NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 8 with questions and answers 2023

Model Paper – 8

PART-I         DRILL : ( 10 MARKS )

1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :- ( 5 Marks )

(a) एनसीसी कैडेट क्वीक मार्च में 1 मिनट में ………. कदम चलता है ?

– 116 कदम

(b) वर्ड ऑफ कमांड के दो भाग ……….. और ………… होते हैं ?

– चेतावनी और कार्यकारी

(c) सावधान पोजीशन में एडी से एड़ी के बीच में का कोण ……….. बनता है ?

– 30 डिग्री

(d) पीछे मुड़ में कैडेट ……….. डिग्री टर्न करता है ?

– 180 डिग्री

(e) विश्राम पोजीशन में एडी से एड़ी के बीच ……….. फासला इंच होता है ?

– 12 इंच

2. सही या गलत लिखें :- ( 5 Marks )

(a) सावधान स्थिति में अंगूठा ट्राउज़र / पतलून की तरफ सिलाई की रेखा के अनुरूप होना चाहिए ?

– ( सही )

(b) सैल्यूट करते समय दाहिने हाथ के अंगूठे और तर्जनी के बीच का कोण 15 डिग्री होना चाहिए ?

– ( गलत )

(c) कमांड दाहिने मुड़ पर हमें 90 डिग्री बायीं ओर मुड़ना चाहिए ?

– ( गलत )

(d) कैप बैज माथे के केंद्र के साथ होना चाहिए, दोनों आंखों के बीच ?

– ( गलत )

(e) तेज चल के आदेश पर हमें बाएं हाथ को आगे निकालना चाहिए ?

– ( गलत )

Part-II            Weapon Training : ( 10 Marks )

3. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :- ( 5 Marks )

(a) LMG का पूरा नाम …………. है ?

– लाइट मशीन गन

(b) .22 डीलक्स राइफल का कारगर रेंज ……….. गज है ?

– 25 गज

(c) 5.56 mm इंसास राइफल का कारगर रेंज ………. मीटर होता है ?

– 400 मीटर

(d) .22 डीलक्स राइफल का वजन ……….. पॉन्ड ……….. है ?

– 6 पॉन्ड 2 औंस

(e) .22 डीलक्स राइफल की लंबाई ……….. इंच होती है ?

– 43 इंच

4. सही गलत लिखो :- ( 10 Marks )

(a) 5.56 mm इंसास राइफल से तीन राउंड का कंट्रोल बर्स्ट कर सकते हैं ?

– ( सही )

(b) .22 राइफल की मजल वेलोसिटी 2700 फीट प्रति सेकंड है ?

– ( गलत )

(c) हथियार को खोलने से पहले निरीक्षण करना चाहिए ?

– ( सही )

(d) 7.62 mm एलएमजी चार बड़े भागों में खुलती है ?

– ( गलत )

(e) 5.56 mm इंसास राइफल की मैगजीन में 20 राउंड भरे जाते हैं ?

– ( सही )

5. फुल फॉर्म लिखो :- ( 10 Marks )

(a) INSAS – इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम

(b) MMG – मीडियम मशीन गन

(c) RL – रॉकेट लॉन्चर

(d) CMG – कार्बाइन मशीन गन

(e) SLR – सेल्फ लोडिंग राइफल

6. जोड़ी मिलाओ :- ( 10 Marks )

(a) 5.56 mm INSAS Rifle (i) 5 Parts

(b) Firing Position            (ii) 25 Yards

(c) 9 mm Pistol                (iii) 400 mtrs

(d) 7.62 mm LMG           (iv) 4

(e) .22 Rifle                       (v) 15-20 mtrs

Ans – a-iii, b-iv, c-v, d-i, e-ii

Part-III : Miscellaneous ( 225 Marks )

The NCC : ( 5 Marks )

7. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :-

(a) ……….. एनसीसी ग्रुप में ………… कुल बटालियन है ?

(b) एनसीसी का आदर्श वाक्य ……….. है ?

– एकता और अनुशासन

(c) एनसीसी के डायरेक्टर जनरल का ………… नाम है ?

– Lt. General Gurvir Pal Singh ( Search )

(d) भारत में एनसीसी की स्थापना सन …………. में की गई थी ?

– 16 जुलाई 1948 में

(e) एनसीसी दिवस …………. को मनाया जाता है ?

– नवंबर के चौथे रविवार को

National Integration : ( 30 Marks )

8. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :- ( 10 Marks )

(a) काजीरंगा नेशनल पार्क ……….. राज्य में है ?

– असम में

(b) किसी भी रेजीमेंट को निशान ………… के द्वारा प्रदान किया जाता है ?

– राष्ट्रपति के द्वारा

(c) रिवेली तथा रिट्रीट में ………… को सैल्यूट किया जाता है ?

