NCC C Certificate Exam 2023-2024 Original Model Paper – 21 with questions and answers 2023-2024

Part-1 Drill ( 10 )

1. रिक्त स्थान भरो :-

(a) तेज चाल में कदम की लंबाई …….. इंच होती है ।

उत्तर :- 30 Inch

(b) समीक्षा क्रम में कैडेट …….. कदम के बाद रुक जाता है ।

उत्तर :- 14 कदम

(c) सावधान पोजीशन में पंजे से पंजे का फासला …….. इंच होता है ।

उत्तर :- 6 Inch

(d) ड्रिल …….. की बुनियाद है ।

उत्तर :- अनुशासन

(e) ड्रिल के सिद्धांत …….., स्थिरता और मिल-जुल कर काम करना होता है ।

उत्तर :- फुर्ती

2. सही गलत लिखो :- 

(a) राष्ट्रपति के सम्मान गार्ड में 50 कैडेट्स की नफरी होती है ।

उत्तर :- गलत

(b) सावधान पोजीशन में कैडेट कमर से ऊपर का हिस्सा हिला सकता है ।

उत्तर :- गलत

(c) विसर्जन में सैल्यूट दिया जाता है ।

उत्तर :- सही

3. ड्रिल की बुरी आदतें लिखो ।

उत्तर :-

(i) खड़े-खड़े पैर को हिलाना

(ii) आंखों को घुमाना

(iii) पैर को घसीट कर चलना

(iv) बूट के अंदर उंगलियों को घुमाना

Part-II Weapon Training (35 )

4. रिक्त स्थानों को भरो :-

(a) .22 डीलक्स राइफल की मजल वेलोसिटी …….. होती है ।

उत्तर :- 1030 feet/sec

(b) राइफल को जीरोइंग करने के लिए 25 गज पर ……. टारगेट का इस्तेमाल होता है ।

उत्तर :- 1′ × 1′

(c) .22 राइफल का कैलीबर ……. इंच है ।

उत्तर :- .22 Inch

(d) सलामी शस्त्र …….. से लेकर …….. तक दिया जाता है ।

उत्तर :- मेजर से लेकर जनरल

(e) फायर की आंख, अपरचर होल का मध्य और फॉर साइट टिप को एक सिधाई में मिलाने की करवाई को …….. कहते हैं ।

उत्तर :- Sight Alignment

5. .22 राइफल से कितनी पोजीशन से फायर किया जाता है । उनके नाम लिखो ।

उत्तर :- 4 पोजीशन होती है –

(i) खड़े होकर

(ii) घुटनों के बल

(iii) बैठ कर

(iv) लेट कर

6. राइफल के रख-रखाव का वर्णन कीजिए ।

उत्तर :- राइफल का सफाई कब-कब :-

(a) आम सफाई :- डेली सफाई, सप्ताहिक सफाई, मासिक सफाई, क्वार्टरली सफाई, वार्षिक सफाई

(b) फायरिंग के दौरान सफाई :- फायरिंग से पहले, फायरिंग के दौरान, फायरिंग के बाद

7. 7.62 mm SLR के हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) बट

(ii) पिस्टल ग्रिप

(iii) ट्रिगर गार्ड

(iv) मैगजीन

(v) कैरिंग हैंडल

(vi) हैंड गार्ड

(vii) सिलिंग

(viii) बैरल

(ix) गैस प्लग

(x) फोरसाइट प्रोट्रेक्टर

(xi) पिस्टन

(xii) बॉडी कवर

(xiii) बैक साइट

8. निम्न हथियारों का कारगर रेंज लिखो ।

(a) .22″ Delux Rifle – 25 गज

(b) 5.56 mm INSAS Rifle – 400 मीटर

9. फायरिंग रेंज पर .22 राइफल से फायरिंग करते समय ध्यान में रखने वाली बातें लिखो ।

उत्तर :-

फायरिंग पॉइंट से पहले :-

(i) हथियार साफ हो, मैगजीन उतरा हुआ और सेफ्टी डिवाइस लगा हुआ हो

(ii) मजल हमेशा सुरक्षित दिशा में हो

(iii) Ammunition प्रैक्टिस के मुताबिक दिया जाए

(iv) चेंबर हमेशा खाली हो

(v) हथियार पहले से निरीक्षण किया हुआ हो

फायरिंग पॉइंट पर :-

(i) एम्युनिशन की सफाई और डैमेज चेक

(ii) बैरल सुरक्षित दिशा में हो

(iii) हुकुम से भर किया जाए

(iv) सही खाली कर

(v) बर खिलाफ करवाई पर फायर बंद

(vi) रुकावटें दूर करते समय सावधानी

10. फायरिंग रेंज में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स रहते हैं ?

