Part-I
Drill ( 10 Marks )
1. रिक्त स्थान भरिए :- ( 6 Marks )
(a) एनसीसी कैडेटों के तेज चाल की दर 1 मिनट में ………… है ।
उत्तर :- 116 कदम
(b) खुली लाइन चल में ……….. इंच दूरी तय की जाती है ?
उत्तर :- 45 इंच
(c) सलामी शस्त्र से इज्जत…………. रैंक से ऊपर वाले अधिकारी को दी जाती है ?
उत्तर :- मेजर
(d) तेज चाल में कदम की लंबाई …………. इंच है ?
उत्तर :- 30 इंच
(e) सावधान स्थिति में पैर की उंगलियों के बीच का कोण ………… डिग्री है ?
उत्तर :- 30 डिग्री
(f) पीछे मुड़ में ………… डिग्री मुड़ना होता है ?
उत्तर :- 180 डिग्री
2. ड्रिल का मकसद क्या है ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) टर्न आउट और बियरिंग ठिक करना
(ii) टीम भावना का विकास करना
(iii) नेतृत्व की भावना जागृत करना
(iv) अनुशासन की भावना का विकास करना
(v) कैडेट्स में देशप्रेम की भावना और मिलजुल कर कार्य करने कीक्षमता का विकास करना
(vi) आत्मविश्वास पैदा करना
(vii) आदेशों का पालन करना
3. ड्रिल के वसूल क्या है ? ( 2 )
उत्तर :-
i. फुर्ती
ii. स्थिरता
iii. मिलजुल कर काम करना
Weapon Training ( 35 Marks )
4. रिक्त स्थान भरिए :- ( 5 )
(a) .22 Rifle Mark-IV ………… की बनी है ?
उत्तर :- यूगोस्लाविया
(b) .22 राइफल डीलक्स का वजन ………. होता है ?
उत्तर :- 6 Pound 2 Ounce
(c) .22 राइफल का कारगर रेंज ……….. होता है ?
उत्तर :- 25 गज
(d) राइफल को लोडेड कहा जाता है, जब कोई ………. चेंबर में होता है ?
उत्तर :- Round
(e) 7.62 mm SLR की मैगजीन क्षमता ………… Rounds है ?
उत्तर :- 20 Rounds
5. फुल फॉर्म लिखें :- ( 5 )
(a) LMG – Light Machine Gun
(b) SLR – Self Loading Rifle
(c) WT – Weapon Training
(d) MPI – Mean Point Of Impact
(e) POA – Point Of Aim
6. फायरिंग के बुनियादी वसूल लिखो :- ( 3 )
उत्तर :-
(i) लक्ष्य की स्थिति
(ii) श्वास नियंत्रण
(iii) गोली चलाना
(iv) अनुगमन
7. .22 राइफल के पांच हीस्सों के नाम लिखे ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) बैरल (ii) Bolt
(iii) बट (iv) बट प्लेट
(v) ट्रिगर (vi) ट्रिगर गार्ड
(vii) Cocking Handle
(viii) कैश कलेक्टर
8. .22 राइफल से ही एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग क्यों कराया जाता है ? ( 3 )
उत्तर :- क्योंकि राइफल एक हल्का और साधारण हथियार है । आमतौर पर इस हथियार का इस्तेमाल एनसीसी कैडेट को फायरिंग में होने वाली घबराहट को दूर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं । यह Rifle झटका नहीं देता है । इसलिए जरूरी है कि इस हथियार का इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि कैडेट्स इसका सही इस्तेमाल कर सकें ।
9. .22 राइफल को कितने हिस्सों में खोला जाता है ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) केस कलेक्टर
(ii) बोल्ट
(iii) स्लिंग
(iv) बॉयनेट
10. निशानेबाजी के सिद्धांत लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) मजबूत पकड़
(ii) दुरुस्त शिस्त
(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
11. Loading a Rifle और Charging the Magazine के बीच क्या अंतर है ? (3)
उत्तर :- एक राइफल लोडेड तब समझा जाता है, जब उसके चेंबर में कोई राउंड होता है और मैगजीन चार्ज तब समझा जाता है, जब सभी राउंड मैगजीन में होते हैं ।
12. राइफल की सफाई के लिए कौन से स्टोर आवश्यक है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) चिंदी (ii) पुल्थ्रू
(iii) तेल (iv) गर्म पानी
(v) दरी (vi) सूती कपड़ा
(vii) रॉड (viii) बॉडी ब्रश
Paper – III
Miscellaneous ( 200 Marks )
The NCC ( 5 Marks )
13. एनसीसी का उद्देश्य से लिखो ? ( 2 )
उत्तर :-
(i) चरित्र
(ii) कामरेडशिप
(iii) अनुशासन
(iv) धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण
(v) साहस की भावना
(vi) निस्वार्थ सेवा के आदर्श
14. रिक्त स्थान भरें :- ( 3 )
(a) आप के एनसीसी के महानिदेशक …………. हैं ?