– ध्वज को   ( झंडे को )

(d) ………… एनसीसी गीत के रचयिता थे ?

– सुदर्शन फकीर

(e) अच्छा नागरिक वह होता है, जिसको अपने …………. के बारे में पता होता है ?

– कर्तव्यों

(f) …………. के दिन आर्मी डे मनाया जाता है ?

– 15 जनवरी

(g) …………. सर्वोच्च नागरिकता पुरस्कार है ?

– भारत रत्न

(h) किसी भी व्यक्ति को एक बार में किसी …………. देश की नागरिकता मिल सकती है ?

– 1

(i) 1 रेजीमेंट के लिए अपने ध्वज को ना गिरने देना …………. कि बात है ?

– गर्व

(j) …………. पांच नदियों का राज्य है ?

– पंजाब

9. राष्ट्र निर्माण के लिए भारत को क्या समस्याएं आ रही है ?

उत्तर :-

(a) अनेक भाषाएं

(b) अनेक धर्म

(c) पैसे की कमी

(d) खनिज पदार्थों की कमी

(e) वैज्ञानिक पिछड़ापन

(f) इकोनॉमिक पिछड़ापन

(g) अशिक्षा

(h) कृषि पिछड़ापन

(i) औद्योगिक पिछड़ापन

10. नागरिक को परिभाषित करें ?

उत्तर :- एक देश के नागरिक एक व्यक्ति को कस्टम या कानून के तहत मान्यता प्राप्त व्यक्ति है, जो एक सार्वभौम राष्ट्र का कानूनी सदस्य होने के रूप में या उसकी सुरक्षा के बदले में सरकार को आरोप लगाना, चाहे घर या विदेश में नागरिक आमतौर पर नागरिक, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों की मान्यता के साथ किया जाता है, जो गैर नागरिकों को वह नहीं किया जाता है ।

चार प्रकार की नागरिकता –

(i) प्राकृतिक

(ii) नागरिकता निवेश द्वारा

(iii) शादी से नागरिकता

(iv) जन्म से नागरिकता

Personality Development & Leadership ( 65 Marks )

11. सही गलत लिखो :- ( 10 Marks )

(a) एक अच्छा नेता अपने अधीनस्थ को एक टीम के तौर पर प्रशिक्षित करता है ?

– ( सही )

(b) नेता पक्षपात रहित होना चाहिए ?

– ( सही )

(c) नेता के अंदर स्वार्थ की भावना होनी चाहिए ?

– ( गलत )

(d) एक नेता में नैतिक और शारीरिक साहस होना चाहिए ?

– ( सही )

(e) नेता का आचरण उच्च श्रेणी का होना चाहिए ?

– ( सही )

12. नेतृत्व के सिद्धांतों की व्याख्या लिखो ?

उत्तर :-

(i) सेंस ऑफ ह्यूमर (ii) इंटीग्रिटी

(iii) ज्ञान                  (iv) न्याय

(v) वफादारी            (vi) पहल

(vii) धैर्य                (viii) साहस

(ix) सतर्कता (x) व्यवहार कुशलता

13. मानव प्रबंधन से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर :-

(i) मानव प्रबंधन के व्यवसाय या संगठन में कार्य करने वाले लोगों को नियंत्रित और व्यवस्थित करना शामिल है । गतिविधियों के साथ और अन्य लोगों के माध्यम से कुशलता से प्रक्रिया पूरी हो रही है ।

(ii) 5 बुनियादी प्रबंधन कार्यो के निष्पादन के माध्यम से लक्ष्यों को स्थापित करने और प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजना संगठन, स्टाफ निर्देशन नियंत्रित । 

(iii) बहुत ही महत्वपूर्ण कौशल प्रभावी ढंग से संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है ।

प्रबंधन कार्य –

(a) योजना

(b) संगठन

(c) स्टाफिंग

(d) नियंत्रित करने का निर्देशन

14. एक अच्छे नेता के गुण लिखो ? ( 10 Marks )

उत्तर :-

(i) अपने उदाहरण के द्वारा नेतृत्व

(ii) नेतृत्व लोगों के बारे में है

(iii) परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित

(iv) गलतियों को स्वीकारना

(v) सुनने के मूल्य को समझें

(vi) लीडरशिप कौशल विकसित करना

(vii) विविधता को बढ़ावा देना

(viii) अधिक प्राप्त करने के लिए एक साथ काम

(ix) ठोस मूल्य

(x) प्रौद्योगिकी का उपयोग

15. शरीर के नाजुक हिस्सों के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) कान     (ii) नाक

