Model Paper 7 Part 2 NCC B, C Certificate Exam with Questions Answers in Hindi 2024-2025 Pdf

HEALTH & HYGIENE

44. जोड़ी मिलाएं :- 

(a) Injection Rabiees (i) Polio

(b) Injection Tab (ii) Rabiees

(c) Injection Hepatitis (iii) Typhoid

(d) Injection TT (iv) Hepatitis B

(e) Oral Poli (v) Tetnas

उत्तर :- (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(v), (e)-(i)

45. खाली स्थानों की पूर्ति करें :-

(a) मानव शरीर ………… हड्डियों से बना है ।

उत्तर :- 206

(b) मानव खोपड़ी ………… बचाता है ।

उत्तर :- मस्तिष्क

(c) ह्रदय ………… छाती पर स्थित है ।

उत्तर :- बाएं

(d) तंत्रिका तंत्र …………और ………… अंग है ।

उत्तर :- मस्तिष्क और सुषुम्ना

46. आप कैसे रसोईघर की स्वछता कैसे सुनिश्चित करेंगे ?

उत्तर :-

(i) बर्तन को गर्म पानी से धो का रखेंगे

(ii) रसोई में काम करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का बिमारी नहीं होना चाहिए

(iii) बने हुए भोजन ढ़क कर रखेंगे

(iv) बचे हुए सब्जी के छिलके आदि को डस्टबिन में डालेंगे

(v) रसोई में काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने मेडिकल जांच करना चाहिए

(vi) रसोई घर की रोजाना अच्छी तरह सफाई करके

(vii) रसोई घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने देंगे

47. बैंडेज कितने प्रकार का होता हैं उनके नाम लिखों ?

उत्तर:- 8 प्रकार का –

(i) रोलर बैंडेज

(ii) क्रेप्स बैंडेज

(iii) टी बैंडेज

(iv) ससपेन्सरिज बैंडेज

(v) फिल्ड पट्टी

(vi) स्पाइका पट्टी

(vii) अष्टाकार पट्टी

(viii) उल्टे पेंच की पट्टी

Adventure Training

48.  जोड़ी मिलाए :-

(a) ट्रैकिंग कैंप (i) जंपिंग

(b) पर्वतारोहण (ii) दिल्ली

(c) पैरा सेलिंग (iii) YEP

(d) RDC (iv) दार्जिलिंग

(e) यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (v) पैदल चलना

उत्तर :- (a)-(v), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii), (e)-(iii)

49. ट्रैकिंग के लिए क्या-क्या सामान जरुरी है ?

उत्तर :-

(i) एंबुलेंस

(ii) वाटर Camper/ग्लास

(iii) रुट चार्ट

(iv) मेगा फोन

(v) रेड फ्लैग

(vi) बैनर

(vii) सिटी

50. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य क्या है ?

उत्तर :-

(i) कैडेट में साहस तथा सहवर्ग की भावना का विकास

(ii) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना

(iii) Cadets में साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(iv) Cadets में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

(v) Cadets में नेतृत्व के गुणों का विकास करना

ENVIRONMENT & AWARENESS CONSERVATION

51. प्रदूषण के प्रकार लिखें ?

उत्तर :-

(i) वायु प्रदूषण

(ii) जल प्रदूषण

(iii) ध्वनि प्रदूषण

(iv) मृदा प्रदूषण

52. वर्षा जल संचयन कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे हैं ?

उत्तर :-

(i) वर्षा का पानी संचयन करने के लिए दबी हुई जगह को तलाब में तब्दील करके

(ii) उसके बाद तीन तरफ से बांध बना दिया जाता है

(iii) तलाब को एक तरफ से खुल्ला रखा जाता है

(iv) जमा किए गए जल को फिल्टर करके पिने का इस्तेमाल किया जाता है

(v) जानवरों को नहलाने और सिंचाई में भी इस्तेमाल किया जाता है

OBSTICAL TRAINING

53. ऑप्सटिकल दीवार की लंबाई और चौड़ाई है ?

(i) 4×6 Feet

(ii) 6×12 Feet

(iii) 8×10 Feet

(iv) 6×6 Feet

उत्तर:-  (ii) 6×12 Feet

54. औब्सटिकल बाधाएं लगभग एक वाधा से दूसरे बाधा की दूरी कितनी होती है :-

(i) लगभग 35 फुट

(ii) लगभग 25 फुट

(iii) लगभग 30 फुट

(iv) लगभग 22 फुट

उत्तर:- (iii) लगभग 30 फुट

55. ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्यतः कितनी बाधाएं रहती है ?