उत्तर :- ( Search )
(b) एनसीसी दिवस …………. को मनाया जाता है ?
उत्तर :- नवंबर का चौथा रविवार
(c) एनसीसी का मोटो ………….. और …………. है ?
उत्तर :- एकता और अनुशासन
National Integration & Awareness ( 30 Marks )
15. राष्ट्रीय गान पर संक्षिप्त वर्णन लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- राष्ट्रीय गान एक पवित्र देश भक्ति गान है, जिसे अधिकारिक तौर पर देश द्वारा राष्ट्रीय पहचान की अभिव्यक्ति के रूप में माना जाता है, भारत का राष्ट्रीय गान जन-गण-मन नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था, भारत का यह प्यारा गाना उन भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है जो एक स्वर में गूंजती है
16. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां हुआ था ? ( 2.5 )
उत्तर :- 13 अप्रैल 1919, अमृतसर ( पंजाब )
17. राष्ट्रीय एकता मौलिक अधिकार क्या है ? ( 2.5 )
उत्तर :-
(i) समानता का अधिकार
(ii) स्वतंत्रता का अधिकार
(iii) शिक्षा का अधिकार
18. राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) प्रौढ़ शिक्षा में योगदान
(ii) समाज सेवा गतिविधियाँ
(iii) आपदा प्रबंधन और घटना के समय राहत
(iv) राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देना
(v) सभी मनुष्यों के साथ समान व्यवहार करना
(vi) सभी धार्मिक संस्थाओं का सम्मान करना
(vi) जलवायु संतुलन सुनिश्चित करने के लिए वृक्षारोपण अभियान
(vii) रक्तदान शिविरों का उद्देश्य तत्काल आवश्यकता वाले लोगों की सहायता के लिए रक्त एकत्र करना है
(viii) दहेज के खिलाफ विभिन्न रैलियों के रूप में प्रचार करना
(ix) कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ प्रतिज्ञा
19. किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए राष्ट्रीय एकता क्यों महत्वपूर्ण है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखना
(ii) शांति और सद्भाव बनाए रखना
(iii) राष्ट्र की वृद्धि और विकास
(iv) गरीबी और निरक्षरता का उन्मूलन
(v) आंतरिक सुरक्षा और कानून और व्यवस्था
(vi) संस्कृति और धार्मिक विकास
(vii) आर्थिक और औद्योगिक विकास
(viii) विदेशी निवेश आकर्षित करना और आयात और निर्यात में वृद्धि करना
(ix) एक राष्ट्र के रूप में गरिमा और स्वाभिमान
(x) विदेशी संबंध और दुनिया के देशों के बीच बेहतर स्थिति
20. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें ? ( 10 )
(a) भारत का राष्ट्रीय पशु ……….. है ?
उत्तर :- बाघ
(b) नागालैंड की राजधानी ……….. है ?
उत्तर :- कोहिमा
(c) भारत के स्वास्थ्य मंत्री का नाम ……….. है ?
उत्तर :- ( Search )
(d) हमारे राष्ट्रीय ध्वज में ……….. तीलिया है ?
उत्तर :- 24
(e) भारत के गृह मंत्री का नाम ………… है ?
उत्तर :- ( Search )
(f) आपके राज्य के राज्यपाल का नाम …………… है।
उत्तर :- ( स्वयं लिखें )
(g) रविंद्र नाथ टैगोर को …………. पुरस्कार मिला था ?
उत्तर :- नोबेल पुरस्कार
(h) भारत के पहले राष्ट्रपति ………… थे ?