(iii) जीभ  (iv) हॉर्ट

(v) आंखें

16. निहत्थे युद्ध से आप क्या समझते हैं और निहत्थे युद्ध के सिद्धांत लिखो ?   ( 15 Marks )

उत्तर :- जीवन में कई बार हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जब नैतिक आत्मरक्षा के उपाय विफल हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में हमें स्वयं शारीरिक उपायों द्वारा आत्म रक्षा करनी पड़ती है । शारीरिक आत्मरक्षा उपाय निशस्त्र होते हुए भी आपको शत्रु का मुकाबला करने के लिए सक्षम बनाते हैं ।

(i) बेझिझक आक्रमण की क्रूरतम विधि का प्रयोग करना चाहिए

(ii) हमला लक्ष्य पर पूरी ताकत और निश्चय के साथ करना चाहिए

(iii) शत्रु के सबसे संवेदनशील भाग को लक्ष्य बनाना चाहिए

(iv) प्रथम आक्रमण शत्रु को लक्ष्य बनाने और दूसरा तेजी से उसे पकड़ने और पटकने के लिए करना चाहिए

(v) शत्रु को अचंभे में डालते हुए बचाव की मुद्रा से एकदम आक्रमण की मुद्रा में आ जाए

Disaster Management : ( 15 Marks )

17. डिजास्टर मैनेजमेंट व राष्ट्रीय आपदा में एनसीसी कैडेट की योगदान के बारे में लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) पर्यवेक्षण के तहत यातायात प्रबंधन

(ii) खोज और बचाव

(iii) प्राथमिक चिकित्सा और बचाए गए लोगों की निकासी

(iv) राहत परिसर की स्थापना और प्रशासन में मदद

(v) चिकित्सा सहायता

(vi) भोजन सामग्री वितरण

(vii) बाद में पीड़ितों के मनोबल को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक तथा मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन करना

18. प्राकृतिक आपदा कितने प्रकार की होती है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सुनामी   (ii) जंगल में आग

(iii) बाढ़    (iv) ज्वालामुखी फटना

(v) भूकंप   (vi) सूखा

19. कोरोनावायरस से बचने के तरीके क्या है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) बाजार से आने के बाद स्नान करें

(ii) दूसरों से सामाजिक दूरी रखें

(iii) अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचे

(iv) खांसी या छींक आने पर अपने हाथ या रुमाल का इस्तेमाल करें

(v) कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साफ करें

(vi) अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाएं

(vii) दिन में दो बार नहाएं

(viii) गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

(ix) हल्दी वाला दूध पिए

(x) मास्क का इस्तेमाल करें

Social Awareness and Community Development : ( 30 Marks )

20. छोटे निबंध लिखो :- ( 10 )

(a) मेक इन इंडिया :- मेक इन इंडिया भारत सरकार द्वारा 25 सितंबर 2014 को देशी और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में वस्तुओं का निर्माण पर बल देने के लिए बनाया गया है । अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार बढ़ाने, औद्योगिकीकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए । भारत का निर्यात उसके आयात से कम होता है । मेक इन इंडिया अपनाने से भारत के आयात में कमी और निर्यात में बढ़ावा होगा ।

(b) स्टार्ट अप इंडिया :- स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक पहल है । इस अभियान की घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त 2015 को की ।

इस पहल की कार्य योजना क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है –

(i) सरलीकरण और हैंड होल्डिंग व्यापार

(ii) नए start-up वित्तपोषण सहायता

(iii) ऊष्मायन अवधि के दौरान व्यवस्थित समर्थन

(c) स्वच्छता पखवाड़ा :- स्वच्छता पखवारा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों के कार्य क्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवाड़े का आयोजन करना है । पकवाड़ा गतिविधियों के लिए मंत्रालयों की योजना में सहायता हेतु वार्षिक कैलेंडर पहले से ही मंत्रालयों के मध्य परिचालित किया गया है ।

(d) रक्तदान :- रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है । दान किए हुए रक्त का उपयोग बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए किया जाता है । एक स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है ।

21. परिवार नियोजन से आप क्या समझते हैं और भारत में परिवार नियोजन को प्रभावित करने वाले तत्व लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :- परिवार नियोजन व्यक्तिगत अथवा संयुक्त रूप से अपने इच्छित परिवार का आकार और बच्चों के जन्म का समय आदि निर्धारित करने हेतु एक स्वैच्छिक एवं जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय है ।

परिवार नियोजन को प्रभावित करने वाले तत्व इस प्रकार है –

(i) आर्थिक कारण

(ii) सामाजिक संस्कृतिक कारण

(iii) पर्यावरण कारण

(iv) स्थान

(v) उम्र

(vi) शिक्षात्मक

(vii) पारंपरिक विश्वास

(viii) परिवार का ज्ञान

(ix) धर्म

22. एनसीसी कैडेट कौन-कौन सी सामाजिक कार्यों में भाग लेता है लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सफाई अभियान