उत्तर :-

(i) Firing Point Register

(ii) Butt Register

(iii) Range Course SAO 12/S/85

(iv) No Damage Certificate

(v) Lead Deposit Certificate

(vi) Ammunition and Fired case Details

11. परिभाषा लिखो :-

(a) साइट रेडियस :- अपरचर होल और फोरसाइट टिप के बीच की दूरी को साइट रेडियस कहते हैं ।

(b) साइट एलाइनमेंट :- फायरर की आंख, अपरचर होल का मध्य, फोरसाइट टिप को एक लाइन में मिलाने की कार्यवाही को साइट एलाइनमेंट करते हैं ।

12. आप एनसीसी में SY के कैडेट हो, आपको फायरिंग रेंज पर फायरिंग करना है, फायरिंग पोजीशन में लेट जाने के बाद कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखोगे ।

उत्तर :-

(i) फ्लैश एलिमिनेटर जमीन से ऊपर हो

(ii) बदन टारगेट से तिरछा हो

(iii) पैर कद के अनुसार खुले हो

(iv) एड़ी जमीन पर बैठी हुई हो

(v) बदन के नीचे कोई चुभने वाली चीज नहीं हो

Part-III Miscellaneous

The NCC ( 10 )

13. आपके डायरेक्टरेट में कितने ग्रुप है ? उनके नाम लिखो ।

उत्तर :- आप अपने डायरेक्टरेट के सभी ग्रुप का नाम लिखें

14. एनसीसी का उद्देश्य से लिखो ।

उत्तर :-

(i) देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच, स्पोर्ट्समैनशिप तथा नि:स्वार्थ सेवा भाव का संचार करना

(ii) संगठित, प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक मानव-संसाधन तैयार करना, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना व देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना

(iii) सशस्त्र सेना में कैरियर बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना

15. एनसीसी कैडेट्स को कौन-कौन से रैंक मिलते हैं ? उनके नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) लांस कारपोरल ( L/CPL )

(ii) कारपोरल ( CPL )

(iii) सार्जेंट ( Sergeant )

(iv) अंडर ऑफिसर ( UO )

(v) सीनियर अंडर ऑफिसर ( SUO )

National Integration ( 30 )

16. रिक्त स्थान भरो :-

(a) राष्ट्रीय कैलेंडर का पहला मास …….. होता है ।

उत्तर :- चैत्र

(b) “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा” का नारा …….. के द्वारा दिया गया है ।

उत्तर :- मोहम्मद इकबाल

(c) भागवत गीता ……. की धार्मिक ग्रंथ है ।

उत्तर :- Hindu

(d) राष्ट्रीय झंडा …….. आकार का है ।

उत्तर :- आयताकार

(e) राष्ट्रीय गान के पूर्ण संस्करण का समय लगभग …….. है ।

उत्तर :- 52 सेकंड में

17. सही उत्तर लिखे :-

(a) भारत का राष्ट्रीय चिन्ह ।

उत्तर :- अशोक स्तंभ

(b) सेना का सबसे उच्च वीरता पदक ।

उत्तर :- परमवीर चक्र

(c) भारतीय थल सेना जनरल हैं ।

उत्तर :- जनरल मनोज पांडे ( Search )

(d) भारत के राष्ट्रपिता ।

उत्तर :- महात्मा गांधी

(e) भारत की राष्ट्रीय लिपि क्या है ?

उत्तर :- देवनागरी

18. भारतीय संस्कृति की मुख्य विशेषता अनेकता में एकता है कैसे ?

उत्तर :-

(i) भौगोलिक एकता

(ii) राजनैतिक एकता

(iii) धार्मिक एकता

(iv) भाषा की एकता

(v) निवासियों की एकता

(vi) सांस्कृतिक एकता

19. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के नाम लिखो, जो कि 7 सिस्टर स्टेट के नाम से जाने जाते हैं ।

उत्तर :-

(i) नागालैंड

(ii) अरुणाचल प्रदेश

(iii) मेघालय

(iv) मणिपुर

(v) मिजोरम

(vi) असम

(vii) त्रिपुरा

20. राष्ट्रीय एकीकरण की क्या आवश्यकता है ?

