NCC Field Craft and Battle Craft 1 Questions Answers in Hindi

1. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो ? ( 5-10 )

उत्तर :-

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

2. दूरी अनुमान लगाने के किन्ही पांच विधि को लिखें :- ( 5 )

उत्तर :-

(i) इकाई का तरीका

(ii) दिखाई का तरीका

(iii) सेक्शन का औसत विधि

(iv) की रेंज विधि

(v) ब्रेकेटिंग विधि

(vi) हाविंग विधि

3. चीजें क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –

(i) Shape    (ii) Shadow

(iii) Shine   (iv) Surface

(v) Spacing (vi) Silhouette

&  (i) Movement

4. खाली जगह भरें :- (5)

(i) …………. जमीन और हमारे लाभ के लिए हथियार का उपयोग करने की कला है ?

उत्तर :- फील्ड क्राफ्ट

(ii) फोरग्राउंड …………. गज की दूरी पर है ?

उत्तर :- 300 गज

(iii) जब पहाड़ी की तलाश होती है तो दूरी …………. है ?

उत्तर :- अनुमान से ज्यादा

(iv) जब जमीन खुली हथेली के साथ कोण मापने …………. और बंद मुट्ठी उपाय …………. ।

उत्तर :- 19 डिग्री और 8 डिग्री

5. फासला असल से ज्यादा क्यों दिखाई देता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) कम प्रकाश का होना

(ii) सूर्य देखने वाले के सामने हो

(iii) घाटी से होकर देखना

(iv) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से छोटा हो

(v) जब देखने वाला ऊपर से नीचे देख रहा हो

(vi) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच उठी हुई जमीन हो

6. फासला असल से कम कम दिखाई देता है ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) जब सूर्य देखने वाले के पीछे हो

(ii) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से बड़ा हो

(iii) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच दबी हुई जमीन हो

(iv) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की तरफ देख रहा हो

 (v) अधिक प्रकाश का होना

7. जमीन विवरण के लिए प्रक्रिया क्या है ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) Fore Ground

(ii) Middle Ground

(iii) Near Ground

8. रिक्त स्थानों को भरें :- ( 5 )

(i) आड़ ………. प्रकार की होती है ? ( Cover )

उत्तर :- दो

(ii) चालों को ………. भागों में बांटा जा सकता है ?

उत्तर :- दो

(iii) केमोफ्लेज ऐसी कला है जिसका इस्तेमाल कर ………. हासिल किया जाता है ?

उत्तर :- कंसीलमेंट

(iv) ………. गज पर मनुष्य का सिर एक बिंदु की तरह प्रतीत होता है ?

उत्तर :- 600 गज

(v) टारगेट दिखाने के लिए ………. हाथ का इस्तेमाल डिग्री बताने के लिए करते हैं ?

उत्तर :- बाएं हाथ का

9. आसान लक्ष्य के संकेत के तरीके क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- इस तरकीब को याद रखने के लिए GRAD शब्द का इस्तेमाल करते हैं –

G – Group

R – Range

A – Aid

D – Discription

10. फायर कंट्रोल ऑर्डर की तरतीब लिखो ? ( 5 )

उत्तर :- इस तरकीब को याद रखने के लिए GRIT शब्द का इस्तेमाल करते हैं –

(i)  G – Group

(ii)  R – Range

(iii)  I – Indication Of Target

(iv)  T – Type Of Fire

11. फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट को विस्तार से लिखें । ( 5 )

उत्तर :-  लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए FC के बारे में जानना जरुरी है, अपनी हरकत को दुश्मन से छुपा कर , दुश्मन के नजदीक पहुंचकर इलाके के मुताबिक अपने शरीर एवम् , इक्विपमेंट को उसी प्रकार कैमोफ्लाइज किया जाए और हर क्षेत्र में कैमोफ्लाइज करने से पहले चंदी एक बात को ध्यान में रखना चाहिए

इलाके के मुताबिक जैसे –

(i) स्थानीय इलाके में रेत का ध्यान रखना

(ii) बर्फ के इलाके में बर्फ का

(iii) जिस इलाके में घने जंगल हो वहां पर घांस या हरे पत्ते का इस्तमाल किया जाता है

BC से लाभ –

(i) जमीनी निशानों का बयान

(ii) Field Signal

 (iii) प्लाटून फॉर्मेशन इत्यादि

12. सही और गलत लिखें :- ( 5 )

(i) पेट्रोल दो प्रकार का होता है ?

उत्तर :- सही

(ii) पेट्रोलिंग में दिन के समय ऊंची जमीन पर और रात के समय नीचली जमीन पर चले ?

