NCC Drill 1 Questions Answers in Hindi Pdf

1.  ड्रिल किसे कहते हैं ? ( 2 )

उत्तर :- किसी भी कार्यवाही को उचित तरीके से करने की कारवाई को ड्रिल कहते हैं ।

2. ड्रिल कितने प्रकार की होती है ? नाम लिखो ? ( 2 )

उत्तर :- 2 प्रकार का –

(i) Open Drill

(ii) Close Drill

3. Open Drill किसे कहते हैं ? ( 2 )

उत्तर :- यह लड़ाई के दौरान Field Area में किया जाता है ।

4. Close Drill किसे कहते हैं ? ( 2 )

उत्तर :- यह शांति काल के दौरान किसी निश्चित स्थान पर Cadets और जवानों की सिखलाई के लिए किया जाता है ।

5.  खाली जगह भरें :-  ( 5 )

(i) राष्ट्रीय सेल्यूट ………… को लागू है ।

उत्तर – राष्ट्रपति, राज्यपाल और तिरंगा  झंडा को

(ii) क्वार्टर गार्ड पर …………. गार्ड खड़ा होते हैं ।

उत्तर – 8 गार्ड

(iii) जनरल सलामी …………. को और ऊपर रैंक को दिया जाता है ।

उत्तर – मेजर

(iv) समीक्षा क्रम में …………. कदम चलना होता है ।

उत्तर – 14 कदम

6. सही/गलत का चुनाव करें :- ( 3 )

(i) सलामी शस्त्र नायब सूबेदार से लेकर कप्तान तक दिया जाता है ?

उत्तर :- गलत

(ii) निरीक्षण हमेशा खुली लाइन में होता है ?

उत्तर :- सही

(iii) पीछे मुड़ कमांड बाएं पैर पर दिया जाता है ?

उत्तर :- सही

7. ड्रिल का मकसद क्या है ? ( उद्देश्य ) ( 3 )

 उत्तर :-

(i) टर्न आउट और बियरिंग ठिक करना

(ii) टीम भावना का विकास करना

(iii) नेतृत्व की भावना जागृत करना

(iv) अनुशासन की भावना का विकास करना

(v) कैडेट्स में देशप्रेम की भावना और मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता का विकास करना

(vi) आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) आदेशों का पालन करना

(viii) शरीर में फुर्ती लाना

(ix) सही ढंग से कपड़े पहनना सिखाना

(x) आत्म बल बढाना

(xi) शरीर और दिमाग के तालमेल में सुदृढ़ करना

8. रिक्त स्थान भरो :- ( 4 )

(a) सावधान पोजीशन में पंजो के बीच ……….. डिग्री का कोण बनता है ?

उत्तर – 30 डिग्री

(b) धीरे चल में 1 मिनट में ………… कदम चलते हैं ?

उत्तर – 70 कदम

(c) दाएं या बाएं मूड में ………… डिग्री मुड़ा जाता है ?

उत्तर – 90 डिग्री

(d) एनसीसी गर्ल्स कैडेट तेज चल में ………… कदम प्रति मिनट चलते हैं ?

उत्तर – 110 कदम

9. ड्रिल के वसूल क्या है ? ( 2 )

उत्तर :-

i. फुर्ती

ii. स्थिरता

iii. मिलजुल कर काम करना

10. सही और गलत लिखो :- ( 3 )

(a) धीरे चल के दौरान 1 मिनट में 65 कदम लिए जाते हैं ?

उत्तर :- गलत

(b) यदि कोई प्लाटून मार्च करती है तो केवल प्लाटून इंचार्ज सलामी देता है और बाकी दाहिने / बाएं देखते हैं ?

उत्तर :- सही

(c) रेलवे स्टेशन पर सलामी नहीं दिया जाना चाहिए ?

