1. प्रदूषण से आप क्या समझते हैं और प्रदूषण के प्रकार क्या है ? ( 10 )
उत्तर :- प्रदूषण खतरनाक सामग्री द्वारा वातावरण ( वायु, जल, मिट्टी आदि ) के संदूषण को संदर्भित करता है।
प्रदूषण के 4 प्रकार –
(i) जल प्रदूषण
(ii) वायु प्रदूषण
(iii) मिट्टी प्रदूषण
(iv) ध्वनि प्रदूषण
2. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है
(ii) ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद तापमान को उपेक्षाकृत अधिक बनने में मदद करती है
(iii) यदि ग्रीन हाउस प्रभाव नहीं होता तो पृथ्वी पर जीवन नहीं होता
(iv) इसके प्रभाव को बचाने के लिए वृक्ष अधिक से अधिक मात्रा में लगाना जरुरी है
3. Rain Water Harvesting से आप क्या समझते हैं ? (5)
उत्तर :- वर्षा के जल को किसी खास माध्यम से संचय करने की प्रक्रिया को वर्षा जल संचयन कहा जाता है । विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती जा रही है । इसका कारण पृथ्वी का जलस्तर का लगातार नीचे जाना भी है । इसके लिए वर्षा के जल जो सागर में मिल जाता है, उसका संचयन और पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है,ताकि भूजल संसाधनों का संवर्धन हो पाये ।
4. सही या गलत लिखें :- ( 5 )
(a) उद्योगों द्वारा जारी किया रसायन ठोस कचरा है ?
– ( सही )
(b) सूरज की रोशनी एक अक्षय ( Renewable ) संसाधन है ?
– ( सही )
(c) पानी एक नवीकरणीय ( Renewable ) संसाधन नहीं है ?
– ( गलत )
(d) जैविक संसाधन बायोस्फीयर ( Biosphere ) से प्राप्त होते हैं ?
– ( सही )
(e) वन और जानवर जैविक संसाधनों के उदाहरण है ?
– ( सही )
5. प्रदूषण किसे कहते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- वायु, जल एवं मृदा के भौतिक रासायनिक एवं जैविक गुणों में होने वाले परिवर्तनों को जो मानव जीवन, उसके रहन-सहन तथा अन्य जीवो पर कुप्रभाव ( बुरा प्रभाव ) डालते हैं, उसे प्रदूषण कहते हैं ।
6. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में एनसीसी की भूमिका क्या है ? (5)
उत्तर :-
(i) पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाकर
(ii) वृक्षारोपण अभियान चलाकर
(iii) जल का संरक्षण और कचरे का सही निपटान करके
(iv) अपने आस-पड़ोस मित्रों परिवारजनों के लिए मार्गदर्शक शक्ति बनकर
(v) लोगों को इस गंभीर समस्या के विषय में जागरूक करके
7. पर्यावरण के प्रति एनसीसी कैडेटों का क्या उत्तरदायित्व है ( 5 )
उत्तर :-
(a) वृक्षारोपण
(b) लोगों को मार्गदर्शन और प्रेरित करना
(c) जल संरक्षण
(d) कचरे का निपटान
(e) लोगों को शिक्षित करना
8. वर्षा जल संचयन की क्या आवश्यकता है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) यह उप मिट्टी और भूजल को रिचार्ज करता है
(ii) जलस्तर का स्तर बढ़ाना
(iii) यह बड़ी मात्रा में प्रदूषण मुक्त पेयजल बनाने में मदद करता है
(iv) वर्षा जल को बाद में उपयोग के लिए विशाल टैंकों और तालाबों में संग्रहित किया जा सकता है
(v) इससे भोजन पर निर्भरता कम हो गई है
9. जंगलों के क्या लाभ है ? ( 5 )
उत्तर :- जंगलों से निम्नलिखित लाभ होती है –
(i) जंगल से लकड़ी, घास मिलता है
(ii) जंगलों से शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है
(iii) जंगलों से फल-फूल, वनस्पति मिलता है
(iv) जंगल पशु-पक्षियों को आश्रय प्रदान करते हैं
(v) जंगल असंख्य मनुष्यों को आजीविका प्रदान करते हैं
(vi) जंगल से प्रदूषण कंट्रोल में रहता है
10. सही या गलत लिखें :- ( 5 )
(i) बांदीपुर जंगली जीवन अभयारण्य तमिलनाडु राज्य में स्थित है ?
उत्तर :- गलत
(ii) दाभोल विद्युत परियोजना असम राज्य में है ?
उत्तर :- गलत
(iii) ओजोन छिद्र के कारण ग्लोबल वार्मिंग का कारण होता है ?
उत्तर :- सही
(iv) अलमाटी बांध यूपी में स्थित है ?
