NCC B & C Exam Objective Questions 2022-2023

1. ड्रिल ……….. प्रकार की होती है ?

(a) 3

(b) 4

(c) 2

(d) 5

उत्तर :- (c) 2

2. .22″ राइफल की कारगर रेंज क्या है ?

(a) 25 गज

(b) 20 गज

(c) 40 गज

(d) 30 गज

उत्तर :- (a) 25 गज

3. NCC का पूरा नाम लिखो :-

(a) National Cadet Crops

(b) National Cadet Code

(c) National Cadet Corps

(d) Non Cadet Corps

– (c) National Cadet Corps

4. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1962 में

(b) 1995 में

(c) 1971 में

(d) 1999 में

– (d) 1999 में

5. किसी भी क्षेत्र में खेलना ……….. क्षमता है ?

(a) खेल

(b) बौद्धिक

(c) शारीरिक

(d) इनमें से सभी 

उत्तर :- (a) खेल

6. कार्य के अनुसार अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है ?

(a) 2 भागों में

(b) 3 भागों में

(c) 4 भागों में

(d) 5 भागों में

उत्तर :- (c) 4 भागों में

7. IAY का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Indira Gandhi Aawas Yojna

(b) Indira Award Yojna

(c) India Aawas Yojna

(d) Indira Aawas Yojna

– (d) Indira Aawas Yojna

8. हृदय ……….. छाती पर स्थित है ? 

(a) दाहिने

(b) बाय

(c) ए और बी दोनों सही है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) बाएं

9. पैरासेलिंग में कितनी रस्सियों की जरूरत है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 2

(d) 3

उत्तर :- (c) 2 

10. प्रदूषण कितने प्रकार का होता है ? ( 5 ) 

(a) तीन प्रकार का

(b) पांच प्रकार का

(c) चार प्रकार का

(d) दो प्रकार का

उत्तर :- (c) चार प्रकार का

11. लेफ्ट हैंड वाल्ट किस हाथ की मदद से पार करते हैं ?

(a) Right

(b) Both Hand

(c) Left

(d) None of these

उत्तर :- (c) Left 

12. भारतीय सेना के प्रमुख कौन होते है ? 

(a) रक्षा मंत्री

(b) जनरल

(c) सी. डी. एस.

(d) प्रधानमंत्री

उत्तर :- (b) जनरल

13. मानचित्र कितने प्रकार का होता है ? 

(a) पांच प्रकार का

(b) छह प्रकार का

(c) सात प्रकार का

(d) आठ प्रकार का 

उत्तर :- (c) सात प्रकार का 

14. जमीन और हमारे लाभ के लिए हथियार का उपयोग करने की कौन सी कला है ?

(a) Battle Craft

(b) Fire & Move

(c) Field Craft

(d) Ambush

उत्तर :- (c) Field Craft

15. 7.62 mm SLR की कुत्तर कितनी होती है ? 

(a) 5.56 mm

(b) 7.62 mm

(c) .22 mm

(d) 7.62 cm

उत्तर – (b) 7.62 mm

16. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी किस जगह स्थित है ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

उत्तर :- (d) पुणे में

17. संचार कितने प्रकार का होता है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (a) 2

18. तेज चल में हम ………… पैर पहले निकालते हैं ?

(a) बायां पैर

(b) दायां पैर 

(c) दोनों एक साथ 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर :- (a) बायां पैर

19. एलएमजी के मैगजीन में कितने राउंड लोड हो सकते हैं ?

(a) 30 राउंड

(b) 40 राउंड

(c) 32 राउंड

(d) 28 राउंड

उत्तर :- (a) 30 राउंड

20. भारत में एनसीसी की स्थापना सन …………. में की गई थी ? 

(a) 16 जुलाई 1948 में

(b) 16 अप्रैल 1948 में

(c) 15 जुलाई 1948 में

(d) 15 अप्रैल 1948 में

– (a) 16 जुलाई 1948 में

21. जलियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ? ( 2.5 )

(a) चेन्नई 

(b) जालंधर 

(c) जयपुर 

(d) अमृतसर

उत्तर :- (d) अमृतसर   ( पंजाब )

22. WTLO का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Whole Time Ladies Officers

(b) Whole Time Lady Officers

(c) Whole Timer Lady Officers

(d) While Time Lady Officers

– (b) Whole Time Lady Officers

23. भूकंप किसमें मापा जाता है ।

(a) थर्मामीटर से

(b) रिक्टर स्केल में

(c) स्केल से

(d) सर्विस प्रोडक्ट से 

– (b) रिक्टर स्केल में

24. HIV का कारण ……….. है ?

(a) Blood

(b) Air

(c) Virus

(d) Food

उत्तर :- (c) Virus

25. मानव खोपड़ी ……….. बचाता है ? 

(a) आंख

(b) कान

(c) मस्तिष्क

(d) जीभ

उत्तर :- (c) मस्तिष्क

26. पैरा जंप में किस डिवीजन के कैडेट हिस्सा लेते हैं ?

(a) जुनियर डिवीजन के 

(b) सीनियर डिवीजन के

(c) दोनों डिवीजन के

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) सीनियर डिवीजन के 

27. प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं ?