उत्तर :- डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
(i) स्वतंत्रता का पहला युद्ध ( सिपाही विद्रोह ) ………….. के वर्ष में हुआ ?
उत्तर :- 1857
(j) राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ……….. द्वारा लिखा गया था ?
उत्तर :- बंकिम चंद्र चटर्जी
Personality Development & Leadership ( 65 Marks )
21. सही या गलत लिखें :- ( 10 )
(a) एक अच्छा नेता पहल करने वाला होना चाहिए ?
– ( सत्य )
(b) अभ्यास से मजबूत नेतृत्व के गुणों का निर्माण किया जा सकता है ?
– ( सत्य )
(c) एक अच्छे नेता को अपनी टीम के बारे में प्रवाह नहीं करनी चाहिए ?
– ( असत्य )
(d) अच्छा नेता अपने सहयोगी की गलतियों पर ध्यान नहीं देता है ?
– ( असत्य )
(e) पसीने से तर हथेलियां तनाव का एक लक्षण है ?
– ( सत्य )
(f) एक अच्छा नेता अपनी टीम के प्रत्येक जवान के साथ एक जैसा बर्ताव नहीं करता है ?
– ( असत्य )
(g) साक्षात्कार के लिए आरामदायक कपड़े पहनना चाहिए ?
– ( सत्य )
(h) सीधे आंख से संपर्क बनाने वाले का मतलब वह व्यक्ति सही बोल रहा है ?
– ( सत्य )
(i) समय से वेलफेयर न मिलना तनाव का एक कारण है ?
– ( सत्य )
(j) बिना स्वार्थ किसी की मदद करना बुरी आदत है ?
– ( असत्य )
22. खाली स्थान भरो :- ( 10 )
(a) छवि एक मनुष्य की ………… को दर्शाती है ?
उत्तर :- शारीरिक / Physically
(b) चौकशी व्यक्ति ………… को जाहिर करती है ?
उत्तर :- मानसिक रूप
(c) मतभेद ………… प्रकार के होते हैं ?
उत्तर :- 3
(d) दो से अधिक दलों से जुड़े संघर्ष ………… संघर्ष कहा जाता है ?
उत्तर :- इंटरनेसीन
(e) साक्षात्कार के लिए हमेशा कम से कम ……… से …….. मिनट पहले आना चाहिए ?
उत्तर :- 10 से 15 मिनट
(f) टेलीविजन से ………… की बर्बादी होती है ?
उत्तर :- समय
(g) डेमोक्रेटिक शैली …………. का एक प्रकार है ?
उत्तर :- नेतृत्व
(h) नेता ………… प्रकार के होते हैं ?
उत्तर :- 3
(i) नेता में …………. की भावना होनी चाहिए ?
उत्तर :- टीम की
(j) वफादारी ………… का जरूरी भाग है ?
उत्तर :- निश्चित जीत
23. एक अच्छे नेता के गुण लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) साहस (ii) धीरज
(iii) निर्भरता (iv) न्याय
(v) ज्ञान (vi) पहल
(vii) सत्यनिष्ठा (viii) निष्ठा
(ix) ईमानदारी (x) उत्साह
(xi) सतर्कता
(xii) सेंस ऑफ ह्यूमर
24. संचार की पांच बाधाएं लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) भाषाई बाधाएं
(ii) मनोवैज्ञानिक बाधाएं
(iii) पर्यावरण बाधाएं
(iv) प्रेषक और रिसीवर संबंधित बाधा
(v) सामग्री संबंधी बाधा
25. टीम वर्क का महत्व क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- टीम वर्क का महत्व इस प्रकार है –
(i) सामान्य कार्य करने के लिए कम जनशक्ति
(ii) लोगों को विभिन्न कौशल प्रदान करता है
(iii) काम पूरा करने के लिए आवश्यक समय को कम करता है
(iv) किसी समस्या के अधिक समाधान
महत्व :- अगर आप अकेले कितना भी काम कर ले मगर उतनी सफलता आपको उस काम में नहीं मिलेगी जितना आप अपनी टीम के साथ काम कर के कर सकते हैं। अकेले आप ज्यादा दूर नहीं जा सकते है। अकेले आप कुछ दूर तक तो दौड़ सकते हो मगर ज्यादा दूर जाने के लिए टीम की जरूरत होती है
26. व्यक्तित्व विकास का महत्व क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आपमें आत्मविश्वास बढ़ाता है
(ii) इससे आपको भीड़ में एक अलग ही पहचान मिलती है
(iii) व्यक्तित्व विकास, आपको एक मज़बूत Personal Relationship बनाने में सहयोग करता है
(iv) पर्सनालिटी डेवलपमेंट आपके Career Growth में सफल बनाता है
(v) यह आपके स्वभाव में विनम्रता लाता है
(vi) इससे आपके बोलने की कला में एक नया निखार आता है