(i) 8             (ii) 9

(iii) 10        (iv) 11

उत्तर :- (iii) 10

ARMED FORCES

56. खाली स्थान को भरें :- 

(a) थल सेनाध्यक्ष का नाम ………… है ।

उत्तर :- ( Search )

(b) हमारी रक्षा मंत्री का नाम ………… है ।

उत्तर :- ( Search )

(c)  भारतीय सेना में कमांड मुख्यालय ………… है ।

उत्तर :- 7

(d) भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ………… है ।

उत्तर :- जनरल

(e) ………… भारतीय वायुसेना का प्रमुख है ।

उत्तर :- ( Search )

(f) ………… सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर है ।

उत्तर :- राष्ट्रपति

(g) सेना मुख्यालय …………  में स्थित है ।

उत्तर :- दिल्ली

(h) भारतीय सैन्य अकादमी ………… में स्थित है । 

उत्तर :- देहरादून

57. Full Form लिखें :-

(a)  ASC – Army Service Corps

(b) AMC – Army Medical Corps

(c)  AOC – Army Ordinance Corps

(d)  AEC – Army Education Corps

(e)  EME – Electricals & Mechanical Engineer

58. पांच सपोर्टिंग आर्म्स के नाम लिखे ।

उत्तर :-

(i) ASC    (ii) AMC

(iii) AOC (iv) AEC

(v) EME  (vi) Signal

MAP READING

59. कंपास के पांच हिस्से – पुर्जे का नाम लिखें ।

उत्तर :-

 (i) टंग नॉच  (ii) ग्लास विंडो

(iii) लीड  (iv) हेयर लाइन

(v) लूबर लाइन (vi) थम्ब रींग

(vii) प्रिज्म  (viii) प्रिज्म केश

(ix) डायल   (x) एरो हेड

(xi) आई होल (xii) ग्लास प्रोट्रैक्टर

60. पारंपरिक साईन/हथियार प्रतीक चिन्ह बनाएं :-

(a) मंदिर 

(b) किला   

(c) बिजली का तार 

(d) MMG 

(e) HMG  

61. नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ?

उत्तर :-

(i) अपनी पोजीशन मालूम करना

(ii) दुश्मन का पोजीशन और दूरी मालूम करना

(iii) बिना किसी ऑब्जेक्ट पर गए उसके भौगोलिक स्थिति का पता लगाना

(iv) किसी भी इलाके की जानकारी हासिल करना

(v) किसी भी स्थान का आगे और पीछे की डिग्री मालूम करना

62.  उत्तर के विभिन्न प्रकार लिखें :-

उत्तर :-

(i) True North (  वास्तविक उत्तर  )

(ii) Magnetic North (  चुंबकीय उत्तर  )

(iii) Grid North (  मानचित्र का उत्तर  )

63. चीजें क्यों दिखाई देती है ?

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –

(i) Shadow ( छाया )

(ii) Surface ( सतह )

(iii) Shine ( चमक )

(iv) Spacing ( फासला )

(v) Shape ( आकार )

(vi) Silhout ( खाका )

&  (i) Movement ( हरकत )

64. दूरी मापने के किसी भी पांच तरीकों को लिखे ?

उत्तर :-

(i) इकाई का तरीका

(ii) दिखाई का तरीका

(iii)  ब्रेकेटिंग विधि

(iv) सेक्सन का औसत विधि

(v) की रेन्ज विधि

(vi) हाविंग विधि

65. असल से ज्यादा और असल से कम कब दिखाई देता है ?

उत्तर :-

असल से ज्यादा –

(i) जब देखने वाला ऊपर से नीचे की ओर देख रहा हो

(ii)  देखने वाले के आगे सूर्य का प्रकाश हो

(iii) देखने वाले के आगे डेड ग्राउंड हो

असल से कम –

(i) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की ओर देख रहा हो

(ii) देखने वाले के पीछे सुर्य का प्रकाश हो

(iii) देखने वाले के आगे दबी हुई जमीन हो

(iv) कम प्रकाश का होना

Field Craft & Battle Craft

66. FC और BC से क्या लाभ है ?

उत्तर :- लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए FC के बारे में जानना जरुरी है –

