Model Paper 3 Part 2 NCC A, B, C Certificate Exam MCQ / Objective Questions Answers in Hindi

Health and Hygiene : ( 30 )

61. मनुष्य के शरीर में ……….. हड्डियां होती है ?

(a) 205 हड्डियां

(b) 206 हड्डियां

(c) 207 हड्डियां

(d) 208 हड्डियां

उत्तर :- (b) 206 हड्डियां

62. शरीर की सबसे लंबी हड्डी ………… है ?

(a) फीमर

(b) टिबिया

(c) टारसेल

(d) ऊपरी जबड़ा

उत्तर :- (a) फीमर

63. ………… शुद्ध रक्त को वाहन करता है या हृदय से पूरे शरीर में ले जाता है ?

(a) धमनी

(b) नस

(c) फेफड़ा

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (a) धमनी

64. जीने का मुख्य घटक है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

उत्तर :- (b) ऑक्सीजन

65. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए कितना देर सोना चाहिए ?

(a) 6 से 8 घंटा 1 दिन में

(b) 8 से 9 घंटा 1 दिन में

(c) 5 से 10 घंटा 1 दिन में

(d) 7 से 10 घंटा 1 दिन में

उत्तर :- (a) 6 से 8 घंटा 1 दिन में

66. ट्यूबरकुलोसिस ( TB ) शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

(a) फेफड़ा को

(b) हृदय को

(c) आंख को

(d) कान को

उत्तर :- (a) फेफड़ा को

67. प्लेग का कारण है ?

(a) विटामिन बी की कमी

(b) मच्छर

(c) चूहा-पिस्सू

(d) विटामिन ए की कमी

उत्तर :- (c) चूहा-पिस्सू

68. सतही जल प्रदूषित होता है ?

(a) जानवरों के नहाने द्वारा

(b) कल कारखानों के गंदगी से

(c) कपड़े धोने से

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

69. जल से होने वाली बीमारियां है ?

(a) कोलेरा

(b) डिसेंट्री

(c) डायरिया

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

70. जानवरों से होने वाली बीमारियां है ?

(a) रेबीज

(b) प्लेग

(c) एंथ्रेक्स

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

Adventure Training : ( 20 )

71. पैरासेलिंग में कितनी रस्सियों की जरूरत है ?

(a) 4

(b) 5

(c) 2

(d) 3

उत्तर :- (c) 2 

72. हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट स्थित है ?

(a) दार्जिलिंग में

(b) आगरा में

(c) उत्तरकाशी में

(d) श्रीनगर में

उत्तर :- (a) दार्जिलिंग में

73. गोताखोरी एक ……….. है ?

(a) वाटर एक्टिविटी

(b) एयर एक्टिविटी

(c) माउंटेन एक्टिविटी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) वाटर एक्टिविटी

74. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य है ?

(a) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना

(b) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(c) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

75. ट्रैकिंग कैंप में ……….. ?

(a) चट्टानों में चढ़ना पड़ता है

(b) साइकिल से जाना पड़ता है

(c) पैदल चलना पड़ता है

(d) हेलीकॉप्टर से सरकते हैं

उत्तर :- (c) पैदल चलना पड़ता है

76. पैरा जंपिंग की सुविधाएं ………… शहर में है ?

(a) आगरा में

(b) नागपुर में

(c) पुणे में

(d) लखनऊ में

उत्तर :- (a) आगरा में

Environment Awareness & Conservation : ( 15 )

77. प्रदूषण कितने प्रकार का होता है ? ( 5 ) 

(a) तीन प्रकार का

(b) पांच प्रकार का

(c) चार प्रकार का

(d) दो प्रकार का

उत्तर :- (c) चार प्रकार का

78. प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं :-

(a) 5 जून को

(b) 22 अप्रैल को 

(c) 15 अगस्त को

(d) 2 अक्टूबर को

उत्तर :- (a) 5 जून को

79. सोलर सिस्टम में ………… ही एक मात्र ऐसा ग्रह है,जहां जीने के लिए सुविधाएं उपलब्ध है ?

