96. निम्नलिखित में से कौन सा एक बैक्टीरियल रोग नहीं है ?
(a) एड्स
(b) डेंगू
(c) खसरा
(d) ऊपर के सभी
उत्तर :- (d) ऊपर के सभी
97. सूर्य नमस्कर में कितने Steps हैं ?
(a) 12
(b) 15
(c) 14
(d) 13
उत्तर :- (a) 12
98. मच्छरों के द्वारा ………… और ………… रोग फैलते हैं ?
(a) रेबीज और डेंगू
(b) डेंगू और मलेरिया
(c) हैजा और रेबीज
(d) मलेरिया और पीलिया
उत्तर – (b) डेंगू और मलेरिया
99. एक्वायर्ड इम्यूनों डेफिशिएंसी सिंड्रोम ( AIDS ) किसके कारण विकसित हो सकता हैं ?
(a) Defective liver
(b) Defective thymous
(c) HIV
(d) Weak immune System
उत्तर :- (c) HIV
100. प्रदूषित जल से ………… और ………… बीमारी फैलती है ?
(a) पेट रोग
(b) पीलिया
(c) हैजा
(d) इनमें से सभी
उत्तर – (d) इनमें से सभी
101. निम्नलिखित में से कौन सा जल प्रदूषण का प्राथमिक कारण है ।
(a) पौधे
(b) जानवर
(c) मानवीय गतिविधियां
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) मानवीय गतिविधियां
102. सांप के काटने पर ………… इंजेक्शन दिया जाता है ?
(a) को-वैक्सीन
(b) एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन
(c) कोवीशील्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b) एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन
103. निम्नलिखित में से कौन सा मच्छर के कारण होता है ?
(a) टाइफाइड
(b) हैजा
(c) मलेरिया
(d) ट्यूबरक्लोसिस
उत्तर :- (c) मलेरिया
104. योग शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(a) एक साथ जुड़ना
(b) दर्शन की हिंदू प्रणाली और ध्यान
(c) अंतर्मन की शांति और शांति
(d) श्वास नियंत्रण
उत्तर :- (a) एक साथ जुड़ना
105. सामान्य रक्त दाब ………… होता है ?
(a) 120/80 mmhg
(b) 80/120 mmhg
(c) 120/120 mmhg
(d) 80/80 mmhg
उत्तर – (a) 120/80 mmhg ( millimetres of mercury )
106. मलेरिया किसके कारण होता है ?
(a) बैक्टीरिया
(b) प्रोटोजोआ
(c) फंगी
(d) वायरस
उत्तर :- (b) प्रोटोजोआ
107. योग का जनक किसे माना जाता हैं ?
(a) कृष्णमचार्य
(b) गौतम बुद्ध
(c) महर्षि पतंजलि
(d) आदि शंकराचार्य
उत्तर :- (c) महर्षि पतंजलि
108. विटामिन बी की कमी से ………… बीमारी होती है ?
(a) स्कर्वी
(b) रेबीज
(c) बेरी-बेरी
(d) हैजा
उत्तर – (c) बेरी-बेरी
109. चिकित्सा के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ।
(a) अरस्तु
(b) हिपोक्रिटस
(c) एंटोनी लेवोसियर
(d) एंटोनी वान ल्यूनहॉक
उत्तर :- (b) हिपोक्रिटस
110. विटामिन ‘के’ ………… में मदद करता है ?
(a) रक्त संचार में
(b) बंधन में
(c) मल-मूत्र त्यागने में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b) बन्धन में ( बाइण्डिंग )
111. शरीर में ………… पेशियां होती है ?
(a) 400 – 500 पेशियां
(b) 540 पेशियां
(c) 600 – 700 पेशियां
(d) 640 पेशियां
उत्तर :- (d) 500 – 600 पेशियां
112. ECT हैं ?
(a) Electroconvulsive therapy
(b) Electrochemical treatment
(c) Electrochemical therapy
(d) Epileptic core treatment
उत्तर :- (a) Electroconvulsive therapy
113. उंगली की पट्टी ………… इंच की होती है ?
(a) 3/4″ X 1/2″
(b) 4″ X 4 1/2″
(c) 3/4″ X 4 1/2″
(d) 3/4″ X 2 1/2″
उत्तर – (c) 3/4″ X 4 1/2″
114. दूषित पानी पीने से ………… बीमारियां होती है ?
(a) स्कर्वी
(b) पीलिया
(c) रेबीज
(d) बेरी-बेरी
उत्तर :- (b) पीलिया
115. Leukocytes …….. है ?
(a) प्लाज्मा
(b) लाल रक्त कोशिकाएं
(c) प्लेटलेट्स
(d) सफेद रक्त कोशिकाएं
उत्तर :- (d) सफेद रक्त कोशिकाएं
116. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान …………. होता है ?
(a) 98.4 F
(b) 98.6 F
(c) 98.8 F
(d) 98.3 F
उत्तर :- (b) 98.6 F
117. इनमें से कौन सा रोग चूहे से संबंधित है ?
(a) डेंगू
(b) नींद की बीमारी
(c) मलेरिया
(d) प्लेग
उत्तर :- (d) प्लेग
118. ………… और ………… आसन को भोजन के तुरंत बाद कर सकते हैं ?
