Model Paper 1 Part 2 NCC B, C Certificate Exam Questions Answers in Hindi

Health and Hygiene ( 25 Marks )

41. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )

(a) दूषित पानी पीने से ………… बीमारियां होती है ?

उत्तर :- पीलिया

(b) मनुष्य के शरीर में ………… हड्डियां होती है ?

उत्तर :- 206

(c) मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान …………. होता है ?

उत्तर :- 98.6 F

(d) एक स्वस्थ शरीर को नींद की आवश्यकता …………. घंटे होती है ?

उत्तर :- 6 से 8 घंटा

(e) …………. रोग कुत्ते के काटने से होता है ?

उत्तर :- रेबीज

42. व्यक्तिगत स्वच्छता का मुख्य घटक क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- व्यक्तिगत स्‍वच्‍छता एवं स्‍वास्‍थ्‍य के लिए शुद्व जल शुद्व वायु, संतुलित आहार के साथ-साथ शारीरिक स्‍वच्‍छता पर नियमित रूप से ध्‍यान देना अति आवश्‍यक है । शरीर की बाहरी स्‍वच्‍छता में त्‍वचा, बाल, नाखुन, मुंह, मसूढे, दांत, जीभ, ऑंख, कान, नाक आदि की नियमित सफाई पर विशेष ध्‍यान देना जरूरी है ।

43. प्राथमिक चिकित्सा क्या है ? प्राथमिक चिकित्सा किट में कौन-से उपकरण या आइटम मौजूद है ? ( 5 )

उत्तर :- किसी भी आक्समिक घटना या रोग से पीड़ित होने वाले व्यक्ति की डॉक्टर के पहुंचने या अस्पताल ले जाने से पहले तक दी गई चिकित्सा को प्राथमिक उपचार कहते हैं

आपका प्राथमिक चिकित्सा किट साफ-सुथरा और वाटर प्रूफ होना चाहिए –

(a) खून रोकने या घाव साफ करने के लिए रुई अथवा साफ कपड़ा

(b) चोट पर लगाने के लिए एंटीबायोटिक क्रीम

(c) पट्टी, एडहेसिव बैंडेज और स्टिकिंग प्लास्टर

(d) बैंडेज को बांधने के लिए सेफ्टी पिंस

(e) दर्द की दवाएं

44. शिविर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए क्या व्यवस्था आवश्यक है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) कैंप में गंदगी को ना फैलाया जाए

(ii) जो पीने का पानी हो उसे अच्छी तरह से छाना जाए

(iii) उसके आसपास जलजमाव ना होने दें

(iv) जो कचरा होता है उसे कूड़ेदान में डालें और गंदगी ना फैलाएं

 (v) शौच की उचित व्यवस्था करें

 (vi) खाना बनाने वाले जगह के आसपास जलजमाव नहीं होने दे

 (vii) Leaving Area कि रोजाना अच्छी तरह से सफाई

(viii) बचे हुए भोजन को उचित स्थान पर फेंकें

(ix) कैंप संबंधित नियमों का पालन करें

(x) किसी अन्य कैरेट को भी गंदगी ना फैलाना दे

45. योग की विशेषताओं को लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :- संकल्प लेना, आचरण या आत्म-अनुशासन, श्वासों पर नियन्त्रण, इन्द्रियों पर नियन्त्रण, एकाग्रता, परम आनन्द की अनुभूति या मोक्ष प्राप्ति

Adventure Training ( 15 Marks )

46. साहसिक प्रशिक्षण के लाभ लिखो ? ( 5 )

उत्तर – एडवेंचर ट्रेनिंग के उद्देश्य हैं –

(i) रिस्क लेना

(ii) चैलेंज

(iii) लक्ष्य उपलब्धि

(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग  की भावना का विकास करना

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(vi) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(viii)  कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना

47. एनसीसी में किए गए किसी भी पांच साहसिक गतिविधियों का उल्लेख करें ? ( 5 )