(vii) इसके द्वारा आप अपने Body Language में सुधार ला सकते है
(viii) यह आपमें साकारात्मक सोच का विकास करता है
27. अनुशासन क्या है ? इसके प्रकार लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- अनुशासन का अर्थ है, किसी नियम के अधीन रहना या नियमों के शासन में रहना । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक है
परिवार और कार्य सहित मानवीय क्रियाओं को व्यवस्थित करने में अनुशासन
एक महत्वपूर्ण विचार है। यह शिष्य शब्द से संबंधित है।
अनुशासन दो प्रकार का होता है –
(i) आत्म-अनुशासन
(ii) बल द्वारा अनुशासन
28. 10 नेतृत्व लक्षण लिखें ? स्पष्ट करें ( कोई भी दो ) ( 5 )
उत्तर :-
(i) साहस (ii) धीरज
(iii) निर्भरता (iv) न्याय
(v) ज्ञान (vi) पहल
(vii) सत्यनिष्ठा (viii) निष्ठा
(ix) ईमानदारी (x) उत्साह
(xi) सतर्कता
(xii) सेंस ऑफ ह्यूमर
29. प्रेरणा क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- प्रेरणा व्यवहार की व्याख्या करने के लिए इस्तेमाल एक सैद्धांतिक निर्माण है। यह लोगों कि कार्वाई, इच्छाओं और ज़रूरतों के लिए कारणों का प्रतिनिधित्व करता है। प्रेरणा भी व्यवहार करने की दिशा के रूप मे परिभाषित किया जा सकता है।
30. तनाव प्रबंधन तकनीक क्या है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) लंबी सांसे लें
(ii) किसी से वार्तालाप करें
(iii) थोड़ा विराम लें
(iv) मन को शांत करें
(v) कुछ देर शारीरिक आराम करें
(vi) शरीर को थोड़ी हरकत दें
(vii) अपने शरीर की देखभाल करें
(viii) सही समय प्रबंधन करें
(ix) कम बोले व अधिक सुने
31. नैतिक मूल्य क्या है ? चार कार्डिनल गुण या मानवीय मूल्यों को लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- सच्चाई, ईमानदारी, प्रेम, दयालुता, मैत्री आदि को नैतिक मूल्य कहा जाता है।
कार्डिनल गुण – विवेक, न्याय, शक्ति और संयम हैं।
Disaster Management ( 15 Marks )
32. भूकंप के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) जब तक भूकंप के झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें
(ii) भूकंप के झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
(iii) भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
(iv) भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें और गाड़ी में बैठे रहें।
(v) भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
(vi) किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें।
(vii) घर के किसी कोने में चले जाएं।
33. एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय आपदाओं के दौरान स्थानीय अधिकारियों की मदद करता है ? भूकंप,बाढ़ आदि के समय ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) एक टेलीफोन एक्सचेंज में ऑपरेटरों के रूप में
(ii) अस्पतालों में नर्सों के रूप में, अस्पताल के अनुशासन और सुरक्षा को बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं
(iii) प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना और संचालन में सहायता करना
(iv) अपने कर्तव्यों को पूरा करने में नागरिक सुरक्षा वार्डन की सहायता करना
(v) लोगों को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित करके पड़ोस के अभियान चलाना
(vi) लोगों के मनोबल को बहाल करने के लिए गपशप और अफवाहों का प्रतिकार करें
(vii) फंसे हुए लोगों की तलाश करना और उन्हें बचाना
(viii) नष्ट हुए ढांचे और संपत्ति को बचाना
(ix) राहत सामग्री का वितरण
34. आपदा क्या है ? उदाहरण के साथ दो प्रकार की आपदा लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :- आपदा एक मानव जनित अथवा प्राकृतिक घटना है जिसका परिणाम व्यापक मानव छती है । इसके साथ ही एक सुनिश्चित क्षेत्र में आजीविका तथा संपत्ति की हानि होती है ।
