Health and Hygiene : ( 30 )
Q. 33) खाली जगह भरें :- ( 5 )
(i) रेबीज ……… के काटने के कारण होता है ?
उत्तर :- कुत्ते के
(ii) DTL ……… का अर्थ होता है ?
उतर :- Deep Trench Latrine
(iii) RMO ……… होता है ?
उत्तर :- Regimental Medical Officer
(iv) एक स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति के दिल की धड़कन ……… प्रति मिनट होता है ?
उत्तर :- 72 बार
(v) AIDS के लिए रक्त जांच ……… होता है ?
उत्तर :- HIV
Q. 34) AIDS का पूरा रुप लिखिए , इसके होने के मुख्य कारण बताएं ? (5)
उत्तर :- AIDS – Acquired Immune Difficiency Syndrome
कारण :-
(i) असुरक्षित यौन संबंध
(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से
(iii) HIV संक्रमित सुई लेने से
(iv) HIV संक्रमित माता के शिशु पैदा करने से
(v) HIV संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से
Q. 35) सांप काटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) सांप काटे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाएं
(ii) काटे हुए स्थान के ऊपर रस्सी से कसकर बांध दें
(iii) काटे हुए स्थान को ब्लेड से चिरा लगाकर विषाक्त खून निकाल दें
(iv) सांप काटे व्यक्ति को जल्दी से निजी अस्पताल ले जाएं
(v) सांप काटे व्यक्ति को सोने ना दे
Q. 36) प्राथमिक उपचार से क्या समझते हैं ? ( 4 )
उत्तर :- किसी भी आक्समिक घटना या रोग से पीड़ित होने वाले व्यक्ति की डॉक्टर के पहुंचने या अस्पताल ले जाने से पहले तक दी गई चिकित्सा को प्राथमिक उपचार कहते हैं ।
Q. 37) योगासन के कोई छ: आसन के बारे में लिखें ? ( 6 )
उत्तर :-
(i) सूर्य नमस्कार
(ii) श्वासन
(iii) त्रिकोणासन
(iv) चक्रासन
(v) शीर्षासन
(vi) सर्वांगासन
Q. 38) अच्छे नर्स के गुण लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) नर्स का स्वभाव दयालु होने होनी चाहिए
(ii) विषम परिस्थिति में काम करने की क्षमता होनी चाहिए
(iii) सहन शक्ति होनी चाहिए
(iv) बिना ब्रेक के लंबे घंटो तक काम करने की क्षमता होनी चाहिए
(v) धैर्य होना चाहिए
(vi) अच्छा संचार कौशल होना चाहिए
(vii) नर्स को अनुशासित होनी चाहिए
Adventure Training : ( 20 )
Q. 39) NCC में किए 5 साहसिक गतिविधियों के नाम लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) Trekking
(ii) Mountaineering
(iii) Rock-climbing
(iv) Para Sailing
(v) Slithering
(vi) Para Jumps
(vii) Water Rafting
(viii) Cycle & Motor Cycle Expedition
Q. 40) जोड़ी मिलाएं :- ( 5 )
(i) ट्रेकिंग कैंप (a) जंपिंग
(ii) पर्वतारोहण (b) दिल्ली
(iii) पैरा सेलिंग (c) YEP
(iv) RDC (d) HMI, दार्जिलिंग
(v) Youth Exchange Program (e) पैदल चलना
Q. 41) NCC में साहसिक गतिविधियों के उद्देश्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग की भावना का विकास करना
(ii) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(iii) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(iv) कैडेट में टीम भावना का विकास करना
(v) कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना
(vi) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना
Q. 42) पर्वतारोहण हेतु संस्थाएं कौन-कौन सी है ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) HMI ( Darjeeling )
(ii) NIM Uttarkashi ( Utrakhand )
(iii) MAS Manali ( Himachal Pradesh )
Q. 43) रॉक क्लाइंबिंग के लिए इस्तेमाल में आने वाले दो प्रकार के रस्सियों के बारे में लिखें ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) Dynamic Rope
(ii) Static Rope
Environment Awareness & Conservation : ( 15 )
Q. 44) सही या गलत लिखें :- ( 5 )
(i) बंदीपुर जंगली अभ्यारण तमिलनाडु राज्य में स्थित है ?