(a) 5 जून को

(b) 22 अप्रैल को 

(c) 15 अगस्त को

(d) 2 अक्टूबर को

– (a) 5 जून को

28. कौन-सी बाध गर्ल्स कैडेट को अलाउड नहीं है ?   

(a) Straight Balance

(b) Double Ditch

(c) Ramp

(d) Clear Jump

उत्तर :- (b) Double Ditch

29. सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं ? 

(a) प्रधानमंत्री

(b) सी. डी. एस.

(c) जनरल

(d) राष्ट्रपति

उत्तर :- (d) राष्ट्रपति

30. मानचित्र पर पानी का स्थान दिखाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

(a) हरा

(b) लाल

(c) नीला

(d) पीला 

उत्तर :- (c) नीला 

31. दूरी अनुमान लगाने के कितने तरीके हैं ?

(a) 2 तरीके

(b) 4 तरीके

(c) 3 तरीके

(d) 6 तरीके

उत्तर :- (d) 6 तरीके

32. 7.62 mm SLR का रेट ऑफ फायर कितना राउंड पर मिनट होता है ?

(a) 30 से 60 राउंड

(b) 20 से 60 राउंड

(c) 40 से 60 राउंड

(d) 60 से 150 राउंड

उत्तर :- (b) 20 से 60 राउंड

33. सेना दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 15 जनवरी को

(c) 4 दिसंबर को

(d) 26 जनवरी को

उत्तर :- (b) 15 जनवरी को

34. R.T प्रोसीजर का अर्थ क्या होता है ? 

(a) Radio Telephony

(b) Radio Telephone

(c) Red Telephone

(d) Radio Television

उत्तर :- (a) Radio Telephony

35. पीछे मुड़ में ………… डिग्री मुड़ा जाता है ?

(a) 160 डिग्री

(b) 180 डिग्री

(c) 90 डिग्री

(d) 45 डिग्री 

उत्तर :- (b) 180 डिग्री

36. 7.62 mm SLR की मैगजीन सहित कितना वजन होता है ?

(a) 3.6 Kg.

(b) 5.1 Kg.

(c) 4.4 Kg.

(d) 4.1 Kg.

उत्तर :- (b) 5.1 Kg.

37. एनसीसी में ………. निदेशालय हैं ?

(a) 16

(b) 17

(c) 18

(d) 19

उत्तर :- (b) 17 

38. आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य क्या है ?

(a) कुचिपुड़ी

(b) भांगड़ा

(c) गरबा

(d) झुमर

उत्तर :- (a) कुचिपुड़ी 

39. सामाजिक शिष्टाचार ………… में व्यवहार करने के लिए हमें सिखाता है ?

(a) स्कूल में

(b) घर में

(c) बाजार में

(d) समाज में

– (d) समाज में

40. आपदा कितने प्रकार के होते हैं ? 

(a) 4 प्रकार के

(b) 3 प्रकार के

(c) 5 प्रकार के

(d) 2 प्रकार के 

– (d) 2 प्रकार के

41. कुष्ट रोग ……….. प्रकार के होते हैं ?

(a) 2 प्रकार के

(b) 3 प्रकार के

(c) 4 प्रकार के

(d) 5 प्रकार के

उत्तर :- (a) 2 प्रकार के

42. रेबीज ………… के काटने के कारण होता है ?

(a) कुत्ते के

(b) बिल्ली के

(c) चूहे के

(d) बंदर के

उत्तर :- (a) कुत्ते के

43. स्लीदरिंग में कैडेट ……… से रस्सी द्वारा सरकने का प्रदर्शन करते हैं ?

(a) पहाड़ से

(b) छत से

(c) लिफ्ट से

(d) हेलीकॉप्टर से

उत्तर :- (d) हेलीकॉप्टर से

44. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम भारत में लागू किया गया था :-

(a) 1970 में

(b) 1971 में

(c) 1972 में

(d) 1973 में

– (c) 1972 में

45. ऑब्सटिकल बाधाएं लगभग एक बाधा से दूसरे बाधा की दूरी कितनी होती है ?

(a) लगभग 25 फुट

(b) लगभग 10 फुट

(c) लगभग 30 फुट

(d) लगभग 20 फुट

उत्तर :- (c) लगभग 30 फुट

46. सेना मुख्यालय किस जगह स्थित है ? 

(a) दिल्ली में

(b) कोलकाता में

(c) जयपुर में

(d) लखनऊ में

उत्तर :- (a) दिल्ली में

47. नॉर्थ कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (b) 3

48. 5.56 mm INSAS का वजन कितना होता है ? 

(a) 5.1 Kg.

(b) 4.1 Kg.

(c) 3.69 Kg.

(d) 4.4 Kg.

उत्तर :- (b) 4.1 Kg.

49. भारतीय सैन्य अकादमी किस जगह स्थित है ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

उत्तर :- (a) देहरादून में 

50. कॉल कितने प्रकार का होता है ? 

(a) 2 प्रकार का

(b) 5 प्रकार का

(c) 6 प्रकार का

(d) 3 प्रकार का

उत्तर :- (d) 3 प्रकार का

Share to your friends:

Leave a Comment