(a) पृथ्वी

(b) शनी

(c) प्लूटो

(d) वृहस्पति

उत्तर :- (a) पृथ्वी

80. विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीव एवं उसके वातावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है, उसे ………… कहते हैं ?

(a) डरमेटोलॉजी

(b) एनवायरमेंट लॉजी

(c) इकोलॉजी

(d) साइकोलॉजी

उत्तर :- (c) इकोलॉजी

81. इकोलॉजी के पारितंत्र संरचनात्मक घटक है ?

(a) अजैव घटक

(b) जैव घटक

(c) गरीबी

(d) ए और बी दोनों

उत्तर :- (d) ए और बी दोनों

82. पारिस्थितिकी के कारक है ?

(a) जलवायु कारक

(b) मृदिय कारक

(c) स्थलाकृति कारक

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

83. ………… वातावरण में असंतुलित गैस एवं ग्लोबल वार्मिंग का कारण है ?

(a) जंगलों का कटाव

(b) जैविक कारक

(c) जीवन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) जंगलों का कटाव

84. ………… पृथ्वी के पारिस्थितिकी संतुलन में मुख्य भूमिका अदा करती है ?

(a) पशु

(b) जंगल

(c) ऑक्सीजन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर :- (b) जंगल

85. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम भारत में लागू किया गया था ?

(a) 1970 में

(b) 1971 में

(c) 1972 में

(d) 1973 में

उत्तर :- (c) 1972 में

86. वायु प्रदूषण के कारण है ?

(a) धुआं

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) परमाणु विस्फोट

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

87. भू-प्रदूषण रोकने के उपाय है ?

(a) अवशिष्टों का ढ़ेर लगाना

(b) स्वच्छता भूमि भरण

(c) भस्मीकरण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

88. जल प्रदूषण कम करने के उपाय है ?

(a) उबालकर तथा छानकर

(b) सेडीमेंटेशन

(c) क्लोरीनीकरण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

Obstacle Training : ( 5 )

89. ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्य तक कितनी बाधाएं रहती है ?

(a) 10        (b) 12

(c) 15        (d) 25

उत्तर :- (a) 10

90. एक ऑब्सटिकल से दूसरे ऑब्सटिकल के बीच सामान्यत: कितनी दूरी रहती है ?

(a) 25 फीट

(b) 30 फीट

(c) 25 मीटर

(d) 30 मीटर

उत्तर :- (b) 30 फीट

91. क्लियर जंप की बीम की संरचना कैसी होती है ?

(a) सीधी

(b) टेढ़ी-मेढ़ी

(d) गोल

(d) दो कतार में

उत्तर :- (a) सीधी

92. ऊंची दीवाल की ऊंचाई कितनी होती है ?

(a) 8 फीट

(b) 7 फीट

(c) 6 फीट

(d) 5 फीट

उत्तर :- (c) 6 फीट

93. गेट वॉल्ट की लंबाई कितनी होती है ?

(a) 18 फीट

(b) 12 फीट

(c) 16 फीट

(d) 10 फीट

उत्तर :- (b) 12 फीट

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 )

Armed Forces : ( 10 Marks )

94. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ?

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 25

उत्तर :- (a) 10

95. पृथ्वी क्या है ?

(a) मिसाइल

(b) टैंक

(c) बम

(d) सूत्र

उत्तर :- (a) मिसाइल

96. ………… वीरता पुरस्कार है ?

(a) अर्जुन पुरस्कार

(b) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(c) परमवीर चक्र

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) परमवीर चक्र

97. इंडियन मिलिट्री एकेडमी ……….. स्थित है ?

(a) महू में

(b) देहरादून में

(c) दिल्ली में

(d) मुंबई में

उत्तर :- (b) देहरादून में

98. आई. एन. एस. कावेरी है ?