उत्तर :- गलत
(v) किरण बेदी एक प्रसिद्ध पर्यावरणविद् है ?
उत्तर :- सही
11. ग्लोबल वार्मिंग क्या है ? ( 5 )
उत्तर – ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी की सतह में तापमान में वृद्धि का परिणाम है, अतः अत्यधिक तापमान होने के कारण गर्मी अधिक लगती है जिससे त्वचा व अन्य शारीरिक एवं मानसिक रोग उत्पन्न होते है। तापमान में वृद्धि के कारण रेगिस्तान का विस्तार होता है जिससे वहां रहने वाले प्राणियों की मृत्यु भी हो जाती है।
12. प्राकृतिक संसाधनों के प्रकार क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- विभिन्न प्रकार है –
(i) वायु (ii) जल
(iii) मृदा (iv) नदियां
(v) खनिज (vi) कुआं
(vii) जंगल
(viii) जीवाश्म ईंधन
13. पर्यावरण गिरावट का प्रभाव क्या है ? (3)
उत्तर :-
(i) कृषि पर प्रभाव
(ii) ग्रीन हाउस पर प्रभाव
(iii) पेड़-पौधों का विलुप्त होना
(iv) चर्म रोग का बढ़ना
(v) आपदाओं में बढ़ोतरी
(vi) ऑक्सीजन की कमी
(vii) मनुष्य,जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव
(viii) नदियों का जल दूषित होना
14. वर्षा जल संचयन कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे हैं ? ( 5 )
उत्तर :- संचयन करने का तरीका –
(i) वर्षा का पानी संचय करने के लिए दबी हुई जमीन को तालाब बना कर
(ii) उसके बाद तीन तरफ से बांध बना दिया जाता है
(iii) तलाब को एक तरफ से खुला रखा जाता है
फायदे –
(i) जमा किए गए जल को फिल्टर करके पीने का इस्तेमाल
(ii) जानवरों को नहलाने और खेतों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल
15. सौर ऊर्जा से आप क्या समझते हैं ? सौर ऊर्जा के तीन लाभ बताएं :- (5)
उत्तर :- सौर ऊर्जा एक नवीकरणीय ऊर्जा है,जो सूर्य द्वारा विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में जारी की जाती है और सीधे सूर्यप्रकाश से एकत्र की जा सकती है ।
सौर ऊर्जा के लाभ –
(i) सौर ऊर्जा के फायदे बहुतायत में और हर जगह उपलब्ध है
(ii) इसे भविष्य के उपयोग के लिए विभिन्न रूपों में संग्रहित किया जा सकता है
(iii) इसके इस्तेमाल से कभी भी कोई हादसा नहीं हो सकता
16. प्रदूषण का वनों पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से किन बातों पर प्रभाव पड़ता है ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) मिट्टी के कटाव से वन आवरण कम हो जाता है
(b) वनों का विनाश ( अम्लीय वर्षा के कारण )
(c) वनस्पतियों और जीवों के संतुलन में गड़बड़ी ( खराब पारिस्थितिक संतुलन )
(d) वन उत्पादों में कमी
(e) वनों की कटाई
17. कुछ पौधे और पशुओं की प्रजातियों के विलुप्त होने के मुख्य कारण क्या है ? (4)
उत्तर :-
(i) जलवायु परिवर्तन
(ii) क्षमता से अधिक दोहन
(iii) मृदा अपरदन
(iv) मानव कृत आपदा
(v) निजी लाभ हेतु गैरकानूनी शिकार
(vi) जनसंख्या में लगातार वृद्धि
(vii) अनावश्यक प्रदूषण
18. प्रदूषण के प्रकार लिखिए ? ( 5
उत्तर :- यह चार प्रकार का होता है –
(i) जल प्रदूषण
(ii) वायु प्रदूषण
(iii) ध्वनि प्रदूषण
(iv) मृदा प्रदूषण
19. ई-कचरा क्या है ? ( 5 )
उत्तर – E-Waste या फिर Electronic Waste और कुछ नहीं बल्कि उन्ही electrical goods का कहा जाता है, जिन्हें की हम इस्तमाल करने के बाद Dump या discard कर देते हैं, जैसे जैसे हमारी जनसँख्या बढ़ रही है वैसे वैसे हमारी जरूरतें जिसके चलते E Waste की मात्रा भी बढ़ रही है। इस कचरे में लेड, मरक्युरी, केडमियम जैसे घातक तत्व भी होते हैं। दरअसल ई-कचरे का निपटान आसान काम नहीं है, क्योंकि इसमें प्लास्टिक और कई तरह की धातुओं से लेकर अन्य पदार्थ रहते हैं। इस कचरे को आग में जलाकर इसमें से आवश्यक धातु आदि निकाली जाती है। इसे जलाने से जहरीला धुंआ निकलता है जो काफी घातक होता है।
20. ऊर्जा संरक्षण के तरीके क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) जब उपयोग में न हो, बल्ब बुझा दें