उत्तर :- सही

(iii) पेट्रोल से वापस आते समय लड़ाई से बचने की कोशिश कभी नहीं करें ?

उत्तर :- गलत

(iv) एंबुश के समय दुश्मन पर सामने से वार करते हैं ?

उत्तर :- गलत

(v) एंबुश का उद्देश्य दुश्मन से सूचना प्राप्त करना है ?

उत्तर :- सही

13. पेट्रोल के विभिन्न प्रकार के बारे में लिखें :- ( 6 )

उत्तर:-  यह दो प्रकार का होता है :-

(a) रेकी पेट्रोल

(i) दुश्मन की स्थिति तैयारी और इरादों की जानकारियां एकत्र करना

(ii) दुश्मन की पहचान भौगोलिक और तकनीकी  जानकारी एकत्र करना

(iii) दुश्मन की प्रवृत्ति और प्रकृति के विषय में जानकारी एकत्र करना

(b) प्रोटेक्टिव पेट्रोल

(i) दुश्मन के पेट्रोल को अपनी सेना और क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने से रोकना

(ii) दुश्मन के आगमन की पूर्व सूचना भेजना और शत्रु को उलझा रखना

(iii) अस्वामिक भूमि ( No Man’s Land ) पर अपना अधिकार बनाए रखें

14. जमीन कितने प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –  6 प्रकार का –

(i) समतल भूमि – Flat Ground

(ii) ऊंची भूमि – High Ground

(iii) नीची भूमि – Low Ground

(iv) दबी  भूमि – Dead Ground

(v) ढा़लू भूमि – Slopy Ground

(vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground

15. रिक्त स्थान भरो :-  ( 7 )

(a) हमेशा आड़ ( कवर ) के ……….. से देखे ना कि इसके ऊपर से ?

उत्तर :- पीछे से

(b) भूमि और शस्त्र को अपनी सुविधानुसार प्रयोग करने की कला ……….. कहलाती है ?

उत्तर :- फील्ड क्राफ्ट / FC

(c) पैदल सेना की मूल रणनीति है ……….. ?

उत्तर :- फायर एंड मूव / Fire and Move

(d) कुच के समय ……….. सेक्शन की आंख और कान समझे जाते हैं ?

उत्तर :- Scout

(e) ब्रीकेटिंग ……….. की विधि है ?

उत्तर :- दूरी अनुमान लगाने की

(f) आड़ के दो प्रकार ……….. और ……….. है ?

उत्तर :- नजर से आड़ और फायर से आड़

16. रात्रि के समय फील्ड सिग्नल देने के तरीके लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) दिखाई देने वाले जगह पर हाथ / हथियार से

(ii) ना दिखाई देने वाले जगह पर आवाज से

(iii) रेडियो सेट, रस्सी, केबल और जो सुविधा हो

17. खाली स्थान को पूरा करो :- ( 5 )

(a) स्काउट सेक्शन के ……….. और ……….. होते हैं ?

उत्तर :- आंख और कान

(b) पेट्रोलिंग के ………… चरण होते हैं ?

उत्तर :- 2

(c) सेक्शन के आगे चलने वाले जवानों को ………… कहते हैं ?

उत्तर :- स्काउट

(d) हाथ का खुला पंजा ………… डिग्री को अंकित करता है ?

उत्तर :- 19°

(e) दूरी मापने की ………… विधियां हैं ?

उत्तर :- 6

18. फायर कंट्रोल ऑर्डर कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –  4 प्रकार का होता है –

(i) मौके का

(ii) तैयारी का

(iii) सूक्ष्म फायर

(iv) पूरा फायर

19. अंबुश कितने प्रकार के होते हैं ? इसके पार्टियों के नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- दो प्रकार का –

(i)  मौके का

(ii)  तैयारी का

4 पार्टियां –

(i) स्काउट्स

(ii) कवरिंग

(iii) स्टॉप्स

(iv) रिजर्व पार्टी

20. छिपाव से आप क्या समझते हैं ? ( 5 ) ( Concelment )

उत्तर :- यह प्राकृतिक दृश्य व आकृतियों की मदद से शत्रु की दृष्टि और गोलीबारी से छिपने की कला है । लड़ाई में कंसीलमेंट का मुख्य उद्देश्य अचानक छिपकर हमला करना या अपने को बचाना है ।

21. रिक्त स्थान भरें :- ( 5 )

(a) सेक्शन फॉर्मेशन ……….. प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- 6

(b) फायर आर्डर ………… प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- 2

(c) हाथ की मदद से ………… डिग्री पढ़ सकते हैं ?

