Model Paper 5 Part 2 NCC B, C Certificate Exam Questions Answers in Hindi Pdf

Health and Hygiene : ( 30 )

28. घाव से आप क्या समझते हैं अलग-अलग घाव के लिए दिए जाने वाले प्राथमिक चिकित्सा के प्रकार लिखो ? (10)

उत्तर :- किसी चोट आदि के लगने से शरीर की त्वचा अथवा पेशी की झिल्ली की निरंतरता के टूटने को घाव होना कहा जाता है । घावों को निम्नलिखित प्रकार से वर्गीकृत कर सकते हैं –

(i) चीरा घाव

(ii) वेधन घाव

(iii) कुटन घाव

(iv) विदीर्ण घाव

(v) गोली का घाव

(vi) बम का घाव

29. योगासन के कोई 6 आसन के बारे में संक्षेप में लिखिए ? (12)

उत्तर :-

(i) सूर्य नमस्कार – इससे त्वचा रोग समाप्त हो जाता है इसके होने की संभावना समाप्त हो जाती है

(ii) शवासन – इस आसन को करने से मन शांत होता है और शरीर को ऊर्जा मिलती है 

(iii) शिर्षासन – इस आसन से आगे निकला हुआ पेट कम हो जाता है और  पाचन शक्ति बढ़ जाती है 

(iv) त्रिकोणासन – इस आसन से हाथों पैरों एवं शरीर के अंगों में तनाव पैदा होता है, इससे व्यक्ति निरोग रहता है

 (v) सर्वांगासन – यह लीवर को शक्ति प्रदान करता है और आंतों को शुद्ध करता है, यह कद को भी बढ़ाता है

(vi) चक्रासन – इस आसन को करने से पेट कभी नहीं निकलता और पेट की चर्बी कम करता है

30. आप NCC शिविरों में व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे सुनिश्चित करेंगे ? (8)

उत्तर :-

(i) भोजन साफ-सुथरा तथा ढक कर रखेंगे

(ii) डीडीटी का छिड़काव करेंगे

(iii) जलजमाव नहीं होने देंगे

(iv) नहाने बर्तन साफ करने के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे

(v) पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था करेंगे

(vi) 4-5 सॉक्स ( मोजे ) रखेंगे

(vii) सोते वक्त मच्छरदानी लगाएंगे

(viii) शौच की उचित व्यवस्था करेंगे जिससे गंदगी ना फैलें

Adventure Training : ( 20 )

31. आप पटना से रांची Cycle यात्रा के दौरान क्या योजना बनाते हैं एवं उम्मीद करते हैं ? (12)

उत्तर :-

(i) सबसे पहले Root March Chart बनाना

(ii) Cycle Riders को Medically Fit होना चाहिए

(iii) Cycle और उसके Spare Parts का सही Condition होना चाहिए

(iv) लोगों की संख्या के मुताबिक Road पे Formation का ध्यान रखना

(v) बीच में विश्राम और जलपान करने की जगह सुनिश्चित करना

(vi) प्रशासन से लिखित लिखित रूप से अनुमति लेना

(vii) बीच रास्ते में पड़ने वाले तमाम Resources जैसे NCC बटालियन, NSS, पुलिस स्टेशन इत्यादि को सूचित करना

32. टेक के आयोजन उपयोग में आने वाले वस्तुओं के नाम लिखें :- (8)

उत्तर :-

(i) Water Bottle

(ii) Munching Items

(iii) Backpack

(iv) Trekking Shoes

(v) Swiss Knife

(vi) Torch Light

(vii) Hand Sanitizer

(viii) Trek Pants/Trousers

(ix) Cap / Hat

(x) Sunscreen

(xi) Trek Route Chart/Map

(xii) Medical Kit

Environment Awareness and Conservation : ( 20 )

33. निम्नलिखित पर लघु नोट लिखें :- (15)

उत्तर :-

(a) पर्यावरण :- वनस्पतियों,प्राणियों,मानव जाति सहित सभी सजिवों और उनसे संबंधित भौतिक परिसर को पर्यावरण कहते हैं