(a) भ्रामरी प्राणायाम और वज्रासन
(b) चक्रासन और भुजंगासन
(c) त्रिकोणासन और स्वासन
(d) सूर्य नमस्कार और हलासन
उत्तर :- (a) भ्रामरी प्राणायाम और वज्रासन
119. किन खाद्य पदार्थों में चारा हैं ? ( Roughage )
(a) अंडा
(b) मछली
(c) भुट्टा
(d) दूध
उत्तर :- (c) भुट्टा
120. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष ……….. को मनाया जाता है ?
(a) 26 जुलाई को
(b) 16 दिसंबर को
(c) 21 जून को
(d) 5 सितंबर को
उत्तर :- (c) 21 जून को
121. Iron की कमी के कारण कौन सी बीमारी होती हैं ?
(a) रिकेट्स
(b) एनीमिया
(c) गोइटर
(d) स्कर्वी
उत्तर :- (b) एनीमिया
122. भारत निर्मित 2 Anti Covid Vaccine है ……….. ।
(a) एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और को-वैक्सीन
(b) को-वैक्सीन और कोवीशील्ड
(c) कोवीशील्ड और एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (b) को-वैक्सीन और कोवीशील्ड
123. आयोडीन की कमी के कारण कौन सी बीमारी होती हैं ?
(a) रतौंधी
(b) गोइटर
(c) स्कर्वी
(d) रिकेट्स
उत्तर :- (b) गोइटर
124. दूध को निश्चित तापमान ……….. पर गर्म करने की प्रक्रिया, जिससे दूध को जीवाणु रहित किया जाता है ।
(a) 62 डिग्री सेल्सियस पर
(b) 65 डिग्री सेल्सियस पर
(c) 72 डिग्री सेल्सियस पर
(d) 92 डिग्री सेल्सियस पर
उत्तर :- (a) 62 डिग्री सेल्सियस पर
125. हमारे शरीर को मांसपेशियों के निर्माण के लिए …….. आवश्यकता होती हैं ?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) फैट
(c) प्रोटीन
(d) वाटर
उत्तर :- (c) प्रोटीन
126. निम्नलिखित में से किस स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती हैं ?
(a) खून बह रहा है
(b) हड्डी फ्रैक्चर
(c) घुटन
(d) ऊपर के सभी
उत्तर :- (d) ऊपर के सभी
127. एनीमिया शरीर में ………… की कमी से होता है ?
(a) पानी
(b) भोजन
(c) खून
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) खून
128. निम्नलिखित में से कौन सा जल जनित रोग है ?
(a) हैजा
(b) ट्यूबरक्लोसिस ( TB )
(c) मलेरिया
(d) एड्स
उत्तर :- (a) हैजा
129. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी पशु के काटने के कारण होती है ?
(a) मलेरिया
(b) टेटनस
(c) रेबीज
(d) ट्यूबरक्लोसिस
उत्तर :- (c) रेबीज
130. हैजा ……….. एवं ……….. द्वारा फैलता है ?
(a) दूषित पानी और दुषित हवा से
(b) दूषित हवा और दुषित भोजन से
(c) दूषित पानी और दुषित भोजन से
(d) दूषित पानी और दुषित खून से
उत्तर :- (c) दूषित पानी और दुषित भोजन से
131. एक वयस्क मानव में हड्डियों की संख्या है ?
(a) 206
(b) 365
(c) 408
(d) 306
उत्तर :- (a) 206
132. विटामिन ए की कमी के कारण ……….. रोग होता है ?
(a) स्कर्वी
(b) रतौंधी
(c) रेबीज
(d) बेरी-बेरी
उत्तर :- (b) रतौंधी
133. वायरल फीवर ………… बीमारी है ?
(a) ना फैलने वाली
(b) फैलने वाली
(c) ए और बी दोनों सही है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) फैलने वाली ( संक्रमण )
134. जल का विसंक्रमण …………… पाउडर को मिलाने से होता है ?
(a) बेकिंग पाउडर
(b) सुखा पाउडर
(c) DCP पाउडर
(d) ब्लीचिंग पाउडर
उत्तर :- (d) ब्लीचिंग पाउडर
135. सांप के जहर के खिलाफ विरोधी जहर होता हैं ?
(a) Antigens
(b) Antigen-Antibody Complexes
(c) Antibodies
(d) Enzymes
उत्तर :- (c) Antibodies
136. मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
(a) 98.4 डिग्री फारेनहाइट
(b) 96.5 डिग्री फारेनहाइट
(c) 99.6 डिग्री फारेनहाइट
(d) 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट
उत्तर :- (d) 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट
137. कोविड-19 से कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
(a) फेफड़ा
(b) दिमाग
(c) ह्रदय
(d) यकृत
उत्तर :- (a) फेफड़ा ( Lungs )
138. HB का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Hemoglobin
(b) Health Blooding
(c) Hemorrhoids
(d) Head Brain
उत्तर :- (a) Hemoglobin
139. रक्तचाप की सामान्य सीमा क्या हैं ?
(a) 110/70
(b) 120/80
(c) 130/90
(d) 100/60
उत्तर :- (b) 120/80
140. निम्नलिखित में से कौन सा आपकी आँखों के लिए अच्छा हैं ?
(a) कम प्रकाश में पढ़ना
(b) नियमित रूप से आंखें धोना
(c) हाथों से आंखें रगड़ना
(d) बहुत लंबे समय तक लगातार टीवी देखना
उत्तर :- (b) नियमित रूप से आंखें धोना