(ii) ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें
(iii) हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें
(iv) अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो
(v) ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें
21. ग्रीन हाउस प्रभाव की व्याख्या करें ? ( 5 )
उत्तर :- यह कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि, वैश्विक तापमान में वृद्धि और क्लोरोफ्लोरोकार्बन के उपयोग के कारण ओजोन परत के ह्रास के कारण उत्पन्न होने वाला प्रभाव है। यह दुनिया भर में मनुष्यों, वनस्पतियों और जीवों के अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा है ।
22. प्रदूषण की वजह से मौसम में बदलाव के बारे में आप क्या जानते हैं ? ( 5 )
उत्तर :- वायु प्रदूषण और बदलते मौसम की वजह से अस्पताल में सांस, दमा, एलर्जी वाले मरीजों की संख्या बढ़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। प्रदूषण बढ़ने और मौसम बदलने से अनेकों प्रकार के लोग उत्पन्न होता है । जीवन अस्त व्यस्त होने लगता है ।
23. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) अपनी कार में आपके द्वारा ली जाने वाली यात्राओं की संख्या को कम करें या कार पूल करें
(ii) फायर प्लेस को कम या खत्म करें और लकड़ी के स्टोव का उपयोग करें
(iii) कचरा तथा पत्तियां को ना जलाएं
(iv) गैस संचालित और बगीचे के उपकरणों का उपयोग करने से बचें
(v) कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करें
(vi) अधिक से अधिक पेड़ लगाएं
24. अपने गांव में इकोलॉजी को सुधार के लिए एनसीसी कैडेट के रूप में क्या तरीका अपनाएंगे ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) सिंचाई प्रौद्योगिकी का उपयोग
(ii) स्वच्छता
(iii) लैंड प्लानिंग
(iv) सड़क का निर्माण
(v) अपशिष्ट योजना
(vi) ऊर्जा योजना
25. पारिस्थितिकी क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- पारिस्थितिकी जीवविज्ञान की एक शाखा है जिसमें जीव समुदायों का उसके वातावरण के साथ पारस्परिक संबंधों का अध्ययन करतें हैं। … पारिस्थितिज्ञ इस तथ्य का पता लगाते हैं, कि जीव आपस में और पर्यावरण के साथ किस तरह क्रिया करते हैं और वह पृथ्वी पर जीवन की जटिल संरचना का पता लगाते हैं ।
26. जल प्रदूषण नियंत्रण के उपाय लिखें ?
उत्तर :-
(i) कुएं के चारों ओर जाली बनाएं तथा छत ढलवाए
(ii) नहरों,तालाबों,नदियों में औद्योगिक कचरा व गंदगी ना डालें
(iii) विसर्जन व कचरे का निपटान उचित स्थान पर करें
(iv) जल की एक भी बूंद बर्बाद ना करें
(v) जल प्रदूषण संबंधी सभी कानूनों का पालन करें
27. जल के प्रमुख स्रोत लिखें ?
उत्तर :-
(i) तालाब (ii) नदी
(iii) झील (iv) नाले
(v) जलाशय (vi) वेल्स इत्यादि
28. भूमि प्रदूषण के कारण लिखें ?
उत्तर :-
(i) घर से निकलने वाली नालियां
(ii) औद्योगिक तथा खदानों का अपशिष्ट
(iii) घरेलू अपशिष्ट, पॉलीथिन, प्लास्टिक, कूड़ा
(iv) कृषि अपशिष्ट
(v) कीटनाशक डीडीटी,औद्योगिक रसायन
(vi) वातावरण के धूल कण
29. भूमि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय लिखें ?
उत्तर :-
(i) रासायनिक की जगह जैविक खाद, प्लास्टिक की जगह कागज, पॉलिएस्टर की जगह सूती कपड़े या जूट आदि का प्रयोग करें
(ii) प्लास्टिक की थैलियों,बोतलों आदि का प्रयोग ना करें और इन्हें रास्ते में ना फेंके
(iii) अधिक से अधिक पेड़ पौधे,हरियाली लगाएं
(iv) भूमि प्रदूषण संबंधी सभी कानूनों का पालन करें
30. जल प्रदूषण के कारण लिखें ?
उत्तर :-
1. घरेलू बहिःस्राव
2. वाहित मल
3. औद्योगिक बहिःस्राव
4. कृषि बहिःस्राव
5. ऊष्मीय या तापीय प्रदूषण
6. कीटनाशक
7. कुछ मात्रा में प्राकृतिक कारणों से भी जल प्रदूषित होता है
31. वायु प्रदूषण के कारण लिखें ?
