Model Paper 3 Part 1 NCC A, B, C Certificate Exam MCQ / Objective Questions Answers in Hindi

PART-I

DRILL : ( 10 MARKS )

1. सलामी शस्त्र लागू नहीं है :-

(a) सूबेदार मेजर को

(b) मेजर जनरल को

(c) डिफेंस मिनिस्टर को

(d) प्रेसिडेंट को

उत्तर :- (a) सूबेदार मेजर को

2. तेज चाल में कदम की संख्या प्रति मिनट है ?

(a) 120 कदम प्रति मिनट

(b) 140 कदम प्रति मिनट

(c) 90 कदम प्रति मिनट

(d) 100 कदम प्रति मिनट

उत्तर :- (a) 120 कदम प्रति मिनट       

3. धीरे चाल में कदम की संख्या प्रति मिनट है ?

(a) 20 कदम प्रति मिनट

(b) 80 कदम प्रति मिनट

(c) 70 कदम प्रति मिनट

(d) 100 कदम प्रति मिनट

उत्तर :- (c) 70 कदम प्रति मिनट

4. सामने Salute की जाती है ?

(a) 3 गुना

(b) 1 गुना

(c) 4 गुना

(d) 2 गुना

उत्तर :- (d) 2 गुना 

5. वर्ड ऑफ कमांड का महत्वपूर्ण भाग है :-

(a) आवाज रहित / Loudness

(b) अच्छाई / Clarity

(c) तीव्रता / Pitch

(d) उपर्युक्त सभी / All

उत्तर :-  (d) उपर्युक्त सभी

6. ड्रिल के निम्नलिखित प्रकार है :-

(a) ओपन ड्रिल

(b) क्लोज ड्रिल

(c) इनमें से कोई नहीं

(d) ए और बी दोनों

उत्तर :- (d) ए और बी दोनों

7. तीन लाइन बनाना लागू है, जब कैडेट्स की संख्या ……….. हो ?

(a) 9 से अधिक

(b) 9 से कम

(c) 8 से अधिक

(d) 21 से कम

उत्तर :- (c) 8 से अधिक

8. यदि स्क्वायड संख्या 11 , 12 , 14 , 17 , 20 है तो इनमें कौन लाइन खाली रखा जाता है ?

(a) बाय और मध्य लाइन से नंबर दो फाइल

(b) मध्य लाइन और मध्य फाइल

(c) नंबर दो फाइल बाय और पीछे से

(d) पिछली लाइन और मध्य से पहली फाइल

उत्तर :- (a) बाय और मध्य लाइन से नंबर दो फाइल

9. निकट लाइन कमांड कब की जाती है :-

(a) जनरल सेल्यूट से पहले

(b) विसर्जन के पहले

(c) निरीक्षण के पश्चात एवं मार्च पास्ट से पहले

(d) सलामी शस्त्र के पश्चात

उत्तर :- (c) निरीक्षण के पश्चात एवं मार्च पास्ट से पहले

10. स्क्वाड थम कमांड में :-

(a) दाहिना पैर जमीन पर और बाया पैर बायीं ओर

(b) दाहिना एवं बाया पैर हवा में

(c) बाया पैर जगह पर और दाएं पैर दाहिना पैर को क्रॉस करते हुए

(d) दाहिना और बाया पैर जमीन पर

उत्तर :- (c) बाया पैर जगह पर और दाएं पैर दाहिना पैर को क्रॉस करते हुए

Part-II

Weapon Training : ( 10 )

11. सेक्शन 2 IC के पास कौन-सा हथियार होता है ?

(a) राइफल

(b) आर एल

(c) मोर्टर

(d) 9 एमएम पिस्तौल

उत्तर :- (a) राइफल

12. कार्बाइन को कैरी करने का कितना तरीका है ?

(a) 2        (b) 3

(c) 4        (d) 5

उत्तर :- (a) 2

13. .22″ राइफल की कारगर रेंज क्या है ?

