1. हावड़ा ब्रिज का दूसरा नाम क्या है ?
(a) गांधी सेतु
(b) विक्रमशिला सेतु
(c) रवींद्र सेतु
(d) बोगीबील ब्रिज
उत्तर :- (c) रवींद्र सेतु
3. प्रोजेक्ट टाइगर भारत में कब शुरू किया गया ?
(a) 1 अप्रैल 1973 को
(b) 1 जुलाई 1973 को
(c) 7 अप्रैल 1973 को
(d) 7 जुलाई 1973 को
उत्तर :- (b) 1 अप्रैल 1973 को
4. स्वच्छ भारत दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 सितंबर को
(b) 7 अप्रैल को
(c) 26 जनवरी को
(d) 2 अक्टूबर को
उत्तर :- (d) 2 अक्टूबर को
5. टोक्यो ओलंपिक 2020 में किसने वेटलिफ्टर जीता ?
(a) नीरज चोपड़ा ने
(b) मीराबाई चानू ने
(c) पहलवान सुशील कुमार ने
(d) पी. वी. सिंधु ने
उत्तर :- (b) मीराबाई चानू ने
6. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है ?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) प्रतिभा पाटिल
उत्तर :- (c) द्रौपदी मुर्मू
7. JCO का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Junior Commissioned Officer
(b) Junior Commaned Officer
(c) Junior Commissioner Office
(d) Junior Compramised Officer
उत्तर :- (a) Junior Commissioned Officer
8. CAS का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Confirmation Acceptance for Studies
(b) Confirmation of Acceptance for Studies
(c) Confirm of Acceptance for Studies
(d) Confirmation of Acceptance for Studio
उत्तर :- (b) Confirmation of Acceptance for Studies
9. VAT का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Value Added Taxi
(b) Value Add Tax
(c) Value Adding Tax
(d) Value Added Tax
उत्तर :- (d) Value Added Tax
10. 19, 39, 79, 159, ….?…. Solve It.
(a) 219
(b) 320
(c) 198
(d) 319
उत्तर :- (d) 319
11. 9838 – 7113 + ….?…. = 1440
(a) – 1285
(b) – 1275
(c) – 1295
(d) 1285
उत्तर :- (a) – 1285
12. साइना नेहवाल किस खेल से संबंधित है ?
(a) टेबल टेनिस से
(b) फुटबॉल से
(c) क्रिकेट से
(d) बैडमिंटन से
उत्तर :- (d) बैडमिंटन से
13. इलाहाबाद का नया नाम क्या है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) प्रयागराज
(c) इलाहाबाद
(d) अलाहाबाद
उत्तर :- (b) प्रयागराज
14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ?
(a) बिहार के
(b) उत्तर प्रदेश के
(c) गुजरात के
(d) राजस्थान के
उत्तर :- (c) गुजरात के
15. भारत व पाक के बीच की सीमा को क्या कहते हैं ?
(a) एल. ओ. सी.
(b) रेडक्लिफ लाइन
(c) मैकमोहन लाइन
(d) एल. ए. सी.
उत्तर :- (b) रेडक्लिफ लाइन
16. मोबाइल फोन का जनक कौन है ?
(a) न्यूटन
(b) एलेग्जेंडर ग्राहम बेल
(c) गैलीलियो गैलीली
(d) मार्टिन कूपर
उत्तर :- (d) मार्टिन कूपर
17. भारत में प्रथम बार रेल कब चलाई गई ?
(a) 16 अप्रैल 1857 को
(b) 18 जुलाई 1853 को
(c) 16 अप्रैल 1853 को
(d) 15 अगस्त 1857 को
उत्तर :- (c) 16 अप्रैल 1853 को
19. ICC का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) International Cricket Council
(b) International Cricket Court
(c) Indian Cricket Council
(d) International Criminal Council
उत्तर :- (a) International Cricket Council
20. EVM का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Electronic Voter Machine
(b) Electrical Voting Machine
(c) Electronic Voting Machine
(d) Electrical Voter Machine
उत्तर :- (c) Electronic Voting Machine
21. एक त्रिभुज के दो कोण 90 डिग्री और 30 डिग्री है, तो तीसरा कोण बताएं ?