पर्यावरण के 2 प्रकार होते हैं –

(i) भौतिक पर्यावरण

(ii) जैविक पर्यावरण

(b) ओजोन परत :- ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से 20-30 किलोमीटर की ऊंचाई पर वायुमंडल के समताप मंडल क्षेत्र में बहुत पतला सा आवरण है l वायुमंडल के आयतन के संदर्भ में लगभग 10 PPM है l यह ओजोन परत पर्यावरण की रक्षक है । सूर्य की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है

(c) ग्रीन हाउस प्रभाव :- यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण को संतुलित किया जाता है
इसके निम्न कार्य हैं –

(i) चर्म रोग होने से बचाता है

(ii) पृथ्वी के वातावरण को संतुलित रखता है

(iii) ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है

(d) कचरा प्रबंधन :- संसाधन पुनर्चक्रण/कचरा के काम में प्रयोग की जाने वाली सामग्री का संग्रह है । यह शब्द उस सामग्री को इंगित करता है जो मानव गतिविधियों से बनती है और इसलिए किया जाता है ताकि मानव पर उसके स्वस्थ पर्यावरण या सौंदर्यशास्त्र पर इसका प्रभाव कम हो । यह संसाधन निकालने के लिए भी होता है :- ठोस,तरल,गैस,रेडियोधर्मी पदार्थ ।

(e) ऊर्जा संरक्षण :- किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे,इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं ।

34. Rain Water Harvesting से आप क्या समझते हैं ? (5)

उत्तर :- वर्षा के जल को किसी खास माध्यम से संचय करने की प्रक्रिया को वर्षा जल संचयन कहा जाता है । विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती जा रही है । इसका कारण पृथ्वी का जलस्तर का लगातार नीचे जाना भी है । इसके लिए वर्षा के जल जो सागर में मिल जाता है उसका संचयन और पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है,ताकि भूजल संसाधनों का संवर्धन हो पाये ।

OBSTACLE TRAINING : ( 05 MARKS )

35. NCC कैडेटों के लिए बाधा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य क्या हैं ?  (3)

उत्तर :- निम्नलिखित उद्देश्य हैं –

(i) कैडेट्स में साहसिक भावना का विकास

(ii) आत्मविश्वास बढ़ाना

(iii) अनुशासन की भावना बढ़ाना

(iv) नेतृत्व के गुणों का विकास

(v) सहयोग की भावना बढ़ाना

(vi) टीम भावना का विकास

36. कोई चार बाधाओं के नाम लिखिए :- (2)

उत्तर :-

(i) Straight Balance

(ii) High Jump

(iii) Gate Vault

(iv) Double Stride Jump

(v) Zig-Zag Balance

(vi) Left Hand Vault

(vii) Right Hand Vault

(viii) Ramp

(ix) Clear Jump

(x) Straight Balance

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 )

ARMED FORCES : ( 10 )

37. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- (3)

(a) युद्ध के दौरान उच्चतम शौर्य पदक ………….. है ।

– PVC

(b) शांति के दौरान उच्चतम शौर्य पदक ………….. है ।

– Ac

(c) भारतीय सैन्य अकादमी ………….. जगह स्थित है ।

– देहरादून

38. भारतीय सेना द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध आजादी के बाद कौन-कौन से हैं ? (4)

उत्तर :-

(i) 1947 – कश्मीर विवाद

(ii) 1962 – भारत चीन (  हिमालय सीमा विवाद  )

(iii) 1965 – भारत-पाकिस्तान (  कश्मीर विवाद  )

(iv) 1971 – भारत-पाकिस्तान (  बांग्लादेश विभाजन  )

(v) 1999 – कारगिल युद्ध (  सीमा विवाद  )

39. युद्ध लड़ने वाले भारतीय सेना के अंगों के नाम लिखें ? (3)

उत्तर :-

(i) Armered

(ii) Artillery

(iii) Mechanise Infantry

(iv) Army Air Defence ( AAD )

(v) Infantry

MAP READING : ( 30 MARKS )

40. उत्तर के विभिन्न प्रकार क्या है ? (2)