उत्तर –

(i) माउंटेनियरिंग     (ii) रॉक क्लाइंबिंग

(iii) पारा जंपिंग       (iv) पैरासेलिंग

(v) स्लीदरिंग           (vi) ट्रैकिंग

(vii) वाटर राफ्टिंग

(viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन

48. ट्रैकिंग क्या है ? ट्रेकिंग के उद्देश्य क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- ट्रैकिंग एक लंबी साहसिक यात्रा है, जो पैदल उन क्षेत्रों में की जाती है, जहां परिवहन के सामान्य साधन आमतौर पर उपलब्ध नहीं होते हैं । यह कई दिनों तक चलता है । आमतौर पर अज्ञात रास्तों पर चुनौती पूर्ण वातावरण में जो पहाड़ी क्षेत्र होते हैं । हिमालय मार्ग बड़ी संख्या में ट्रैकर्स को आकर्षित करने के लिए प्रसिद्ध है ।

Environment Awareness & Conservation ( 10 Marks )

49. पर्यावरण के प्रति एनसीसी कैडेटों का क्या उत्तरदायित्व है ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) वृक्षारोपण

(b) लोगों को मार्गदर्शन और प्रेरित करना

(c) जल संरक्षण

(d) कचरे का निपटान

(e) लोगों को शिक्षित करना

50. ग्रीन हाउस प्रभाव की व्याख्या करें ? ( 5 )

उत्तर :- यह कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि, वैश्विक तापमान में वृद्धि और क्लोरोफ्लोरोकार्बन के उपयोग के कारण ओजोन परत के ह्रास के कारण उत्पन्न होने वाला प्रभाव है।  यह दुनिया भर में मनुष्यों और वनस्पतियों और जीवों के अस्तित्व और अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

Obstacle Training ( 5 Marks )

51. बाधाएं कितने प्रकार की होती है ? ( 5 )

उत्तर – दो प्रकार का –

कुदरती ऑब्सटिकल – नदी, नाला, पहाड़ों की कटाई, खाई, तंग घाटी

बनावटी ऑब्सटिकल – सुरंग, बूबी ट्रैप्स, कटीले तार, रोड बंद करना

Paper – IV

Specialized Subject ( 105 Marks )

Armed Forces ( 20 Marks )

52. विभिन्न सेना कमांड के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :- थल सेना को 7 कमांडो में बांटा गया है –

Eastern command – कोलकत्ता

Western commond – चंडीमंदिर

Northern commond – उधमपुर

Southern commond – पुणे

South West commond – जयपुर

Central commond – लखनऊ

Training commond – शिमला

53. रिक्त स्थानों को भरें :- ( 10 )

(a) भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर ……….. होता है ?

उत्तर :- राष्ट्रपति

(b) नेशनल डिफेंस एकेडमी ……….. में है ?

उत्तर :- खडगवासला, पुणे

(c) सेना में वरिष्ठ जे. सी. ओ. ……….. पद के होते हैं ?

उत्तर :- सूबेदार मेजर

(d) भारतीय सेना में ……….. कमांड है ?

 उत्तर :- 7

(e) सेना में बटालियन कमांडर ……….. रैंक के होते हैं ?

 उत्तर :- कर्नल

54. फुल फॉर्म लिखें :- ( 5 )

(a) AMC – Army Medical Corps

(b) RVC – Remount and Veterinary Corps

(c) EME – Electrical & Mechanical Engineer

(d) AEC – Army Education Corps

(e) ASC – Army Service Corps

Map Reading ( 25 Marks )

55. मैप क्या है ? सेवा रक्षक के क्या प्रयोग है ? ( 5 )

उत्तर :- कागज , कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता है या दर्शाया गया हो मानचित्र कहलाता है ।

सर्विस प्रोटेक्टर के प्रयोग –

(i) Own Position निकालने में

(ii) GR निकालने में

(iii) मैप पर दूरी निकालने में

(iv) स्केल का काम

56. कंपास के मुख्य भाग लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) टंग         (ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो (iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन  (vi) लूबर लाइन