उत्तर :-

(i) राष्ट्र की एकता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए

(ii) शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए

(iii) राष्ट्र के विकास के लिए

(iv) गरीबी और अशिक्षा का उन्मूलन के लिए

(v) आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए

(vi) संस्कृति और धर्म का विकास के लिए

(vii) आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए

(viii) तकनीकी ज्ञान और संस्कृति का आदान-प्रदान के लिए

(ix) एक राष्ट्र के रूप में सम्मान और स्वाभिमान के लिए

(x) लोगों के कल्याण के लिए

21. राष्ट्रीय एकता को विघटित करने वाले कौन-कौन से तत्व है ?

उत्तर :-

(i) सांप्रदायिकता

(ii) जातिवाद

(iii) भाषावाद

(iv) क्षेत्रवाद

(v) धार्मिक कट्टरवाद

(vi) पृथकतावाद

(vii) रूढ़िवादिता

(viii) अशिक्षा

Leadership ( 75 )

22. सही गलत लिखो :-

(a) ह्यूमर लीडरशिप का एक महत्वपूर्ण गुण है ।

उत्तर :- True

(b) मुस्कान एक संवाद का तरीका है ।

उत्तर :- False

(c) तानाशाही एक तरह की लीडरशिप है ।

उत्तर :- False

(d) सामाजिकता समय मैनेजमेंट को प्रभावित करता है ।

उत्तर :- False

(e) आदत अच्छी और बुरी दोनों प्रकार की होती है ।

उत्तर :- True

23. खाली स्थान भरो :-

(a) नेतृत्व लोगों के बीच …….. और …….. का निर्माण करता है । 

उत्तर :- विश्वास और उत्साह

(b) जो व्यक्ति राष्ट्र के प्रति भक्ति रखता हो तथा उसे राजनीतिक और सामाजिक अधिकार प्राप्त हो, उसे …….. कहते हैं ।

उत्तर :- नागरिक

(c) प्रेरणा …….. प्रकार की होती है ।

उत्तर :- दो प्रकार की

(d) अनुच्छेद 19 से 22 तक भारत के नागरिकों को कौन-सा …….. मौलिक अधिकार दिया गया है ।

उत्तर :- स्वतंत्रता का अधिकार

(e) लीडरशिप ऑटोक्रेटिक, …….. और लैसेज फेयर प्रकार की होती है ।

उत्तर :- डेमोक्रेटिक

24. लीडरशिप से आप क्या समझते हैं ? अच्छे लीडर की पांच विशेषताएं लिखो ।

उत्तर :- नेतृत्व कमांडर की वह क्षमता होती है, जिसके द्वारा वह किसी सैनिक टुकड़ी का एक उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु हर प्रकार की परिस्थितियों में नेतृत्व करता है ।

विशेषताएं :-

(i) अपने कार्य को अच्छी तरह से जानना तथा सक्षम होना

(ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान और उनमें सुधार

(iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना और उनके कल्याण की भावना

(iv) अपना आदर्श प्रस्तुत करना

(v) सही और सामाजिक निर्माण

25. प्रभावी नेतृत्व के सिद्धांत लिखो ।

उत्तर :-

(i) अपने कार्यों को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम होना

(ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान और उनमें सुधार

(iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना और उनके कल्याण की भावना

(iv) अपना आदर्श प्रस्तुत करना

(v) अधीनस्थों को पूरी सूचना देना, कार्य समझाना, निवारण तथा कार्य पूर्ति

(vi) अधीनस्थों में टीम भावना का विकास

(vii) सही और समाजिक निर्माण

(viii) अधीनस्थों को उनकी क्षमता के अनुसार कार्य देना

(ix) अधीनस्थों में उत्तर दायित्व का विकास

(x) अधीनस्थों में कार्य के प्रति स्वयं में उत्तरदायित्व की भावना

(xi) अच्छे कार्य की सराहना करें

(xii) अधिनस्थ सैनिकों की भावनाओं को समझें

(xiii) दूसरों की समस्याओं में वास्तविक रूचि ले

(xiv) जवानों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें

(xv) पदोन्नति योगिता से करें

(xvi) कठिन कार्य के बाद जवानों को आराम दें

(xvii) अपने व्यवहार से अच्छा वातावरण बढ़ाएं

26. एक व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित/आकार देने वाले मुख्य सामाजिक और भौतिक कारण कौन-कौन से हैं ?

उत्तर :-

(i) अनुवांशिक

(ii) आत्मा विकास

(iii) वातावरण

(iv) शिक्षा

(v) जीवन की परिस्थितियां

(vi) आत्म जागरूकता

(vii) रवैया

(viii) बुद्धिमता

(ix) Value System

(x) Self Environment

27. एक अच्छा संचारक होने के बावजूद किसी को संवाद करना मुश्किल लगता है । संचारक को क्या-क्या बाधाएं हैं ?