उत्तर :- यह 3 प्रकार का होता है –

(i) True North ( वास्तविक उत्तर )

(ii) Magnetic North ( चुंबकीय उत्तर )

(iii) Grid North ( मानचित्र का उत्तर )

41.  ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम क्या है ? (3)

उत्तर :- यह उपग्रहों और प्रापक यंत्रो की एक प्रणाली है जो लोगों और उपकरणों को पृथ्वी पर उनकी उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाती है, सामान्य GPS परिचालन प्रणाली में 24 उपग्रहों का प्रयोग होता है जो 12 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करते हैं ।

42. नेविगेशन पार्टी की संरचना क्या है ? (5)

उत्तर :- संरचना इस प्रकार होती है –

(i) गाइड – यह एक चमकीली छड़ी और सेट कंपास लेकर सबसे आगे चलता है

(ii) सहायक गाइड – यह पीठ पर सफेद कपड़ा बांधकरगड्ढे और नाले की गहराई मापने वाली छड़ी लेकर दूसरे स्थान पर चलता है

(iii) रिकॉर्डर – यह एक अन्य कंपास और जेब में कंकड़ लेकर चलता है, जिन्हें यह दूरी मापने में प्रयोग करता है

(iv) स्काउट्स – सबसे पीछे स्काउट चलते हैं जिनकी संख्या मार्ग में किए जाने वाले कार्यों के अनुसार 2 से लेकर 4 तक होती है

43. मिलिट्री संकेत बनाइए :- (10)

(a) सर्वे ट्री 

(b) ब्रिज    

(c) बटालियन मुख्यालय 

(d) इन्फेंट्री प्लाटून         

(g) LMG  

44. रात और दिन में उत्तर दिशा कैसे ज्ञात करेंगे ? (6)

उत्तर :-

रात में – (i) तारों द्वारा (ii) ईदगाह (iii) मस्जिद (iv) जीपीएस द्वारा (v) कंपास द्वारा

दिन में – (i) घड़ी विधि (ii) सूर्य विधि (iii) पेड़ के पत्तों द्वारा

45. मानचित्र से आप क्या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ? (4)

उत्तर :-

(i) भूमि पर अपनी स्थिति ज्ञात कर सकते हैं

(ii) भूमि पर शत्रु की स्थिति पता लगा सकते हैं

(iii) एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी और दिशा ज्ञात कर सकते हैं

(iv) भूमि के विभिन्न स्वरूपों को ज्ञात कर सकते हैं

(v) मार्च करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव

(vi) दो स्थानों की परस्पर दृष्टिगोचरता

(vii) विशेष रूप से युद्ध के समय गतिविधियों की योजना बना सकते हैं

FIELD CRAFT & BATTLE CRAFT : 25 MARKS

46. दूरी अनुमान लगाने के किन्ही पांच विधि को लिखें :- (5)

उत्तर :-

(a) इकाई का तरीका

(b) दिखाई का तरीका

(c) सेक्शन का औसत विधि

(d) की रेंज विधि

(e) ब्रेकेटिंग विधि

(f) हाविंग विधि

47. चीजें क्यों दिखाई देती है ? (5)

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –

(i) Shape  (ii) Shadow

(iii) Shine  (iv) Surface

(v) Spacing  (vi) Silhouette

& (i) Movement

48. सेक्शन फॉर्मेशन के पांच प्रकार बताएं :- (5)

उत्तर :-

(i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

49.  फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट को विस्तार से लिखें । (5)

उत्तर :-  लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए FC के बारे में जानना जरुरी है

इलाके के मुताबिक जैसे –

(i) स्थानीय इलाके में रेत का ध्यान रखना

(ii) बर्फ के इलाके में बर्फ का

(iii) जिस इलाके में घने जंगल हो वहां पर घांस या हरे पत्ते का इस्तमाल किया जाता है

BC से लाभ –

(i) जमीनी निशानों का बयान

(ii) Field Signals

(iii) प्लाटून फॉर्मेशन इत्यादि

50. पेट्रोल के विभिन्न प्रकार के बारे में लिखें :- (5)

