51. रोगी की स्थिति की जांच करते समय आपकी पहली कार्रवाई क्या हैं ?
(a) सांस लेना
(b) बीमा
(c) पीड़ित से बात करो और उसके कंधे को हिलाओ
(d) आंतरिक चोट की जांच करें
उत्तर :- (c) पीड़ित से बात करो और उसके कंधे को हिलाओ
52. प्लेग ……….. पर पाए जाने वाली पिस्सू से फैलता है ?
(a) कुत्तों पर
(b) मुर्गीयों पर
(c) चुहो पर
(d) बंदरों पर
उत्तर :- (c) चुहो पर
53. विटामिन-के की कमी से क्या होता है ?
(a) रक्त जमावट में समस्या
(b) पाचन में समस्या
(c) कैल्शियम मेटाबॉलिज्म में समस्या
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (a) रक्त जमावट में समस्या
54. निम्नलिखित में से कौन जल्दी ऊर्जा प्रदान करता हैं ?
(a) ग्लूकोज
(b) माल्टोज
(c) सैलूलोज
(d) लैक्टोज
उत्तर :- (a) ग्लूकोज
55. कैंप में शौचालय के लिए कम गहरी खाई की गहराई ……….. फिट और लंबाई ……….. फिट होती है ?
(a) 2 फीट और 6 फीट
(b) 2 फीट और 4 फीट
(c) 4 फीट और 6 फीट
(d) 2 फीट और 8 फीट
उत्तर :- (a) 2 फीट और 6 फीट
56. धूप किस विटामिन का नाम ?
(a) A
(b) D
(c) C
(d) K
उत्तर :- (b) D
57. प्लाज्मा में पानी का प्रतिशत है ?
(a) 60 %
(b) 70 %
(c) 80 %
(d) 92 %
उत्तर :- (d) 92 %
58. रक्त नलिकायें ……….. प्रकार की होती है ?
(a) 5 प्रकार की
(b) 2 प्रकार की
(c) 3 प्रकार की
(d) 4 प्रकार की
उत्तर :- (c) 3 प्रकार की
59. एक दिन में एक आदमी के लिए कितने पानी की आवश्यकता होती है ?
(a) 2 लीटर
(b) 3 लीटर
(c) 1.5 लीटर
(d) 1 लीटर
उत्तर :- (a) 2 लीटर
60. HBP का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Highest Blood Pressure
(b) High Blooding Pressure
(c) High Blood Press
(d) High Blood Pressure
उत्तर :- (d) High Blood Pressure
61. ऑरेंज …….. का एक स्रोत है ?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) विटामिन सी
(d) आयोडीन
उत्तर :- (c) विटामिन सी
62. एड्स के लिए रक्त जांच है ?
(a) NIV
(b) HIV
(c) HID
(d) INJ
उत्तर :- (b) HIV
63. दो भोजन के बीच …….. समय अंतर क्या होना चाहिए ?
(a) 6 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 4 घंटे
उत्तर :- (d) 4 घंटे
64. कुत्ते के काटने से ……….. बीमारी होती है ?
(a) प्लेग
(b) रेबीज
(c) स्वाइन फ्लू
(d) कैंसर
उत्तर :- (b) रेबीज
65. प्रोटीन का अच्छा स्रोत कौन सा है ?
(a) हरी सब्जियां
(b) चावल
(c) फल
(d) अंडा
उत्तर :- (d) अंडा
66. कोविड-19 से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
(a) यकृत
(b) फेफड़ा
(c) पेट
(d) ऊपर के सभी
उत्तर :- (b) फेफड़ा
67. पूरे रक्त को संग्रहीत किया जाता हैं ?
(a) 18.22 डिग्री सेल्सियस पर
(b) 4 से 8 डिग्री सेल्सियस पर
(c) 0 डिग्री सेल्सियस पर
(d) कमरे के तापमान पर
उत्तर :- (b) 4 से 8 डिग्री सेल्सियस पर
68. दिमाग के हिस्सों को कितने भागों में बॉटा गया हैं ?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
उत्तर :- (a) 3
69. छोटी आत की लंबाई ……….. और चौड़ाई ………. है ?
(a) 6 से 7 मीटर और 30 मिलीमीटर
(b) 6 मीटर और 35 मिलीमीटर
(c) 6 से 7 मीटर और 40 मिलीमीटर
(d) 6 से 7 मीटर और 35 मिलीमीटर
उत्तर :- (d) 6 से 7 मीटर और 35 मिलीमीटर
70. निम्नलिखित में से कौन सा Iron का एक अच्छा स्रोत है ?
(a) हरी सब्जियां
(b) आलू
(c) टमाटर
(d) गाजर
उत्तर :- (a) हरी सब्जियां
71. हमें निम्नलिखित में से किससे विटामिन ‘ए’ मिलता है ?
(a) चुकंदर
(b) नींबू
(c) गाजर
(d) दाल
उत्तर :- (c) गाजर
72. ……….. रक्त समूह एक यूनिवर्सल डोनर है ?
(a) O – ब्लड ग्रुप
(b) A – ब्लड ग्रुप
(c) B – ब्लड ग्रुप
(d) C – ब्लड ग्रुप
उत्तर :- (a) O – ब्लड ग्रुप
73. एड्स निम्नलिखित में किस बीमारी का संक्षिप्त रूप है ?