उत्तर :-

(i) भाषा संबंधित

(ii) मनोवैज्ञानिक बाधा

(iii) पर्यावरण बाधा

(iv) सामग्री बाधा

(v) भेजने वाले और प्राप्तकर्ता से संबंधित

(vi) माध्यम से संबंधित

28. समय एक अनमोल गहना है और इसका उपयोग करना चाहिए, आप समय को कहां-कहां व्यर्थ गांव आते हैं ?

उत्तर :-

(i) Telephone

(ii) Visitors

(iii) Paper

(iv) Lack of Planning and Fire Fighting

(v) Socializing

(vi) Indecision

(vii) Television

(viii) Procrastination

29. भारतीय नागरिकों को कौन कौन से मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?

उत्तर :-

(i) समानता का अधिकार

(ii) स्वतंत्रता का अधिकार

(iii) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(iv) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(v) संस्कृति और शिक्षा संबंधित अधिकार

(vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

Disaster Management ( 30 )

30. रिक्त स्थान भरो :-

(a) जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन के दौरान …….. नियंत्रित करता है ।

उत्तर :- कलेक्टर ( जिलाधीश)

(b) …….. कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता कर सकते हैं ।

उत्तर :- एनसीसी कैडेट्स

(c) बांस/बंबू …….. के दौरान लोगों को निकालने में मदद कर सकता है ।

उत्तर :- बाढ़

(d) सुनामी शब्द …….. भाषा से उत्पन्न है ।

उत्तर :- जापानी

(e) चक्रवात की गति …….. किलोमीटर प्रति घंटा होती है ।

उत्तर :- 30 से 64

31. 6 प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) ज्वालामुखी

(ii) भूकंप

(iii) भूस्खलन

(iv) सुनामी

(v) तूफ़ान

(vi) बाढ़

(vii) सूखा

32. प्राकृतिक आपदा से आप क्या समझते हैं ? एनसीसी कैडेट किस प्रकार सिविल अधिकारी की मदद कर सकते हैं ?

उत्तर :- प्राकृतिक आपदा से तात्पर्य पृथ्वी पर भूकंप आना, ज्वालामुखी फटना, बाढ़ आना और आंधी चलना आदि से है ।

एनसीसी कैडेट्स की भूमिका :- एनसीसी कैडेट सिविल अधिकारी के साथ मिलकर भूकंप पीड़ितों, ज्वालामुखी पीड़ितों और बाढ़ पीड़ितों को अस्पताल पहुंचा कर उनकी मदद कर सकते हैं ।

Social Awareness & Community Development ( 20 )

33. सही गलत लिखो :-

(a) दहेज लेना और देना दोनों अपराध नहीं है ।

उत्तर :- गलत

(b) ‘अर्थ अवर, एनसीसी कैडेट्स के द्वारा की जाने वाली एक सामाजिक क्रिया है ।

उत्तर :- सही

(c) मनोरंजन के साधनों की कमी जनसंख्या वृद्धि का एक कारण है ।

उत्तर :- सही

(d) रक्तदान और ट्रैफिक कंट्रोल सामाजिक क्रिया का हिस्सा नहीं है ।

उत्तर :- गलत

(e) सामाजिक सेवा का उदेश्य एनसीसी कैडेट्स में सहवर्ग की भावना पैदा करना होता है ।

उत्तर :- सही

34. समाज सेवा से एनसीसी कैडेट्स को क्या-क्या लाभ है ?

उत्तर :-

(i) कैडेट के हृदय में परोपकार, त्याग, उदारता, दया आदि उज्जवल भावना उत्पन्न होती है

(ii) कैडेट का नैतिक स्तर उन्नत होगा

(iii) कैडेट में मातृत्व की भावना जागृत होगी

(iv) कैडेट में नेतृत्व के गुण विकसित होंगे

(v) कैडेट में टीम होना का विकास होगा

35. आप एनसीसी कैडेट होने के नाते किन-किन सामाजिक क्रिया-कलापों में भाग ले सकते हैं ?

उत्तर :-

(i) रक्तदान

(ii) साक्षरता अभियान

(iii) दहेज निवारण अभियान

(iv) बीमारियों के विरुद्ध अभियान

(v) श्रमदान

(vi) आई कैंप में मरीजों की देखभाल

(vii) ट्रैफिक कंट्रोल

(viii) प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य

(ix) वृक्षारोपण

(x) समाज में जागृति करने हेतु व्याख्यान, मीटिंग, फोल्डर आदि की व्यवस्था करना

36. सामान्यतः पालन करने वाले ट्रैफिक नियमों को लिखो ?