उत्तर :- गलत
(ii) दाभोल विद्युत परियोजना का असम राज्य में है ?
उत्तर :- गलत
(iii) ओजोन छिद्र के कारण ग्लोबल वार्मिंग का कारण होता है ?
उत्तर :- सही
(iv) अलमाटी बांध U.P में स्थित है ?
उत्तर :- गलत
(v) किरण बेदी एक प्रसिद्ध पर्यावरण विद है ?
उत्तर :- सही
Q. 45) प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में NCC की भूमिका क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाकर
(ii) वृक्षारोपण अभियान चलाकर
(iii) जल संरक्षण और कचरे का सही निपटान करके
(iv) अपने आस-पड़ोस,मित्र,परिवारजनों के लिए मार्गदर्शक शक्ति बनकर
(v) लोगों को इस गंभीर समस्या के विषय में जागरुक करके
Q. 46) कुछ पौधे और पशुओं की प्रजातियों के विलुप्त होने के मुख्य कारण क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) जलवायु परिवर्तन
(ii) छमता से अधिक दोहन
(iii) मृदा अपरदन
(iv) मानवकृत आपदा
(v) निजी लाभ हेतू गैरकानूनी शिकार
(vi) जनसंख्या में लगातार वृद्धि
(vii) अनावश्यक प्रदूषण
Obstacle Training : ( 5 )
Q. 47) कोई चार बाधाओं के नाम लिखिए :- ( 3 )
उत्तर :-
(i) Straight Balance
(ii) High Jump
(iii) Gate Vault
(iv) Double Stride Jump
(v) Zig-Zag Balance
(vi) Right Hand Vault
(vii) Left Hand Vault
(viii) Ramp
(ix) Clear Jump
(x) Straight Balance
Q. 48) प्राकृतिक रुकावट का उदाहरण लिखो ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) झील – Lakes
(ii) नदी – Rivers
(iii) दलदल – Swamps
(iv) नरम मिट्टी – Soft Soil
(v) चट्टान – Rocks
(vi) दलदल – Marshes
Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 )
Armed Forces : ( 10 )
Q. 49) पूरा नाम लिखें :- ( 5 )
(i) ASC – Army Supply Corps
(ii) AMC – Army Medical Corps
(iii) AOC – Army Ordinance Corps
(iv) AEC – Army Education Corps
(v) EME – Electrical & Mechanical Engineer
Q. 50) युद्ध लड़ने वाले भारतीय सेना के नाम लिखें :- ( 5 )
उत्तर :-
(i) Armered
(ii) Artillery
(iii) Mechanize Infantry
(iv) Army Air Defence ( AAD )
(v) Infantry
Map Reading : ( 30 )
Q. 51) कंपास के 10 भागों का नाम लिखिए । ( 5 )
उत्तर :-
(i) टंग (ii) टंग नॉच
(iii) ग्लास विंडो (iv) ग्लास प्रोटेक्टर
(v) हेयर लाइन (vi) लीड
(vii) लूबर लाइन (viii) Prizm
(ix) Prizm Case (x) एरो हेड
(xi) डायल (xii) थम्ब रिंग
(xiii) आई होल
Q. 52) खाली स्थान भरें :- ( 5 )
(i) नक्शे पर असर ………… के माध्यम से मापा जाता है ।
उत्तर :- सर्विस प्रोटेक्टर
(ii) उपयोग किए गए मीटर के नक्शे का R.F ………… है ।
उत्तर :- 1/50,000 ( Representative Fraction )
(iii) नक्शे पर लंबवत और छैतिज चलने वाली गुलाबी/लाल रेखाएं ……… रेखाएं हैं ।
उत्तर :- ग्रीड / Grid
(iv) रात में कंपास के बिना सही उत्तर ………… के माध्यम से पाया जा सकता है ।
उत्तर :- ध्रुव तारा / Pole Star
(v) मानचित्र पर खेती योग्य भूमि ………… में दिखाई जाती है ।
उत्तर :- पीला रंग / Yellow Colour
Q. 53) सर्विस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल लिखें ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) Own Position निकालने में