(a) टैंक

(b) मिसाइल

(c) पनडु्बी

(d) नाउ

उत्तर :- (c) पनडु्बी

99. युद्ध सेवा पदक कब शुरू किया गया ?

(a) 1977 में

(b) 1980 में

(c) 1999 में

(d) 2009 में

उत्तर :- (b) 1980 में

100. फील्ड मार्शल के समतुल्य नौसेना और वायु सेना के रैंक हैं ?

(a) एडमिरल ऑफ दी फ्लीट एवं मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

(b) जनरल और एडमिरल

(c) वाइस एडमिरल और एयर मार्शल

(d) कोमोडोर एवं एयर कमोडोर

उत्तर :- (a) एडमिरल ऑफ दी फ्लीट एवं मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

101. किस युद्ध में विजयंत टैंक का इस्तेमाल किया गया ?

(a) भारत-पाक युद्ध 1971 में

(b) भारत-पाक युद्ध 1965 में

(c) भारत चीन युद्ध 1962 में

(d) कारगिल युद्ध 1999 में

उत्तर :- (a) भारत-पाक युद्ध 1971 में

Map Reading : ( 30 )

102. प्रिजमेटिक कंपास का पूरा नाम क्या है ? 

(a) Lead Prismatic Compass MK-III A

(b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

(c) Land Prismatic Compass MK-III A

(d) Load Prismatic Compass MK-III A

उत्तर :- (b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

103. मानचित्र पर पानी का स्थान दिखाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

(a) हरा

(b) लाल

(c) नीला

(d) पीला

उत्तर :- (c) नीला

104. LG का अर्थ है ?

(a) Light Ground

(b) Lower Ground

(iii) Landing Ground

(iv) None of these

उत्तर :- (iii) Landing Ground

105. 260° का बैंक बेअरिंग क्या है ?

(a) 80°

(b) 100°

(c) 90°

(d) 10°

उत्तर :- (a) 80°

106. ⬜ CH चीन्ह का अर्थ है ?

(a) Common House

(b) Circuit House

(c) Chhatri House

(d) Cold House

उत्तर :- (b) Circuit House

107. मानचित्र में आर. एफ. का अर्थ क्या होता है ?

(a) Railway Forest

(b) Roof Forest

(c) Reserve Forest

(d) Railway Force

उत्तर :- (c) Reserve Forest

108. X चीन्ह का अर्थ है ?

(a) Division

(b) Brigade

(c) Core

(d) Platoon

उत्तर :- (b) Brigade

109. कंपास से कितने डिग्री तक पढ़ा जा सकता है ?

(a) 0 डिग्री से 90 डिग्री

(b) 0 डिग्री से 170 डिग्री

(c) 0 डिग्री से 360 डिग्री

(d) 0 डिग्री से 180 डिग्री

उत्तर :- (c) 0 डिग्री से 360 डिग्री

110. XXX चीन्ह का अर्थ है ?

(a) ब्रिगेड

(b) डिवीजन

(c) कोर

(d) आर्मी ग्रुप

उत्तर :- (c) कोर

111. प्रिजमेटिक कंपास का पूरा नाम क्या है ?

(a) Lead Prismatic Compass MK-III A

(b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

(c) Land Prismatic Compass MK-III A

(d)Load Prismatic Compass MK-III A

उत्तर :- (b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

112. नॉर्थ कितने प्रकार के होते हैं :-

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर :- (b) 3

Field Craft and Battle Craft : ( 25 )

113. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 3 प्रकार के

(b) 6 प्रकार के

(c) 2 प्रकार के

(d) 4 प्रकार के

उत्तर :- (b) 6 प्रकार के

114. जमीन और हमारे लाभ के लिए हथियार का उपयोग करने की कौन सी कला है ?

(a) Battle Craft

(b) Fire & Move

(c) Field Craft

(d) Ambush

उत्तर :- (c) Field Craft

115. फोरग्राउंड कितने गज की दूरी पर है ?

(a) 300 गज

(b) 500 गज

(c) 200 गज

(d) 100 गज

उत्तर :- (a) 300 गज

116. जब पहाड़ी की तलाश होती है, तो दूरी ………. होती है ?