उत्तर :-

(i) Know your signals and follow them

(ii) Stop, look and cross

(iii) Don’t run on roads

(iv) Always use side walks

(v) Cross roads using pedestrian crossing

(vi) Never stick hands outside the vehicle

(vii) Never over take vehicle at bends

(viii) Drive within speed limits

(ix) Drive in lane

(x) Always wear helmet while riding two wheelers

(xi) Never use mobile phone while driving

Health and Hygiene ( 30 )

37. खाली स्थान भरो :-

(a) विटामिन-सी सबसे ज्यादा मात्रा में …….. फल में है ।

उत्तर :- निंबू और संतरा में

(b) पायरिया एक ऐसी बीमारी है, जो …….. को प्रभावित करती है ।

उत्तर :- दांत और मसूड़े को

(c) लाल रक्त कोशिकाओं की कमी …….. का कारण बनती है ।

उत्तर :- एनीमिया

(d) रक्त समूह जो सार्वभौमिक दाता है, वह …….. समूह है ।

उत्तर :- O+

(e) मनुष्य के शरीर में लगभग …….. प्रतिशत जल होता है ।

उत्तर :- 70 %

38. हड्डी के वर्गीकरण के बारे में लिखिए ।

उत्तर :-

(i) Long bones

(ii) Short bones

(iii) Flat bones

(iv) Eregular bones

(v) Sesamoid bones

39. इंजेक्शन TAB कौन-सी बीमारी को रोकने के लिए लगाया जाता है ?

उत्तर :- टाइफाइड

40. पानी के विभिन्न स्रोतों के नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) हैंडपंप

(ii) कुआं

(iii) नदी

(iv) तालाब

(v) नाले

(vi) झील

(vii) बावड़ी

41. प्राथमिक उपचार किसे कहते हैं ?

उत्तर :- किसी आकस्मिक घटना या रोग से पीड़ित होने वाले व्यक्ति की डॉक्टर के पहुंचने या अस्पताल ले जाने से पहले तक दी गई चिकित्सा को प्राथमिक उपचार करते हैं ।

42. हाइजीन शब्द का प्रयोग किस संदर्भ में किया जाता है । व्यक्तिगत साफ-सफाई से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर :- हाइजीन – हाइजीन का अर्थ है स्वस्थ रहने का तरीका । यह न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है , क्योंकि इसका सीधा असर आपके मन-मस्तिष्क पर पड़ता है । इसकी अनदेखी से शारीरिक परेशानियां हो सकती है । वहीं दूसरी ओर आप किसी संक्रामक बीमारी की चपेट में आ सकते हैं ।

व्यक्तिगत साफ-सफाई :-

(i) अपने दांत हमेशा साफ रखें, गंदे दांतों की बदबू दूसरों को परेशान करती है

(ii) नाखून बड़े होने से पहले उन्हें काटने का ध्यान रखें, उनमें मैल जमा होने दे

(iii) गंदे कपड़े पहनकर बाहर ना निकले, घर में भी इनसे परहेज करें

(iv) कोहनियों और पैरों की एड़ियों को हमेशा साफ रखें

(v) बालों में ऐसा तेल लगाएं, जिससे दूसरे को बदबू ना

(vi) जूतों के अंदर भी सफाई करते रहे

(vii) आंखों के किनारे मैल जमा हो तो तुरंत साफ कर ले

(viii) जुकाम हो तो छींकने से पहले नाक पर रुमाल जरूर लगा ले

(ix) अपनी चीजों को खुद साफ करने की आदत डालें

(x) कागज की पर्ची, रैपर या माचिस की तीली जैसी चीजों को कहीं भी इधर उधर ना फेंके

(xi) अपने कमरे व घर में मकड़ी के जालों की सफाई करते रहें

43. आप एक एनसीसी कैडेट होने के नाते आपको स्वेच्छा पूर्वक कोरोना ड्यूटी के लिए चुना गया है । आप ड्यूटी के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखोगे ?

