NCC Communication Questions Answers in Hindi

1. संचार किसे कहते हैं ? ( 3 )

उत्तर :- संचार वह प्रक्रिया है जिससे लोगों के बीच सूचना का आदान प्रदान बोलने लिखने एवं संकेत प्रणाली या सामान्य व्यवहार के द्वारा किया जाता है ?

2. संचार क्या है ? संचार की प्रक्रिया समझाएं ? ( 5 )

उत्तर :- संचार एक ऐसी पद्धति है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में इस प्रकार विचारों, तथ्यों का आदान-प्रदान करते हैं कि उनमें से प्रत्येक विषय के अर्थ तथा उसके प्रयोग को भलीभांति समझता है ।

प्रक्रिया :- सूचनाओं, विचारों और बातों को आपस में आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया को संचार प्रक्रिया कहते हैं ।

उद्देश्य :- इसका मुख्य उद्देश्य डाटा और सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है ।

3. संचार के दो प्रकार हैं, नाम बताएं ? ( 2 )

उत्तर :- Radio and Line Communication

4. संचार प्रक्रिया के मुख्य तत्व कौन-कौन से है ? ( 4 )

उत्तर :-

(i) संचार स्रोत

(ii) संदेश

(iii) संचार माध्यम और

(iv) प्राप्तकर्ता

5. रिक्त स्थान भरे :- ( 5 ) 

(a) मैसेज को आदान प्रदान करने के लिए जो प्रोसीजर इस्तेमाल किया जाता है, उसे ……….. कहते हैं ? 

उत्तर :- संचार 

(b) 3 लेटर का वह गुप्त ग्रुप जो किसी फॉरमेशन या यूनिट की पहचान को छुपाता है, उसे ……….. कहते हैं ? 

उत्तर :- Code Sign 

(c) R.T प्रोसीजर का अर्थ ……….. होता है ? 

उत्तर :- Radio Telephony 

(d) A.I का पूरा रूप ……….. है ? 

– Artificial Intelligence 

(e) कंप्यूटर एक ……….. यंत्र है ? 

उत्तर :- Electronic 

6. प्रभावी संचार के सिद्धांत क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) संचार एक द्विमार्गी प्रक्रिया है

(ii) संदेश यथासंभव संक्षिप्त होना चाहिए

(iii) संचार कम समय में और स्पष्ट होना चाहिए

(iv) प्रेषित किया गया संचार प्राप्तकर्ता को पूर्ण रूप से समझ में आनी चाहिए

(v) सावधानीपूर्वक व गोपनीयता के साथ सुरक्षित संचार करना

7. संचार गैप के कारण क्या है ? ( 3 )

उत्तर :-

(i) Inaccurate Speed – असमान्य गति

(ii) Bad Rhythm – खराब आवर्तन

(iii) Unclear Voice – अस्पष्ट आवाज                                                                     

8. सही और गलत लिखें :-  ( 5 )

(i) H.F रेंज का इस्तेमाल 60 हर्टज तक होता है ?

उत्तर :- गलत 

(ii) संचार की दो विधि है ? ( Communication )

उत्तर :- सही

(iii) सभी रेडियो संचार सुरक्षित होता है ?

उत्तर :- गलत 

(iv) तार संचार पूर्ण सुरक्षित होता है ?

उत्तर :- गलत 

(v) रेडियो संचार का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह चलते हुए भी किया जा सकता है ?

उत्तर :- सही

9. Communication Gap को कैसे कम कर सकते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) Global Language का इस्तेमाल करके

(ii) Pitch सही रखकर

(iii) Volume सही रखकर

(iv) Speed सही रखकर

(v) Fault को Detect करके सुधारना

(vi) Good Liaison रखकर

(vii) Originator, Medium और Receiver के बीच Co-ordination सही रखकर

10. रेडियो टेलिफोनी के सिद्धांत लिखो ? ( 2 )

उत्तर :- इसे BASS से याद रखते हैं –

B – Brevity – संक्षिप्तता

A – Accuracy – सटीकता

S – Security – सुरक्षा

S – Speed – गति

11. किन्ही 3 रेडियो सेट के नाम लिखो ? ( 3 ) 

उत्तर :-

(i) Motorola

(ii) Radio Set

(iii) R.T Set

12. युद्ध क्षेत्र में संचार के महत्व क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-                          