(vii) लीड       (viii) Prizm

(ix) Prizm Case (x) एरो हेड

(xi) डायल      (xii) थम्ब रिंग

(xiii) आई होल (xiv) रिंग नॉच

(xv) डायरेक्शन मार्क

57. नॉर्थ कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो :- ( 2 )

उत्तर :- 3 प्रकार के –

(i) वास्तविक उत्तर – True North

(ii) चुंबकीय उत्तर – Magnetic North

(iii) मानचित्र का उत्तर – Grid North

58. कंटूर क्या है ? वर्णन लिखो :- ( 2 )

उत्तर :- मानचित्र पर समोच्च रेखा, जो भूमि की सतह पर एक काल्पनिक रेखा को निरूपित करने वाली रेखा है, जिनमें से सभी बिंदु एक डेटम प्लेन से समान ऊंचाई पर होते हैं आमतौर पर इसका मतलब समुद्र तल से होता है

59. सही गलत लिखो :- ( 5 )

(a) उत्तर दिशा 180 डिग्री पर होती है ?

–  ( गलत )

(b) सर्वे मैप पर खड़ी लाइन को नॉर्दिंग लाइन कहते हैं ?

–  ( गलत )

(c) मुख्य दिशाएं 8 होती है ?

–  ( गलत )

(d) कंपास का एरो वास्तविक नॉर्थ को दर्शाता है ?

–  ( सही  )

(e) कंपास से 0 डिग्री से 360 डिग्री तक पढ़ सकते हैं ?

–  ( सही  )

(f) स्केल दो प्रकार की होती है ?

–  ( गलत )

60. निम्नलिखित पारंपरिक संकेत आकर्षित करें :- ( 5 )

(a) किला –

(b) मस्जिद –

(c) ट्यूबवेल –

(d) मंदिर –

(e) धाराएं –

Field Craft & Battle Craft ( 25 Marks )

61. रिक्त स्थान भरें :- ( 5 )

(a) सेक्शन फॉर्मेशन ……….. प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- 6

(b) फायर आर्डर ………… प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- 2

(c) हाथ की मदद से ………… डिग्री पढ़ सकते हैं ?

उत्तर :- 19°

(d) दिखाई के तरीके से …………. दूरी तक का अंदाजा लगा सकते हैं ?

उत्तर :- 600 Yards

(e) फायर ऑर्डर देने की तरकीब ………… होती है ?

उत्तर :- GRIT

62. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

63. दूरी तय करने के विभिन्न तरीके क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) इकाई का तरीका

(b) दिखाई का तरीका

(c) सेक्शन का औसत विधि

(d) की रेंज विधि

(e) ब्रेकेटिंग विधि

(f) हाविंग विधि

64. ऐसे कौन से कारक है जिससे चीजों को दिखाई देते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है – 

(i) Shape       (ii) Shadow

(iii) Shine     (iv) Surface

(v) Spacing  (vi) Silhouette

&   (i) Movement

65. आड़ के प्रकार क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- दो प्रकार का –

(i) नजरी आड़ – Cover From View

(ii) फायर से आड़ – Cover From Fire

(i) नजरी आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के नजर से बचाती है,जहां छिपकर दुश्मन के ऊपर निगरानी रखा जा सके और उसकी नजरों से बचा जा सके । जवान को कवर का प्रयोग सोच समझकर सावधानीपूर्वक करनी चाहिए, जैसे :- झाड़ी, वनस्पति या टूटी फूटी जमीन की आड़ ।

(ii) फायर से आड़ – वे आकृतियां जो शत्रु के फायर और नजर से बचाती है, जैसे :-  दीवार, बड़ा पेड़ आदि ।

Introduction to Infantry Weapons ( 15 Marks )

66. निम्नलिखित का पूर्ण रूप लिखें :- ( 5 )

(a) LMG – Light Machine Gun

(b) ATGM – Anti Tank Guided Missile

(c) AGL – Automatic Grenade Launcher

(d) SLR – Self Loading Rifle

(e) RL – Rocket Launcher

67. 5.56 mm इंसास राइफल के हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) Flash Eliminator (ii) Barrel

(iii) Magazine  (iv) Magazine Catch

(v) Trigger       (vi) Trigger Guard

(vii) Change Leaver  (viii) But

(ix) But Plate

68. एक इन्फेंट्री प्लाटून और सेक्शन की नफरी क्या होती है ? ( 5 )

उत्तर :- 1 JCO, 32 OR और 3 Section

History of the Army ( 15 Marks )

69. आर्मी का रैंक स्ट्रक्चर के बारे में लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) Lieutenant

(ii) Captaion

(iii) Major

(iv) Lt. Col.

