PART-I
DRILL : ( 10 MARKS )
1. खाली जगह भरें :- ( 5 )
(i) राष्ट्रीय सेल्यूट ……… को लागू है ।
– राष्ट्रपति, राज्यपाल और झंडे को
(ii) क्वार्टर गार्ड पर ………. गार्ड खड़ा होते हैं ।
– 8 गार्ड
(iii) जनरल सलामी ………. को और ऊपर रैंक को दिया जाता है ।
– मेजर
(iv) समीक्षा क्रम में ………. कदम चलना होता है ।
– 14 कदम
(v) कमांड पद ………. और ………. भागों में बांटा गया है ।
– चेतावनी और कार्यकारी
2. रैंक और फाइल में क्या अंतर है ? ( 3 )
उत्तर :-
रैंक – इसमें कैडेट्स एक सीधी लाइन में साइड बाई साइट खड़े होते हैं ।
फाईल – इसमें कैडेट्स सीधी लाइन में सामने से कवर करते हुए एक दूसरे के पीछे खड़े होते हैं ।
3. वर्ड ऑफ कमांड कितने प्रकार का होता है और कौन-कौन ? ( 2 )
उत्तर :- 2 प्रकार का –
(i) चेतावनी
(ii) कार्यकारी
Part-II
Weapon Training : ( 10 )
4. खाली जगह भरें :- ( 3 )
(i) .22″ Rifle no.2 MK-IV का प्रभावी सीमा ……. गज है ।
– 25 गज
(ii) 5.56 mm इंसास राइफल का प्रभावी सीमा ……. है ।
– 400 meters
(iii) 7.62 mm SLR कि प्रभावी सीमा …………. है ।
– 300 गज
5. हथियार का निरीक्षण कब कब किया जाता है ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) कोत से निकलने से पहले
(ii) जब क्लास चलता है उस समय
(iii) जब फायरिंग रेंज पर जाना हो तब
(iv) पुनः जब कोत में हथियार रखा जाए तब हथियार का निरीक्षण किया जाता है
6. सही/गलत लिखें :- ( 3 )
(i) Rifle .22″ MK-IV की लंबाई 45 इंच है ।
– ( सही )
(ii) 5.56 mm INSAS Rifle के फायर की रफ्तार की सामान्य दर प्रति मिनट 60 राउंड है ।
– ( सही )
(iii) .22″ Rifle MK-IV की मैगजीन छमता 20 राउंड है ।
– ( गलत )
(iv) 7.62 mm SLR के फायर की दर 20 राउंड प्रति मिनट है ।
– ( सही )
Part-III : Miscellaneous ( 225 )
National Integration : ( 35 )
7. NCC कैडेट का राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना
(ii) गरीबी उन्मूलन
(iii) सड़क निर्माण
(iv) उच्च शिक्षा
(v) मानव संसाधन विकास
(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना
(vii) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना
8. खाली जगह भरें :- ( 5 )
(i) आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य ……… है ?
उत्तर :- कुंचिपूड़ी
(ii) बौद्ध कि पूजा की जगह ……… है ?
उत्तर :- विहार
(iii) दिन-ए-इलाही धर्म की स्थापना ……… ने की थी ।
उत्तर :- अकबर ने
(iv) केरल की राजधानी ……… है ?
उत्तर :- तिरुवनंतपुरम
(v) भारतीय संविधान ………… में अपनाया गया था ?
उत्तर :- 26th November 1949
9. राष्ट्रीय एकता हासिल करने के क्या उपाय है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) शिक्षा
(ii) आर्थिक विकास
(iii) सांस्कृतिक एकीकरण
(iv) राष्ट्रीय भाषा
(v) समाजिक एकता
(vi) राजनैतिक एकीकरण
(vii) धर्मनिरपेक्षता का प्रचार
10. सही / गलत लिखें :- ( 5 )
(i) गोदावरी नदी का उद्गम महाराष्ट्र में है ?
उत्तर :- ( सही )
(ii) रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है ?
उत्तर :- ( सही )
(iii) गुरु नानक सिख धर्म के अंतिम गुरु थे ?
उत्तर :- ( गलत )
(iv) कोलार स्वर्ण क्षेत्र मध्य प्रदेश में है ?
उत्तर :- ( ग़लत )
(v) चिनार पक्षी का नाम है ?