उत्तर :- यह 2 प्रकार का होता है –

(a) रेकी पेट्रोल –

(i) दुश्मन की स्थिति तैयारी और इरादों की जानकारिया  एकत्र करना

(ii) दुश्मन की पहचान भौगोलिक और तकनीकी जानकारी एकत्र करना

(iii) दुश्मन की प्रवृत्ति और प्रकृति के विषय में जानकारी एकत्र करना           

(b) प्रोटेक्टिव पेट्रोल –

(i) दुश्मन के पेट्रोल को अपनी सेना और क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने से रोकना

(ii) दुश्मन के आगमन की पूर्व सूचना भेजना और शत्रु को उलझा रखना

(iii) अस्वामिक भूमि ( No Man’s Land ) पर अपना अधिकार बनाए रखें

INTRODUCTION TO INFANTRY WEAPONS &  EQUIPMENT – 15

51.  एक इन्फेंट्री सेक्शन में कौन-कौन सा हथियार होता है ? (5)

उत्तर :-

(i) 5.56 mm INSAS Rifle

(ii) LMG

(iii) 84 mm RL

(iv) 9 mm Pistol

(v) 9 mm CMG

52. 7.62 mm SLR की सफाई का सामान लिखें :- (6)

उत्तर :-

(i) चिंदी

(ii) पुल्थ्रू

(iii) तेल ( OX-13, OX-52 )

(iv) गर्म पानी

(v) दरी

(vi) सूती कपड़

(vii) रॉड

53. भारतीय सेना के इन्फेंट्री पैदल सेना बटालियन के दो बटालियन सपोर्ट वेपन हथियार के नाम लिखें :- (4)

उत्तर :-

(i) ATGM

(ii) 51 mm Mortre

(iii) 81 mm Morter

(iv) Rocket Launcher

MILITARY HISTORY : ( 20 )

54. भारत-पाक के बीच 1971 की युद्ध का संक्षिप्त वर्णन करें :- (5)

उत्तर :- 1971 भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना ।  16 दिसंबर को ही पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर किया था । 1971 का भारत-पाक के बीच एक सैन्य संघर्ष था । इसका आरंभ तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम के चलते 3 दिसंबर 1971 से 16 दिसंबर 1971 तक हुआ था , मात्र 13 दिन में ही पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए । यह युद्ध इतिहास में दर्ज लघुतम युद्धों में से एक रहा ।

55. 1999 के कारगिल युद्ध के संबंध में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :- (5)

उत्तर :- 1999 का कारगिल युद्ध ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है । भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है । इस युद्ध में लगभग 30,000 भारतीय सैनिक और 5,000 घुसपैठिय शामिल हुए थे । यह युद्ध ऊंचाई वाले इलाके पर हुआ और दोनों देशों की सेनाओं को लड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । भारत ने कारगिल युद्ध जीता । पाकिस्तान में इस युद्ध के कारण राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता बढ़ गई और दूसरी ओर भारत में युद्ध के दौरान देश प्रेम का उबाल देखने को मिला और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई ।

56. संक्षेप में उत्तर दें :- (10)

(a) भारतीय सेना के दो फील्ड मार्शल के नाम लिखों :-

उत्तर :-

(i) के एम करिअप्पा

(ii) सैम मानेक्शा

(b) किन्ही तीन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम लिखिए :- ( 3 )

उत्तर :-

(i) मेजर ह़ोसियार सिंह

(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह

(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल

(iv) सुबेदार बाणा सिंह

(v) अब्दुल हमीद

(vi) अल्बर्ट एक्का

(vii) योगेंद्र सिंह यादव

(viii) कैप्टन विक्रम बत्रा

(ix) लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय

Communication : ( 5 Marks )

57. भारतीय सेना में नवीनतम संचार के माध्यम / तरीके के बारे में लिखें :- (5)

उत्तर :-

(i) Telex

(ii) Fax

(iii) E-mail

(iv) Video Conferencing

(v) Computer

(vi) Troposcatter

(vii) Modem

Share to your friends:

Leave a Comment