Model Paper 7 Part 1 NCC B, C Certificate Exam with Questions Answers in Hindi 2024-2025 Pdf

PART-I  DRILL : ( 10 )

1. रिक्त स्थानों को पूरा करें :-

(a) राष्ट्रीय सैल्यूट ………… को लागू है ।

उत्तर :- तिरंगा, राष्ट्रपति और राज्यपाल

(b) क्वार्टर गार्ड पर …………गार्ड खड़ा होते हैं ।

उत्तर :- 08

(c) जनरल सलामी ………… से ऊपर रैंक को दिया जाता है ।

उत्तर :- मेजर

(d) समीक्षा समीक्षा क्रम में ………… कदम चलना होता है ।

उत्तर :- 14

(e) कमांड पद  ………… और  ………… भागों में बांटा गया है ।

उत्तर :- चेतावनी और कार्यवाही

2. सही या गलत लिखें :-

(a) सावधन पोजीशन में एडी़ओ के बीच की दूरी 30 इंच होती है ?

– ( ग़लत )

(b) ड्रिल के दौरान कैडेट को सामने देखना चाहिए ?

– ( सही )

(c) वर्ड ऑफ कमांड विश्राम स्थिति में दी जाती है ?

– ( ग़लत )

(d) ड्रिल तीन प्रकार के होते हैं ?

– ( ग़लत )

(e) JCO को बट सैल्यूट दिया जाता है ?

–  ( सही )

3. ड्रिल की शुरुआत कहां से हुई :-

i. भारत        ii. जर्मनी

iii. अफ्रीका  iv. जापान

 उत्तर :- ii. जर्मनी

4. निकट लाईन चल की कार्यवाही की जाती है :-

i. जनरल सैल्युट से पहले

ii. विसर्जन से पहले

iii. निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले

iv. सलामी शास्त्र के बाद

उत्तर :- iii. निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले

5. SW एक मिनट में कितना कदम चलती है :-

i. 116        ii. 110

iii. 120      iv. 112

उत्तर :- ii. 110

6. कौन-सी स्थिति में शरीर का कमर से ऊपर हरकत करता है :-

i. सावधान      ii. विश्राम

iii. आराम से  iv. बगल शस्त्र

 उत्तर :- iii. आराम से

7. इनमें से ड्रिल का उद्देश्य क्या है :-

i. वजन कम करना

ii. हिंदी सिखना

iii. बियरिंग, स्मार्टनेस और टर्न आउट ठीक करना

iv. पहाड़ा सिखना

उत्तर :- iii. बियरिंग, स्मार्टनेस और टर्न आउट ठीक करना

8. पीछे मुड़ की कारवाई पर कितना डिग्री मुड़ा जाता है :-

i. 360 डिग्री   ii. 90 डिग्री

iii. 270 डिग्री iv. 180 डिग्री

उत्तर :- iv. 180 डिग्री

9. थोड़े समय ब्रेक के बाद,दुबारा फालिंग करने के लिए ऑर्डर कमांड दिया जाता है ?

i. विसर्जन      ii. लाइन तोड़

iii. आराम से  iv. विश्राम

 उत्तर :- ii. लाइन तोड़

 10. ड्रिल के सिद्धांत है :-

i. फुर्ती

ii. स्थिरता

iii. मिलजुल कर काम करना

iv. यह तीनों सही है

उत्तर :- iv. यह तीनों सही है

11. ड्रिल कि बुरी आदत है :-

i. एक दूसरे से बात करना

ii. बूट के अंदर उंगलियों को हिलाना

iii. जमीन पर घीसट कर चलना

iv. इनमें से सभी

  उत्तर :-  iv. इनमें से सभी

12. धीरे चल में कदम कि रफ्तार प्रति मिनट है :-

i. 60 कदम   ii. 80 कदम

iii. 70 कदम iv. 90 कदम

उत्तर :-  iii. 70 कदम

Weapon Training

13. खाली स्थान को भरें :-

(a) .22 राइफल में ………… कुत्तर है ।

उत्तर :-  .22

(b) .22 राइफल ………… देश का बना हुआ है ।

उत्तर :-  युगोस्लाविया

(c) आमतौर पर ………… गज की दूरी पर डीलक्स .22 राइफल से निशाना लिया जाता है ।

उत्तर :- 25 गज

(d) 7.62 mm SLR का वजन ………… होता है ।

उत्तर :-  5.1 Kg

(e) एक चार्जर में ………… राउंड आते हैं ।

उत्तर :- 5

14. सही या ग़लत लिखें :-

(a) .22 इंच राइफल की कारगर रेंज 30 मीटर है ।

–  ( ग़लत )