उत्तर :- ( गलत )
11. भारत के 5 संघ राज्य क्षेत्रों का नाम लिखें :- ( 5 )
उत्तर :-
(i) अंडमान और निकोबार दीप समूह
(ii) चंडीगढ
(iii) दादर नगर हवेली और दमन दीव
(iv) देल्ही
(v) जम्मू – कश्मीर
(vi) लद्दाख
(vii) पुड्डूचेरी
(viii) लक्ष्यद्विप
12. मिलान करें :- ( 5 )
(i) सेवन सिस्टर्स (a) लोकनायक
(ii) गुलमर्ग (b) कर्नाटक राज्य
(iii) महावीर (c) वैशाली
(iv) कोलार सोने की खान (d) जम्मू और कश्मीर
(v) जयप्रकाश (e) मेघालय
उत्तर :- (i)-(e), (ii)-(d), (iii)-(c), (iv)-(b), (v)-(a)
13. भारत के पांच धर्मों के नाम लिखें :- ( 5 )
उत्तर :-
(i) हिंदू (ii) मुस्लिम
(iii) सिख (iv) इसाई
(v) बौद्ध (vi) जैन
Personality Development & Leadership ( 70 )
14. एक अच्छे नेता के 10 गुण लिखें ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) सतर्कता (ii) आचरण
(iii) साहस (iv) निर्णायकता
(v) विश्वसनीयता (vi) धैर्य
(vii) उत्साह (viii) पहल
(ix) समग्रता (x) न्यायिकता
(xi) ज्ञान (xii) निष्ठा
15. जोड़ी मिलाएं :- ( 5 )
(i) नेतृत्व (a) देशभक्त
(ii) मौलिक अधिकार (b) महात्मा गांधी
(iii) अच्छा नागरिक (c) समानता का अधिकार
(iv) राष्ट्रपिता (d) देश की रक्षा
(v) मौलिक कर्तव्य (e) विश्वसनीयता
उत्तर :- (i)-(e), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(b), (v)-(d)
16. कैडेटों के व्यक्तित्व/चरित्र विकास में एनसीसी की क्या भूमिका है ? (10)
उत्तर :-
(i) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना
(ii) देश के कानून व्यवस्था का पालन करना
(iii) सभी धर्म और संस्कृति का सम्मान करना
(iv) वृद्ध और महिलाओं का सम्मान करना
(v) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना एनसीसी की मुख्य भूमिका है
(vi) एकता और अनुशासन के साथ श्रद्धा से देश की सेवा करना
(vii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर पैदा करना
(viii) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा भाव पैदा करना
17. सही उत्तर को चुनिए :- ( 10 )
(i) किसी के अनुपस्थिति में भी काम करने को क्या कहते हैं ।
(a) निर्णय
(b) पहल
(c) कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) पहल
(ii) ईमानदारी से रूचि और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने को क्या कहते हैं ?
(a) प्रबंधन
(b) कर्तव्य
(c) पहल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) कर्तव्य / Duty
(iii) नेतृत्व के मुख्य उपयोग है ?
(a) आत्मविश्वास जगाना
(b) हौसला बढ़ाना
(c) कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
(iv) सही अधिकारी द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?
(a) अनुशासन
(b) कर्तव्य
(c) कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) अनुशासन
(v) अपने विवेक द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ।
(a) कर्तव्य
(b) कार्य
(c) अनुशासन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) अनुशासन
18. फुल फॉर्म लिखें :- ( 5 )
(i) PVC – परमवीर चक्र
(ii) AC – अशोक चक्र
(iii) SC – शौर्य चक्र
(iv) VRC – वीर चक्र
(v) MVC – महावीर चक्र
19. समय प्रबंधन के सिद्धांत लिखो ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) अपने समय का सदुपयोग करें
(ii) समय की दैनिक ही रखें
(iii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करें
(iv) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाएं
(v) अपने कार्यों को व्यवस्थित करें
(vi) प्रभावी ढंग से कार्य करें व करवाएं
(vii) समय की प्रतिबद्धता का ध्यान रखें
(viii) अपनी मीटिंग आदि का प्रबंधन करें
(ix) उत्तम फलदायक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें
(x) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिससे बीमारी आदि के कारण आपका समय नष्ट ना हो
20. सही या गलत लिखें :- ( 10 )
(i) नैतिकता का मतलब नैतिक सिद्धांतों का एक समूह है जो किसी व्यक्ति के व्यवहार को नियंत्रित करता है ।
उत्तर :- ( सही )
(ii) भारत में जन्मा व्यक्ति भारतीय नागरिक है l
उत्तर :- ( सही )
(iii) एनसीसी कैडेट जब वर्दी में जब राष्ट्रीय गान बजाया जाता है तब उन्हें खड़े होकर सलामी देनी होती है ?