प्राकृतिक आपदा :- बाढ़, भूकंप, सुनामी, हिमस्खलन, भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट, बवंडर
मानव निर्मित आपदा :- दुर्घटनाएं, आग, जंगल की आग, आतंकवादी गतिविधियां
Social Awareness & Community Development ( 30 Marks )
35. समाज सेवा का उद्देश्य क्या है ? ( 5 )
उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है। अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है, कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो।
36. सामाजिक सेवा के गतिविधियों के प्रकार लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) रक्तदान
(ii) वृक्षारोपण
(iii) स्वच्छता अभियान
(iv) प्रौढ़ शिक्षा
(v) जागरूकता रैली
37. परिवार नियोजन को प्रभावित करने वाले कोई भी दो कारण लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) बाल-विवाह
(ii) कन्या भ्रूण हत्या
(iii) अधिक बच्चे पैदा करने वालों के खिलाफ कड़े कानून ना बनाना
38. बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर संक्षिप्त नोट लिखें ? ( 5 )
उत्तर :- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को सुरक्षा प्रदान करना है और बेटियों के जन्म दर में बढ़ोतरी करना है । कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है इसलिए हर चिकित्सालय में बाहर कन्या भ्रूण हत्या कानूनन अपराध है यह वाक्य देखने को मिलता है । लड़कियों के प्रति शोषण का खत्मा करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ।
39. स्वच्छ भारत अभियान पर संक्षिप्त रूप से लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :- 2 अक्टूबर 2014 को शुरु हुए इस अभियान का लक्ष्य गांधी जी के 150वी जयंती 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत करना था। खुले में शौच की प्रवृति से भारत को मुक्ति दिलाना ही इसका प्रथम ध्येय है । इसके तहत सरकार ने गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कराया। साथ ही लोगों से अपील भी की कि वो इन शौचालयो का प्रयोग करें ।
40. कन्या भ्रूण हत्या पर संक्षिप्त टिप्पणी ? ( 5 )
उत्तर :-
कन्या भ्रूण हत्या के कारण – कन्या भ्रूण हत्या शताब्दियों से चला आ रहा है खासतौर से उन परिवारों में जो
केवल लड़का ही चाहते हैं । इसके पीछे विभिन्न धार्मिक सामाजिक आर्थिक और भावनात्मक कारण भी है । अब समय बहुत बदल चुका है हालांकि विभिन्न कारण और मान्यताएं कुछ परिवार में आज भी जारी है
कन्या भ्रूण हत्या के कुछ मुख्य कारण हैं –
(i) आमतौर पर माता पिता लड़की शिशु को टालते हैं क्योंकि उन्हें लड़की की शादी में दहेज़ के रुप में एक बड़ी कीमत चुकानी होती है
(ii) ऐसी मान्यता है कि लड़कियां हमेशा उपभोक्ता होती हैं और लड़के उत्पादक होते हैं । अभिवावक समझते हैं कि लड़का उनके लिये जीवन भर कमायेगा और उनका ध्यान देगा जबकि लड़की की शादी होगी और चली जायेगी
(iii) ऐसा मिथक है कि भविष्य में पुत्र ही परिवार का नाम आगे बढ़ायेगा जबकि लड़किया पति के घर के नाम को आगे बढ़ाती हैं
(iv) अभिवावक और दादा दादी समझते हैं कि पुत्र होने में ही सम्मान है जबकि लड़की होना शर्म की बात है
(v) परिवार की नयी बहु पर लड़के को जन्म देने का दबाव रहता और इसी वजह से लिंग परीक्षण के लिये उन्हें दबाव बनाया जाता है और लड़की होने पर जबरन गर्भपात कराया जाता है
(vi) लड़की को बोझ समझने की एक मुख्य वजह लोगों की अशिक्षा असुरक्षा और गरीबी है
(vii) विज्ञान में तकनीकी उन्नति और सार्थकता ने अभिवावकों के लिये इसको आसान बना दिया है