1. संचार कितने प्रकार का होता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर :- (a) 2
2. मैसेज को आदान प्रदान करने के लिए जो प्रोसीजर इस्तेमाल किया जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) कॉल
(b) मैसेज
(c) संचार
(d) ग्रुप
उत्तर :- (c) संचार
3. 3 लेटर का वह गुप्त ग्रुप जो किसी फॉरमेशन या यूनिट की पहचान को छुपाता है, उसे ……….. कहते हैं ?
(a) Appartment Code
(b) Code Sign
(c) Phonetic Language
(d) Secret Code
उत्तर :- (b) Code Sign
4. RT का फुल फॉर्म क्या है ?
(a) Radio Transmeter
(b) Radio Transfer
(c) Radio Term
(d) Radio Telephony
उत्तर :- (d) Radio Telephony
5. कंप्यूटर कैसा यंत्र है ?
(a) Chargeable
(b) Electronic
(c) Alphabetic
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) Electronic
6. वाई-फ़ाई का क्या फ़ायदा है ?
(a) बिजली की बचत
(b) लागत कम
(c) मोबाइल डेटा
(d) छोटा सेट
उत्तर :- (c) मोबाइल डेटा
7. कॉल कितने प्रकार का होता है ?
(a) 2 प्रकार का
(b) 5 प्रकार का
(c) 6 प्रकार का
(d) 3 प्रकार का
उत्तर :- (d) 3 प्रकार का
8. रेडियो संचार दो प्रकार से किया जाता है …….. और ……..।
(a) ओपेन और क्लोज
(b) रेडियो और लाइन
(c) नेट रेडियो और रेडियो रिले
(d) चेतावनी और कार्यकारी
उत्तर :- (c) नेट रेडियो और रेडियो रिले
9. सेलफोन जिसे हम ……….. फोन के नाम से भी जानते हैं ?
(a) मोबाइल फोन
(b) टेलिफोन
(c) माइक्रोफोन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) मोबाइल फोन
10. किसी भी संगठन में मुख्य कितने प्रकार के सूचना तंत्र की आवश्यकता होती है ?
(a) 2 प्रकार की
(b) 3 प्रकार की
(c) 4 प्रकार की
(d) 5 प्रकार की
उत्तर :- (c) 4 प्रकार की
11. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना तकनीक का नया साधन नहीं है ?
(a) कंप्यूटर
(b) इंटरनेट
(c) ईमेल
(d) टेलीफोन
उत्तर :- (d) टेलीफोन
12. आर. टी. प्रोसीजर के सिद्धांत BASS में B का क्या अर्थ है ?
(a) Brave
(b) Bravity
(c) Bravo
(d) Blood
उत्तर :- (b) Bravity
13. इंटरनेट में लगभग 100 देशों की कितनी नेटवर्क प्रणालियां जुड़ी है ?
(a) 31000 देशों की
(b) 30000 देशों की
(c) 35000 देशों की
(d) 3000 देशों की
उत्तर :- (a) 31000 देशों की
14. Motorola Set में और वॉकी-टॉकी में कितना चैनल होता है ?
(a) 6
(b) 16
(c) 5
(d) 20
उत्तर :- (b) 16
15. A.I का पूरा रूप क्या है ?
(a) Aircraft Intelligence
(b) Artificial Intelligent
(c) Artificial Intelligence
(d) Airforce Intelligence
– (c) Artificial Intelligence
16. RT प्रक्रिया में BASS में अक्षर ‘B’ का क्या अर्थ है ?
(a) Brave
(b) Bomb
(c) Brevity
(d) Blood
उत्तर :- (c) Brevity
17. Ordnance का Appartment Code क्या है ?
(a) Eagle
(b) Tiger
(c) Bull
(d) Elephant
उत्तर :- (d) Elephant
18. इनमें से कौन वॉकी-टॉकी के भाग हैं ?
(a) एंटीना
(b) बैटरी
(c) चैनल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
18. रेडियो टेलीफोनी प्रक्रिया का सिद्धांत क्या है ?