उत्तर :- ( सही )
(iv) वांछित संगठनात्मक लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैन मैनेजमेंट के तरीकों का निर्धारण करना है l
उत्तर :- ( सही )
(v) भय संचार के लिए विशिष्ट नहीं है ।
उत्तर :- ( सही )
21. एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में सहायता करने वाले 10 मुख्य जीवन कौशल लिखें ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) आत्मज्ञान
(ii) सहानुभूति
(iii) तार्किक सोच
(iv) रचनात्मक सोच
(v) तनाव पर नियंत्रण
(vi) निर्णयात्मकता
(vii) पारस्परिक संबंध
(viii) प्रभावी संचार
(ix) भावनाओं पर नियंत्रण
(x) समस्याओं को सुलझाने का कौशल
Disaster Management : ( 20 )
22. Fire Fighting Parties के नाम लिखें :- ( 5 )
उत्तर :- 4 Parties –
(i) Fire Fighting Party
(ii) Fire Picketing Party
(iii) Fire Solvage Party
(iv) Reserve Party
23. खाली स्थान को भरें :- ( 3 )
(i) भूकंप ……….. में मापा जाता है ।
उत्तर :- रिक्टर में ( Richter Scale )
(ii) आपदा ……….. प्रकार के होते हैं ……….. और ……….. ।
उत्तर :- 2 (i) प्राकृतिक (ii) मानव निर्मित
(iii) NDRF का मतलब ……….. है ।
उत्तर :- National Disaster Response Force
24. आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने में एनसीसी कैडेट की भूमिका के बारे में लिखें :- ( 5 )
उत्तर :-
(i) पूर्व चेतावनी
(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था
(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना
(iv) प्राथमिक उपचार देना
(v) मनोबल बढ़ाना
(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना
(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना
(viii) भोजन एवं दवा वितरण
25. फुल फॉर्म लिखें :- ( 5 )
(i) NEC – National Electric Code
(ii) NDMA – National Disaster Management Authority
26. सही और गलत लिखें :- ( 5 )
(i) भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है :-
उत्तर :- सही
(ii) सुनामी समुद्र के किनारे आते हैं ?
उत्तर :- सही
(iii) बाढ़ एक मानव कृत आपदा है ?
उत्तर :- गलत
(iv) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं ?
उत्तर :- गलत
(v) प्राकृतिक आपदा का सामना करने का उत्तरदायित्व मुख्यत: केंद्र सरकार का होता है ?
उत्तर :- गलत
Social Awareness & Community Development : ( 30 )
Q. 27) NCC कैडेट द्वारा किए जानेवाले सामाजिक सेवाएं क्या है ? ( 5 )
उतर :-
(i) रक्तदान
(ii) वृक्षारोपण
(iii) स्वच्छता अभियान
(iv) प्रौढ़ शिक्षा
(v) जागरुकता रैली ( कुरीतियों के खिलाफ नशा मुक्त अभियान,दहेज निवारण,बाल विवाह इत्यादि )
Q. 28) फुल फॉर्म लिखें :- ( 6 )
(i) AIDS – Acquired Immuno Difficiency Syndrome
(ii) PMGSY – Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna
(iii) NGO – Non Government Organization
Q. 29) एड्स का मुख्य कारण क्या है ? ( 5 )
उतर :-
(i) असुरक्षित यौन संबंध
(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से
(iii) HIV संक्रमित सुई लेने से
(iv) HIV संक्रमित माता के शिशु पैदा करने से
(v) HIV संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से
Q. 30) Multiple Choice Questions :- ( 4 )
(i) दहेज प्रथा के विरुद्ध अधिनियम कब बनाया गया ?
(a) 1963 में
(b) 1962 में
(c) 1965 में
(d) 1961 में
उत्तर – (d) 1961 में
(ii) रक्तदान करने हेतु न्यूनतम उम्र क्या है ?
(a) 16 वर्ष (b) 18 वर्ष
(c) 24 वर्ष (d) 42 वर्ष
उतर :- (b) 18 वर्ष
(iii) HRD का मतलब है :-
(a) Human Resource Division
(b) Human Republic Development
(c) Human Resource Development
(d) Human Resource Department
उत्तर :- (c) Human Resource Development
(iv) कन्या विवाह हेतु न्यूनतम उम्र क्या है ?
(a) 30 वर्ष (b) 16 वर्ष
(c) 21 वर्ष (d) 18 वर्ष
उत्तर :- (c) 21 वर्ष
Q. 31) देश के पांच बड़े समाजिक समस्याओं को लिखें ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) भ्रष्टाचार (ii) बेरोजगारी
(iii) शिक्षा (iv) गरीबी
(v) जातिवाद
(vi) बढ़ती जनसंख्या
(vii) लिंग भेद
(viii) बीमारियां व कुपोषण
(ix) गंदी राजनीति / Poor Politics
Q. 32) HIV संक्रमण से बचने के उपाय लिखें :- ( 5 )
उत्तर :-
(i) असुरक्षित यौन संबंध से बचें,निरोध का प्रयोग करें
(ii) सुई लेते समय हमेशा नई सीरीज का ही प्रयोग करें
(iii) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लेड का ही प्रयोग करें (iv) शरीर में खून चढ़ाने से पहले उस खून की जांच कराएं