उत्तर :-

(i) हमेशा मास्क और दस्ताने पहन कर रखे

(ii) आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें

(iii) सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए

(iv) अपनी आंखें, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं

(v) लोगों को एक जगह पर इकट्ठा नहीं होने दे

Adventure Training ( 15 )

44. चट्टानों पर चढ़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान का नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) Rope and Webbing

(ii) Webbing or “Tape” made of nylon

(iii) Carbiners

(iv) Quickdraws

(v) Harnesses

(vi) Belay Devices

(vii) Rappel Devices

(viii) Ascenders

(ix) Helmet

(x) Climbing Shoes

(xi) Belay Gloves

45. एडवेंचर ट्रेनिंग के फायदे क्या-क्या है ?

उत्तर :-

(i) कैडेट की चारित्रिक उन्नति में सहायक है

(ii) कैडेट्स को कष्ट सहने का अभ्यास हो जाता है

(iii) कैडेट्स में सहिष्णुता आती है और वह धैर्यवान और शक्ति संपन्न हो जाता है

(iv) उसके हृदय की संकुचित विचारधारा खत्म हो जाती है

(v) स्नेह, मातृत्व वह उदारता की भावना का विकास तथा विचारों में दृढ़ता आती है

46. डी. जी. एनसीसी द्वारा कौन-कौन सी साहसिक गतिविधियां आयोजित की जाती है ?

उत्तर :-

(i) पैरासेलिंग

(ii) पैराशूट जंपिंग

(iii) स्लीदरिंग

(iv) रॉक क्लाइंबिंग

(v) स्नो स्केटिंग

(vi) बेसिक पर्वतारोहण

(vii) एडवांस पर्वतारोहण

(viii) ट्रैकिंग

(ix) आइस स्केटिंग

Environment Awareness & Conservation ( 20 )

47. सही गलत लिखो :-

(a) पौधा रोपण की जवाबदारी केवल वन विभाग की ही होती है ।

उत्तर :- गलत

(b) अधिक ध्वनि प्रदूषण से बहरापन होने का खतरा नहीं होता है ।

उत्तर :- गलत

(c) जितने ज्यादा पौधे होंगे उतना ही ज्यादा पानी बरसता है ।

उत्तर :- सही

(d) जस्ता रहित पेट्रोल इस्तेमाल करने से वायु प्रदूषण बढ़ता है ।

उत्तर :- गलत

48. वातावरण और प्राकृतिक संसाधनों से आप क्या समझते हैं । प्राकृतिक संसाधनों का संचिकरण किन-किन तरीकों से कर सकते हैं ?

उत्तर :-

(a) वातावरण और प्राकृतिक संसाधन :-

(i) वातावरण :- ऐसा आवरण जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है, वही वातावरण है । कोई भी व्यक्ति जलवायु, पहाड़, पठार, नदी तथा अन्य वस्तुओं से घिरा होता है, ये सभी वस्तुएं मिलकर पर्यावरण का निर्माण करते हैं ।

(ii) प्राकृतिक संसाधन :- प्राकृतिक संसाधन एक ऐसा उत्पाद है, जो प्रकृति द्वारा निर्मित है और हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है । प्राकृतिक संसाधनों को उनकी प्रकृति, उपलब्धता या प्रकार के अनुसार विभिन्न तरीकों में बांटा जा सकता है । हवा, पानी, लकड़ी, तेल, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जीवाश्म ईंधन, खनिज और कोयला आदि प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण है ।

(b) Methods of Conservation :-

(i) Recycling

(ii) जल संचयन

(iii) वनीकरण

(iv) Proper Waste Management

(v) नवीकरणीय स्रोतों का अधिक उपयोग

(vi) उचित अपशिष्ट प्रबंधन

(vii) ऊर्जा दक्षता बढ़ाना

(viii) निगरानी और नियंत्रण

Obstacle Training ( 5 )

49. बाधाएं कोर्स करने के फायदे लिखो ?

उत्तर :-

(i) शारीरिक फिटनेस सुनिश्चित करता है

(ii) चुस्ती

(iii) मानसिक मजबूती मिलती है

(iv) मन और शरीर का तालमेल और संतुलन

(v) जोखिम लेने की क्षमता में सुधार

(vi) टीम भावना का विकास होता है

50. कोई पांच बताओ का नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) स्ट्रेट बैलेंस

(ii) गेट वाल्ट

(iii) जिग-जैग बैलेंस

(iv) ऊंची दीवार

(v) रैंप

Part-IV Special Syllabus

Armed Forces ( 15 )