(ii) योग दिवस

(iii) वृक्षारोपण

(iv) एंटी तंबाकू अभियान

(v) सड़क सुरक्षा

(vi) आपदा प्रबंधन

(vii) रक्तदान

(viii) प्रौढ़ शिक्षा

23. श्रमदान से आप क्या समझते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- श्रमदान वह सेवा है जो व्यक्ति अपने श्रम के द्वारा समाज के भले के लिए करता है । हर मानव को अपने समाज के लिए कुछ ना कुछ कर्म करना चाहिए ।

श्रमदान के लिए कुछ उदाहरण इस प्रकार है –

(a) पॉली बैग्स को सामाजिक जगह से साफ करना जैसे – गली, पार्क, समुद्र के किनारे आदि

(b) सामाजिक इस्तेमाल वाले जगहों को साफ करना जैसे – कुएं, तालाब इत्यादि

(c) गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को ठीक करना

(d) गलियों का मेंटेनेंस करना

Health and Hygiene : ( 25 Marks )

24. शिविर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था क्या है ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) लगातार हाथ और हाथ धोने सहित उचित व्यक्तिगत स्वच्छता

(ii) उचित सफाई और सभी खाद्य संपर्क सतहों और बर्तनों की सफाई

(iii) उचित सफाई और स्वच्छ

(iv) अच्छा बुनियादी हाउसकीपिंग और रखरखाव

(v) सुरक्षित तापमान पर खाद्य भंडारण का रखरखाव

25. उचित व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे सुनिश्चित करें ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) रोज दिन में दो बार नहाना

(ii) छिंकते या खांसते समय अपने मुंह पर रुमाल रखें

(iii) प्रतिदिन दांतो की सफाई

(iv) सप्ताह में कम से कम एक बार बालों को साबुन या शैंपू से धोना

26. पानी के स्रोत क्या है ? पानी कैसे शुद्ध किया जाता है ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) सतही जल संसाधन

(ii) भूजल

(iii) स्टॉर्म जल संसाधन

(iv) नमक पानी

(v) आईस कैप संसाधन

पानी को शुद्ध करने के तरीके –

(i) उबालना    (ii) असादन

(iii) निस्पंदन  (iv) क्लोरिनेशन

(v) यूवी फिल्टर

Adventure Training : ( 15 Marks )

27. एनसीसी कैडेट किन-किन साहसिक क्रियाकलापों में भाग ले सकता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ट्रैकिंग             (ii) पर्वतारोहण

(iii) रिवर राफ्टिंग (iv) बंजी जंपिंग

(v) रॉक क्लाइंबिंग (vi) स्कूबा डाइविंग

(vii) साइकिलिंग  (viii) पारा जंपिंग

(ix) पैरासेलिंग         (x) स्लीदरिंग

28. साहसिक प्रशिक्षण के कोई पांच उद्देश्य बताइए ?

उत्तर :- एडवेंचर ट्रेनिंग के उद्देश्य हैं –

(i) रिस्क लेना   (ii) चैलेंज

(iii) लक्ष्य उपलब्धि

(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग  की भावना का विकास करना

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(vi) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(viii)  कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना

Environment Awareness and Conservation : ( 10 Marks )

29. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं ? (5)

उत्तर :-

(i) अपनी कार में आपके द्वारा ली जाने वाली यात्राओं की संख्या को कम करें या कार पूल करें

(ii) फायर प्लेस को कम या खत्म करें और लकड़ी के स्टोव का उपयोग करें

(iii) कचरा तथा पत्तियां को ना जलाएं

(iv) गैस संचालित और बगीचे के उपकरणों का उपयोग करने से बचें

(v) कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करें

(vi) अधिक से अधिक पेड़ लगाएं

30. अपने गांव में इकोलॉजी को सुधार के लिए एनसीसी कैडेट के रूप में क्या तरीका अपनाएंगे ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) सिंचाई प्रौद्योगिकी का उपयोग

(ii) स्वच्छता

(iii) लैंड प्लानिंग

(iv) सड़क का निर्माण

(v) अपशिष्ट योजना

(vi) ऊर्जा योजना

Obstacle Training : ( 5 Marks )

31. किन्ही पांच रुकावटों का नाम लिखो, जिनको कैडेट प्रशिक्षण के दौरान इस्तेमाल करते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) स्ट्रेट बैलेंस

(ii) जिगजैग बैलेंस

(iii) हाई वॉल

(iv) हाई जंप

(v) धीमी गति से कूद

(vi) गेट वॉल्ट

Share to your friends:

Leave a Comment