(a) 25 गज

(b) 20 गज

(c) 40 गज

(d) 30 गज

उत्तर :- (a) 25 गज

14. LMG के मैगजीन में कितने राउंड लोड हो सकते हैं ?

(a) 30 राउंड

(b) 40 राउंड

(c) 32 राउंड

(d) 28 राउंड

उत्तर :- (a) 30 राउंड

15. 7.62 एमएम एसएलआर की मैगजीन सहित कितना वजन होता है ?

(a) 6.1 किलो

(b) 5.11 किलो

(c) 4.50 किलो

(d) 6.30 किलो

उत्तर :- (b) 5.11 किलो

16. अच्छी फायरिंग के नियम कौन-कौन है ?

(a) अच्छी पकड़

(b) सही लक्ष्य

(c) अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

17. फायरिंग के दौरान रक्षा और सुरक्षा के किन बिंदुओं को ध्यान में रखा जाता है ?

(a) फायरिंग पार्टी फायरिंग पॉइंट से कम से कम 100 मीटर दूर हो

(b) फायरिंग रेंज के नजदीक के हाई पोस्ट पर लाल झंडा लगाया हो

(c) संत्री लाल जैकेट पहनकर सही स्थान पर खड़ा नहीं हो

(d) फायरिंग के पहले और बाद में हथियार की जांच नहीं करना चाहिए

सही उत्तर का चयन करें :-

(i) ए और बी दोनों

(ii) बी और सी दोनों

(iii) बी और डी दोनों

(iv) डी और ए दोनों

उत्तर :- (i) ए और बी दोनों

18. फायरिंग को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ?

(a) हथियार का जीरो नहीं होना

(b) बैरल में तेल का होना बिना

(c) बैनेट लगाकर फायरिंग करना

(d) बट को कंधे से सही स्थान पर सही सेटिकाना

सही उत्तर चुने :-

(i) ए, बी और सी

(ii) बी और सी दोनों

(iii) सी और डी दोनों

(iv) डी और ए दोनों

उत्तर :- (i) ए, बी और सी

19. 7.62 mm SLR से फायरिंग को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ?

(a) बैरल साफ नहीं

(b) आधा राइफल उठा हुआ

(c) साफ गैस रेगुलेटर

(d) उपयुक्त मैगजीन

सही उत्तर का चयन करें :-

(i) ए और बी दोनों

(ii) बी और सी दोनों

(iii) सी और डी दोनों

(iv) डी और ए दोनों

उत्तर :- (i) ए और बी दोनों

20. राइफल की सफाई कब होती है :-

(a) फायरिंग से पहले

(b) फायरिंग के बाद

(c) सालाना

(d) सप्ताहिक

सही उत्तर का चयन करें :-

(i) ए और बी दोनों

(ii) बी और सी दोनों

(iii) सी और डी दोनों

(iv) डी और ए दोनों

उत्तर :- (i) ए और बी दोनों

Part-III : Miscellaneous ( 225 )

National Integration : ( 30 )

21. बुद्धिज्म की स्थापना की गई थी :-

(a) शुद्धोधन द्वारा

(b) गौतम बुद्ध द्वारा

(c) महावीर द्वारा

(d) आनंद द्वारा

उत्तर :- (b) गौतम बुद्ध द्वारा

22. राष्ट्रीय एकता का अर्थ है :-

(a) भावना जो देश के नागरिक के बीच होता है

(b) एकता के साथ मिलकर रहना

(c) देशभक्ति मूल्य

(d) राष्ट्रीय कैडेट कोर

उत्तर :- (b) एकता के साथ मिलकर रहना

23. स्वतंत्रता के पूर्व भारत के प्रमुख नेता थे :-

(a) चंद्रशेखर आजाद

(b) अटल बिहारी वाजपेई

(c) मनमोहन सिंह

(d) नरेंद्र मोदी

उत्तर :- (a) चंद्रशेखर आजाद

24. भगत सिंह का जन्म हुआ था :-

(a) 28 सितंबर 1907 को

(b) 23 मार्च 1931 को

(c) 24 मार्च 1932 को

(d) 30 जनवरी 1948 को

उत्तर :- (a) 28 सितंबर 1907 को

25. लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री थे :-

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

उत्तर :- (b) द्वितीय

26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी ?

