NCC Health and Hygiene 1 MCQ / Objective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam pdf 2024-2025

1. प्राथमिक चिकित्सा क्या हैं ?

(a) एक डॉक्टर द्वारा दिया गया विशेष उपचार

(b) ड्राइंग के लिए दिया गया उपचार

(c) डॉक्टर के आने से पहले मरीज को दिया गया उपचार

(d) बिच्छू काटने का उपचार

उत्तर :- (c) डॉक्टर के आने से पहले मरीज को दिया गया उपचार

2. मानव शरीर ……….. हड्डियों से बना है ? 

(a) 206 हड्डियों से

(b) 306 हड्डियों से

(c) 208 हड्डियों से

(d) 308 हड्डियों से

उत्तर :- (a) 206 हड्डियों से

3. दिल कब तेजी से धड़कता है ?

(a) जॉगिंग के बाद

(b) खाने के बाद

(c) नींद के दौरान

(d) जब आराम कर रहा हो

उत्तर :- (a) जॉगिंग के बाद

4. आपको प्राथमिक चिकित्सा किट में क्या रखना चाहिए ?

(a) रूई

(b) बैंडेज

(c) एंटीसेप्टिक

(d) ऊपर के सभी

उत्तर :- (d) ऊपर के सभी

5. हृदय ……….. छाती पर स्थित है ? 

(a) दाहिने

(b) बाय

(c) ए और बी दोनों सही है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) बाएं

6. विटामिन ‘ए’ की कमी से बीमारी होती हैं ?

(a) सूखा रोग ( Rickets )

(b) खून की कमी ( Anaemia )

(c) रतौंधी ( Night Blindness )

(d) दिल का रोग ( Heart Diseases )

उत्तर :- (c) रतौंधी ( Night Blindness )

7. रक्तस्राव को नियंत्रित करने में कौन सी मदद है ?

(a) दबाव

(b) बैंडेज

(c) ऊंचा ( Elevation )

(d) ऊपर के सभी

उत्तर :- (d) ऊपर के सभी

8. संसार में अंधेपन का मुख्य कारण ?

(a) अपवर्तन

(b) मोतियाबिंद

(c) आंख का रोग

(d) आंख आना

उत्तर :- (b) मोतियाबिंद

9. मानव खोपड़ी ……….. बचाता है ? 

(a) आंख

(b) कान

(c) मस्तिष्क

(d) जीभ

उत्तर :- (c) मस्तिष्क

10. प्रति मिनट नाड़ी दर ( Pulse Rate ) की सामान्य सीमा क्या है ?

(a) 60-80

(b) 70-100

(c) 60-100

(d) 50-90

उत्तर :- (c) 60-100

11. हकलाना एक विकलांगता है …….. से जुड़ी हैं ?

(a) सुनवाई ( Hearing )

(b) दृष्टि ( Vision )

(c) बोली ( Speech )

(d) चाल ( Movement )

उत्तर :- (c) बोली ( Speech )

11. तंत्रिका तंत्र ……….. और ……….. अंग है ? 

(a) मस्तिष्क और कठोर

(b) कोमल और सुषुम्ना

(c) मस्तिष्क और किडनी

(d) मस्तिष्क और सुषुम्ना

उत्तर :- (d) मस्तिष्क और सुषुम्ना

12. पीलिया किस अंग को प्रभावित करता है ?

(a) फेफड़ा

(b) दिल

(c) यकृत

(d) पेट

उत्तर :- (c) यकृत

13. शौचालय के पीछे कौन सा टेंक होता हैं ?

(a) Soap Tank

(b) Septic Tank

(c) Flush Tank

(d) None

उत्तर :- (c) Flush Tank

14. रेबीज ………… के काटने के कारण होता है ?

(a) कुत्ते के

(b) बिल्ली के

(c) चूहे के

(d) बंदर के

उत्तर :- (a) कुत्ते के

15. शिविर स्वच्छता का मतलब शामिल है ?

(a) अपशिष्ट को हटाना

(b) पानी की सफाई

(c) क्षेत्र सफाई

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

16. सुखा बैंडेज इस्तेमाल किया जाता हैं ?