उत्तर :- 19°

(d) दिखाई के तरीके से …………. दूरी तक का अंदाजा लगा सकते हैं ?

उत्तर :- 600 गज

(e) फायर ऑर्डर देने की तरकीब ………… होती है ?

उत्तर :- GRIT

22. आड़ के प्रकार क्या है ? ( 5 M ) ( Cover )

उत्तर :- 2 प्रकार का –

(i) नजरी आड़ – Cover From View

(ii) फायर से आड़ – Cover From Fire

(i) नजरी आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के नजर से बचाती है,जहां छिपकर दुश्मन के ऊपर निगरानी रखा जा सके और उसकी नजरों से बचा जा सके । जवान को कवर का प्रयोग सोच समझकर सावधानीपूर्वक करनी चाहिए ।

जैसे :- झाड़ी,वनस्पति या टूटी फूटी जमीन की आड़ ।

(ii) फायर से आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के फायर और नजर से बचाती है ।

जैसे : दीवार, बड़ा पेड़ आदि ।

23. फील्ड सिग्नल के कौन-कौन से सिद्धांत/तरीके हैं ? ( 3 )

उत्तर :- 3 तरीके है –

(i) हाथों द्वारा संकेत – With Hand

(ii) शास्त्रों द्वारा संकेत – With Weapons

(iii) सीटी द्वारा संकेत – With Whistle

24. सही और गलत लिखें :- ( 5 )

(i) एंबुश की कुल 5 पार्टियां होती है ?

उत्तर :- गलत

(ii) चीजें रात के समय हरकत के कारण नहीं दिखती है ?

उत्तर :- सही

(iii) माईन लगाने की पार्टी को 8 भागों में बांटा गया है ?

उत्तर :- गलत

(iv) हवाई हमले से बचने के लिए स्लिट ट्रेंच होते हैं ?

उत्तर :- सही

(v) LMG के फायर ट्रेंच की बाहर की लंबाई 6 फिट होती है ?

उत्तर :- सही

25. 5 हाथ के संकेत लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

हाथ के संकेत निम्नलिखित है –

(i) तेज चल     (ii) लेट जा

(iii) जैसे थे     (iv) आगे बढ़

(v) फैल जाओ (vi) थम

(vii) मेरे पीछे चल

(viii) दौड़ कर चल

(ix) पीछे घूम

(x) शत्रु पीछे लौट रहा है

26. स्काउट के क्या कार्य होते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- 

(i) यह दुश्मन के मुमकिन आने वाले रास्तो पर लगाए जाते है

(ii) पूर्व सुचना देना

(iii) पहल करना

(iv) जमीन का सही इस्तेमाल करना

(v) अच्छी फायरिंग पोजीशन चुनना

(vi) फील्ड सिग्नल के बारे में जानकारी रखना

(vii) अच्छा निशाना होना

(viii) अच्छी याददास्त होना

27. रिक्त स्थानों को भरें :- ( 5 )

(a) उपलब्ध जमीन तथा हथियारों का सर्वोत्तम इस्तेमाल करने की विधि को ……….. कहते हैं ?

उत्तर :- Field Craft

(b) जमीन जो देखने वाले की नजर से छिपी हो ……….. कहआती है ?

उत्तर :- Dead Ground

(c) हाथ द्वारा अधिकतम ……….. डिग्री नापी जा सकती है ?

उत्तर :- 19°

(d) सेक्शन फॉर्मेशन ……….. प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- 6 प्रकार के

(e) पेट्रोल ……….. प्रकार के होते हैं ? ( नाम लिखिए )

उत्तर :- 2 प्रकार के ( रेकी और प्रोटेक्टिव )

28. फील्ड क्राफ्ट में कौन-कौन से सब्जेक्ट शामिल है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) दूरी का अनुमान लगाना – Judging Distance

(ii) आड़ लेना – Taking Covers

(iii) छलावरण एवं छिपाव – Camouflage & Concealment

(iv) लक्ष्य को पहचानना तथा संकेत देना – Recognition & Indication Of Target

(v) गोलीबारी और चालें – Fire & Movement

(vi) क्षेत्र संकेत – Field Signals

29. आड़ के सही उपयोग के किसी भी 5 बुनियादी बातों को लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) जहां छिपकर दुश्मन के ऊपर निगरानी रखी जा सके व सुगमता से उसके ऊपर फायर डाला जा सके

(ii) जहां से शत्रु की निगरानी और उसके फायर से बचा जा सके

(iii) जहां सुगमता से आगे बढ़ा जा सके

(iv) जहां काफी समय तक आरामदेह स्थिति में रहा जा सके

30. रिक्त स्थान भरो :- ( 4 )

(a) बुनियादी इन्फेंट्री चाल ………… और ………… है ?