51. खाली स्थान भरो :-

(a) आपके ग्रुप के ग्रुप कमांडर का नाम …….. ।

उत्तर :- अपने-अपने ग्रुप का लिखें

(b) पैराट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल …….. में है ।

उत्तर :- आगरा में

(c) आर्मी की जनरल रैंक के बराबर वाली एयर फोर्स की …….. रैंक है ।

उत्तर :- एयर चीफ मार्शल

(d) आर्म्ड फोर्स का सर्वोच्च कमांडर …….. होता है ।

उत्तर :- राष्ट्रपति

(e) भारत के प्रथम फील्ड मार्शल …….. थे ।

उत्तर :- सैम मानेकशॉ

52. फुल फॉर्म लिखो :-

(a) ADG – Additional Director General

(b) ANO – Associate NCC Officer

(c) CATC – Combined Annual Training Camp

(d) JAG – Judge Advocate General

(e) EBSB – Ek Bharat Shrestha Bharat

53. एक इन्फेंट्री बटालियन में कितनी कंपनी होती है । उनके नाम लिखो ।

उत्तर :- एक इन्फेंट्री बटालियन में 6 कंपनी होती है –

(i) अल्फा कंपनी

(ii) ब्रैवो कंपनी

(iii) चार्ली कंपनी

(iv) डेल्टा कंपनी

(v) सपोर्ट कंपनी

(vi) हेड क्वार्टर कंपनी ( प्रशासन कंपनी )

Map Reading ( 20 )

54. Match the following :-

(a) Vertical Line (i) Conventional Sign

(b) Horizontal Line (ii) North

(c) Magnetic Compass (iii) Eastings

(d) Graphical Representation (iv) Northings

(e) Symbolic Representation (v) Map

उत्तर :- (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(v), (e)-(i)

55. कंपास की परिभाषा लिखो ।

उत्तर :- यह एक गोल दिबियानुमा यंत्र होता है, जिसकी सुई हमेशा चुंबकीय उत्तर की ओर संकेत करती है ।

56. उत्तर दिशा के प्रकार लिखो ।

उत्तर :- तीन प्रकार का –

(i) वास्तविक उत्तर

(ii) ग्रिड उत्तर

(iii) चुंबकीय उत्तर

57. मैप किसे कहते हैं ? मैप कितने प्रकार के होते हैं ? उनके नाम लिखो ।

उत्तर :- मैप – कागज, कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र, जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित भू-भाग को, किसी निश्चित संकेतिक चिन्ह द्वारा, किसी निश्चित स्केल पर दर्शाया जाता है, उसे मैप कहते हैं ।

मैप 6 प्रकार के होते हैं :-

(i) प्राकृतिक मैप

(ii) राजनीतिक मैप

(iii) आर्थिक मैप

(iv) ऐतिहासिक मैप

(v) सांख्यिकी मैप

(vi) सैनिक मैप

58. स्केल किसे कहते हैं ? स्केल कितने प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखो ।

उत्तर :- किसी मैप पर दो स्थानों के बीच की दूरी और धरातल पर उन्हीं दो स्थानों के बीच की वास्तविक दूरी के अनुपात को स्केल करते हैं ।

स्केल तीन प्रकार की होती है :-

(i) छोटी स्केल

(ii) बड़ी स्केल

(iii) मध्यम स्केल

Field Craft & Battle Craft ( 20 )

59. जमीन के प्रकार लिखो ।

उत्तर :- 6 प्रकार के –

(i) समतल जमीन

(ii) ऊंची जमीन

(iii) नीची जमीन

(iv) दबी जमीन

(v) टूटी-फुटी जमीन

(vi) ढ़ालू जमीन

60. चीजें क्यों दिखाई देती है ?

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –

(i) Shape

(ii) Shadow

(iii) Shine

(iv) Surface

(v) Spacing

(vi) Silhouette

&  (i) Movement

61. सेक्सन फॉर्मेशन कितने प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखो ।

उत्तर :- 6 प्रकार के –

(i) सिंगल फाइल फॉरमेशन

(ii) फाइल फॉरमेशन

(iii) एरोहेड फॉरमेशन

(iv) स्पेयर हेड फॉरमेशन

(v) डायमंड फॉरमेशन

(vi) एक्सटेंडिंग लाइन फॉरमेशन

62. फायर कंट्रोल ऑर्डर देने की तरतीब क्या है ?