(a) BASS
(b) BESS
(c) BOSS
(d) BUSS
उत्तर :- (a) BASS
19. रेडियो संचार कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर :- (b) 2
20. जब किसी कॉल को सभी रेडियो स्टेशनों को संबोधित किया जाता है तो उसे क्या कहा जाता है ?
(a) Single Call
(b) Net Call
(c) Multiple Call
(d) None of the Above
उत्तर :- (b) Net Call
21. रेडियो टेलीफोन में इनमें से कौन से शब्द प्रयोग में ले जाते हैं ?
(a) Over
(b) Roger
(c) Wilco
(d) All of the above
उत्तर :- (d) All of the above
22. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया ?
(a) न्यूटन
(b) सीवी रमन
(c) एलेजेंडर ग्राहम बेल
(d) मेरी क्वेरी
उत्तर :- (c) एलेजेंडर ग्राहम बेल
23. कमांडर का Appartment Code क्या है ?
(a) Eagle
(b) Tiger
(c) Bull
(d) Elephant
उत्तर :- (b) Tiger
24. निम्नलिखित में से कौन सूचना प्रौद्योगिकी का हिस्सा नहीं है ?
(a) कंप्यूटर
(b) इंटरनेट
(c) टेलीफोन
(d) ईमेल
उत्तर :- (c) टेलीफोन
21. आरटी प्रक्रिया में BASS में अक्षर ‘A’ का क्या अर्थ है ?
(a) Army
(b) Air Force
(c) Artificial
(d) Accuracy
उत्तर :- (d) Accuracy
22. रेडियो संचार में निम्नलिखित शामिल हैं ?
(a) Open and Close
(b) Net Radio and Radio Relay
(c) Radio and Line
(d) Radio and Internet
उत्तर :- (b) Net Radio and Radio Relay
23. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए किस एप्लिकेशन का उपयोग किया जा सकता है ?
(a) Google Meet
(b) Cisco Webex
(c) Zoom
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
24. RT प्रक्रिया में BASS में ‘SS’ अक्षर का क्या अर्थ है ?
(a) Swift and Secure
(b) Simplex and Swift
(c) Security and Speed
(d) Simple and Secure
उत्तर :- (c) Security and Speed
Also learn these questions
1. मोबाइल फोन का दूसरा नाम क्या है ?
(a) सेल्यूलर
(b) नोकिया
(c) एयरटेल
(d) बैटरी
उत्तर :- (a) सेल्यूलर
2. कंप्यूटर का क्या अर्थ है ?
(a) Common Operating Machine
(b) Operating Register
(c) Operating Process
(d) Operating Projector
उत्तर :- (a) Common Operating Machine
3. मोटोरोला सेट की रेंज क्या है ?
(a) 02-03 कि.मी
(b) 04-05 कि.मी
(c) 05-06 कि.मी
(d) 07-08 कि.मी
उत्तर :- (b) 04-05 किमी
4. कॉल कितने प्रकार की होती है ?
(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 4
उत्तर :- (c) 3
5. वॉकी-टॉकी को औपचारिक रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) Radio Set
(b) Radio Transmeter
(c) Hand Held Transmeter
(d) Radio Receiver
उत्तर :- (c) Hand Held Transmeter
6. रेडियो टेलीफोनी संचार के प्रकार क्या हैं ?
(a) RT Conversation
(b) Formal Message
(c) Undergistard ( UP ) Message
(d) All of the Above
उत्तर :- (d) All of the Above
7. वाई-फाई कब अस्तित्व में आया ?
(a) 1999
(b) 1998
(c) 1997
(d) 1991
उत्तर :- (c) 1997
8. सैन्य बलों में किस रेडियो सेट का उपयोग किया जाता है ?
(a) Midland G7 Pro
(b) ICOM-10
(c) KENWWOOD
(d) GP 338 Motorola
उत्तर :- (d) GP 338 Motorola
9. ट्रोपोस्कैटर की रेंज कितनी होती है ?