(b) इंसास राइफल के मैगजीन में 20 राउंड भरे जाते हैं ।

–  ( सही )

(c) .22 राइफल का फायरिंग पोजीशन 4 होती है ।

–  ( ग़लत )

(d) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज 400 मीटर है ।

–  ( ग़लत )

(e) फायरिंग पार्टी को तीन ग्रुपों में बांटा गया है ।

–  ( सही )

15. WT में POA का पूरा नाम है :-

i. Point of Action

ii. Point of Aim

iii. Place of Action

iv. Place of Aim

उत्तर :-  ii. Point of Aim

16. एक अच्छा फायरर रखता है :-

i. अच्छी पकड़, अच्छा निशाना, अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन

ii. अच्छा धावक, अच्छा फुटबॉल खिलाडी

iii. अच्छा ड्रिल, अच्छा अनुशासन, खो-खो में अच्छा

iv. इनमें से सभी

उत्तर :- i. अच्छी पकड़, अच्छा निशाना, अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन

17. दुरुस्त शिस्त के लिए 2 बातें जरुरी है :-

i. साइट एलाइमेंट और ग्राउंड लेवल

ii. साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर

iii. ग्राउंड लेवल और मजबूत पकड़

iv. रेंज और साइट एलाइमेंट

उत्तर :- ii. साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर

18. जोड़ी मिलाएं :-

(a) 0.22 इंच राइफल (i) 4.4 Kg

(b) INSAS   (ii) 6 प्रकार

(c) SLR (iii) कार्बाइन मशीन गन

(d) LMG (iv) 1700 Yards

(e) CMG  (v) 500 mtrs

(f) RL   (vi) 3.6 Kg

उत्तर :- (a)-(iv), (b)-(vi), (c)-( i ), (d)-(v), (e)-(iii), (f)-(ii)

19. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं :-

उत्तर :-

(i) Lying Position

(ii) Kneeling Position

(iii) Sitting Position

(iv) Standing Position

20. फायरिंग रेंज पर कौन कौन से पद होते हैं ?

उत्तर :-

(i) Firing Officer

(ii) Firing JCO

(iii) But JCO

(iv) But NCO

(v) Adm NCO

(vi) Armorar

(vi) Amunition NCO

(vii) Nursing Assistant

Part-III : Miscellaneous ( 200 )

THE NCC

21. SUO का पूरा नाम है :-

(i) Supervision Under Officer

(ii) Senior Under Officer

(iii) Sena Under Officer

(iv) Samaj Under Officer

उत्तर :-  (ii) Senior Under Officer

22. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?

(i) Col. J.G Baibur

(ii) Gen. S.H.F.J Manekshaw

(iii) General Kariappa

(iv) General Rajendra Singh

उत्तर :- (i) Col. J.G Baibur

23. बिहार एंड झारखंड NCC निदेशालय कहां है ?

(i) गया      (ii) रांची

(iii) पटना  (iv) मुजफ्फरपुर

उत्तर :-  (iii) पटना

NATIONAL INTEGRATION

24. जोड़ी मिलाए :-

(a) गुजरात    (i) इंफाल

(b) मणिपुर   (ii) कोहिमा

(c) ओड़िशा  (iii) रायपुर

(d) नागालैंड  (iv) गांधी नगर

(e) छत्तीसगढ़ (v) भुवनेश्वर

 उत्तर :- (a)-(iv), (b)-(i), (c)-(v), (d)-(ii), (e)-(iii)

25. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-

(a) राष्ट्र पक्षी ………… है ।

उत्तर :- मोर

(b) राष्ट्रीय पशु ………… है ।

उत्तर :- बाघ

(c) राष्ट्रीय प्रतीक ………… है ।

उत्तर :- अशोक स्तंभ

(d) राष्ट्रीय भाषा ………… है ।

उत्तर :- हिंदी

(e) राष्ट्रीय ध्वज ………… है ।

 उत्तर :- तिरंगा

26. सही या गलत लिखें :-

(a) युवा देश के सिर होते हैं ।

–  ( ग़लत )

(b) सुरक्षा सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर रक्षा मंत्री होता है ।

–  ( ग़लत )

(c) अनुशासन की विशेषता NCC का झंडा होता है ।

–  ( ग़लत )

(d) भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल थे ।

–  ( सही )

(e) ओनम पर केरल में मनाया जाता है ।

–  ( सही )

27. हमारे राष्ट्र निर्माण में युवाओं का क्या योगदान है ?

उत्तर :-

(i) गरीबी उन्मूलन

(ii) सड़क निर्माण

(iii) उच्च शिक्षा

(iv) मानव संसाधन विकास

(v) राष्ट्रीय एकता

28. भारत के पांच धर्मों का नाम लिखें :-

उत्तर :- 

(i) हिंदू    (ii) मुस्लिम

(iii) सिख (iv) इसाई

(v) बौद्ध  (vi) जैन

29. देश के उत्तर पूर्व पश्चिम दक्षिण तथा मध्य प्रत्येक क्षेत्र की प्रमुख नदी का नाम लिखें ?

उत्तर :- 

उत्तर में – झेलम, चिनार, रावी, सतलुज और व्यास

पूर्व में – महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी और पैनार

पश्चिम में – नर्मदा, ताप्ती, सावरमती और लूनी

दक्षिण में – भूसी, कृष्णा, शिप्रा और ताप्ती

मध्य में – यमुना, घागरा, गंडक, गोमती और गंगा

PERSONALITY DEVELOPMENT & LEADERSHIP

30. जोड़ी मिलाएं :-

(a) नेतृत्व (i) देशभक्त

(b) मौलिक अधिकार (ii) महात्मा गांधी

(c) अच्छा नागरिक (iii) समानता का अधिकार

(d) राष्ट्रपिता (iv) देश की रक्षा

(e) मौलिक कर्तव्य (v) विश्वसनीयता

 उत्तर :-  (a)-(v), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii), (e)-(iv)

31. Full Form लिखें :-

(a) P.V.C – परमवीर चक्र

(b) A.C – अशोक चक्र

(c) S.C – शौर्य चक्र

(d) V.R.C – वीर चक्र

(e) M.V.C – महावीर चक्र

(f) S.M – सेना मेडल

(g) C.O – कमांडिंग ऑफिसर

(h) B.H.M – बटालियन हवलदार मेजर

(i) C.H.M – कंपनी हवलदार मेजर

(j) J.C.O – जुनियर कमिशन ऑफिसर

32. सही या ग़लत लिखें :-

(a) नेता का दिमाग हमेशा जागृत होना चाहिए ?

– ( सही )

(b) एडवांस लीडरशिप ALC कहलाता है ?

– ( सही )

(c) तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा मशहूर नारा बाल गंगाधर तिलक का था ?

– ग़लत

(d) जन-गण मन अधिनायक जय हे राष्ट्रीय गीत है ?

– ( ग़लत )

(e) जय-जय जय-जय जय-जय राष्ट्रीय गान  है ?

– ( सही )

33. नेतृत्व के गुण लिखो ?

उत्तर :-

(i) इमानदारी  (ii) वफादारी

(iii) निपुणता   (iv) पहल

(v) सहनशीलता (vi) निर्णायक

(vii) संकल्प   (viii) साहस

(ix) चौकस छवि (x) निष्पक्षता

(xi) निष्ठावान  (xii) परिपक्वता

(xiii) आत्मविश्वास (xiv) जागरूक

(xv)  ज्ञानी

34. व्यक्तित्व में सुधार के तरीके लिखो ?

उत्तर :-

(i) अपने कार्य को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम होना

(ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान तथा उन में सुधार

(iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना

(iv) आदर्श प्रस्तुत करना

(v) अधिनिस्तों में टीम भावना का विकास

(vi) सही और सामाजिक निर्माण

(vii) अधिनिस्तों में कार्य के प्रति स्वयं में उत्तरदायित्व की भावना का विकास

35. चरित्र विकास में NCC की क्या भूमिका है ?