(ii) GR निकालने में
(iii) मैप पर दूरी निकालने में
(iv) स्केल का काम
Q. 54) नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) अपनी पोजीशन मालूम करना
(ii) दुश्मन का पोजीशन और दूरी मालूम करना
(iii) बिना किसी ऑब्जेक्ट पर गए उसके भौगोलिक स्थिति का पता लगाना
(iv) किसी भी इलाके की जानकारी हासिल करना
(v) किसी भी स्थान का आगे और पीछे की डिग्री मालूम करना
(vi) भूमि के विभिन्न स्वरुप को ज्ञात कर सकते हैं
(vii) March करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव
(viii) दो स्थानों की परस्पर दृष्टिगोचर
(ix) विशेष रुप से युद्ध के समय गतिविधियों की योजना बना सकते हैं
Q. 55) पारंपरिक साईन/हथियार प्रतीक चिन्ह बनाएं :- ( 5 )
(a) मंदिर
(b) ईदगाह
(c) किला
(d) चर्च
(e) बिजली का तार
Q. 56) वैकल्पिक प्रश्न / Optional Questions : ( 4 )
(i) कंपास में कितने डिग्री तक पढ़ा जा सकता है ?
उत्तर :- 0° से 360° तक
(ii) PO का अर्थ है ?
उत्तर :- Post Office
(iii) LG का अर्थ है ?
उत्तर :- Landing Ground
(iv) मानचित्र पर रोड को दर्शाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर :- लाल रंग का
Q. 57) परिभाषित करें :- ( 3 )
Easting Line :- मानचित्र पर वह खड़ी रेखा है, जिसकी क्रम संख्या बाएं से दाहिने की ओर हो ।
Northing Line :- मानचित्र पर वह पड़ी रेखा जिसकी क्रम संख्या नीचे से ऊपर की तरफ हो ।
Field Craft and Battle Craft : ( 25 )
Q. 58) दूरी अनुमान लगाने के किन्ही पांच विधि को लिखें :- ( 5 )
उत्तर :- 6 विधि –
(a) इकाई का तरीका
(b) दिखाई का तरीका
(c) सेक्शन का औसत विधि
(d) की रेंज विधि
(e) ब्रेकेटिंग विधि
(f) हाविंग विधि
Q. 59) चीजें क्यों दिखाई देती है ? ( 5 )
उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –
(i) Shape (ii) Shadow
(iii) Shine (iv) Surface
(v) Spacing (vi) Silhouette
& (i) Movement
Q. 60) सेक्शन फॉर्मेशन के पांच प्रकार बताएं :- ( 5 )
उत्तर :- 6 प्रकार –
(i) File Formation
(ii) Single File Formation
(iii) Diamond Formation
(iv) Spear-Head Formation
(v) Aero-Head Formation
(vi) Extended Line Formation
Q. 61) खाली जगह भरें :- ( 4 )
(i) ……….. जमीन और हमारे लाभ के लिए हथियार का उपयोग करने की कला है ।
उत्तर :- FC ( Field Craft )
(ii) फोर ग्राउंड ……….. गज की दूरी पर है ।
उत्तर :- 300 गज
(iii) जब पहाड़ी की तलाश होती है तो दूरी ……….. होती है ।
उत्तर :- वास्तविक से ज्यादा
(iv) जब जमीन खुली हथेली के साथ कोण मापने ……….. और बंद मुट्ठी उपाय ……….. ।
उत्तर :- 19° और 8°
Q. 62) फील्ड क्राफ्ट क्या है ? ( 3 )
उत्तर :- फील्ड क्राफ्ट वह कला है जिसके द्वारा हम युद्ध के समय उपलब्ध भूमि का समुचित उपयोग करना सीखते हैं । इस कला के प्रयोग से सैनिक चतुराई से स्वयं का बचाव करते हुए शत्रु पर प्रभावी ढंग से आक्रमण कर सकते हैं । फील्ड क्राफ्ट द्वारा हम भूमि पर स्थित सभी प्राकृतिक एवं मानव निर्मित संरचनाओं का भरपूर उपयोग करना और शत्रु को अधिकतम हानि पहुंचाना सीखते हैं ।
Q. 63) फायर आर्डर कितने प्रकार का होता है ? ( 3 )
