Part-1
PART-1 DRILL : ( 10 )
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- (4)
(a) पीछे मूड़ में ………….. तरफ से मोड़ा जाता है ।
उत्तर :- दाहिने
(b) विश्राम अवस्था में बाएं हथेली दाहिने हथेली के ………….. होता है ।
उत्तर :- नीचे
(c) तेज चल के दौरान दाहिने सैल्यूट का आदेश ………….. पैर पर होता है ।
उत्तर :- बाएं
(d) विश्राम अवस्था में दोनों पंजों के बीच की दूरी ………….. होती है ।
उत्तर :- 45 cm or 18 inch
2. रैंक और फाईल में क्या अंतर है ? (2)
उत्तर :- रैंक में कैडेट्स एक सीधी लाइन में साइड बाइ साइड खड़े होते हैं, एक दूसरे के बगल में खड़े होते हैं । और फाईल में कैडेट्स सीधी लाइन में सामने से कवर करते हुए एक दूसरे के पीछे खड़े होते हैं ।
3. वर्ड ऑफ कमांड की क्या विशेषताएं हैं ? (4)
उत्तर :-
(i) जोर से और साफ साफ बोला जाए
(ii) साधारण तथा ऊंची आवाज में बोले
(iii) लंबा फैला कर, शीघ्र बोलें
(iv) दो भागों के बोलने के बीच कुछ अंतर हो
Part-II Weapon Training : ( 10 )
4. अच्छे फायरर के 4 बुनियादी वसूल क्या है ? (2)
उत्तर :-
(i) लक्ष्य की स्थिति – Aiming
(ii) श्वास नियंत्रण – Breathing
(iii) गोली चलाना – Firing
(iv) अनुगमन – Follow Through
5. .22″ Rifle MK-IV के बारे में बताएं :- (2)
(i) कुत्तर – .22″
(ii) वजन – 8 पौंड 10 अंश
(iii) लंबाई – 45″
(iv) मैगजीन की छमता – 10 Rounds
6. फायरिंग में ग्रुप का क्या अर्थ है , विस्तार से लिखें ? (2)
उत्तर :- ग्रुपिंग फायर में ग्रुप नापने में दो गोलियों की अधिकतम दूरी सेंटीमीटर में नापी जाती है । इस फायरिंग में पहली गोली का निशाना जिस जगह टारगेट पर लिया जाता है उसी निशाने पर पांचों गोलियां फायर करें तथा अपनी बायीं केहुनी अपने स्थान पर जमाए रखें जब तक सभी गोलियां फायर ना हो जाए ।
7. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- (2)
(a) .22 राइफल नं. 2 मार्क IV का मजल वेलोसिटी ………….. होता है ।
उत्तर :- 2700 fit / sec
(b) MPI का मतलब ………….. है ।
उत्तर :- Mean Point Of Impact
(c) 7.62 mm SLR की भरी मैगजीन के साथ वजन ………….. होता है ।
उत्तर :- 5.1 Kg
(d) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज ………….. है ।
उत्तर :- 300 गज / 275 मीटर
8. फायरिंग का सही क्रम लिखें । (2)
उत्तर :-
(i) अच्छी पकड़
(ii) अच्छा निशाना
(iii) अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन
Part-III : Miscellaneous ( 225 )
National Integration : ( 30 )
9. सही गलत लिखें :- (5)
(i) नमामि गंगे गंगा नदी में एक नौकायन अभियान है ?
– ( ग़लत )
(ii) राष्ट्रध्वज का नारंगी रंग शक्ति और साहस का प्रतीक है ?
– ( सही )
(iii) खुजराहो कर्नाटक राज्य में स्थित है ?
– ( ग़लत )
(iv) महावीर चक्र भारत में सर्वोत्तम शौर्य पदक है ?
– ( ग़लत )
(v) कारगिल लद्दाख का एक हिस्सा है ?
