NCC Bharti Entrance Exam New Admission 2023-2024 MCQ Questions Answers Model Paper 1

1. NCC का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) National Credit Core

(b) National Cadet Code

(c) National Cadet Corps

(d) Non Cadet Corps

उत्तर :- (c) National Cadet Corps

2. हावड़ा ब्रिज का दूसरा नाम क्या है ?

(a) गांधी सेतु

(b) विक्रमशिला सेतु

(c) रवींद्र सेतु

(d) बोगीबील ब्रिज 

उत्तर :- (c) रवींद्र सेतु 

3. एनसीसी का Moto  क्या है ?

(a) शांति और सत्य

(b) एकता और अनुशासन

(c) अहिंसा और धर्म

(d) एकता और सत्य

उत्तर :- (b) एकता और अनुशासन 

4. प्रोजेक्ट टाइगर भारत में कब शुरू किया गया ? 

(a) 1 अप्रैल 1973 को

(b) 1 जुलाई 1973 को

(c) 7 अप्रैल 1973 को

(d) 7 जुलाई 1973 को 

उत्तर :- (b) 1 अप्रैल 1973 को 

5. एनसीसी के झंडे में कितने रंग होते हैं ? 

(a) दो रंग

(b) तीन रंग

(c) चार रंग

(d) पांच रंग 

– (b) तीन रंग

6. स्वच्छ भारत दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 5 सितंबर को

(b) 7 अप्रैल को

(c) 26 जनवरी को

(d) 2 अक्टूबर को 

उत्तर :- (d) 2 अक्टूबर को 

7. एनसीसी में कितने निदेशालय हैं ?

(a) 15

(b) 16

(c) 17

(d) 18 

उत्तर :- (c) 17 

8. टोक्यो ओलंपिक 2020 में किसने वेटलिफ्टर जीता ?

(a) नीरज चोपड़ा ने

(b) मीराबाई चानू ने

(c) पहलवान सुशील कुमार ने

(d) पी. वी. सिंधु ने 

उत्तर :- (b) मीराबाई चानू ने 

9. एनसीसी का Headquarter कहां स्थित है ?

(a) कोलकाता

(b) मुंबई

(c) दिल्ली

(d) बनारस

उत्तर – (c) दिल्ली 

10. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है ?

(a) रामनाथ कोविंद

(b) राजेंद्र प्रसाद

(c) द्रौपदी मुर्मू

(d) प्रतिभा पाटिल

उत्तर :- (c) द्रौपदी मुर्मू ( Search on Google )

11. एनसीसी के हेड कौन होते हैं ?

(a) ADG

(b) रक्षा मंत्री

(c) DG

(d) थल सेना अध्यक्ष 

– (c) DG    ( डायरेक्टर जनरल )

12. VAT का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Value Added Taxi

(b) Value Add Tax

(c) Value Adding Tax

(d) Value Added Tax

उत्तर :- (d) Value Added Tax

13. CO का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Commanding Officer

(b) Central Officer 

(c) Commander Office

(d) Central Office 

 – (a) Commanding Officer

14. 19, 39, 79, 159, ….?…. Solve It. 

(a) 219

(b) 320

(c) 198

(d) 319 

उत्तर :- (d) 319

15. हम सब भारतीय हैं, पंक्ति किस Song का है ? 

(a) जन-गण-मन का

(b) NCC सॉन्ग का

(c) वंदे मातरम का

(d) सारे जहां से अच्छा का

उत्तर :- (b) NCC Song का 

16. साइना नेहवाल किस खेल से संबंधित है ? 

(a) टेबल टेनिस से

(b) फुटबॉल से

(c) क्रिकेट से

(d) बैडमिंटन से 

उत्तर :- (d) बैडमिंटन से 

17. इलाहाबाद का नया नाम क्या है ? 

(a) उत्तरकाशी

(b) प्रयागराज

(c) इलाहाबाद

(d) अलाहाबाद  

उत्तर :- (b) प्रयागराज 

18. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ? 

(a) बिहार के

(b) उत्तर प्रदेश के

(c) गुजरात के

(d) राजस्थान के 

उत्तर :- (c) गुजरात के 

19. भारत व पाक के बीच की सीमा को क्या कहते हैं ? 

(a) एल. ओ. सी.

(b) रेडक्लिफ लाइन

(c) मैकमोहन लाइन

(d) एल. ए. सी. 

उत्तर :- (b) रेडक्लिफ लाइन

20. मोबाइल फोन का जनक कौन है ? 

(a) न्यूटन

(b) एलेग्जेंडर ग्राहम बेल

(c) गैलीलियो गैलीली

(d) मार्टिन कूपर

उत्तर :- (d) मार्टिन कूपर 

21. SLR का पूरा नाम लिखो :-

(a) Self Loaded Rifle

(b) Self Load Rifle

(c) Selfish Loading Rifle

(d) Self Loading Rifle 

  – (d) Self Loading Rifle

22. भारत में प्रथम बार रेल कब चलाई गई ? 

(a) 16 अप्रैल 1857 को

(b) 18 जुलाई 1853 को

(c) 16 अप्रैल 1853 को

(d) 15 अगस्त 1857 को 

उत्तर :- (c) 16 अप्रैल 1853 को 

23. ICC का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) International Cricket Council 

(b) International Cricket Court

(c) Indian Cricket Council

(d) International Criminal Council 

उत्तर :- (a) International Cricket Council 

24. एक त्रिभुज के दो कोण 90 डिग्री और 30 डिग्री है, तो तीसरा कोण बताएं ? 

(a) 70°

(b) 60°

(c) 80°

(d) 90°

उत्तर :- (b) 60°

25. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ? 

(a) न्यूटन ने

(b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने

(c) गैलीलियो गैलीली ने

(d) John Logie Baird ने

उत्तर :- (d) John Logie Baird ने 

26. उड़न सिख को किसके नाम से जाना जाता है ? 

(a) मिल्खा सिंह को

(b) पी. टी. उषा को

(c) मेजर ध्यानचंद को

(d) नीरज चोपड़ा को 

उत्तर :- (a) मिल्खा सिंह को 

27. खट्टे फलों में कौन सा विटामिन पाया जाता है ? 

(a) विटामिन – डी

(b) विटामिन – सी

(c) विटामिन – बी

(d) विटामिन – ए

उत्तर :- (b) विटामिन – सी 

28. JCO का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Junior Commissioned Officer

(b) Junior Commaned Officer

(c) Junior Commissioner Office

(d) Junior Compramised Officer

उत्तर :- (a) Junior Commissioned Officer

29. जैन धर्म के संस्थापक कौन थे ? 

(a) महावीर

(b) अजीत नाथ

(c) संभावनाथ

(d) ऋषभदेव

उत्तर :- (d) ऋषभदेव 

30. संचार के क्षेत्र में नया नेटवर्क कौन सा आने वाला है ? 

(a) 2 G

(b) 3 G

(c) 4 G

(d) 5 G 

उत्तर :- (d) 5 G

31. भारत और चीन का सीमा रेखा किस नाम से जाना जाता है ? 

(a) एल. ओ. सी.

(b) रेडक्लिफ लाइन

(c) मैकमोहन लाइन

(d) एल. ए. सी. 

उत्तर :- (c) मैक मोहन रेखा 

32. CAS का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Confirmation Acceptance for Studies

(b) Confirmation of Acceptance for Studies

(c) Confirm of Acceptance for Studies

(d) Confirmation of Acceptance for Studio

उत्तर :- (b) Confirmation of Acceptance for Studies 

33. 9838 – 7113 + ….?…. = 1440 

(a) – 1285

(b) – 1275

(c) – 1295

(d) 1285

उत्तर :- (a) – 1285

34. कौन से दो देश Palk Strait से अलग होते हैं ? 

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और चीन

(c) भारत और श्रीलंका

(d) भारत और नेपाल 

उत्तर :- (c) भारत और श्रीलंका 

35. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते हैं ? 

(a) 7 गोल्ड मेडल

(b) 22 गोल्ड मेडल

(c) 19 गोल्ड मेडल

(d) 61 गोल्ड मेडल 

उत्तर :- (b) 22 गोल्ड मेडल 

36. भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन है ? 

(a) इंदिरा गांधी

(b) प्रतिभा पाटिल

(c) सोनिया गांधी

(d) द्रौपदी मुर्मू 

उत्तर :- (d) द्रौपदी मुर्मू 

37. भारत में मूल अधिकारों की संख्या कितनी है ? 

(a) 6 मूल अधिकार

(b) 8 मूल अधिकार

(c) 10 मूल अधिकार

(d) 12 मूल अधिकार 

उत्तर :- (a) 6 मूल अधिकार

38. फूलों की घाटी किसे कहते हैं ? 

(a) श्रीनगर को

(b) जम्मू कश्मीर को

(c) उत्तराखंड को

(d) हिमाचल प्रदेश को 

उत्तर :- (c) उत्तराखंड को 

39. भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कब हुआ ? 

(a) 26 जनवरी 1950 को

(b) 15 अगस्त 1947 को

(c) 15 अगस्त 1950 को

(d) 26 जनवरी 1947 को 

उत्तर :- (b) 15 अगस्त 1947 को

40. EVM का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) Electronic Voter Machine

(b) Electrical Voting Machine

(c) Electronic Voting Machine

(d) Electrical Voter Machine 

उत्तर :- (c) Electronic Voting Machine 

41. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाते हैं ? 

(a) 11 जुलाई को

(b) 5 जून को

(c) 14 नवंबर को

(d) 30 जनवरी को

उत्तर :- (a) 11 जुलाई को 

42. भारत की जलपरी किसे कहते हैं ? 

(a) इंदिरा गांधी को

(b) किरण बेदी को

(c) आरती साहा को

(d) पी. वी. सिंधु को

उत्तर :- (c) आरती साहा को

43. सूर्य ………… विटामिन प्रदान करता है ? 

(a) विटामिन – डी

(b) विटामिन – सी

(c) विटामिन – बी

(d) विटामिन – ए 

उत्तर :- (a) विटामिन – डी 

44. कंप्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं ? 

(a) Modem को

(b) Mouse को

(c) Monitor को

(d) CPU को

उत्तर :- (d) CPU को 

45. विटामिन-ए की कमी से कौन-सा रोग होता है ? 

(a) रतौंधी

(b) स्कर्वी

(c) बेरी-बेरी

(d) रेबीज 

उत्तर :- (a) रतौंधी रोग 

46. वायुमंडल में कुल कितने ग्रह है ? 

(a) 9 ग्रह

(b) 5 ग्रह

(c) 7 ग्रह

(d) 8 ग्रह

उत्तर :- (d) 8 ग्रह 

47. नौसेना दिवस ………… को मनाया जाता है ?

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 4 दिसंबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 5 सितंबर को 

उत्तर :- (b) 4 दिसंबर को 

48. आर. बी. आई. के वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?

(a) अमित शाह

(b) निर्मला सीतारमण

(c) रंजन गोगोई

(d) शक्तिकांत दास 

उत्तर :- (d) शक्तिकांत दास ( Search on Google )

49. मजदूर दिवस ………… को मनाया जाता है ? 

(a) 30 जनवरी को

(b) 1 मई को

(c) 5 जून को

(d) 7 अप्रैल को 

उत्तर :- (b) 1 मई को 

50. 2021 आईपीएल का ट्रॉफी किसने जीता ? 

(a) चेन्नई सुपर किंग्स ने

(b) मुंबई इंडियंस ने

(c) राजस्थान रॉयल्स ने

(d) बेंगलुरु चैलेंजर्स ने 

उत्तर :- (a) चेन्नई सुपर किंग्स ने 


51. WTO का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) World Tradesman Organization

(b) World Trade Organization

(c) Word Trade Organization

(d) World Trade Organic

उत्तर :- (b) World Trade Organization 

52. CPU का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Central Processing Unit 

(b) Central Processing Unity

(c) Central Processing Unic

(d) Central Process Unit 

उत्तर :- (a) Central Processing Unit 

53. राजनाथ सिंह भारत के रक्षा मंत्री हैं ? ( सही या  गलत )

उत्तर :- सही   ( Search on Google )

54. लद्दाख की राजधानी कहाँ है ?

(a) जम्मू

(b) लेह

(c) श्रीनगर

(d) कश्मीर

उत्तर :- (b) लेह 

55. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) गेंदा

(d) कमल 

उत्तर :- (d) कमल 

56. सुंदरवन डेल्टा किस राज्य में स्थित है ?

(a) पश्चिम बंगाल में

(b) उत्तराखंड में

(c) शिमला में

(d) जम्मू-कश्मीर में ‌

उत्तर :- (a) पश्चिम बंगाल में 

57. भारत के वर्तमान सेना प्रमुख कौन हैं ?

(a) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

(b) श्री राजनाथ सिंह

(c) जनरल मनोज पांडे

(d) श्री नरेंद्र मोदी

उत्तर :- (c) जनरल मनोज पांडे ( Search on Google )

58. NCC की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 16 July 1948 को

(b) 16 April 1948 को

(c) 15 July 1948 को

(d) 15 April 1948 को 

उत्तर :- (a) 16 July 1948 को 

59. “सारे जहां से अच्छा” ……….. द्वारा लिखा गया है ? 

(a) महात्मा गांधी

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) मोहम्मद इकबाल

(d) भगत सिंह 

उत्तर :- (c) मोहम्मद इकबाल 

60. नींबू में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?

(a) विटामिन डी

(b) विटामिन सी

(c) विटामिन बी

(d) विटामिन ए

उत्तर :- (b) विटामिन-सी 

61. सियाचिन ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है ? 

(a) उत्तराखंड में

(b) जम्मू कश्मीर में

(c) श्रीनगर में

(d) लद्दाख में 

उत्तर :- (d) लद्दाख में 

62. विश्व महिला दिवस कब मनाते हैं ? 

(a) 8 मार्च को

(b) 15 अगस्त को

(c) 2 अक्टूबर को

(d) 5 सितंबर को

उत्तर :- (a) 8 मार्च को 

63. बिहार दिवस कब मानते हैं ? 

(a) 26 जनवरी को

(b) 20 मार्च को

(c) 22 मार्च को

(d) 14 नवंबर को

उत्तर :- (c) 22 मार्च को 

64. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत कौन-सी है ? 

(a) ओजोन परत

(b) निचली परत

(c) मेंटल

(d) बहिर्मण्डल

उत्तर :- (d) बहिर्मण्डल 

65. ऑक्सीजन की खोज किसने किया था ? 

(a) आइंस्टीन ने

(b) जोसेफ प्रीस्टले ने

(c) न्यूटन ने

(d) डेनियल रदरफोर्ड ने

उत्तर :- (b) जोसेफ प्रिस्टले 

66. विश्व पर्यावरण दिवस कब मानते हैं ? 

(a) 21 जून को

(b) 15 जनवरी को

(c) 8 अक्टूबर को

(d) 5 जून को

उत्तर :- (d) 5 जून को 

67. भारत ने फ्रांस से कौन-सा लड़ाकू विमान खरीदा है ? 

(a) तेजस लड़ाकू विमान

(b) राफेल लड़ाकू विमान

(c) सुखोई लड़ाकू विमान

(d) f-16 लड़ाकू विमान

उत्तर :- (b) राफेल लड़ाकू विमान 

68. World War-2 कब हुआ था ? 

(a) 1914 में

(b) 1918 में

(c) 1939 में

(d) 1945 में

उत्तर :- (c) 1939 में 

69. हमारा संविधान कब लागू हुआ था ? 

(a) 26 नवंबर 1949 को

(b) 26 जनवरी 1949 को

(c) 26 नवंबर 1950 का

(d) 26 जनवरी 1950 को

उत्तर :- (d) 26 जनवरी 1950 को 

70. DRDO का Headquarter कहां है ? 

(a) बेंगलुरु में

(b) दिल्ली में

(c) मुंबई में

(d) कोलकाता में

उत्तर :- (b) दिल्ली में 

71. DRDO की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? 

(a) 1958 में

(b) 1945 में

(c) 1969 में

(d) 1947 में

उत्तर :- (a) 1958 में 

72. इंटरनेशनल क्राइम को कौन देखता है ? 

(a) सुप्रीम कोर्ट

(b) इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट

(c) हाईकोर्ट

(d) नेशनल क्रिमिनल कोर्ट

उत्तर :- (b) इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट

73. UNESCO की स्थापना कब हुई थी ? 

(a) 1945 में

(b) 1869 में

(c) 1947 में

(d) 1971 में 

उत्तर :- (a) 1945 में 

74. UNESCO का Headquarter कहां है ? 

(a) जापान में

(b) बर्मिंघम में

(c) इंग्लैंड में

(d) पेरिस में 

उत्तर :- (d) पेरिस में 

75. मनुज का विलोम शब्द क्या है ?

(a) अनुज

(b) दनुज

(c) राक्षस

(d) इति 

उत्तर :- (b) दनुज 

76. AAI का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) Airforce Authority of India 

(b) Airport Author of India 

(c) Airport Authority of India 

(d) Airport Authority India 

उत्तर :- (c) Airport Authority of India 

77. गोलघर का निर्माण किसने करवाया था ? 

(a) लॉर्ड माउंटबेटन ने

(b) जॉर्ज गार्स्टिन ने

(c) जवाहरलाल नेहरू ने

(d) लॉर्ड कैनिंग ने 

उत्तर :- (b) जॉर्ज गार्स्टिन ने 

78. संविधान में कितनी भाषाएं हैं ? 

(a) 121 भाषाएं

(b) 48 भाषाएं

(c) 22 भाषाएं

(d) 149 भाषाएं

उत्तर :- (c) 22 भाषाएं 

79. रावण के पिता का नाम क्या था ? 

(a) विश्रवा

(b) महा रावण

(c) कुंभकरण

(d) मेघनाथ

उत्तर :- (a) विश्रवा 

80. श्री गणेश का विलोम शब्द क्या है ? 

(a) इति

(b) इतिहास

(c) अंत

(d) समाप्त 

उत्तर :- (a) इति 

81. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है ? 

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) हिंदी

(d) संस्कृत

उत्तर :- (c) हिंदी 

82. यूपी में सबसे ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ? 

(a) योगी आदित्यनाथ

(b) अखिलेश यादव

(c) राजनाथ सिंह

(d) मायावती

उत्तर :- (d) मायावती  ( Search on Google )

83. भारत के पड़ोसी देश कितने हैं ? 

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11 

उत्तर :- (b) 9 

84. भारत में एनसीसी की शुरुआत किसने की थी ? 

(a) सुदर्शन फकीर ने

(b) पंडित हृदयनाथ कुंजरू ने

(c) कर्नल जी. जी. बैबूर ने

(d) लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह ने 

उत्तर :- (b) पंडित हृदयनाथ कुंजरू ने 

85. World War-1 कब हुआ था ? 

(a) 1914 में

(b) 1918 में

(c) 1939 में

(d) 1945 में

उत्तर :- (a) 1914 को

86. हमारा संविधान कब लागू हुआ था ? 

(a) 26 नवंबर 1949 को

(b) 26 जनवरी 1949 को

(c) 26 नवंबर 1950 का

(d) 26 जनवरी 1950 को

उत्तर :- (d) 26 जनवरी 1950 को 

87. मैकमोहन लाइन बाउंड्री कौन-कौन से देश के बीच में पढ़ती है ? 

(a) नेपाल और भारत के

(b) भूटान और भारत के

(c) म्यांमार और भारत के

(d) चीन और भारत के

उत्तर :- (d) चीन और भारत के

88. फादर ऑफ इंडियन मिसाइल टेक्नोलॉजी किसे कहते हैं ? 

(a) ए. एस. किरण कुमार

(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(c) राकेश के. जैन

(d) वेंकटरमन रामाकृष्णन 

उत्तर :- (b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को 

89. पारा ओलंपिक खेल 2020 किस शहर में हुआ था ? 

(a) मालदीव में

(b) मुंबई में

(c) लंदन में

(d) टोक्यो में 

उत्तर :- (d) टोक्यो में 

90. काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के कौन से प्रदेश में स्थित है ? 

(a) असम में

(b) गुजरात में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) मेघालय में 

उत्तर :- (a) असम में 

91. United Nation का Secretary General कौन है ? 

(a) बान की मून

(b) कोफी अन्नान

(c) एंटोनियो गुटेरेस

(d) बुतरस घाली 

उत्तर :- (c) एंटोनियो गुटेरेश 

92. हीराकुंड बांध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी पर

(b) यमुना नदी पर

(c) ब्रह्मपुत्र नदी पर

(d) महानदी पर

उत्तर :- (d) महानदी पर

93. एयर फोर्स का मोटो क्या है ?

(a) Touch Sky with Glory

(b) Touch the Sky with Glory 

(c) Touch the Sky with Glorious

(d) Service before Self 

उत्तर :- (b) Touch the Sky with Glory 

94. संगम कहां लगता है।

(a) लखनऊ में

(b) इलाहाबाद में

(c) जबलपुर में

(d) आगरा में

उत्तर :- (b) इलाहाबाद में

95. 2021 ओलंपिक में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते ?

(a) 1 गोल्ड मेडल

(b) 5 गोल्ड मेडल

(c) 7 गोल्ड मेडल

(d) 10 गोल्ड मेडल

उत्तर :- (a) 1 गोल्ड मेडल

96. विश्व योग दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 5 जून को

(b) 15 अगस्त को

(c) 21 जून को

(d) 26 जनवरी को

उत्तर :- (c) 21 जून को

97. विषम शब्द चुने :-

(a) सूर्य

(b) बुध

(c) पृथ्वी

(d) वृहस्पति 

उत्तर :- (a) सूर्य

98. सबसे ऊंचे पर्वत की ऊंचाई कितनी है ?

(a) 8848 मीटर

(b) 8800 मीटर

(c) 8048 मीटर

(d) 8868 मीटर 

उत्तर :- (a) 8848 मीटर 

99. नेवी का मोटो क्या है ?

(a) एकता और अनुशासन

(b) सर्विस बिफोर सेल्फ

(c) समुद्र के देवता हम पर कृपा करो

(d) मृत्यु तक कर्तव्य

उत्तर :- (c) समुद्र के देवता हम पर कृपा करो

100. राष्ट्रगान कितने सेकंड में गाया जाता है।

(a) 50 सेकंड में

(b) 55 सेकंड में

(c) 58 सेकंड में

(d) 52 सेकंड में

उत्तर :- (d) 52 सेकंड में

Next Quiz Test 2

Share to your friends:

Leave a Comment