(a) 70°
(b) 60°
(c) 80°
(d) 90°
उत्तर :- (b) 60°
22. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
(a) न्यूटन ने
(b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने
(c) गैलीलियो गैलीली ने
(d) मार्टिन कूपर ने
उत्तर :- (b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने
23. उड़न सिख को किसके नाम से जाना जाता है ?
(a) मिल्खा सिंह को
(b) पी. टी. उषा को
(c) मेजर ध्यानचंद को
(d) नीरज चोपड़ा को
उत्तर :- (a) मिल्खा सिंह को
24. खट्टे फलों में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?
(a) विटामिन – डी
(b) विटामिन – सी
(c) विटामिन – बी
(d) विटामिन – ए
उत्तर :- (b) विटामिन – सी
25. जैन धर्म के संस्थापक कौन थे ?
(a) महावीर
(b) अजीत नाथ
(c) संभावनाथ
(d) ऋषभदेव
उत्तर :- (d) ऋषभदेव
26. संचार के क्षेत्र में नया नेटवर्क कौन सा आने वाला है ?
(a) 2 G
(b) 3 G
(c) 4 G
(d) 5 G
उत्तर :- (d) 5 G
28. भारत और चीन का सीमा रेखा किस नाम से जाना जाता है ?
(a) एल. ओ. सी.
(b) रेडक्लिफ लाइन
(c) मैकमोहन लाइन
(d) एल. ए. सी.
उत्तर :- (c) मैक मोहन रेखा
29. कौन से दो देश Palk Strait से अलग होते हैं ?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) भारत और श्रीलंका
(d) भारत और नेपाल
उत्तर :- (c) भारत और श्रीलंका
30. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते हैं ?
(a) 7 गोल्ड मेडल
(b) 22 गोल्ड मेडल
(c) 19 गोल्ड मेडल
(d) 61 गोल्ड मेडल
उत्तर :- (b) 22 गोल्ड मेडल
32. भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन है ?
(a) इंदिरा गांधी
(b) प्रतिभा पाटिल
(c) सोनिया गांधी
(d) द्रौपदी मुर्मू
उत्तर :- (d) द्रौपदी मुर्मू
33. भारत में मूल अधिकारों की संख्या कितनी है ?
(a) 6 मूल अधिकार
(b) 8 मूल अधिकार
(c) 10 मूल अधिकार
(d) 12 मूल अधिकार
उत्तर :- (a) 6 मूल अधिकार
34. फूलों की घाटी किसे कहते हैं ?
(a) श्रीनगर को
(b) जम्मू कश्मीर को
(c) उत्तराखंड को
(d) हिमाचल प्रदेश को
उत्तर :- (c) उत्तराखंड को
35. भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कब हुआ ?
(a) 26 जनवरी 1950 को
(b) 15 अगस्त 1947 को
(c) 15 अगस्त 1950 को
(d) 26 जनवरी 1947 को
उत्तर :- (b) 15 अगस्त 1947 को
36. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 11 जुलाई को
(b) 5 जून को
(c) 14 नवंबर को
(d) 30 जनवरी को
उत्तर :- (a) 11 जुलाई को
39. भारत की जलपरी किसे कहते हैं ?
(a) इंदिरा गांधी को
(b) किरण बेदी को
(c) आरती साहा को
(d) पी. वी. सिंधु को
उत्तर :- (c) आरती साहा को
40. सूर्य ………… विटामिन प्रदान करता है ?
(a) विटामिन – डी
(b) विटामिन – सी
(c) विटामिन – बी
(d) विटामिन – ए
उत्तर :- (a) विटामिन – डी