 – फायर और मुव

(b) खुले हाथ से ………… डिग्री नापा जाता है ?

– 19 डिग्री तक

(c) प्लाटून फार्मेशन …………. प्रकार के होते हैं ?

– 3 प्रकार के

(d) लक्ष्य दिखाने के लिए ………… शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

– GRAD

31. चीजें छोटी क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) जब सूर्य देखने वाले के पीछे हो

(ii) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से बड़ा हो

(iii) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच दबी हुई जमीन हो

(iv) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की तरफ देख रहा हो

 (v) अधिक प्रकाश का होना

32. विभिन्न प्रकार के मैदानों के नाम लिखो ? ( 4 )

उत्तर :- 6 प्रकार का –

(i) समतल भूमि – Flat Ground

(ii) ऊंची भूमि –  High Ground

(iii) नीची भूमि – Low Ground

(iv) दबी  भूमि – Dead Ground

(v) ढा़लू भूमि – Slopy Ground

(vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground

33. ऐसे कौन से कारक है, जिससे चीजों को दिखाई देते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –

(i) Shape     (ii) Shadow

(iii) Shine    (iv) Surface

(v) Spacing (vi) Silhouette

&  (i) Movement

34. खंड गठन के प्रकार लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- 6 प्रकार –

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

35. संक्षिप्त टिप्पणी करें :- ( 6 )

(a) पेट्रोलिंग – पैदल अथवा किसी हल्के वाहन पर घूमते हुए किसी क्षेत्र की निगरानी करने को पेट्रोलिंग कहते हैं ।

(b) एंबुश – चलती फिरती या थोड़ी देर रुकी हुई दुश्मन की टुकड़ी पर छुपकर अचानक हमला करना एंबुश कहलाता है । एंबुश करने के तुरंत बाद उस जगह को खाली कर देना होता है ।

(c) रेड – सैनिको जहाज या विमानों द्वारा दुश्मन पर एक छोटा अचानक हमला  Or अपराधियों या अवैध सामान की तलाश में पुलिस का अचानक दौरा ।

36. मिलान करो :-

(i) आगे बढ़ो (a) दाहिने बाजू सिर से पूरा उठा हुआ

(ii) थम (b) दाहिने सिर के ऊपर केहुनी दाहिने ओर हो

(iii) शत्रु आ रहा है (c) सैल्यूट करें 

(iv) निकट आओ (d) दाहिने बाजू को पूरा फैला कर कंधे के नीचे पीछे से आगे को हिलाएं

(v) सिग्नल समझ लिया (e) दोनों हाथ खोल कर हथेली अंदर की ओर

उत्तर :- (i)-(d), (ii)-(a), (iii)-(e), (iv)-(b), (v)-(c)

37. चाल के प्रकार बताओ :-

उत्तर :-  2 प्रकार का –

(i) बिना हथियार का

(ii) हथियार के साथ

बिना हथियार का 7 प्रकार का –

(i) बंदर की चाल

(ii) बिल्ली की चाल

(iii) बिल्ली  के बच्चे की चाल

(iv) चीते की चाल

(v) पेट के बल लेट कर

(vi) लुढ़ककर

(vii) सामान्य चाल

हथियार के साथ 4 प्रकार का –

(i) बंदर की चाल

(ii) बिल्ली की चाल

(iii) लुढ़ककर

(iv) सामान्य चाल

38. अंबुश किसे कहते हैं ? ( 3 )

उत्तर :- गतिमान अथवा ठहरे हुए दुश्मन पर छिपकर अचानक हमला करना घात लगाना ( अंबुश ) कहलाता है । घात ( अंबुश ) लगाने की कार्यवाही में अचानक हमला करके वहां से तुरंत निकल जाना होता है । घात ( अंबुश ) लगाने की सर्वश्रेष्ठ विधि शत्रु को भ्रमित करना और उस पर हमला करना होती है ।

39. घात के उद्देश्य बताएं :- ( 3 )

उत्तर :-

(i) गोपनीय जानकारी एकत्र करना

(ii) शत्रु की संख्या कम करना

(iii) शत्रु को अधिकाधिक परेशान करना

40. अंबुश की विशेषताएं लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सरप्राइज

(ii) कंट्रोल फायर पावर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल

(iii) सादगी

(iv) पक्का इरादा

(v) ऊंचे दर्जे की सिखलाई (vi) सेल्फ डिफेंस

Share to your friends:

Leave a Comment