(i) कमांडरों और सीमा पर तैनात सैन्य बलों के बीच संवाद करना

(ii) शत्रु के सैन्य बलों की गतिविधियों की जानकारी देना

(iii) युद्ध की गतिविधियों में बदलाव के संकेत देना

(iv) दुर्गम क्षेत्रों और बर्फीले स्थानों पर विशेष आदेश देना

(v) शत्रु के विषय में सही गलत सूचनाएं प्राप्त करना

(vi) सैनिकों को आगे की गतिविधियों के लिए तैयार करना है

(vii) युद्ध क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना

(viii) राशन की आपूर्ति, घायलों एवं शहीद हुए सैनिकों के विषय में सूचनाएं देना

13. सेना में प्रयोग होने वाले संचार के साधनों के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) Telex

(ii) Fax

(iii) E-mail

(iv) Video Conferencing

(v) Computer

(vi) Troposcatter

(vii) Modem

 (viii) Internet

(ix) Satelite

(x) Cellphone

(xi) Fibre Optic Communication

14. अप्पार्टमेंट कोड क्या है ? निम्नलिखित के अपार्टमेंट कोड लिखो ? ( 5 )

(a) कमांडर – Tiger

(b) नेवी – Forest / Call Sign

उत्तर :- आर्मी हेड क्वार्टर के द्वारा नियुक्त किया गया वह गुप्त लेटर जो सेना की सिक्योरिटी को छुपाता है, उसे अपार्टमेंट कोड कहते हैं ।

15. रेडियो संवाद ( संचार ) पर संक्षिप्त में लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- यह गतिमान और ठहरे हुए सैन्य बलों के बीच संचार का माध्यम है यह बेतार संचरण है, तरंगों वायु एवं निर्यात के माध्यम से संकेत पहुंचाती है

रेडियो संचार के दो प्रकार हैं –

(i) नेट रेडियो

(ii) रेडियो रिले

16. कॉल किसे कहते हैं और कितने प्रकार का होता है ? ( 5 )

उत्तर :- जब एक स्टेशन दूसरे स्टेशन को पुकारता है तो कहा जाता है कि एक स्टेशन ने दूसरे स्टेशन को कॉल किया है –

कॉल 3 प्रकार का होता है –

(i) सिंगल कौन – कंट्रोल से एक स्टेशन के लिए

(ii) मल्टीपल कॉल – कंट्रोल से दो स्टेशन के लिए

(iii) नेट ग्रुप कॉल – कंट्रोल से सभी स्टेशनों के लिए

17. निम्नलिखित को रेडियो टेलिफोनिक भाषा में लिखो :- ( 5 )

(a) G – Golf

(b) F – Foxtrot

(c) R – Romio

(d) W – Whyski

(e) D – Delta

18. मिलान करो :-

(i) कमांडर (a) ईगल

(ii) आर्टिलरी (b) स्टॉक

(iii) एयर फोर्स (c) टाइगर

(iv) सिग्नल एडवाइजर (d) बुल

(v) इ एम इ एडवाइजर (e) हॉक

उत्तर :- (i)-(c), (ii)-(d), (iii)-(e), (iv)-(b), (v)-(a)

19. रेडियो संचार दो प्रकार से किया जाता है ……….. और ……….. ।

उत्तर :- नेट रेडियो और रेडियो रिले

20. सेलफोन जिसे हम ……….. फोन के नाम से भी जानते हैं ?

उत्तर :- मोबाइल फोन

21. किसी भी संगठन में मुख्य कितने प्रकार के सूचना तंत्र की आवश्यकता होती है ?

 उत्तर :- चार प्रकार की

22. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना तकनीक का नया साधन नहीं है ?

(i) कंप्यूटर         (ii) इंटरनेट     

(iii) ईमेल          (iv) टेलीफोन 

उत्तर :- (iv) टेलीफोन

23. आर. टी. ( RT ) प्रोसीजर के सिद्धांत BASS में B का क्या अर्थ है ?

उत्तर :- Bravity  (  संक्षिप्तता  )

24. इंटरनेट में लगभग 100 देशों की कितनी नेटवर्क प्रणालियां जुड़ी है ?