(a) 1884 में

(b) 1885 में

(c) 1886 में

(d) 1887 में

उत्तर :- (b) 1885 में

27. भारत के लौह पुरुष थे :-

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

उत्तर :- (c) सरदार वल्लभभाई पटेल

28. भारत के पड़ोसी राष्ट्र है :-

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी

29. भूटान की राजधानी है :-

(a) ढाका

(b) थिंपू

(c) म्यांमार

(d) इस्लामाबाद

उत्तर :- (b) थिंपू

30. युवा देश के होते हैं :-

(a) रीढ़         (b) सिर

(c) मुंह          (d) हाथ

उत्तर :- (a) रीढ़

Personality Development & Leadership ( 70 )

31. किसी भी क्षेत्र में खेलना ……….. क्षमता है ?

(a) खेल

(b) बौद्धिक

(c) शारीरिक

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (a) खेल

32. सी. वी. का मतलब ……….. है ?

(a) Curriculum vitamin

(b) Circular vitae

(c) Circular vitamin

(d) Curriculum vitae

उत्तर :- (d) Curriculum vitae

33. ………… जीवन को सुरक्षित और खुश रखता है ?

(a) विद्यालय

(b) कानून

(c) समाज

(d) परिवार

उत्तर :- (b) कानून

34. देश भक्ति उसे कहते हैं, जो अपने ………… को प्यार करता है ?

(a) अभिभावक

(b) देश

(c) परिवार

(d) रिश्तेदार

उत्तर :- (b) देश

35. यदि हम यातायात के नियमों का उल्लंघन करें तो न केवल ………… अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे के जीवन को मुश्किल में डालते हैं ?

(a) भक्तिशाली

(b) भयंकर

(c) गुलामी

(d) अव्यदायित्व

उत्तर :- (b) भयंकर

36. ………… नागरिक के उत्तरदायित्व हैं :-

(a) खेल

(b) कर का भुगतान

(c) नेता बनना

(d) शिक्षक बनना

उत्तर :- (b) कर का भुगतान

37. रेडियो एवं दूरदर्शन हमें दोनों देते हैं मनोरंजन एवं ………… ?

(a) आनंद

(b) उत्साह

(c) निर्देश

(d) ज्ञान

उत्तर :- (d) ज्ञान

38. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?

(a) कर्नल जी जी बैबूर

(b) सैम मानेकशॉ

(c) जनरल करिअप्पा

(d) जनरल राजेंद्र सिंह

उत्तर :- (a) कर्नल जी जी बैबूर

39. राष्ट्रीय कैडेट कोर के अध्यक्ष कौन होते हैं ?

(a) रक्षा राज्य मंत्री

(b) लोकसभा के सांसद

(c) रक्षा मंत्री

(d) वित्त मंत्री

उत्तर :- (c) रक्षा मंत्री

40. सदियों से हमने इसको अपने ………… से पाला है ?

(a) काजल

(b) हवा

(c) दूध

(d) खून

उत्तर :- (d) खून

41. सीनियर डिवीजन एनसीसी कंपनी में कितने सीनियर अंडर ऑफिसर होते हैं ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

उत्तर :- (a) एक

42. सुरक्षा सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर होता है :-

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) रक्षा मंत्री

(d) वित्त मंत्री

उत्तर :- (b) राष्ट्रपति

43. नेतृत्व के प्रकार है :-

(a) ऑटोक्रेटिक

(b) डेमोक्रेटिक

(c) लेसिज फेयर

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

44. नेता के गुण है :-

(a) जागरूक, आचरण

(b) साहस, निर्णायकता

(c) विश्वसनीयता, सहनशीलता

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

45. नेता में तुरंत …………. लेने की क्षमता होनी चाहिए ?