(a) रक्त प्रवाह को रोकने के लिए

(b) दर्द को रोकने के लिए

(c) घाव पर दबाव डालने के लिए

(d) घाव के विस्तार को रोकने के लिए

उत्तर :- (a) रक्त प्रवाह को रोकने के लिए

17. 1 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों में विटामिन ‘ए’ प्रोफिलैक्सिस की खुराक ?

(a) 100000 iu

(b) 200000 iu

(c) 300000 iu

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) 200000 iu

18. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे मीठी प्राकृतिक चीनी है ?

(a) लैक्टोज

(b) सुक्रोज

(c) ग्लूकोज

(d) फ्रुक्टोज

उत्तर :- (d) फ्रुक्टोज

19. DTL का अर्थ ………… होता है ?

(a) Deep Treatment Latrine

(b) Delete Trench Latrine

(c) Deep Trench Latrine

(d) Deep Trench Later

उत्तर :- (c) Deep Trench Latrine

20. सीपीआर प्रकिया में क्या शामिल हैं ?

(a) केवल श्वास को फिर से शुरू करना

(b) पुणः सुनिश्चित करें ( Resure )

(c) केवल छाती का दबाव

(d) सांस लेने और छाती को दबाना

उत्तर :- (d) सांस लेने और छाती को दबाना

21. एक स्वास्थ्य और सामान्य व्यक्ति के दिल की धड़कन …………. प्रति मिनट होता है ?

(a) 62 बार

(b) 68 बार

(c) 70 बार

(d) 72 बार

उत्तर :- (d) 72 बार 

22. शिविरों के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे आम मूत्रालय ?

(a) फनल यूरिनल

(b) गहरी मूत्रालय ( Deep Pit Latrine )

(c) इस्पात मूत्र वाहिनी

(d) उथला मूत्रल

उत्तर :- (b) गहरी मूत्रालय ( Deep Pit Latrine )

23. रेबीज वायरस संक्रमित जानवर के किस अंग के संपर्क में आने से फेलता है ?

(a) टांग

(b) पंजा

(c) दांत

(d) लार

उत्तर :- (d) लार

24. किसी व्यक्ति को …….. प्राथमिक चिकित्सा दी जाती हैं ?

(a) दर्द को कम करने के लिए

(b) शीघ्र स्वस्थ होने के लिए

(c) जीवन बचाने के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) जीवन बचाने के लिए

25. एड्स के लिए ……….… रक्त जांच होता है ?

(a) HIV

(b) Blood

(c) Brain

(d) Urine

उत्तर – (a) HIV

26. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है ?

(a) त्वचा

(b) फेफड़ा

(c) कान

(d) यकृत

उत्तर :- (a) त्वचा

27. ABC का मतलब क्या होता है ?

(a) Airway, Breathing, Clot

(b) Airway, Breathing, Cough

(c) Airway, Breathing, Count

(d) Airway, Breathing, Circulation

उत्तर :- (d) Airway, Breathing, Circulation

28. बेरी-बेरी की बीमारी ……….. की कमी से होती है ?

(a) विटामिन सी

(b) विटामिन डी

(c) विटामिन बी

(d) विटामिन ए

उत्तर :- (c) विटामिन बी

29. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है ?

(a) पर्यावरणीय स्वच्छता

(b) शारीरिक स्वच्छता

(c) ए और बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) ए और बी दोनों

30. जले हुए स्थान पर प्राथमिक उपचार देते समय ध्यान रखनें योग्य बातें ?

(a) नल का जल

(b) मलहम

(c) बर्फ का पानी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) बर्फ का पानी

31. डायबिटीज ……….. के खराब होने से होता है ?

(a) पेट

(b) पेनक्रियाज

(c) दिमाग

(d) खून

उत्तर :- (b) पेनक्रियाज

32. व्यक्तिगत स्वच्छता मदद करता है ?

(a) एक आकर्षक व्यक्ति बनाने के लिए

(b) वैचारिक स्थिरता प्रदान करता है

(c) ऊपर के दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) ऊपर के दोनों

33. किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ रहा है, आप उसे क्या देंगे ?