इलाके के मुताबिक जैसे –

(i) स्थानीय इलाके में रेत का ध्यान रखना

(ii) बर्फ के इलाके में बर्फ का

(iii) जिस इलाके में घने जंगल हो वहां पर घांस या हरे पत्ते का इस्तमाल किया जाता है 

BC से लाभ –

(i) जमीनी निशानों का बयान

(ii) Field Signal

(iii) प्लाटून फॉर्मेशन इत्यादि

INTRODUCTION to INFANTRY WEAPONS & EQUIPMENTS

67. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-

(a) 7.62 mm SLR की मारक छमता ………… है ।

उत्तर :- 1000 गज

(b) संगीन के साथ 7.62 mm SLR की लंबाई ………… होती है ।

उत्तर :- 1397 mm

(c) 7.62 mm SLR का वजन ………… है ।

उत्तर :- 5.1 Kg

(d) 7.62 mm SLR का प्रभावी रेंज ………… है ।

उत्तर :- 300 गज

(e) 7.62 mm SLR की मैगजीन में राउंड ………… भरे जाते हैं ।

उत्तर :- 20 राउंड

68. .22 इंच राइफल की पांच सफाई सामग्री लिखे ।

उत्तर :-

(i) चिंदी  (ii) पूल्थ्रू

(iii) रॉड (iv) तेल

(v) बॉडी ब्रश

69. इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों के नाम लिखें ।

उत्तर :-

(i) 5.56 mm INSAS Rifle

(ii) CMG (iii) MMG

(iv) LMG  (v) 9 mm Pistol

(vi) RL    (vii) DSR

(viii) 13 mm Mini Filiar

70. पांच परमवीर चक्र विजेताओं का नाम लिखें ।

उत्तर :-

(i) मेजर होशियार सिंह

(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह

(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल

(iv) सूबेदार वाणा सिंह

(v) अब्दुल हमीद

(vi)  योगेंद्र सिंह यादव

(vii) अलबर्ट एक्का

71. फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर 10 लाइन लिखें ।

उत्तर :- मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर में एक पारसी परिवार में हुआ था । वे इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पहले बैच (1932) के लिए चुने गए 40 छात्रों में से एक थे । 1934 में भारतीय सेना में भर्ती हुए । मानेकशॉ भारतीय सेना के अध्यक्ष थे । जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त किया था ,जिसके परिणाम स्वरुप बांग्लादेश का जन्म हुआथा । 1969 में उन्हें सेनाध्यक्ष बनाया गया और 1973 में फिल्ड मार्शल का सम्मान प्रदान किया गया । उनका शानदार कॅरियर ब्रिटिश इंडियन आर्मी से प्रारंभ हुआ और 4 दशकों तक , जिसके दौरान 5 युद्ध भी हुए । 1972 में भारत सरकार उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया । उनकी मृत्यु 27 जून 2008 को रात्रि 12:30 बजे वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल के ICU में हुई ।

Communation

72. कॉल किसे कहते हैं और कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर :- जब एक स्टेशन दूसरे स्टेशन को पुकारता है तो कहा जाता है कि एक स्टेशन ने दूसरे स्टेशन को कॉल ।किया है :-

यह 3 प्रकार का होता है –

(i) Single Call ( कंट्रोल से एक स्टेशन के लिए )

(ii) Multiple Call ( कंट्रोल से दो स्टेशन के लिए )

(iii) Net Group Call ( कंट्रोल से सभी स्टेशन के लिए )

73. युद्ध क्षेत्र में संचार का क्या महत्व है ?

उत्तर :-

(i) कमांडरों और सीमा पर तैनात सैन्य बलों के बीच संवाद करना

(ii) शत्रु के सैन्य बलों की गतिविधियों की जानकारी देना

(iii) युद्ध की गतिविधियों में बदलाव के संकेत देना

(iv) दुर्गम क्षेत्रों और बर्फीले स्थानों पर विशेष ध्यान देना,आदेश देना

(v) शत्रु के विषय में सही गलत सूचनाएं प्राप्त करना

(vi) सैनिकों को आगे की गतिविधियों के लिए तैयार करना है

(vii) युद्ध क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना

(viii) सावधानीपूर्वक व गोपनीयता के साथ सुरक्षित और प्रभावी संचार करना

(ix) राशन की आपूर्ति, घायलों एवं शहीद हुए सैनिकों के विषय में सूचनाएं देना

Share to your friends:

Leave a Comment