उत्तर :-

(i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना NCC की भूमिका है

(ii) एकता और अनुशासन के साथ प्रतिज्ञा और श्रद्धा से अपने देश की सेवा करना

(iii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर पैदा करना

(iv) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा की भावना पैदा करना

36. मनोबल से आप क्या समझते हो ?

उत्तर :- मनोबल एक नैतिक कौन है, जो मनुष्य के मानसिक शक्ति से उत्पन्न होता है ।

(i) खाना-पीना का  स्तर अच्छा होना

(ii) रहने की उत्तम व्यवस्था

(iii) स्वास्थ्य और मेडिकल सुविधा

(iv) धार्मिक स्थल का होना

(v) मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था

DISASTER MANAGEMENT 

37. फायर फाइटिंग दलो के नाम लिखें ?

उत्तर :-

(i) Fire Fighting Party

(ii) Fire Picketing Party

(iii) Fire Solvage Party

(iv) Reserve Party

38. आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने में NCC Cadets की भूमिका के बारे में लिखें ।

उत्तर :-

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था करना

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचना

(iv) प्राथमिक उपचार देना

(v) मनोबल बढ़ाना

(vi) सुरक्षा तथा गस्ती देना

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(viii) भोजन तथा दवा वितरण करना

39. प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएं कौन-कौन सी है  ?

उत्तर :-

प्राकृतिक आपदा :- (i) भूकंप (ii) चक्रवात (iii) बाढ़ (iv) सुनामी (v) सुखा

मानव निर्मित आपदा :- (i) युद्ध (ii) बम विस्फोट (iii) आतंकवाद (iv) जातिवाद (v) दंगा

SOCIAL AWARENESS & COMMUNITY DEVELOPMENT

40. जोड़ी मिलाएं :-

(a) पैरा जंपिंग (i) दार्जिलिंग

(b) माउंटेनयरिंग इंस्टीट्यूट (ii) मच्छर

(c) रक्त समूह  (iii) A,B,AB एवं O

(d) डेंगू   (iv) 5 जून

(e) पर्यावरण दिवस (v) आगरा

(f) दहेज प्रथा  (vi) गुटखा

(g) एड्स  (vii) End Way

(h) कैंसर (viii) असुरक्षित यौन संबंध

(i) H.A.M  (ix) 1961

(j) T     (x) रेडियो

उत्तर :- (a)-(v), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(ii), (e)-(iv), (f)-(ix), (g)-(viii), (h)-(vi), (i)-(x), (j)-(vii)

41. एड्स का मुख्य कारण क्या है ?

उत्तर :-

(i) असुरक्षित यौन संबंध

(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से

(iii) HIV संक्रमित माता द्वारा शिशु पैदा करने से

(iv) HIV संक्रमित माता के दूध पीने से

(v) HIV संक्रमित सुई लेने से

42. परिवार नियोजन से क्या समझते हैं ?

उत्तर :- जिस तरह से हमारे देश भारत में जनसंख्या की वृद्धि हो रही है वह अत्यधिक दुखदायी है –

(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए

(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार नियोजन संबंधी सामग्री अपनाना

(iii) बाल विवाह एवं बहू विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई जाए

(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को हतोत्साहित किया जाए

43. अपने गांव या शहरों में NCC कैडेट सफाई एवं स्वच्छता के लिए क्या सामाजिक सेवाएं दे सकते हैं ?

उत्तर :-

(i) वृक्षारोपण

(ii) दहेज निवारण अभियान

(iv) रक्तदान

(v) साक्षरता अभियान

(vi) सफाई करते हुए उदाहरण पेश करना

(vii) स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना

(viii) सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रैली

(ix) खुले में शौच करने पर पाबंदी लगा कर

(x) मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा कर

Share to your friends:

2 thoughts on “Model Paper 7 Part 1 NCC B, C Certificate Exam with Questions Answers in Hindi 2024-2025 Pdf”

Leave a Comment