उत्तर :- सही

11. ड्रिल की चार बुरी आदतों के बारे में बताइए ? ( 3 )

उतर :- बुरी आदतें –

(a) अनावश्यक हरकत करना

(b) आंख को घुमाना

(c) पाव घसीट कर चलना

(d) एड़ियों का टकराना

(e) बूट में उंगलियों को हरकत देना

(f) घुटना मोड़ कर चलना

(g) होठ सिकुड़ना

(h) बाल बड़ा होना

(i) दाढ़ी बड़ी होनी

12. खाली जगह को भरो :- ( 5 )

(a) धीरे चल में कदम की लंबाई ……….. होती है ?

उत्तर :- 30 इंच

(b) विश्राम पोजीशन में एड़ियों के बीच का फासला ……….. होता है ?

उत्तर :- 12 इंच

(c) थम के लिए वर्ड ऑफ कमांड ………… पैर पर दिया जाता है ?

उत्तर :- बायां

(d) ड्रिल ……….. प्रकार की होती है ?

उत्तर :- दो

13. ड्रिल के क्या फायदे हैं ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) टर्न आउट और बियरिंग अच्छा होता है

(ii) टीम भावना का विकास होता है

(iii) नेतृत्व की भावना जागृत होती है

(iv) अनुशासन की भावना का विकास होता है

(v) कैडेट में देश प्रेम की भावना और मिलजुल कर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है

14. सही और गलत लिखो :- ( 3 )

(a) तेज चल में गर्ल्स कैडेट 116 कदम प्रति मिनट चलती है ?

उत्तर :- गलत

(b) विसर्जन के हुक्म पर परेड की समाप्ति होती है ?

उत्तर :- सही

(c) ड्रिल की शुरुआत जनरल ड्राल ने 1666 में की थी ?

उत्तर :- सही

15.  ड्रिल के लिए ध्यान में रखने वाली बातें :- ( 5 )

उत्तर :-

(i) वर्दी साफ-सुथरी, कलफ लगी और इस्तरी की हुई होनी चाहिए

(ii) कमीज व पैंट सही प्रकार सिले हुए और बटन लगे हो

(iii) वर्दी न तो अधिक ढीली और ना ही अधिक चुस्त हो

(iv) Boot अच्छी तरह पॉलिश किए हुए और फिते बंधे हो

(v) पैंट में बेल्ट ठीक से बंधे होने चाहिए

(vi) बाल छोटे कटे हुए और साफ-सुथरे हो

(vii) दाढ़ी सही से कटी होनी चाहिए

(viii) सिर पर टोपी सही ढंग से लगी होनी चाहिए

16. रिक्त स्थान भरो :- ( 5 )

(i) तेज चाल में एनसीसी गर्ल्स कैडेट 1 मिनट में ………. कदम और ब्वायज कैडेट ……….. कदम चलता है ?

उत्तर – 110 कदम और 116 कदम

(ii) खुली लाइन में पहला कदम ……….. और दूसरा कदम ……….. का लिया जाता है ?

उत्तर – Full & Half

17. सही या गलत लिखें :- ( 5 )

(i) नॉर्मल कदम की लंबाई 27 इंच होती है ?

उत्तर :- गलत

(ii) दाहिने बाएं चल में कदम की लंबाई 12 इंच होती है ?

उत्तर :- सही

(iii) तेज चल में पीछे मुड़ के 4 हरकत होती है ?

उत्तर :- सही

(iv) राइफल के साथ विश्राम पोजीशन में राइफल 60 डिग्री के कोण में होती है ?

उत्तर :- गलत

(v) केन दो प्रकार की होती है ?

उत्तर :- गलत

18. रैंक और फाइल में क्या अंतर है ? ( 3 )

उत्तर :-

रैंक में कैडेट्स एक सीधी लाइन में साइड बाइ साइड खड़े होते हैं, एक दूसरे के बगल में खड़े होते हैं ।

फाईल में कैडेट्स सीधी लाइन में सामने से  कवर करते हुए एक दूसरे के पीछे खड़े होते हैं ।

19. खाली जगह को भरो :- ( 5 )

(a) तेज चल में हम ………… पैर पहले निकालते हैं ?