– ( सही )
10. सही उत्तर मिलाएं :- (5)
(i) सेवन सिस्टर (a) लोकनायक
(ii) गुलमर्ग (b) कर्नाटक राज्य
(iii) महावीर (c) वैशाली
(iv) कोलार सोने की खान (d) जम्मू और कश्मीर
(v) जय प्रकाश (e) मेघालय
उत्तर :- (i)-(e), (ii)-(d), (iii)-(c), (iv)-(b), (v)-(a)
11. इन राज्यों की राजधानी लिखें :- (5)
(a) छत्तीसगढ़ – रायपुर
(b) सिक्किम – गंगतोक
(c) उत्तराखंड – देहरादून
(d) राजस्थान – जयपुर
(e) गुजरात – गांधीनगर
12. एनसीसी कैडेटों का राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका है ? (5)
उत्तर :-
(i) गरीबी उन्मूलन
(ii) सड़क निर्माण
(iii) उच्च शिक्षा
(iv) मानव संसाधन विकास
(v) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना
(vi) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना
(vii) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना
(viii) धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण एवं सहिष्णुता की भावना का विकास करना
13. राष्ट्रीय एकता को जागरूक करने में आने वाले पांच मुश्किलों को लिखिए – (5)
उत्तर :-
(i) जातिवाद
(ii) भाषाई कट्टरता
(iii) सांप्रदायिकता
(iv) क्षेत्रवाद
(v) सामाजिक विषमता
(vi) आर्थिक असमानता
14. भारत के मुख्य पांच धर्मों के नाम लिखें :- (5)
उत्तर :-
(i) हिंदू (ii) मुस्लिम
(iii) सिख (iv) ईसाई
(v) बौद्ध (vi) जैन
PERSONALITY DEVELOPMENT & LEADERSHIP – 70
15. एक अच्छे नेता के 5 गुण लिखिए :- (10)
उत्तर :-
(i) अपने उदाहरण के द्वारा नेतृत्व
(ii) नेतृत्व लोगों के बारे में है
(iii) परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित
(iv) गलतियों को स्वीकारना
(v) सुनने के मूल्य को समझें
(vi) लीडरशिप कौशल विकसित करना
(vii) विविधता को बढ़ावा देना
(viii) अधिक प्राप्त करने के लिए एक साथ काम
(ix) ठोस मूल्य
(x) प्रौद्योगिकी का उपयोग
16. अपने चरित्र में सुधार लाने के लिए आप क्या करेंगे ? (10)
उत्तर :-
(i) अपने कार्य को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम होना
(ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान तथा उनमें सुधार
(iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना
(iv) आदर्श प्रस्तुत करना
(v) अधीनस्थों में टीम भावना का विकास करना
(vi) सही और सामाजिक निर्माण
(vii) अधीनस्थों में कार्य के प्रति स्वयं में उत्तरदायित्व की भावना का विकास
17. टीम से आप क्या समझते हैं , विभिन्न प्रकार के टीमों का वर्णन करें ? (10)
उत्तर :- दो या अधिक परस्पर निर्भर व्यक्ति जो परिणामों की साझा जिम्मेदारी उठाएं और जो स्वयं तथा अन्य लोगों द्वारा एक बड़ी सामाजिक व्यवस्था में एक अक्षुण्ण ( Intact ) सामाजिक इकाई माने जाते हो एक टीम अथवा दल कहलाते हैं ।
टीम 4 प्रकार का होता है –
(i) कार्यात्मक टीम
(ii) समस्या समाधान टीम
(iii) पार कार्यात्मक टीम
(iv) स्व-प्रबंधित टीम
18. उन सारे गतिविधियों का वर्णन कीजिए जो एनसीसी Cadets का व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करता है ? (10)
उत्तर :-
(i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना एनसीसी की भूमिका है
(ii) एकता और अनुशासन के साथ प्रतिज्ञा और श्रद्धा से अपने देश की सेवा करना
(iii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर पैदा करना
(iv) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा भाव पैदा करना
(v) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना
(vi) देश के कानून व्यवस्था का पालन करना
(vii) सभी धर्म और संस्कृति का सम्मान करना
(viii) वृद्ध और महिलाओं का सम्मान करना
19. नेतृत्व के गुण लिखें :- (10)
उत्तर :-
(i) ईमानदार (ii) निष्ठावान
(iii) उत्साही (iv) अनुशासित
(v) स्वस्थ (vi) बुद्धिमान
(vii) धैर्यवान (viii) साहसी
(ix) निर्णायक (x) तत्पर
(xi) सदाचारी (xii) ऊर्जावान
(xiii) दृढ़ निश्चय
(xiv) पहल करने वाला
20. सही उत्तर को चुनिए :- (10)
(a) किसी के अनुपस्थिति में भी काम करने को क्या कहते हैं ?
(i) निर्णय
(ii) पहल
(iii) कार्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (ii) पहल
(b) ईमानदारी से रूचि और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने को क्या कहते हैं ?
(i) प्रबंधन
(ii) कर्तव्य
(iii) पहल
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (ii) कर्तव्य
(c) नेतृत्व के मुख्य उपयोग हैं :-
(i) आत्मविश्वास जगाना
(ii) हौसला बढ़ाना
(iii) कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना
(iv) इनमें से सभी
उत्तर :- (iv) इनमें से सभी
(d) सही अधिकारी द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?
(i) अनुशासन
(ii) कर्तव्य
(iii) कार्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (i) अनुशासन
(e) अपने विवेक द्वारा आदेश को पालन करने को कहते हैं ?