(a) निर्णय

(b) परिस्थिति छोड़ देने की

(c) रंगने की

(d) घबराने की

उत्तर :- (a) निर्णय

46. नेता का दिमाग हमेशा …………. होना चाहिए ?

(a) जागृत

(b) झूठा

(c) बहाने बनाने वाला

(d) प्रशासनिक

उत्तर :- (a) जागृत

47. नेता को इनमें से …………. होना चाहिए ?

(a) व्यवहार कुशल

(b) मंत्री

(c) धनी आदमी

(d) व्यवसायी

उत्तर :- (a) व्यवहार कुशल

48. कौन सा नेतृत्व के लिए संपर्क में समझा जाता है :-

(a) एक तरफा संबंध

(b) नेतृत्व एवं आपसी संबंध एक समान

(c) नेतृत्व एवं संबंध एक के साथ एक जुड़ा हुआ है

(d) यह एक व्यक्ति के नेतृत्व के साथ जुड़ा है

उत्तर :- (c) नेतृत्व एवं संबंध एक के साथ एक जुड़ा हुआ है

49. हमेशा देने वाला व्यवहार एवं व्यवहार को बनाने वाला एवं दिशा निर्देश देने वाला ………… है ?

(a) उपदेश

(b) व्यक्तित्व

(c) भावना

(d) अनुभूति

उत्तर :- (a) उपदेश

50. कौन-सा अच्छे नेतृत्व के लक्षण नहीं है ?

(a) कार्यकुशलता

(b) समितापूर्ण व्यवहार ( Ego based )

(c) विविधता मूल्य

(d) बुद्धि

उत्तर :- (b) समितापूर्ण व्यवहार ( Ego based )

51. अपने देश के प्रति वफादारी, आर्मी एवं इकाई ………… है ?

(a) आवश्यक

(b) ऐच्छिक

(c) स्थिति

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) आवश्यक

52. अच्छे एवं सफल नेतृत्व का महत्वपूर्ण गुण ………… है ?

(a) इमानदारी

(b) अनुशासन

(c) भरोसेमंद

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

Disaster Management : ( 20 )

53. कार्य के अनुसार अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है ?

(a) 2 भागों में

(b) 3 भागों में

(c) 4 भागों में

(d) 5 भागों में

उत्तर :- (c) 4 भागों में

54. ………… को सबसे ज्यादा खतरनाक और हानिकारक प्राकृतिक संकट माना जाता है ?

(a) पेड़ों का गिरना

(b) भूकंप

(c) भूस्खलन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) भूकंप

55. T का अर्थ है ?

(a) नो पार्किंग

(b) रास्ता समाप्त

(c) एक रास्ता

(d) बस स्टॉप

उत्तर :- (b) रास्ता समाप्त

56. NDRF का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) National Disaster Response Force

(b) National Disaster Rescue Force

(c) National District Response Force

(d) Non Disaster Response Force

उत्तर :- (a) National Disaster Response Force

57. बम विस्फोट …….. आपदा का उदाहरण है ।

(a) प्राकृतिक

(b) मानव निर्मित

(c) ए और बी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) मानव निर्मित

Social Awareness & Community Development :  ( 35 )

58. एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए कम से कम ……….. कैलोरी भोजन की आवश्यकता है ?

(a) 2800 कैलोरी

(b) 3000 कैलोरी

(c) 3200 कैलोरी

(d) 3600 कैलोरी

उत्तर :- (a) 2800 कैलोरी

59. IAY का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Indira Gandhi Aawas Yojna

(b) Indira Award Yojna

(c) India Aawas Yojna

(d) Indira Aawas Yojna

उत्तर :- (d) Indira Aawas Yojna

60. भारत सरकार के अनुसार वह परिवार गरीबी रेखा के नीचे है, जिसकी वार्षिक आय गांव में ……….. रुपए से कम है ?

(a) 19874 रुपए

(b) 19880 रुपए

(c) 19884 रुपए

(d) 20000 रुपए

उत्तर :- (c) 19884 रुपए

Share to your friends:

Leave a Comment