वास्तविक उत्तर को दर्शाती है, एक सीध में ना आ जाए जब यह तीनों एक सीध में आ जाए तो समझ ही आपका मैप सेट हो गया । सीधी बात TN,MN और GN को एक सीध में कर देना ही Map सेट कहलाता है ।
47. मानचित्र पर अपने ऑन पोजीशन कैसे निकाले ? ( 5 )
उत्तर :- कंपास द्वारा अपनी स्थिति ज्ञात करने के लिए मानचित्र ( Map ) और जमीन पर दो या तीन प्रसिद्ध स्थल चुनिए ( जो पृथ्वी और मानचित्र दोनों पर हो) और उनकी चुंबकीय बेयरिंग ( Magnetic Bearing ) निकालिए तथा बैक बेयरिंग ( Back Bearing ) निकाले फिर उसे ग्रिड बेयरिंग ( Grid Bearing ) में बदले और इनके बैक बेयरिंग ( Back Bearing) ज्ञात करके, सर्विस प्रोटेक्टर की मदद से सरल रेखा ( Straight Line ) द्वारा उन्हें मिलाएं, ये जहां यह एक-दूसरे को काटे उसे अपनी ऑन पोजीशन समझे, वही आपका ऑन पोजीशन है । उसका Six Figure निकालें, इसे रीसेक्शन विधि कहते हैं ।
48. पारंपरिक संकेत / प्रतीकों को आकर्षित करें :- (10)
(i) सर्वे ट्री –
(ii) पुल –
(iii) चर्च –
(iv) मस्जिद –
(v) इन्फेंट्री बटालियन हेड क्वार्टर –
49. मिलिट्री संकेत बनाइए :- (10)
(a) सर्वे ट्री
(b) ब्रिज
(c) बटालियन मुख्यालय
(d) इन्फेंट्री प्लाटून
(g) LMG
50. रूढ़ी चीन्ह बनाओ :-
(i) मंदिर
(ii) ईदगाह
(iii) सर्किट हाउस
(iv) पक्की सड़क
(v) कच्ची सड़क
51. निम्नलिखित पारंपरिक संकेत आकर्षित करें :- ( 5 )
(a) किला –
(b) मस्जिद –
(c) ट्यूबवेल –
(d) मंदिर –
(e) धाराएं –
52. निम्नलिखित रूढ़ी चिन्हों के चित्र बनाइए :- ( 10 )
(a) मंदिर –
(b) कब्रिस्तान –
(c) किला –
(d) चर्च –
(e) युद्ध मैदान –
53. निम्नलिखित के रूडिगत चिन्ह बनाइए ? ( 5 )
(a) कंटूर –
(b) गुरुद्वारा –
(c) रेलवे स्टेशन –
(d) किला –
(e) ईदगाह –
54. मिलिट्री चिन्ह बनाइए :- ( 5 )
(a) एलएमजी –
(b) 84 mm आर. एल. –
(c) एटीजीएम –
(d) मोर्टर –
55. सांकेतिक चिन्ह बनाओ :- ( 2×5 = 10 )
(a) समोच्च रेखाएं ( Contour ) –
(b) किला –
(c) पक्की सड़क –
(d) लड़ाई का मैदान –
(e) ईदगाह –
56. निम्न के सांकेतिक चिन्ह बनाइए :- ( 5 )
(a) मंदिर –
(b) युद्ध का मैदान –
(c) पुलिया –
(d) मस्जिद –
(e) गिरजाघर –
57. निम्न के संकेतिक चिन्ह बनाओ ? ( 5 )
(a) रोड मेटल किलोमीटर स्टोन के साथ –
(b) Camping Ground / पड़ाव स्थान –
(c) मंदिर –
(d) कंटूर –
(e) पक्का मकान –
58. रूडी चीन बनाओ :- ( 5 )
(i) कब्र
(ii) रेलवे ट्रैक
(iii) पुल
(iv) पुलिस स्टेशन
(v) कंटूर्स
59. निम्नलिखित के मिलिट्री सिंबल का चिन्ह बनाइए :- ( 5 )
(i) Infantry Section
(ii) Infantry Battalion
(iii) LMG
(iv) 51 mm Mortar
(v) Anti Air Craft Gun
60. पारंपरिक संकेत / हथियार प्रतीक बनाएं :- ( 5 )
(a) बांध –
(b) हथियार –
(c) मंदिर –
(d) डाकघर –
(e) कंपनी –
61. पारंपरिक साइन / हथियार प्रतीक बनाएं :- ( 5 )
(a) सर्किट हाउस –
(b) चर्च –
(c) एलएमजी –
(d) गांव – (e) कंटूर –