(a) मालिश

(b) सी पी आर

(c) एस्प्रिन

(d) मदद के लिए चिल्लाएं

उत्तर :- (b) सी पी आर

34. RMO ………… होता है ?

(a) Regimental Medical Office

(b) Regiment Medical Officer

(c) Regimental Medical Officer

(d) Regimental Medicine Officer

उत्तर :- (c) Regimental Medical Officer

35. साबून के साथ हाथ धोने क्या समय है ?

(a) 40 से 60 सेकंड

(b) 20 से 30 सेकंड

(c) 2 मिनट

(d) 5 मिनट

उत्तर :- (a) 40 से 60 सेकंड

36. एक स्वस्थ वयस्क में हर मिनट सांसों की सामान्य संख्या क्या हैं ?

(a) 12 से 20

(b) 20 से 35

(c) 16 से 30

(d) 20 से 30

उत्तर :- (a) 12 से 20

37. एनीमिया का मुख्य कारण ……….. की कमी है ?

(a) पेनक्रियाज

(b) विटामिन बी

(c) विटामिन सी 

(d) हिमोग्लोबिन

उत्तर :- (d) हिमोग्लोबिन

38. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 1 मार्च

(b) 7 अप्रैल

(c) 6 अक्टूबर

(d) 10 दिसंबर

उत्तर :- (b) 7 अप्रैल

39. स्वस्थ वयस्क के शरीर का सामान्य तापमान कितना होता हैं ?

(a) लगभग 33 डिग्री C

(b) लगभग 37.5 डिग्री C

(c) लगभग 41.5 डिग्री C

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) लगभग 37.5 डिग्री C

40. अंधेरे का डर …….. हैं ?

(a) Nyctophobia

(b) Gamophobia

(c) Dipsophobia

(d) Gyniphobia

उत्तर :- (a) Nyctophobia

41. मलेरिया ……….. मच्छर के काटने से होता है ?

(a) मादा

(b) मादा एनाफिलीज

(c) एनाफिलीज

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (b) मादा एनाफिलीज 

42. टीकाकरण का आविष्कार किसने किया ?

(a) लुईस पाश्चर

(b) जैन सालक

(c) एडवर्ड जेनर

(d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

उत्तर :- (c) एडवर्ड जेनर

43. हैजा का लक्षण ……….. है ?

(a) दर्द

(b) नींद

(c) बुखार

(d) कैय, दस्त

उत्तर :- (d) कैय, दस्त

44. सी पी आर में छाती के दबाव और संसों का सही अनुपात क्या हैं ?

(a) 30 से 2

(b) 30 से 1

(c) 30 से 4

(d) 30 से 5

उत्तर :- (a) 30 से 2

45. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने किस वर्ष एंजाइम की खोज की थी ?

(a) 1928

(b) 1912

(c) 1907

(d) 1984

उत्तर :- (a) 1928

46. COVID-19 के लक्षण ……….. है ?

(a) बुखार

(b) कफ और कोल्ड

(c) सांस लेने में समस्या

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

47. RBC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Read Blood Cells

(b) Red Blooding Cells

(c) Red Blood Cells

(d) Red Blood Cell

उत्तर :- (c) Red Blood Cells

48. निम्नलिखित में से कौन सा अंग पीलिया में प्रभावित है ?

(a) छोटी आंत

(b) लीवर

(c) पेट

(d) पेनक्रियाज

उत्तर :- (b) लीवर

49. जब आप जल जाते है तो पहला कदम क्या हैं ?

(a) जले हुए को ठंडा करना

(b) जलन को साफ करना

(c) जले हुए को कवर करना

(d) ऊपर के सभी

उत्तर :- (a) जले हुए को ठंडा करना

50. कीटाणुओं को नष्ट करने का प्राकृतिक साधन ……….. है ?

(a) सूर्य का प्रकाश

(b) वर्षा का पानी

(c) सुखा पड़ना

(d) ठंड 

उत्तर :- (a) सूर्य का प्रकाश

Share to your friends:

Leave a Comment