(a) अनुमान से कम

(b) अनुमान से ज्यादा

(c) वास्तविक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (b) अनुमान से ज्यादा

117. खुली हथेली के साथ कोड कितना डिग्री होता है ?

(a) 8 डिग्री

(b) 12 डिग्री

(c) 1 डिग्री

(d) 19 डिग्री

उत्तर :- (d) 19 डिग्री

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )

118. 7.62 mm SLR की कुत्तर कितनी होती है ? 

(a) 5.56 mm

(b) 7.62 mm

(c) .22 mm

(d) 7.62 cm

उत्तर :- (b) 7.62 mm

119. LMG का Bipod पर कारगर रेंज कितना होता है ?

(a) 2000 गज

(b) 500 गज

(c) 1000 गज

(d) 300 गज

उत्तर :- (c) 1000 गज

120. 5.56 mm इंसास राइफल का रेट ऑफ फायर कितना राउंड पर मिनट होता है ?

(a) 30 से 60 राउंड

(b) 20 से 60 राउंड

(c) 40 से 60 राउंड

(d) 60 से 150 राउंड

उत्तर :- (d) 60 से 150 राउंड

121. ATGM का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Anti Tank Guided Missile

(b) Anti Tank Guided Mission

(c) Any Tank Guided Missile

(d) Anti Tab Guided Missile

उत्तर :- (a) Anti Tank Guided Missile

122. NCC Cadets को कितने Position से फायरिंग कराई जाती है ?

(a) 2 Position से

(b) 3 Position से

(c) 4 Position से

(d) 5 Position से

उत्तर :- (b) 3 Position से

Military History : ( 20 Marks )

123. सेना दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 15 जनवरी को

(c) 4 दिसंबर को

(d) 26 जनवरी को

उत्तर :- (b) 15 जनवरी को

124. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी किस जगह स्थित है ?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

उत्तर :- (d) पुणे में

125. पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?

(a) 1756 में

(b) 1761 में

(c) 1526 में

(d) 1861 में

उत्तर :- (b) 1761 में

126. कारगिल युद्ध के दौरान परमवीर चक्र से किसे सम्मानित किया गया था ।

(a) कैप्टन विक्रम बत्रा

(b) मेजर सोमनाथ शर्मा

(c) हवलदार पीरू सिंह

(d) मेजर शैतान सिंह

उत्तर :- (a) कैप्टन विक्रम बत्रा

127. 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख कौन थे ?

(a) के. एम. करिअप्पा

(b) जनरल मनोज पांडे

(c) सैम मानेकशॉ

(d) इंदिरा गांधी

उत्तर :- (c) सैम मानेकशॉ

Communication : ( 5 Marks )

128. संचार कितने प्रकार का होता है ?

(a) 4      (b) 2

(c) 5      (d) 3

उत्तर :- (b) 2

129. R.T Procedure के सिद्धांत BASS में A का अर्थ क्या होता है ?

(a) Automatic

(b) Allow

(c) Agree

(d) Accuracy

उत्तर :- (d) Accuracy

130. U का Phonetic Language क्या है ?

(a) Union

(b) Uniform

(c) Unity

(d) Unic

उत्तर :- (b) Uniform

131. मैसेज को आदान प्रदान करने के लिए जो प्रोसीजर इस्तेमाल किया जाता है, उसे क्या कहते हैं ? 

(a) कॉल

(b) मैसेज

(c) संचार

(d) ग्रुप

उत्तर :- (c) संचार

132. कॉल कितने प्रकार का होता है ? 

(a) 2 प्रकार का

(b) 5 प्रकार का

(c) 6 प्रकार का

(d) 3 प्रकार का

उत्तर :- (d) 3 प्रकार का

Share to your friends:

1 thought on “Model Paper 3 Part 2 NCC A, B, C Certificate Exam MCQ / Objective Questions Answers in Hindi”

Leave a Comment