उत्तर :- इस तरतीब को GRIT शब्द से याद रखते हैं –

G – Group

R – Range

I – Indication of Target

T – Type of Fire

63. अंबुश किसे कहते हैं ? उसकी कितनी पार्टियां होती है ? उनके नाम लिखो ।

उत्तर :- चलते हुए या थोड़े समय के लिए रुके हुए दुश्मन पर छिपी हुई जगह से अचानक घात लगाकर हमला करना अंबुश कहलाता है ।

उसकी चार पार्टियां होती है :-

(i) स्काउट पार्टी

(ii) कवरिंग पार्टी

(iii) रिजर्व पार्टी

(iv) स्टॉप पार्टी

Infantry Weapons and Equipment ( 20 )

64. सही गलत लिखो :-

(a) पिस्तौल एक जवान का जातीय हथियार है ।

उत्तर :- गलत

(b) एक एलएमजी पर 2 जवान होते हैं ।

उत्तर :- सही

(c) एक सेक्शन का सेक्शन कमांडर एक ऑफिसर होता है ।

उत्तर :- गलत

(d) एक सेक्शन में दो एलएमजी होती है ।

उत्तर :- गलत

(e) SLR का कारगर रेंज 300 गज होता है ।

उत्तर :- सही

65. .22 डीलक्स राइफल के 6 मुख्य भागों के नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) बोल्ट

(ii) ट्रिगर

(iii) बट

(iv) बैरल

(v) मैगजीन

(vi) फॉर साइट टिप

66. अच्छा निशाना लगाने के तरीके लिखो ।

उत्तर :-

(i) मजबूत पकड़

(ii) दुरुस्त शिस्त

(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन

67. फायरिंग रेंज पर राइफल से फायरिंग करते समय ध्यान में रखने वाली बातें लिखो ।

उत्तर :-

(i) फायरिंग पार्टी फायरिंग स्थान से 100 मीटर दूर रहे

(ii) रेंज के सबसे ऊंचे स्थान पर, दाएं-बाएं पीछे लाल झंडा लगाएं

(iii) संत्री को लाल जैकेट पहना कर उचित स्थान पर लगाएं

(iv) एम्युनेशन पार्टी, कोच, टेलीफोन आदि को नियमित जगह पर लगाएं

(v) फायर शुरू होने से पहले बिगुल बजाया जाए

(vi) जब तक हथियार खाली ना हो तब तक कोई कैडेट्स टारगेट के पास ना जाए

(vii) फायरिंग से पहले और फायरिंग के बाद हथियारों का निरीक्षण करना चाहिए

Military History ( 15 )

68. निम्नलिखित युद्ध कब हुआ :-

(a) भारत-चीन युद्ध – 1962 में

(b) भारत-पाकिस्तान प्रथम युद्ध – 1947-48 में

(c) हल्दीघाटी युद्ध – 1576 में

(d) प्लासी का युद्ध – 1757 में

(e) पानीपत का प्रथम युद्ध – 1526 में

69. भारत में निर्मित मिसाइलों के नाम लिखो ।

उत्तर :-

(i) अग्नि मिसाइल

(ii) नाग मिसाइल

(iii) पृथ्वी मिसाइल

(iv) त्रिशूल मिसाइल

(v) आकाश मिसाइल

70. मेजर शैतान सिंह ( परमवीर चक्र ) के बारे में छोटा लेख लिखो ।

उत्तर :- मेजर शैतान सिंह का जन्म 1 दिसंबर 1924 को जोधपुर ( राजस्थान ) में हुआ था । भारत चीन युद्ध के दौरान मेजर शैतान सिंह 13वीं बटालियन कुमाऊँ रेजीमेंट में ‘सी’ कंपनी के कंपनी कमांडर थे । नवंबर 1962 में 18000 फुट की ऊंचाई पर स्थित चुशूल के पास रेजांगला पहाड़ी पर मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में चीन के खिलाफ शानदार लड़ाई लड़ी गई थी । 124 सैनिकों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया और 1300 चीनी सेना को मार गिराया । मेजर शैतान सिंह अपने सैनिकों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे थे । इसी बीच उन्हें कई गोलियां लगी । अंत में मेजर शैतान सिंह और 114 सैनिकों ने देश रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी । मेजर शैतान सिंह के कुशल नेतृत्व के बूते 18 नवंबर 1962 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज कर गए । मेजर शैतान सिंह को उनके शौर्य के चलते परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया ।

Communication ( 10 )

71. सेना में संचार कितने प्रकार के हैं ?

उत्तर :- दो प्रकार के –

(a) लाइन कम्युनिकेशन

(b) रेडियो कम्युनिकेशन

(i) रेडियो

(ii) रेडियो रिले

(iii) नेट रेडियो

72. कंप्यूटर सिस्टम के क्या-क्या फायदे होते हैं ?

उत्तर :-

(i) स्टोर करने की छमता

(ii) शुद्धता

(iii) समय की बचत

(iv) मनोरंजन

(v) गति

Leave a Comment