(i) कर्तव्य
(ii) कार्य
(iii) अनुशासन
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (iii) अनुशासन
21. नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के तरीके को लिखिए :- (10)
उत्तर :-
(i) अपने कार्य को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम होना
(ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान और उनमें सुधार
(iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना और उनके कल्याण की भावना
(iv) अपना आदर्श प्रस्तुत करना
(v) अधीनस्थों को पूरी सूचना देना,कार्य समझाना,निवारण तथा कार्य की पूर्ति
(vi) अधीनस्थों भावना का विकास करना
(vii) सही और सामाजिक निर्माण
(viii) अधीनस्थों में उत्तरदायित्व का विकास करना
(ix) अधीनस्थों को उनकी क्षमता के अनुसार
(x) अधीनस्थों के कार्य के प्रति स्वयं में उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना
DISASTER MANAGEMENT : ( 20 MARKS )
22. रिक्त स्थानों को भरें :- (10)
(a) भूकंप ………….. में मापा जाता है ।
उत्तर :- रिक्टर स्केल
(b) आपदा ……….. प्रकार के होते हैं, ……….. और ……….. ।
उत्तर :- 2, मानव निर्मित और प्राकृतिक
(c) NDRF का मतलब ………….. है l
उत्तर :- National Disaster Response Force
23. अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है एवं उनके कार्य ? (5)
उत्तर:- 4 भागों में –
(i) Fire Picketing Party – आग लगे अस्थान को चारों तरफ से घेर कर सुरक्षा करना
(ii) Fire Fighting Party – आग को बुझाने का काम करती है
(iii) Fire Solvage Party – आग लगे स्थान से सामान तथा लोगों को बाहर निकालती है
(iv) Reserve Party – जरूरत के मुताबिक तीनों पार्टियों की मदद करती है
24. आग क्या है और अग्निशमन के उपकरणों के नाम लिखिए ? (5)
उत्तर :- आग दहन सील पदार्थों का तीव्र ऑक्सीकरण है जिससे उष्मा,प्रकाश और अन्य अनेक रासायनिक प्रतिकारक उत्पाद जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और जल उत्पन्न होते हैं ।
Equipment / उपकरण –
(a) सोडा अम्ल का उपकरण
(b) CTC, CO2 तथा शुष्क रसायन
(c) कुल्हाड़ी
(d) बेलचा
(e) फायर बीटर
(f) बाल्टी
(g) रेत
(h) पानी
(i) फायर हुक
(j) फायरिंग एक्सटिंग्विशर
Social Awareness and Community Development : 30
25. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :- (15)
उत्तर :-
(a) आधार :-
(i) आधार दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक प्रणाली है
(ii) इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है
(iii) आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर की पहचान है
(iv) इससे बैंकिंग और सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होती है
(v) आधार कार्ड सभी चीजों के लिए जरूरी है, पासपोर्ट जनधन खाता, एलपीजी, परीक्षा में
(b) स्टार्टअप इंडिया –
(i) इसका उद्देश्य देश में बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पन्न करना यानी आर्थिक विकास करना है
(ii) इसमें स्टार्टअप कारोबारियों द्वारा व्यवसाय शुरू होने के पहले 3 साल तक इनकम टैक्स से छूट होगी
(iii) सरकार की ओर से एक राष्ट्रीय ट्रस्ट कंपनी बनाने का प्रस्ताव है जिसमें अगले 4 साल तक सालाना ₹500 करोड़ का बजट आवंटन किया जाएगा
(iv) छात्रों के लिए इनोवेशन के कोर्स शुरू किए जाएंगे और 5 लाख विद्यालयों में 10 लाख बच्चों पर फोकस करके इसको बढ़ाया जाएगा
(c) भीम ऐप –
(i) वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरंभ किया गया एक मोबाइल ऐप है
(ii) भीम ऐप में लगभग सभी भारतीय बैंक खातों को इस्तेमाल कर सकते हैं
(iii) आप प्रति देय राशि ₹20000 प्रेषित कर सकते हैं
(iv) प्रतिदिन की प्रेषण राशि सीमा अधिकतम ₹40000 है
(v) भीम ऐप फिलहाल 12 भाषाओं का समर्थन करता है
(vi) प्रतिदिन किसी बैंक से अत्याधिक 20 बार पैसा प्रेषित किया जा सकता है
26. एनसीसी कैडेट के नाते आतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन में आप कैसे सहायता करेंगे ? (5)
उत्तर :-
(i) आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तत्वों को चिन्हित करके प्रशासन को बताना
(ii) आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता रैली निकालकर
(iii) आतंकवाद से होने वाले नुकसान तथा लोगों को उनके कर्तव्य के बारे में बताना
(iv) लोगों को उनके मौलिक अधिकार के बारे में बताना
(v) लोगों को किसी के बहकावे में ना आने की सलाह देना
(vi) सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में लोगों को बताना
(vii) लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना
27. सड़क और रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा के क्या उपाय करते हैं ? (10)
उत्तर :-
सड़क यात्रा –
(i) जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तमाल करें
(ii) Sub-Way का इस्तमाल करें,जो सड़क के नीचे से बना रहता है
(iii) Overhead Bridges का इस्तेमाल करें
(iv) Traffic Signals का ध्यान रखें
(v) सड़क दौड़कर पार न करें
रेल यात्रा –
(i) रेल यात्रा के दौरान टिकट अवश्य लें
(ii) समय से स्टेशन पहुंचे
(iii) रेलगाड़ी पूरी तरह रुक जाए तभी चढ़े
(iv) बीच रास्ते में उतरने का प्रयास न करें
(v) रेलगाड़ी की खिड़की अथवा दरवाजे से शरीर का कोई अंग बाहर ना निकलें
(vi) महिलाओं,बच्चों,बुढो़,दिव्यांगो आदि को सीट दें
(vii) यात्रा के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें