1. एनसीसी में स्टूडेंट्स को क्या कहते हैं ?
(a) Students
(b) Soldiers
(c) Militants
(d) Cadets
– (d) Cadets
2. सूरज की किरण सबसे पहले किस देश की धरती पर पड़ती है ?
(a) साउथ कोरिया की
(b) जापान की
(c) चीन की
(d) इंग्लैंड की
उत्तर :- (b) जापान की
3. एनसीसी किस मिनिस्ट्री में आता है ?
(a) स्वास्थ्य मिनिस्ट्री में
(b) डिफेंस मिनिस्ट्री में
(c) खेल मिनिस्ट्री में
(d) इनमें से सभी
– (b) डिफेंस मिनिस्ट्री में
4. FDI का फुल फॉर्म लिखो ?
(a) Foreign Direct Investment
(b) Foreign Directer Investment
(c) For Direct Investment
(d) Foreign Direct Invest
उत्तर :- (a) Foreign Direct Investment
5. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) श्री रामनाथ कोविंद
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर :- (d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
6. भारत की आजादी के बाद पहला प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) नरेंद्र मोदी
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) इंदिरा गांधी
उत्तर :- (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
7. आर्मी का सबसे छोटा रैंक बताएं ?
(a) जनरल
(b) कैप्टन
(c) सिपाही
(d) मेजर
उत्तर :- (c) सिपाही
8. इनमें से अलग कौन-सा है ?
(a) Crow
(b) Sparrow
(c) Goat
(d) Duck
उत्तर :- (c) Goat
9. आर्मी का सबसे बड़ा रैंक बताएं ?
(a) कैप्टन
(b) सिपाही
(c) फील्ड मार्शल
(d) जनरल
उत्तर :- (d) जनरल
10. मेट्रो मैन के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) इंजीनियर श्रीधरण को
(b) लालू प्रसाद यादव को
(c) पीयूष गोयल को
(d) अश्विनी वैष्णव को
उत्तर :- (a) इंजीनियर श्रीधरन को
11. कारगिल विजय दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 16 दिसंबर को
(b) 24 जुलाई को
(c) 26 जुलाई को
(d) 26 दिसंबर को
उत्तर – (c) 26 जुलाई को
12. White House कहां पर स्थित है ?
(a) जापान में
(b) साउथ कोरिया में
(c) यू. एस. ए. में
(d) इंग्लैंड में
उत्तर :- (c) यू. एस. ए. में
13. वायु सेना दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 8 अक्टूबर को
(b) 4 दिसंबर को
(c) 15 जनवरी को
(d) 26 जनवरी को
उत्तर – (a) 8 अक्टूबर को
14. स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री का नाम लिखिए ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) इंदिरा गांधी
उतर :- (b) सरदार वल्लभभाई पटेल
15. एनसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) बनारस
उत्तर – (c) New Delhi
16. कंगारू से कौन-से देश को जाना जाता है ?
(a) अंटार्कटिका को
(b) फ्रांस को
(c) ऑस्ट्रेलिया को
(d) ब्राजील को
उत्तर :- (c) ऑस्ट्रेलिया को
17. एनसीसी गान के रचयिता कौन है ?
(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) सुदर्शन फकीर
(c) रविंद्रनाथ ठाकुर
(d) महर्षि वाल्मीकि
उत्तर :- (b) सुदर्शन फकीर
18. किम जोंग उन कौन से देश की है ?
(a) साउथ कोरिया की
(b) जापान की
(c) चाइना की
(d) नॉर्थ कोरिया की
उत्तर :- (d) नॉर्थ कोरिया की
19. भारतीय गणतंत्र दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 15 अगस्त को
(b) 5 जून को
(c) 26 जुलाई को
(d) 26 जनवरी को
उत्तर – (d) 26 जनवरी को
20. भारतीय सेना के कितने अंग है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर :- (a) 3
21. नौसेना दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 8 अक्टूबर को
(b) 4 दिसंबर को
(c) 15 जनवरी को
(d) 26 जनवरी को
उत्तर – (b) 4 दिसंबर को
22. थिंपू किस देश की राजधानी है ?
(a) नेपाल की
(b) श्रीलंका की
(c) भूटान की
(d) थाईलैंड की
उत्तर :- (c) भूटान की
23. प्रथम महिला आईपीएस कौन बनी ?
(a) स्मिता सभरवाल
(b) अपराजिता राय
(c) संगीता कालिया
(d) किरण बेदी
– (d) किरण बेदी
24. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी ?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) इंदिरा गांधी
(c) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(d) सरोजिनी नायडू
उत्तर :- (c) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
25. भारतीय रक्षा अकादमी ( NDA ) कहां स्थित है ?
(a) देहरादून में
(b) कोलकाता में
(c) खडकवासला, पुणे में
(d) दिल्ली में
– (c) खड़कवासला, पुणे में
26. सेना को कितने कमांड में बांटा गया है ?
(a) सात कमांड में
(b) पांच कमांड में
(c) चार कमांड में
(d) तीन कमांड में
उत्तर :- (a) सात कमांड में
27. भारत-चीन का युद्ध कब हुआ ?
(a) 1962 में
(b) 1947 में
(c) 1965 में
(d) 1999 में
– (a) 1962 में
28. इंडियन आर्मी का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ?
(a) महावीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) कीर्ति चक्र
(d) परमवीर चक्र
उत्तर :- (a) परमवीर चक्र
29. एनसीसी में कितनी विंग होती है?
(a) 2 विंग
(b) 3 विंग
(c) 4 विंग
(d) 5 विंग
– (b) 3 विंग
30. ध्यानचंद किस खेल से संबंध रखता है ?
(a) क्रिकेट से
(b) हॉकी से
(c) कबड्डी से
(d) फुटबॉल से
उत्तर :- (b) हॉकी से
31. गोल्डन टेंपल कहां स्थित है ?
(a) जयपुर में
(b) अमृतसर में
(c) पटना में
(d) कोलकाता में
उत्तर :- (b) अमृतसर में
32. वर्ष 2021 में भारत का ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता किस
खेल से संबंध रखता है ?
(a) हॉकी से
(b) क्रिकेट से
(c) जैवलिन थ्रो से
(d) कबड्डी से
उत्तर :- (c) जैवलिन थ्रो से
33. 1962 की लड़ाई किस-किस देश के बीच हुई थी ?
(a) भारत और पाकिस्तान के बीच
(b) भारत और श्रीलंका के बीच
(c) भारत और चीन के बीच
(d) भारत और अमेरिका के बीच
उत्तर :- (c) भारत और चीन के बीच
34. महाभारत का युद्ध कहां पर हुआ था ?
(a) हरियाणा में
(b) जम्मू कश्मीर में
(c) बिहार में
(d) उत्तर प्रदेश में
उत्तर :- (a) हरियाणा में
35. किसके कारण पत्तियों का रंग हरा होता है ?
(a) हिमोग्लोबिन के कारण
(b) सूर्य की रोशनी के कारण
(c) क्लोरोफिल के कारण
(d) फोटोसिंथेसिस के कारण
उत्तर :- (c) क्लोरोफिल के कारण
36. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कितने मेडल जीते हैं ?
(a) 22 मेडल
(b) 7 मेडल
(c) 19 मेडल
(d) 61 मेडल
उत्तर :- (a) 61 मेडल
37. चीनी का कटोरा किस राज्य को कहते हैं ?
(a) बिहार को
(b) उत्तर प्रदेश को
(c) तमिलनाडु को
(d) छत्तीसगढ़ को
उत्तर :- (b) उत्तर प्रदेश को
38. कॉमनवेल्थ गेम कहां हुआ था ?
(a) टोक्यो में
(b) मुंबई में
(c) बर्मिंघम में
(d) पेरिस में
उत्तर :- (c) बर्मिंघम में
39. 5, 7, 3, 2 का LCM निकालें ?
(a) 140
(b) 220
(c) 180
(d) 210
उत्तर :- (d) 210
40. नीरज चोपड़ा : भाला फेंक : : कुश्ती : ……….. ?
(a) रवि कुमार दहिया
(b) बजरंग पुनिया
(c) लवलीना बोरगोहेन
(d) मीराबाई चानू
उत्तर :- (a) रवि कुमार दहिया
41. LPG का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Liquefied Petrol Gas
(b) Liquid Petroleum Gas
(c) Liquefied Petroleum Gas
(d) Liquefied Petroleum Gases
उत्तर :- (c) Liquefied Petroleum Gas
42. गायत्री मंत्र किस वेद से लिया गया ?
(a) यर्जुवेद से
(b) ऋग्वेद से
(c) सामवेद से
(d) अथर्ववेद से
उत्तर :- (b) ऋग्वेद से
43. प्रधानमंत्री को शपथ कौन दिलाता है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (d) राष्ट्रपति
44. अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाते हैं ?
(a) 12 जुलाई को
(b) 15 अगस्त को
(c) 12 अगस्त को
(d) 26 जनवरी को
उत्तर :- (a) 12 अगस्त को
45. रविंद्र नाथ टैगोर ने भारत के अलावा और किस देश का
राष्ट्रगान गाया है ?
(a) श्रीलंका का
(b) बांग्लादेश का
(c) पाकिस्तान का
(d) नेपाल का
उत्तर :- (b) बांग्लादेश का
46. भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?
(a) 1999 में
(b) 1962 में
(c) 1971 में
(d) 1857 में
उत्तर :- (d) 1857 में
47. अगर 7 किलो चीनी का मूल्य ₹2100 है, तो 250 ग्राम चीनी
का मूल्य बताओ ?
(a) ₹80
(b) ₹65
(c) ₹75
(d) ₹70
उत्तर :- (c) ₹75
48. रामू ₹250 लेकर शहर गया । उसने ₹28 का भोजन किया,
₹15 की आइसक्रीम ली और ₹38 के खिलौने लिए, तो
बताओ रामू के पास शेष राशि कितनी बची ?
(a) ₹170 (b) ₹185
(c) ₹174 (d) ₹169
उत्तर :- (d) ₹169
49. मोदी जी प्रधानमंत्री पद से पहले ………. राज्य के मुख्यमंत्री थे ?
(a) गुजरात के
(b) बिहार के
(c) उत्तर प्रदेश के
(d) राजस्थान के
उत्तर :- (a) गुजरात के
50. भारत के राष्ट्रपति ……….. हैं ?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(c) द्रौपदी मुरमू
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर :- (c) द्रौपदी मुर्मू ( Search on Google )
51. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है ?
(a) कोलकाता बंदरगाह
(b) मुंबई बंदरगाह
(c) चेन्नई बंदरगाह
(d) कोचीन बंदरगाह
उत्तर :- (b) मुंबई बंदरगाह
52. डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक किसने लिखी ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) सुभाष चंद्र बोस ने
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
(d) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने
उत्तर :- (c) जवाहरलाल नेहरू
53. किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 23 दिसंबर को
(b) 26 नवंबर को
(c) 5 जून को
(d) 8 अक्टूबर को
उत्तर :- (a) 23 दिसंबर को
54. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) कोलकाता नदी के किनारे
(b) गंगा नदी के किनारे
(c) यमुना नदी के किनारे
(d) हुगली नदी के किनारे
उत्तर :- (d) हुगली नदी के किनारे
55. कॉमनवेल्थ 2022 में महिला बॉक्सिंग में कौन गोल्ड मेडल जीता ?
(a) लवलीना बोरगोहेन ने
(b) मीराबाई चानू ने
(c) नीतू गंघास ने
(d) बजरंग पुनिया ने
उत्तर :- (c) नीतू गंघास ने
56. LIC का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Life Insurance Corporation of India
(b) Life Insurance Corporate of India
(c) Life Insurance Corporation of Indian
(d) Lifetime Insurance Corporation of India
उत्तर :- (a) Life Insurance Corporation of India
57. थॉमस कप 2022 में बैडमिंटन किसने जीता ?
(a) इंडोनेशिया ने
(b) भारत ने
(c) मलेशिया ने
(d) डेनमार्क ने
उत्तर :- (b) भारत ने
58. ऐ मेरे वतन के लोगों किसने लिखा था ?
(a) रविंद्र नाथ टैगोर ने
(b) बंकिम चंद्र चटर्जी ने
(c) सुदर्शन फकीर ने
(d) कवि प्रदीप ने
उत्तर :- (d) कवि प्रदीप ने
59. कॉमनवेल्थ 2022 में महिला बॉक्सिंग में कौन गोल्ड मेडल जीता ?
(a) लवलीना बोरगोहेन ने
(b) मीराबाई चानू ने
(c) निखत जरीन ने
(d) बजरंग पुनिया ने
उत्तर :- (c) निखत जरीन ने
60. एनसीसी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) दिसंबर के चौथे रविवार को
(b) 16 जुलाई को
(c) 16 अप्रैल को
(d) नवंबर के चौथे रविवार को
उत्तर :- (d) नवंबर के चौथे रविवार को
61. कॉमनवेल्थ गेम 2022 कौन-से जगह हुआ ?
(a) बर्मिंघम में
(b) लंदन में
(c) मैनचेस्टर में
(d) लिवरपूल में
उत्तर :- (a) बर्मिंघम में
62. हम सब भारतीय हैं, पंक्ति किस Song का है ?
(a) जन-गण-मन का
(b) NCC सॉन्ग का
(c) वंदे मातरम का
(d) सारे जहां से अच्छा का
उत्तर :- (b) NCC Song का
63. ऑरेंज सिटी के नाम से किसे जाना जाता है ?
(a) नागपुर को
(b) जयपुर को
(c) कोलकाता को
(d) मुंबई को
उत्तर :- (a) नागपुर को
64. सबसे बड़ा रेगिस्तान कहां पर है ?
(a) दक्षिणी अफ्रीका में
(b) चीन में
(c) उत्तरी अफ्रीका में
(d) अमेरिका में
उत्तर :- (c) उत्तरी अफ्रीका में
65. ओलंपिक खेल कितने साल बाद होता है ?
(a) 2 साल बाद
(b) 3 साल बाद
(c) 4 साल बाद
(d) 5 साल बाद
उत्तर :- (c) 4 साल बाद
66. H & H का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Health and Hight
(b) Hemoglobin and Hematocrit
(c) Health and Hyigiene
(d) Health and Hyper
उत्तर :- (b) Hemoglobin and Hematocrit
67. मिट्टी के बर्तन कौन बनाता है ?
(a) बढ़ई
(b) लोहार
(c) कुम्हार
(d) सोनार
उत्तर :- (c) कुम्हार
68. राष्ट्रीय मंडल खेल 2022 में भारत में कुल कितने कांस्य पदक जीता ?
(a) 36 कांस्य पदक
(b) 7 कांस्य पदक
(c) 22 कांस्य पदक
(d) 61 कांस्य पदक
उत्तर :- (a) 36 कांस्य पदक
69. TSC का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Thal Sainik Camp
(b) Thal Sainik Campus
(c) Thal Sena Camp
(d) Thermal Sainik Camp
उत्तर :- (a) Thal Sainik Camp
70. भारत ने पहला वर्ल्ड कप कब जीता ?
(a) 1961 में
(b) 2007 में
(c) 1986 में
(d) 1983 में
उत्तर :- (d) 1983 में
71. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
(a) देवव्रत
(b) सिद्धार्थ
(c) गौतम
(d) ऋषि
उत्तर :- (b) सिद्धार्थ
72. राष्ट्रमंडल खेल कितने साल बाद होते हैं ?
(a) 2 साल बाद
(b) 3 साल बाद
(c) 4 साल बाद
(d) 5 साल बाद
उत्तर :- (c) 4 साल बाद
73. सेना कितने प्रकार की होती है ?
(a) दो प्रकार की
(b) तीन प्रकार की
(c) चार प्रकार की
(d) पांच प्रकार की
उत्तर :- (b) तीन प्रकार की
74. LMG का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Light Magic Gun
(b) Lighter Machine Gun
(c) Light Machine Guns
(d) Light Machine Gun
उत्तर :- (d) Light Machine Gun
75. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
(a) कोसी नदी को
(b) गंगा नदी को
(c) ब्रह्मपुत्र नदी को
(d) यमुना नदी को
उत्तर :- (a) कोसी नदी को
76. पूर्व सेना चीफ जनरल बिपिन रावत का देहांत कब हुआ ?
(a) 7 दिसंबर 2021 को
(b) 15 सितंबर 2021 को
(c) 12 दिसंबर 2021 को
(d) 8 दिसंबर 2021 को
उत्तर :- (d) 8 दिसंबर 2021 को
77. विद्यालय में कौन-सी संधि है ?
(a) स्वर संधि
(b) दीर्घ संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) गुण संधि
उत्तर :- (b) दीर्घ संधि
78. CMG का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Carbine Machine Guns
(b) Carbine Machine Gun
(c) Carbine Magic Gun
(d) Carbon Machine Gun
उत्तर :- (b) Carbine Machine Gun
79. एनसीसी का मोटो कब अपनाया गया था ?
(a) 16 जुलाई 1948 को
(b) 15 जुलाई 1948 को
(c) 12 अक्टूबर 1980 को
(d) 16 अप्रैल 1948 को
उत्तर :- (c) 12 अक्टूबर 1980 को
80. भारत में पहला T-20 कब जीता ?
(a) 1 दिसंबर 2007 को
(b) 7 दिसंबर 2008 को
(c) 15 जुलाई 2009 को
(d) 1 दिसंबर 2006 को
उत्तर :- (d) 1 दिसंबर 2006 को
81. 1 से 100 तक जोड़ने पर कितना आता है ?
(a) 5000
(b) 5050
(c) 5060
(d) 5080
उत्तर :- (b) 5050
82. एनसीसी के ग्रुप कमांडर का कौन सा Rank का होता है ?
(a) जनरल रैंक का
(b) ब्रिगेडियर रैंक का
(c) कर्नल रैंक का
(d) लेफ्टिनेंट जनरल रैंक का
उत्तर :- (b) ब्रिगेडियर रैंक का
83. 1 से 100 के बीच में कितनी बार 3 आता है ?
(a) 20 बार
(b) 18 बार
(c) 21 बार
(d) 19 बार
उत्तर :- (a) 20 बार
84. तिरंगे झंडे की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है ?
(a) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 3 फीट
(b) लंबाई 4 फीट चौड़ाई 2 फीट
(c) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 2 फीट
(d) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 4 फीट
उत्तर :- (c) लंबाई 3 फीट चौड़ाई 2 फीट
(a) North Atlantic Treaty Organisation
(b) Northern Atlantic Treaty Organisation
(c) North Athletic Treaty Organisation
(d) North Atlantic Treaty Organiser
उत्तर :- (a) North Atlantic Treaty Organisation
86. राज्यसभा का चेयरमैन कौन होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) उपराष्ट्रपति
उत्तर :- (d) उपराष्ट्रपति
87. ITI का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Industrial Train Institute
(b) Industrial Training Institution
(c) Industrial Training Institute
(d) Industries Training Institute
उत्तर :- (c) Industrial Training Institute
88. डिस्कवरी ऑफ इंडिया किताब किसने लिखी ?
(a) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने
(b) डॉ राजेंद्र प्रसाद में
(c) महात्मा गांधी ने
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
उत्तर :- (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
89. आर्मी का मोटो क्या है ?
(a) Service before Self
(b) Services before Self
(c) Service before Selfish
(d) Touch the Sky with Glory
उत्तर :- (a) Service before Self
90. पंजशीर वैली किस देश में है ?
(a) भारत में
(b) पाकिस्तान में
(c) चीन में
(d) अफगानिस्तान में
उत्तर :- (d) अफगानिस्तान में
91. वायुमंडल को कितने भागों में बांटा गया है ?
(a) चार भागों में
(b) पांच भागों में
(c) छह भागों में
(d) सात भागों में
उत्तर :- (b) पांच भागों में
92. मेड-इन-इंडिया का लोगो क्या है ?
(a) शेर का
(b) हाथी का
(c) बिल्ली का
(d) बाघ का
उत्तर :- (a) शेर का
93. CFL का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Compact Fluorescent Lamps
(b) Compact Fluorescent Lamp
(c) Compactor Fluorescent Lamps
(d) Compact Fluorescence Lamps
उत्तर :- (a) Compact Fluorescent Lamps
94. संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?
(a) 9 अनुसूचियां
(b) 10 अनुसूचियां
(c) 11 अनुसूचियां
(d) 12 अनुसूचियां
उत्तर :- (d) 12 अनुसूचियां
95. ओणम कहां का लोक नृत्य है ?
(a) केरल का
(b) बिहार का
(c) तमिलनाडु का
(d) असम का
उत्तर :- (a) केरल का
96. RAW का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Research and Analysis Wing
(b) Research Analysis Wing
(c) Research and Analytics Wing
(d) Researcher and Analysis Wing
उत्तर :- (a) Research and Analysis Wing
97. क्रिकेट टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं।
(a) 15 खिलाड़ी
(b) 16 खिलाड़ी
(c) 11 खिलाड़ी
(d) 20 खिलाड़ी
उत्तर :- (c) 11 खिलाड़ी
98. INSAS का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Indian Small Arm System
(b) Indian Small Arm Systematic
(c) Indian Small Army System
(d) Indian Smaller Arm System
उत्तर :- (a) Indian Small Arm System
99. BDI का फुल फॉर्म लिखें ?
(a) Back Depression lnventory
(b) Beck Depression lnvention
(c) Beck Depression lnventory
(d) Beck Depressive lnventory
उत्तर :- (c) Beck Depression lnventory
100. एनसीसी का झंडा कब अपनाया गया था ?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1949 में
(d) 1951 में
उत्तर :- (d) 1951 में
Next Quiz Test 3