(a) 70-1000 कि.मी
(b) 50-500 कि.मी
(c) 60-600 कि.मी
(d) 80-800 कि.मी
उत्तर :- (a) 70-1000 कि.मी
10. रेडियो रिले संचार ट्रांसमीटर और रिसीवर के बीच की दूरी होती है ?
(a) 10-15 कि.मी
(b) 20-35 कि.मी
(c) 15-20 कि.मी
(d) 40-50 कि.मी
उत्तर :- (b) 20-35 कि.मी
11. रेडियो संचार में विद्युत चुम्बकीय तरंग प्रसार कितने प्रकार का होता है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर :- (b) 4
12. भारत ने पहला सेटेलाइट कब छोड़ा था ?
(a) 19 अप्रैल 1975
(b) 19 अप्रैल 1978
(c) 19 अप्रैल 1973
(d) 19 अप्रैल 1999
उत्तर :- (a) 19 अप्रैल 1975
13. वॉकी-टॉकी का विकास किसके द्वारा किया गया था ?
(a) डोनाल्ड एल हिंज
(b) अल्फ्रेड जे ग्रॉस
(c) मोटोरोला की इंजीनियरिंग टीम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (a) डोनाल्ड एल हिंज
14. निम्नलिखित में से कौन सा संचार उपग्रह नहीं है ?
(a) CARTOSAT-3
(b) GSAT-10
(c) GSAT-7C
(d) INSAT-3A
उत्तर :- (a) CARTOSAT-3
15. ट्रोपो स्कैटर वायुमंडल की जी सात को प्रयोग करता है उसकी ऊंचाई कितनी होती है ?
(a) 15 कि.मी
(b) 20 कि.मी
(c) 25 कि.मी
(d) 30 कि.मी
उत्तर :- (b) 20 कि.मी
16. GP338 मोटोरोला किस बैंड में काम करता है ?
(a) HF & VHF
(b) VHR
(c) UHF
(d) VHF & UHF
उत्तर :- (d) VHF & UHF
17. GP338 मोटोरोला में कितने जोन और कितने चैनल होते हैं ?
(a) 4 और 128
(b) 8 एवं 128
(c) 8 एवं 64
(d) 4 और 64
उत्तर :- (b) 8 एवं 128
18. GP338 मोटोरोला किस मोड में काम करता है ?
(a) 2 Way Duplex
(b) 1 Way Simplex
(c) 2 Way Simplex
(d) 1 Way Duplex
उत्तर :- (c) 2 Way Simplex
19. रेडियो रिले का क्या अर्थ है ?
(a) रेडियो ट्रांसमीटर एवं रिसीवर का क्रम
(b) रेडियो और संचार
(c) रेडियो और सेट
(d) रेडियो एवं टेलीविजन
उत्तर :- (a) रेडियो ट्रांसमीटर और रिसीवर की श्रृंखला
20. 2010 के अंत में दुनिया में कितने लोग मोबाइल प्रयोग कर रहे थे ?
(a) 7.26 अरब
(b) 3.5 करोड़
(c) 4.6 अरब
(d) 10 लाख
उत्तर :- (c) 4.6 अरब
21. डिजिटल संकेत को मॉडेम द्वारा किस पर प्रेषित किया जाता है ?
(a) रेडियो सेट
(b) ईमेल
(c) मोबाइल फ़ोन
(d) टेलीफोन लाइन
उत्तर :- (d) टेलीफोन लाइन
22. किस प्रेषित माध्यम पर फैक्स का प्रयोग नहीं किया जा सकता ?
(a) Microwave Radio
(b) Telephone
(c) Line
(d) Hand Held Radio Set
उत्तर :- (d) Hand Held Radio Set
23. ट्रोपो स्कैटर सिस्टम में किन माइक्रो तरंगों को प्रेषित किया जाता है ?
(a) High Frequency and Very High Frequency ( HF & VHF )
(b) Very High Frequency and High Frequency ( VHF & HF )
(c) Ultra High Frequency and Super High Frequency ( UHF & SHF )
(d) Super High Frequency and Very High Frequency ( SHF & VHF )
उत्तर :- (c) Ultra High Frequency and Super High Frequency ( UHF & SHF )