उत्तर :-
(i) वाहनों, घरेलू ईंधनों और कारखानों से निकला धुआं एवं विषैली गैसें
(ii) उद्योग द्वारा उत्सर्जित पारा, जिंक, शीशा, आर्सैनिक धातुओं के सूक्ष्म कण
(iii) रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक अधिक प्रयोग तथा खरपतवारों के परागकण उड़ना
32. वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय लिखें ?
उत्तर :-
(i) वृक्षारोपण करें , नीम व तुलसी आदि के पौधे घर में लगाएं
(ii) घरों,उद्योगों तथा वाहनों के धुएं को सीमा में रखें
(iii) पटाखों व खतरनाक रसायनों का प्रयोग ना करें
(iv) कूड़ा-कचरा जलाए नहीं नियत स्थान पर डालें
(v) वायु प्रदूषण संबंधी सभी कानूनों का पालन करें
33. ध्वनि प्रदूषण के कारण लिखें ?
उत्तर :-
(i) औद्योगिक क्षेत्र में मशीनों द्वारा निकलने वाली ध्वनि
(ii) यातायात साधनों एवं उनके हॉर्न द्वारा बढ़ता शोर
(iii) लाउड स्पीकर व शादी विवाह में बैंड-बाजे, तेज संगीत का बजना
(iv) आतिशबाजी एवं विस्फोटकों द्वारा निकली ध्वनि
34. ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय लिखें ?
उत्तर :-
(i) घर में टीवी,संगीत संसाधनों की आवाज़ धीमी रखें
(ii) अपने वाहन का हॉर्न अनावश्यक ना बजाएं
(iii) लाउडस्पीकर का प्रयोग ना करें
(iv) शादी विवाह में बैंड बाजे पटाखे ना बजाएं
(v) ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी सभी कानूनों का पालन करें
35. निम्नलिखित पर लघु नोट लिखें :- (15)
उत्तर :-
(a) पर्यावरण :- वनस्पतियों,प्राणियों,मानव जाति सहित सभी सजिवों और उनसे संबंधित भौतिक परिसर को पर्यावरण कहते हैं
पर्यावरण के दो प्रकार होते हैं –
(i) भौतिक पर्यावरण
(ii) जैविक पर्यावरण
(b) ओजोन परत :- ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से 20-30 किलोमीटर की ऊंचाई पर वायुमंडल के समताप मंडल क्षेत्र में बहुत पतला सा आवरण है l वायुमंडल के आयतन के संदर्भ में लगभग 10 PPM है l यह ओजोन परत पर्यावरण की रक्षक है । सूर्य की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है
(c) ग्रीन हाउस प्रभाव :-
(i) यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है
(ii) ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद तापमान को उपेक्षाकृत अधिक बनने में मदद करती है
(iii) यदि ग्रीन हाउस प्रभाव नहीं होता तो पृथ्वी पर जीवन नहीं होता
(iv) इसके प्रभाव को बचाने के लिए वृक्ष अधिक से अधिक मात्रा में लगाना जरुरी है
(d) कचरा प्रबंधन :- संसाधन पुनर्चक्रण/कचरा के काम में प्रयोग की जाने वाली सामग्री का संग्रह है । यह शब्द उस सामग्री को इंगित करता है जो मानव गतिविधियों से बनती है और इसलिए किया जाता है ताकि मानव पर उसके स्वस्थ पर्यावरण या सौंदर्यशास्त्र पर इसका प्रभाव कम हो । यह संसाधन निकालने के लिए भी होता है :- ठोस, तरल, गैस, रेडियोधर्मी पदार्थ ।
(e) ऊर्जा संरक्षण :- किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे,इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं ।
36. नवीकरण और अनवीकरण संसाधन क्या है ? दो उदाहरण के साथ समझाएं :- (10)
उत्तर :- नवीकरण संसाधन –
संसाधन जिन्हें भौतिक रासायनिक या यांत्रिक प्रक्रियाओं द्वारा नवीनीकृत या पुन: उत्पन्न किया जा सकता है ।
उदाहरण :- और पनबिजली जय हो द्रव्यमान भूतापीय और पवन ऊर्जा
गैर नवीकरणीय संसाधन –
यह ऐसे संसाधन है जो बहुत लंबे समय तक भूगर्भीय समय पर बनते हैं और जो स्वाभाविक रूप से पर्यावरण में नहीं बनते हैं । इन संसाधनों के बनने में लाखों साल लग जाते हैं ।
उदाहरण :- (i) पेट्रोल (ii) डीजल (iii) आग की लकड़ी (iv) कोयला