उत्तर :- यह 2 प्रकार का –
(i) फायर निर्देश आदेश – Fire Direction Order
(ii) फायर नियंत्रण आदेश – Fire Control Order
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 )
Q. 64) SLR राइफल की सफाई का सामान लिखें :- ( 5 )
उत्तर :-
(i) चिंदी (ii) पुल्थ्रू
(iii) तेल (iv) गर्म पानी
(v) दरी (vi) सूती कपड़ा
(vii) रॉड (viii) बॉडी ब्रश
Q. 65) इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों का नाम लिखें । ( 5 )
उत्तर :-
(i) INSAS Rifle (ii) CMG
(iii) LMG (iv) MMG
(v) RL (vi) 9 mm Pistol
(vii) DSR ( Dragunov Sniper Rifle )
(viii) 13 mm Mini Filiar
66) 7.62 mm LMG कितने बड़े भागों में खोला जाता है ? ( 5 )
उत्तर :- 5 बड़े भागों में –
(i) Barrel Group
(ii) Body Group
(iii) Bi-Part Group
(iv) Piston Group
(v) But Group
Military History : ( 20 )
Q. 67) खाली जगह भरें :- ( 5 )
(i) पानीपत की तीसरी लड़ाई ……….. में लड़ी गई ।
उत्तर :- 1761 में
(ii) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ……….. में है ।
उत्तर :- खड़कवासला ( पुणे में )
(iii) भारतीय सैन्य अकादमी ……….. में है ।
उत्तर :- देहरादून में
(iv) पहली बार भारत ने परमाणु उपकरण को ……….. A.D में विस्फोट किया ।
उत्तर :- Army Base Pokharan ( 18th May 1974 )
(v) सेना दिवस ……….. को मनाया जाता है ।
उत्तर :- 15 जनवरी को
Q. 68) पांच परमवीर चक्र विजेताओं का नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) मेजर ह़ोसियार सिंह
(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह
(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल
(iv) सुबेदार बाणा सिंह
(v) अब्दुल हमीद
(vi) अल्बर्ट एक्का
(vii) योगेंद्र सिंह यादव
(viii) कैप्टन विक्रम बत्रा
(ix) लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय
Q. 69) भारतीय सेना के दो फील्ड मार्शल के नाम लिखों । ( 4 )
उत्तर :-
(i) सैम मानेकशॉ
(ii) के. एम. करिअप्पा
Q. 70) भारत के 6 पड़ोसी देशों के नाम लिखिए ? ( 6 )
उत्तर :-
(i) नेपाल (ii) बांग्लादेश
(iii) श्रीलंका (iv) भूटान
(v) चीन (vi) पाकिस्तान
(vii) म्यांमार
Communication : ( 5 )
71. युद्ध क्षेत्र में संचार के महत्व क्या है ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) कमांडरों और सीमा पर तैनात सैन्य बलों के बीच संवाद करना
(ii) शत्रु के सैन्य बलों की गतिविधियों की जानकारी देना
(iii) युद्ध की गतिविधियों में बदलाव के संकेत देना
(iv) शत्रु के विषय में सही गलत सूचनाएं प्राप्त करना
(v) राशन की आपूर्ति , घायलों एवं शहीद हुए सैनिकों के विषय में सूचनाएं देना
(vi) सैनिकों को आगे की गतिविधियों के लिए तैयार करना है
(vii) युद्ध क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना
72. भारतीय सेना में नवीनतम संचार के माध्यम तरीके के बारे में लिखें ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) Telex
(ii) Fax
(iii) E-mail
(iv) Video Conferencing
(v) Computer
(vi) Troposcatter
(vii) Modem
(viii) Internet
(ix) Satelite
(x) Cellphone (xi) Fibre Optic Communication