(a) Abnormal Immune Deficiency Syndrome
(b) Acquired Immune Deficiency Syndrome
(c) Anticipated Immune Deficiency Syndrome
(d) Acquired Immune Deformity Syndrome
उत्तर :- (b) Acquired Immune Deficiency Syndrome
74. लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहां से होता है ?
(a) बोन मैरो
(b) लीवर
(c) हर्ट
(d) पिट्यूटरी ग्लैंड
उत्तर :- (a) बोन मैरो
75. Conjunctivitis ……….. का रोग है ?
(a) दिमाग का
(b) पेट का
(c) मुंह का
(d) आंख का
उत्तर :- (d) आंख का ( Infection Disease )
76. किस भाषा से योग शब्द की उत्पत्ति हुई हैं ?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) बंगाली
उत्तर :- (b) संस्कृत
77. तंत्रिका कोशिकाओं को षोषण किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ? ( nerve cells )
(a) विटामिन b12
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन b1
(d) विटामिन डी
उत्तर :- (c) विटामिन b1
78. WHO का पूरा नाम लिखें ।
(a) World Healthy Organization
(b) World Health Organizer
(c) World Health Organization
(d) World Best Health Organization
उत्तर :- (c) World Health Organization
79. वह आसन जिसे खाना खाने के बाद भी किया किया जा सकता है ?
(a) हलासन
(b) शीर्षासन
(c) वज्रासन
(d) ए और बी दोनों
उत्तर :- (c) वज्रासन
80. ………… एक जल जनित रोग है ?
(a) रेबीज
(b) स्कर्वी
(c) पीलिया
(d) रतौंधी
उत्तर :- (c) पीलिया
81. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है ?
(a) बत्तख
(b) गाय
(c) बकरी
(d) गधा
उत्तर :- (a) बत्तख
82. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 25 जून
(b) 24 जून
(c) 21 जून
(d) 22 जून
उत्तर :- (c) 21 जून
83. सफेद रक्त कोशिकाओं को …….. भी कहा जाता है ?
(a) पैरासाइट्स
(b) ल्यूकोसाइट्स
(c) मोनोसाइट्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) ल्यूकोसाइट्स
84. दिल ……….. के माध्यम से रक्त प्राप्त करते हैं ?
(a) यकृत
(b) ह्रदय
(c) अमाशय
(d) धमनी
उत्तर :- (d) धमनी
85. केले के पौधे का …….. हिस्सा भोजन के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है ?
(a) फूल
(b) फल
(c) तना
(d) जड़
उत्तर :- (d) जड़
86. प्रसिद्ध पुस्तक योग सूत्र के लेखक कौन है ?
(a) राजा भोज
(b) पतंजलि
(c) वेदव्यास
(d) बाबा रामदेव
उत्तर :- (b) पतंजलि
87. 1 दिन में नींद की औसत आवश्यकता ……….. से ……….. घंटे है ?
(a) 6 से 7 घंटे
(b) 6 से 8 घंटे
(c) 7 से 8 घंटे
(d) 8 से 10 घंटे
उत्तर :- (b) 6 से 8 घंटे
88. योग शहर के रूप में जाना जाता है ?
(a) ऋषिकेश
(b) हरिद्वार
(c) वाराणसी
(d) प्रयागराज
उत्तर :- (a) ऋषिकेश
89. कीटाणु आपके दांतों पर हमला करते हैं और छोटे छेद बनातें हैं, उसे …….. कहते हैं ?
(a) Spots
(b) Marks
(c) Cavities
(d) All of these
उत्तर :- (c) Cavities
90. कैंप के दौरान ……….. लैट्रिन इस्तेमाल किए जाते हैं ?
(a) Simple Pit Latrine
(b) Pour Flush Latrine
(c) Greening Latrine
(d) Deep Trench Latrine
उत्तर :- (d) Deep Trench Latrine
91. कोबरा के काटने से मनुष्य की निम्नलिखित में से कौन सी प्रणाली ( System ) प्रभावित होती है ?
(a) पाचन
(b) रुधिर ( Heamatology )
(c) तंत्रिका ( Neural )
(d) मस्क्युलो स्केलेटल
उत्तर :- (c) तंत्रिका ( Neural )
92. स्वच्छ भारत अभियान कब शुरू किया गया था ?
(a) महात्मा गांधी का 150 वां जन्मदिन
(b) महात्मा गांधी का 100 वां जन्मदिन
(c) सुभाष चंद्र बोस का 100 वां जन्मदिन
(d) सुभाष चंद्र बोस का 125 वां जन्मदिन
उत्तर :- (a) महात्मा गांधी का 150 वां जन्मदिन
93. ……….. शरीर के मल त्यागने का अंग है ?
(a) यकृत
(b) त्वचा
(c) फुफ्फुस
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
94. किसी व्यक्ति के लिए शारीरिक फिटनेस क्यों महत्वपूर्ण हैं ?
(a) समग्र स्वास्थ्य
(b) शक्ति बढ़ाना
(c) पर्सनैलिटी डेवलपमेंट
(d) ऊपर के सभी
उत्तर :- (d) ऊपर के सभी
95. रक्त वर्गों का नाम लिखें ?
(a) B
(b) A
(c) AB & O
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी