NCC Field Craft and Battle Craft 2 Questions Answers in Hindi

41. Section Formation Drill से फायदा और नुकसान बताएं ? ( 5 )

उत्तर :-  फायदा –

(i) मोबिलिटी आसान

(ii) फ्लैक्सिबिलिटी आसान

(iii) समय की बचत

(iv) कंट्रोल कमांड आसान

(v) टास्क को पूरा करने में सुविधा

(vi) फायर पावर ज्यादा

नुकसान –

(i) सरप्राइज की कमी

(ii) समय के अनुसार ढलने में मुश्किल

(iii) अटैक प्लान में कमी

(iv) हवाई खतरा

42. अंबुश के क्या टारगेट हो सकते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) एम्युनिशन ले जाने वाली गाड़ियां

(ii) अगला पोजीशन को राशन ले जाने वाली गाड़ियां

(iii) रोड या पूल प्रोटेक्शन पार्टी

(iv) सिगनल लाइन या रिपेयरिंग पार्टी

(v) एक ही रास्ता इस्तेमाल करने वाली पेट्रोल पार्टी

 (vi) वाटर पॉइंट को जाने वाली पार्टियां

(vii) LP या OP को जाने वाली पार्टियां

43. अंबुश किस उद्देश्य से लगाया जाता है ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) दुश्मन के जवान और गाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए

(ii) जरूरी खबर हासिल करने के लिए

(iii)  दुश्मन को इस प्रकार से तंग करना या डराना कि वह अपने बचाव के लिए पूरी सेना को जमीन पर रिप्लाई कर दे

44. आड़ से आप क्या समझते हो ? ( 3 )

उत्तर :- वैसी आकृतियां या जगह जहां शत्रु की नजर से और उसके फायर से बचा जा सके तथा दुश्मन के ऊपर सुगमता से फायर डाला जा सके ।

45. अच्छी आड़ की विशेषताएं बताएं ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) जहां छिपकर दुश्मन के ऊपर निगरानी रखी जा सके व उसके ऊपर फायर डाला जा सके

(ii) जहां से शत्रु की निगरानी व फायर से बचा जा सके

(iii) जहां से सुगमता से आगे बढ़ा जा सके

(iv) जहां काफी समय तक आराम दे स्थिति में रहा जा सके

46. केमोफ्लेज क्या होता है ? ( 2 )

उत्तर :- यह कृत्रिम वस्तुओं ( Man Made ) के प्रयोग द्वारा छिपने की कला है ।

47. छिपाव ( कंसीलमेंट ) क्या होता है ? ( 2 )

उत्तर :- यह प्राकृतिक ( Natural ) दृश्य व आकृतियों की मदद से शत्रु की दृष्टि और गोलीबारी से छिपने की कला है । लड़ाई में कंसीलमेंट का मुख्य उद्देश्य अचानक छिपकर हमला करना या अपने को बचाना है ।

48. केमोफ्लेज और कंसीलमेंट करते वक्त ध्यान में रखने वाली बातें कौन-कौन सी है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) आकार         (ii) छाया चित्र

(iii) परस्पर दूरी (iv) हरकत

(v)चमक स्थिति  (vi) विषमता

(vii) ध्वनि, शोर आदि

49. फील्ड क्राफ्ट क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- फील्ड क्राफ्ट वह कला है जिसके द्वारा हम युद्ध के समय उपलब्ध भूमिका समुचित उपयोग करना सीखते हैं । इस कला के प्रयोग से सैनिक चतुराई से स्वयं का बचाव करते हुए शत्रु पर प्रभावी ढंग से आक्रमण कर सकते हैं । फील्ड क्राफ्ट द्वारा हम भूमि पर स्थित सभी प्राकृतिक एवं मानव निर्मित संरचनाओं का भरपूर उपयोग करना और शत्रु को अधिकतम हानि पहुंचाना सीखते हैं ।

50. फील्ड क्राफ्ट के मुख्य उद्देश्य क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- इसके 5 मुख्य उद्देश्य है, जिसे 5 F के नाम से भी जाना जाता है –

(i) ढूंढना ( Find )

(ii) पीछा करना ( Follow )

(iii) मूर्ख बनाना ( Fool )

(iv) फसाना ( Fix )

(v) गोली चलाना ( Fire )

51. फील्डक्राफ्ट का महत्व क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- यदि आप चित्रकला में फील्ड क्राफ्ट में निपुण है तभी भूमि पर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकेंगे और शत्रु को समाप्त कर सकेंगे । यह कला आपको इतना निपुण बना देती है कि आप किसी भी प्रकार की भूमि, मैदान,जंगल,पर्वत,घाटी,बर्फ,नदी,रेगिस्तान आदि में शत्रु पर काबू पाने में सक्षम होंगे  रणभूमि की संरचना और सैनिकों के फील्डक्राफ्ट में निपुण होने का युद्ध के परिणाम पर निर्णायक प्रभाव होता है ।

52. पेट्रोलिंग क्या होता है ? ( 3 )

उत्तर :- पैदल चलकर अथवा किसी हल्के वाहन पर घूमते हुए किसी क्षेत्र की निगरानी करने को पेट्रोलिंग कहते हैं ।

53. पेट्रोलिंग का उद्देश्य क्या है ? ( 3 )

उत्तर :- पेट्रोलिंग का उद्देश्य शत्रु के विषय में जानकारी प्राप्त करना और शत्रु की पेट्रोलिंग से अपनी सैन्य इकाई का बचाव करना है । युद्ध के समय शत्रु सैनिकों की संख्या,हथियारों आदि की जानकारी का बड़ा महत्व होता है और यह जानकारी पेट्रोलिंग द्वारा प्राप्त की जाती है ।

54. टारगेट को ज्ञात करने के तरीके बताओ ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) आमरुख चुनकर

(ii) छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर

(iii) जमीनी निशान के द्वारा

(iv) डिग्री के द्वारा ( Use of Compass )

(v) हाथ के द्वारा

55. सेक्शन फॉरमेशन पर असर डालने वाली बातें कौन-कौन सी है ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) जमीन ( Ground )

(ii) सेक्शन का काम ( Task )

(iii) सेक्शन कमांडर के कंट्रोल की जरूरत ( Command & Control )

(iv) कम समय में ज्यादा से ज्यादा फायर करने की जरूरत ( Quick Fire Power )

56. फायर आर्डर कितने प्रकार का होता है ? ( 3 )

उत्तर :- 3 प्रकार का होता है –

(i) योजना आदेश – Plan Order

(ii) फायर निर्देश आदेश – Fire Direction Order

(iii) फायर नियंत्रण आदेश – Fire Control Order

57. फायर कितने प्रकार का होता है ? ( 5 )

उत्तर :- 4 प्रकार का होता है –

(i) ग्रुपिंग फायर

(ii) जीरोइंग फायर

(iii) एप्लीकेशन फायर

(iv) क्लासिफिकेशन फायर

58. Field Signal से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- युद्ध के समय मैदान में प्राय: विभिन्न संकेत बोल कर देने के स्थान पर बिना आवाज किए अथवा सांकेतिक पक्षियों की बोली में सीटी बजाकर किए जाते हैं, अधिकतर विभिन्न प्रकार से हाथ हिलाकर राइफल दिखाकर दिए जाते हैं ।

3 प्रकार का होता है –

(i) हाथों द्वारा संकेत – With Hand

(ii) शास्त्रों द्वारा संकेत – With Weapons

(iii) सीटी द्वारा संकेत – With Whistle

59. प्लाटून फॉरमेशन की संरचना बताएं ? ( 5 )

उत्तर :-

 (i) One Up Formation – इस संरचना में प्लाटून का एक सेक्शन आगे और दो सेक्शन पीछे चलते हैं । यह फॉरमेशन आगे बढ़ने के लिए उत्तम है ।

(ii) Two Up Formation – इस फॉर्मेशन में दो सेक्शन आगे और एक सेक्शन पीछे चलता है यह फॉर्मेशन आक्रमण के लिए उत्तम है ।

(iii)Three Up Formation – इस संरचना में तीनों सेक्शन साथ साथ चलते हैं । यह संरचना बड़ा आक्रमण करने के लिए उत्तम है । इसकी गोलीबारी की क्षमता अधिक होती है ।

60. बैटल प्रोसीजर से आप क्या समझते हैं ? ( 3 )

उत्तर :- युद्ध की तैयारी करने की विधि है । इसके अंतर्गत एक सेना कमांडर रेकी करके योजना बनाता है,आदेश जारी करता है और युद्ध संबंधी कार्यों की सूची तैयार करता है

61. बैटल ड्रिल से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- बैटल ड्रिल के अंतर्गत प्रत्येक सैनिक को सौंपे गए कार्य की प्रवृत्ति बताई जाती है । युद्ध के समय गतिशीलता बनाए रखने के लिए इसे 4 ग्रुपों में बांटा जाता है –

रेकी ग्रुप ( Recce Group ) – इस ग्रुप में प्लाटून कमांडर और 1 रनर होता है इनका कार्य स्थल की रेकी करना होता है ।

ऑर्डर ग्रुप ( Order Group ) – इस ग्रुप में तीन सेक्शन कमांडर और मोर्टार कमांडर,रॉकेट लॉन्चर कमांडर और रनर होते हैं ।

फाइटिंग ग्रुप ( Fighting Group ) –  इस ग्रुप में प्लाटून मुख्यालय के शेष कर्मी और तीनों Sections के जवान होते हैं ।

ट्रांसपोर्ट ग्रुप ( Transport Group ) – इस ग्रुप में सैन्य परिवहन से संबंधित कर्मी व जवान होते हैं ।

62. बैटल ड्रिल का महत्व क्या है ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) सूचना परिवहन – Information Appreciation

(ii) गोलीबारी और चाल – Fire & Movement

(iii) मौखिक आदेश – Verbal Orders

63. गोलीबारी ( Fire ) और चाल ( Movement ) के सिद्धांत क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

गोलीबारी के सिद्धांत ( Fire ) –

(i) एक गोली, एक जवान

(ii) शत्रु के सिर पर निशाना

(iii) कवरिंग फायर और आक्रमण के बीच न्यूनतम अंतराल

चाल के सिद्धांत ( Movement ) –

(i) संगठित समूह में चलें

(ii) उचित संरचना बनाकर चलें

(iii) चलते समय एक बार में एक पैर ही भूमि पर रखें

64. सेक्शन बैटल ड्रिल कितने भागों में बांटा जाता है ? ( 5 )

उत्तर :- 4 भागों में बांटा जाता है –

(i) शत्रु द्वारा गोलीबारी किए जाने पर कार्यवाही करना

(ii) आक्रमण करना

(iii) शत्रु का पता लगाकर उसे बेअसर करना

(iv) Section का पुनर्गठन करना

65. Field Defence से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- इसका मुख्य उद्देश्य सैनिकों और शस्त्रों को इस प्रकार व्यवस्थित करना है कि शत्रु की गतिविधि और आक्रमण को कारगर तरीके से समाप्त अथवा नियंत्रित किया जा सके ।

2 प्रकार का होता है –

(i) त्वरित रक्षण – Quick Defence

(ii) सुविचार रक्षण – Deleberate Defence

66. आमरुख किसे कहते हैं ? ( 2 )

उत्तर :- वह फर्जीया / काल्पनिक रेखा जो दिए गए जिम्मेवारी के इलाके को लगभग 2 बराबर भागों में बांटती है ।

67. आमरुख चुनने का तरीका बताएं ? ( 3 )

उत्तर :- वैसी वस्तु को आमरुख चुना जाता है जो –

(i) दूर हो

(ii) मशहूर हो

(iii) चलने में मजबूर हो

68. पेट्रोलिंग के तीन मुख्य चरण कौन-कौन होते हैं ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) तैयारी – Preparation

(ii) संचालन – Conduct

(iii) समीक्षा – Debriefing

69. फायर कंट्रोल ऑर्डर क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- फायर की ताकत का सही इस्तेमाल करने के लिए फायर कंट्रोल ऑर्डर का इस्तेमाल जरूरी है । फायर कंट्रोल ऑर्डर और सही फायर आर्डर देने की जिम्मेवारी फायर यूनिट कमांडर की होती है । लेकिन इन ऑर्डर की सिखलाई सभी जवानों को देना चाहिए ताकि –

(i) फायर यूनिट कमांडर की कैजुअल्टी होने पर कोई भी जवान उसकी जगह काम कर सके ।

(ii) अगर ग्रुप कमांडर की कमी हो तो जवानों को ही यह ड्यूटी करनी पड़ेगी ।

(iii) फायर कंट्रोल ऑर्डर का फायदा उठाने के लिए टारगेटो का सही बयान और उनको पहचानने की सिखलाई निहायत ऊंचे दर्जे की होनी चाहिए ।

70. फायर यूनिट क्या होता है ? ( 2 )

उत्तर :- फायर यूनिट उस हथियारबंद टोली को कहते हैं जो एक कमांडर के हुक्म से फायर करती है । आमतौर पर एक सेक्शन की टोली होती है ।

71. फायर यूनिट कमांडर कौन होता है ? ( 2 )

उत्तर :- यह वह कमांडर जो फायर यूनिट को फायर का हुक्म देता है और उसके फायर पर कंट्रोल रखता है ।

72. फायर डायरेक्शन आर्डर क्या होता है ? ( 3 )

उत्तर :- यह वह आर्डर होता है जो फायर यूनिट कमांडर को अपने ऊपर वाले कमांडर से मिलती है । इन हुक्मों में यह बताया जाता है कि किस वक्त किन-किन टारगेट पर किस हथियार से और कितने तादाद का फायर डाला जाए । सेक्शन कमांडर को फायर डायरेक्शन आर्डर अपने प्लाटून कमांडर से मिलता है ।

73. फायर कंट्रोल ऑर्डर क्या होता है ? ( 2 )

उत्तर :- यह वह हुक्म होता है जो एक फायर यूनिट कमांडर फायर डलवाने और उस पर काबू रखने के लिए फायर यूनिट को देता है ।

74. आर्क आफ फायर क्या होता है ? ( 2 )

उत्तर :- यह वह इलाका होता है जिसके अंदर टारगेट को बर्बाद करने की जिम्मेवारी एक यूनिट को दी जाती है । यह इलाका बाएं और दाहिने हदों से जाहिर किया जाता है ।

75. फायर कंट्रोल ऑर्डर के वसूल क्या होते हैं ? ( 2 )

उत्तर :-

(i) फायर हमेशा दुश्मन को मार डालने, उसको डराने के लिए

(ii) एम्युनिशन की बचत का ख्याल रखना चाहिए

(iii) फायर डिसिप्लिन का खास ध्यान रखा जाए

76. फायर कंट्रोल ऑर्डर कैसे देना चाहिए ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) हुक्म साफ धीरे और कम लफ्जों में देनी चाहिए

(ii) आवाज इतनी ऊंची हो कि आसानी से सुनाई दे

(iii) हुकुम-हुक्म के तौर पर देनी चाहिए

(iv) हुकुम ठहर-ठहर के देनी चाहिए ताकि जवान उस पर ध्यान के साथ-साथ अमल कर सकें

77. बैटल प्रोसीजर से क्या समझते हैं, इसकी जरूरी बातें कौन-कौन सी है ? ( 5 )

उत्तर :- कमांडर की तमाम करवाई और ट्रूप्स की डिप्लोएमेंट कम से कम हुकुमों के जरिए और जल्दी करने को बैटल प्रोसीजर कहते हैं ।यह वार्निंग ऑर्डर मिलने से फॉर्मिंग अप प्लेस ( FUP ) में Deploy होने तक की ड्रिल है ।

इसकी जरूरी बातें –

(i) कमांडर को बड़ी खबर और जरूरी मदद जल्दी से मिल जाए ताकि अगली कार्रवाई का फैसला कर सके

(ii) कमांडर को अपने जूनियर और सीनियर कमांडर के साथ मिलाए रखना चाहिए

(iii) छोटे कमांडर को ऊपर वाले कमांडर के नजदीक रहना चाहिए और हेड क्वार्टर और सब यूनिट को ऐसे ग्रुपों में बांटा जाए कि आदेश को जारी करने और डिप्लोएमेंट की करवाई बिना देरी के हो जाए

78. ORF से क्या समझते हैं ? ( 3 )

उत्तर :-

O ( Objective ) :- वह जरूरी जमीन जिस पर कब्जा करने की योजना बनाई जाती है

R ( Route ) :- ऑब्जेक्टिव तक पहुंचने के रास्ते जहां तक हो सके इसके आड़ ( Cover ) होनी चाहिए और रुकावट कम होनी चाहिए

F ( Fire Plan ) :- सपोर्टिंग हथियार इस प्रकार से लगाया जाए कि उनसे अटैकिंग ट्रूप्स को ज्यादा से ज्यादा नुकसान और ऑब्जेक्टिव तक फायर सपोर्ट मिल सके

79. फील्ड ऑफ फायर क्या होता है ? ( 2 )

उत्तर :- उस इलाके को कहते हैं जिस पर किसी भी दिशा में किसी हथियार का कारगर फायर डाला जा सके ।

80. सेक्सन फॉर्मेशन से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- युद्ध के समय शत्रु सेना पर अधिकतम गोलीबारी करने उनकी गोलीबारी की दिशा पहचानने व उसमें उससे बचाव करते हुए अपने Section पर पूरा नियंत्रण रखने की दृष्टि से विभिन्न प्रकार की सेक्शन फॉर्मेशन बनाने की जानकारी होना अति आवश्यक है प्राय: सभी सेक्सन फॉर्मेशन में दिन के समय जवानों के मध्य परस्पर 15 से 25 गज की दूरी होनी चाहिए,इसके साथ-साथ जवानों को एक सीधी लाइन में ना चल कर टेढ़ी-मेढ़ी लाइन में चलना चाहिए ।

81. केमोफ्लेज तथा कंसीलमेंट का मुख्य सिद्धांत क्या  है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) वर्दी, हथियारों व गाड़ियों की चमक-दमक तथा रूपरेखा मिटाकर शक्ल बदल देना

(ii) छाया का इस्तेमाल करना

(iii) क्षितिज रेखा से बचना

(iv) धीरे चलना

(v) आसपास की भूमि के रंग में मिलना

(vi) अनावश्यक हरकत न करना

(vii) पानी में अपनी छाया न पड़ने देना (viii) कंसीलमेंट की वस्तुओं को समय तथा परिस्थिति के अनुसार बदलते रहे रहना

Share to your friends:

Leave a Comment