उत्तर :- बायां पैर

(b) पीछे मुड़ में ………… डिग्री मुड़ा जाता है ?

उत्तर :- 180 डिग्री

(c) निरीक्षण को मध्य से तेज चल के दौरान …………. कदम सामने लिए जाते हैं ?

उत्तर :- 14 कदम

(d) खुली लाइन चल के आदेश पर अगली लाइन ………… कदम आगे लेगी तथा पिछली लाइन …………. कदम पीछे लेगी ?

उत्तर :- डेढ़ कदम तथा डेढ़ कदम

20. विसर्जन और लाइन तोड़ में क्या अंतर है ? ( 2 )

उत्तर :-

विसर्जन :- इस आदेश पर दाय मुड़े सेल्यूट करें, यदि कोई अधिकारी हो तो, थोड़े विराम के बाद तेज चाल से ग्राउंड से बाहर जाए | यह परेड को अंत करने का आदेश है ।

लाइन तोड़ :- इस आदेश के मिलने पर दाहिने मुड़े और लाइन तोड़े | इस आदेश पर सैल्यूट नहीं दिया जाता है | कैडेट्स ग्राउंड में ही रहते हैं, यह परेड का अंत ना होकर एक विराम की अवस्था है यानी 5 मिनट का ब्रेक ।

21. सही या गलत लिखें :- ( 5 )

(i) ड्रिल में परेड पर का ऑर्डर ट्रूप्स को परेड में हाजिर होने के लिए दिया जाता है ?

उत्तर :- सही

(ii) विसर्जन में दोबारा फॉल इन नहीं किया जाता है और ऑफिसर परेड पर नहीं होता है ?

उत्तर :- सही

(iii) चलने की रफ्तार एनसीसी कैडेट की 116 कदम होती है ?

उत्तर :- सही

(iv) दाहिने मुड़ का आदेश दाहिने पैर पर दिया जाता है ?

उत्तर :- गलत

(v) सज दाहिने सज के आदेश पर तीन कदम दाहिने चलते हैं ?

उत्तर :- गलत

22. विसर्जन का तरीका लिखो :- ( 3 )

उतर :-

(i) दाहिने मूड करके सैल्यूट करें ( अगर कोई अधिकारी हो तो )

(ii) 3 कदम आगे लेकर थम करें

(iii) सीधा आगे निकल जाए और ग्राउंड से बाहर जाएं

23. खाली जगह भरे :- ( 5 )

(i) तेज चाल में 1 मिनट में कदम की संख्या …………… होती है ?

उत्तर :- 120 कदम

(ii) राष्ट्रपति के सम्मान के लिए …………… कैडेटों की संख्या होती है ?

उत्तर :- 150 कैडेट

(iii) राष्ट्रपति को …………… और मुख्यमंत्री को …………… अधिकृत है ?

उत्तर :- राष्ट्रीय सेल्यूट और जनरल सेल्यूट

(iv) मार्चिंग करते हुए पीछे मुड़ शब्द की कमान ………… पैर पर दिया जाता है ?

उत्तर :- बाय

(v) ड्रिल …………… वर्ष से शुरू हुआ ?

उत्तर :- 1666

24. सैल्यूट कितने प्रकार का होता है ? ( 2 )

उत्तर :- 3 प्रकार का –

(i) सामने का

(ii) बाएं को

(iii) दाहिने को

25. हथियार के साथ कितने प्रकार का होता है ? ( 3 )

उत्तर :- 3 प्रकार का –

(i) बट सैल्यूट

(ii) जनरल सैल्यूट

(iii) राष्ट्रीय सैल्यूट

26. खाली हाथ सैल्यूट कितने प्रकार का होता है ? ( 3 )

उत्तर :- 3 प्रकार का –

(i) सामने का

(ii) बाएं को

(iii) दाहिने को

Share to your friends:

2 thoughts on “NCC Drill 1 Questions Answers in Hindi Pdf”

Leave a Comment