उत्तर :- 31000 देशों की

25. Motorola Set में और वॉकी-टॉकी में कितना चैनल होता है ? 

उत्तर :- 16

26. सूचना प्रौद्योगिकी पर लघु नोट लिखें ?     ( 5 )

उत्तर :- सूचना प्रौद्योगिकी :- सूचना का सृजन, संग्रहण, प्रसंस्करण, भंडारण, प्रस्तुतीकरण और प्रसार तथा उन प्रक्रियाओं और उपकरणों से भी जो यह सब करने में सक्षम हैं। यह कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर और दूरसंचार के बुनियादी ढांचे पर मजबूती से टिका है। कंप्यूटर, जैसा कि हम सभी जानते हैं, 50 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है। कई वर्षों से, उनका मुख्य रूप से सूचना प्रसंस्करण के लिए उपयोग किया गया था। यह सर्वविदित है कि साल-दर-साल, कंप्यूटर अपनी कम्प्यूटेशनल गति और डेटा के भंडारण की क्षमता दोनों के मामले में अधिक से अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं। हाल के वर्षों में जो बड़ा अंतर आया है, वह यह नहीं है कि व्यक्तिगत कंप्यूटरों ने अपनी क्षमताओं में नाटकीय रूप से सुधार किया है। लेकिन यह कि उन सभी सूचना द्वीपों को डिजिटल राजमार्गों द्वारा जोड़ा जा रहा है जो कंप्यूटरों द्वारा दूरसंचार अवसंरचना के उपयोग के माध्यम से संभव हुए हैं, जो बड़े पैमाने पर बताता है कि इंटरनेट और www हमारे कंप्यूटरों में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका क्यों शुरू करते हैं।

27. संचार से आप क्या समझते हैं तथा इसके विभिन्न माध्यम लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :- संचार एक ऐसी पद्धति है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में इस प्रकार विचारों, तथ्यों का आदान-प्रदान करते हैं, कि उनमें से प्रत्येक विषय के अर्थ तथा उसके प्रयोग को भलीभांति समझता है ।

इसके विभिन्न माध्यम :-

(a) वीडियो कॉलिंग

(b) मोबाइल

(c) इंटरनेट

(d) फैक्स

(e) समाचार पत्र

(f) रेडियो

28. मोबाइल और वाईफाई जैसे वायरलेस तकनीक का विशेषताएं लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- मोबाइल फोन –

(i) मोबाइल फोन हमें पढ़ाई करने में बहुत मदद करता है

(ii) मोबाइल फोन हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है

(iii) मोबाइल फोन पर लाइव ट्रैफिक की स्थिति, कैब बुक, मौसम की जानकारी इत्यादि आसानी से मिल जाता है

(iv) मोबाइल फोन के जरिए हम लोग मनोरंजन आसानी से कर लेते हैं

वाई-फाई –

(i) वाई-फाई की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि इसकी गति काफी तेज होती है

(ii) यह तकनीक स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से इस्तेमाल होती है

(iii) वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट के इर्द-गिर्द मौजूद मोबाइल फोन को वायरल इंटरनेट उपलब्ध कराने का काम करता है

29. सेना में रेडियो संचार के उपकरणों के नाम लिखें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) Motorola

(ii) Radio Set

(iii) GPS

(iv) Starve

(v) Telephone

(vi) RT Set

(vii) Video Conferencing

(viii) अवान

30. नेट रेडियो प्रणाली के लाभ और हानियां लिखें ?

उत्तर :- लाभ :-

(i) यह काफी किफायती है

(ii) इसे आसानी से पुनः व्यवस्थित किया जा सकता है

(iii) यह भौतिक रूप से सुरक्षित है

(iv) इस से संपर्क शीघ्रता से होता है

हानियां :-

(i) इसके लिए एस. ओ. पी. और सुरक्षा कोड जरूरी है

(ii) इसमें समय अधिक लगता है

(iii) इसके लिए सुरक्षा जानकारी जरूरी है

(iv) शत्रु के इंटरसेप्शन से बचने के लिए साइफर कोड जरूरी है

31. रेडियो रिले के लाभ व हानियां लिखें ?

उत्तर :-  लाभ :-

(i) यह टर्मिनल पर ही कमजोर होता है

(ii) यह जल्दी व्यवस्थित किया जा सकता है

हानियां :-

(i) यह गतिमान की अवस्था में कार्य नहीं करती है

(ii) नेट रेडियो से महंगा है

32. लाइन संचार के लाभ व हानियां लिखें ?

उत्तर :- लाभ :-

(i) यह लगभग सुरक्षित होता है

(ii) यह विश्वसनीय व बिजली की गड़बड़ी से मुक्त है

हानियां :-

(i) इसके लिए हाईपैड कर्मचारी व सामग्री रखनी पड़ती है

(ii) इसे बनाने में अधिक समय लगता है

Share to your friends:

Leave a Comment