(v) Col.

(vi) Brig.

(vii) Maj. Grn.

(viii) Lt. Gen.

(ix) General

70. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )

(a) हल्दीघाटी का युद्ध ……….. और ……….. के बीच लड़ाई हुई ?

 उत्तर :- राजपूत, मुगल सेना

(b) कारगिल युद्ध ………… साल में हुआ ?

 उत्तर :- 1999

(c) …………. ( देश ) 1971 वर्ष में लड़े गए भारत-पाक युद्ध के जरिए आजाद हुआ था ?

उत्तर :- बांग्लादेश, 1971

(d) महाराणा प्रताप का ………… शासक था , जिसकी राजधानी ………… थी ?

उत्तर :- मेवाड़, चित्तौड़

(e) IMA ………… में स्थित है ?

उत्तर :- देहरादून

71. कारगिल युद्ध पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :- कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच एक सशस्त्र संघर्ष है, जो मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में और एलओसी के आस-पास हुआ था। युद्ध का कारण एलओसी के भारतीय पक्ष की स्थिति में कश्मीरी आतंकवादियों के वेश में पाकिस्तानी सैनिकों की घुसपैठ थी। भारतीय वायु सेना द्वारा समर्थित भारतीय सेना ने LOC के भारतीय पक्ष की स्थिति पर पुनः कब्जा कर लिया। संघर्ष 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। तब से इस दिन को भारत द्वारा कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। युद्ध के अंत तक, नियंत्रण रेखा के दक्षिण और पूर्व के सभी क्षेत्रों पर नियंत्रण फिर से शुरू हो गया था। जैसा कि शिमला समझौते के अनुसार जुलाई में स्थापित किया गया था, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय को कारगिल युद्ध के दौरान उनकी वीरता सेवाओं के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

Communication ( 10 Marks )

72. सूचना प्रौद्योगिकी पर लघु नोट लिखें ? ( 5 )

उत्तर :- सूचना का सृजन, संग्रहण, प्रसंस्करण, भंडारण, प्रस्तुतीकरण और प्रसार तथा उन प्रक्रियाओं और उपकरणों से भी जो यह सब करने में सक्षम हैं। यह कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर और दूरसंचार के बुनियादी ढांचे पर मजबूती से टिका है। कंप्यूटर, जैसा कि हम सभी जानते हैं, 50 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है। कई वर्षों से, उनका मुख्य रूप से सूचना प्रसंस्करण के लिए उपयोग किया गया था। यह सर्वविदित है कि साल-दर-साल, कंप्यूटर अपनी कम्प्यूटेशनल गति और डेटा के भंडारण की क्षमता दोनों के मामले में अधिक से अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं। हाल के वर्षों में जो बड़ा अंतर आया है, वह यह नहीं है कि व्यक्तिगत कंप्यूटरों ने अपनी क्षमताओं में नाटकीय रूप से सुधार किया है। लेकिन यह कि उन सभी सूचना द्वीपों को डिजिटल राजमार्गों द्वारा जोड़ा जा रहा है जो कंप्यूटरों द्वारा दूरसंचार अवसंरचना के उपयोग के माध्यम से संभव हुए हैं, जो बड़े पैमाने पर बताता है कि इंटरनेट और www हमारे कंप्यूटरों में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका क्यों शुरू करते हैं।

73. संचार के नवीनतम साधन लिखिए ? ( 5 )

 उत्तर :-

(a) वीडियो कॉलिंग

(b) मोबाइल

(c) इंटरनेट

(d) फैक्स

(e) समाचार पत्र (f) रेडियो

Share to your friends:

Leave a Comment