NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 7 with questions and answers 2023

Model Paper – 11

PART-I      DRILL : ( 10 MARKS )

1. रिक्त स्थान भरो :-   ( 4 )

(a) सावधान पोजीशन में पंजो के बीच ……….. डिग्री का कोण बनता है ?

उत्तर –  30 डिग्री

(b) धीरे चल में 1 मिनट में ………… कदम चलते हैं ?

उत्तर –  70 कदम

(c) दाएं या बाएं मूड में ………… डिग्री मुड़ा जाता है ?

उत्तर –  90 डिग्री

(d) एनसीसी गर्ल्स कैडेट तेज चल में ………… कदम प्रति मिनट चलते हैं ?

उत्तर –  110 कदम

2. ड्रिल कितने प्रकार की होती है ? नाम लिखो ? ( 2 )

उत्तर :- दो प्रकार का  –

(i) Open Drill

(ii) Close Drill

3. ड्रिल के वसूल लिखो ? ( 2 )

उत्तर –

(i) फुर्ती

(ii) स्थिरता

(iii) मिलजुल कर काम करना

4. वर्ल्ड ऑफ कमांड के कौन-कौन से भाग होते हैं ? ( 2 )

उत्तर – दो प्रकार का – 

(i) चेतावनी

(ii) कार्यकारी

Part-II          Weapon Training : ( 10 Marks )

5. .22 राइफल के 5 भाग लिखिए ? ( 10 )

उत्तर –

(i) बट              (ii) ट्रिगर

(iii) ट्रिगर गार्ड (iv) मैगजीन

(v) बैरल           (vi) फोरसाइट

(vii) बैकसाइट

6. फायरिंग पोजीशनें कौन-कौन सी होती है ? नाम लिखो – ( 5 )

उत्तर –  4 Positions –

(i) लेटकर – Lying Position

(ii) घुटने के बल – Kneeling Position

(iii) खड़े होकर – Standing Position

(iv) बैठकर – Sitting Position

7. फायरर के बुनियादी वसूल लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) लक्ष्य की स्थिति

(ii) श्वास नियंत्रण

(iii) गोली चलाना

(iv) अनुगमन

8. .22 राइफल की साफ-सफाई में किस-किस सामान का इस्तेमाल किया जाता है ? नाम लिखो – ( 5 )

उत्तर –

(i) पुल थ्रू     (ii) वायर गॉज

(iii) चिंदी तेल लगाने के लिए

(iv) चिंदी सफाई के लिए

(v) दरी      (vi) बॉडी ब्रश

(vii) रॉड  (viii) तेल

9. .22 राइफल की विशेषताएं लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(a) कैलीबर .22 इंच

(b) वजन 6 Pounds 2 Ounce

(c) लंबाई 43 इंच या 110 सेंटीमीटर

(d) कारगर रेंज 25 गज

(e) नॉर्मल रेट ऑफ फायर 5 राउंड प्रति मिनट

(f) रैपिड रेट ऑफ फायर 10 से 15 राउंड प्रति मिनट

(g) मजल वेलोसिटी 1030 फिट प्रति सेकंड

10. हथियार का निरीक्षण क्यों किया जाता है ? ( 5 )

उत्तर –

(i) अपने तथा अपने साथियों की जान सलामती के लिए

(ii) जिस मकसद से हथियार को निकाला गया है उसे पूरा करने के लिए

(iii) राइफल की टूटी फूटी कमियों को चेक करने के लिए

Part-III : Miscellaneous ( 225 Marks )

The NCC : ( 5 Marks )

11. एनसीसी झंडे के तीन रंग क्या दर्शातें है ? ( 2 )

उत्तर – तीनों सेनाओं को –

(i) लाल रंग – आर्मी को दर्शाता है

(ii) हल्का नीला रंग – एयर फोर्स को दर्शाता है

(iii) गहरा नीला रंग – नेवी को दर्शाता है

12. रिक्त स्थानों को भरो :- ( 3 )

(a) हमारे ……. ग्रुप के ग्रुप कमांडर का नाम ………… है ?

उत्तर – Write Yourself

(b) संपूर्ण भारत में एनसीसी के ………… निदेशालय हैं ?

उत्तर –  17

(c) एनसीसी का ध्येय ………… और …………. है ?

 उत्तर –  Unity & Discipline

National Integration : ( 30 Marks )

13. राष्ट्रीय एकीकरण से क्या समझते हो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) भारत विभिन्न धर्मों, जातियों, संप्रदायों और संस्कृतियों का समूह है

(ii) जितनी भाषाएं, रीति-रिवाज, धर्म तथा जातीयां भारत में मिलेंगी, उतनी संसार के किसी देश में नहीं

(iii) हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध आदि हमारे देश में निवास करते हैं

(iv) इतनी विविधता के बावजूद भी हमारा देश एक राष्ट्र है, एक शक्ति है

(v) यहां के निवासी राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित है

14. रिक्त स्थानों को भरो :- ( 10 )

(a) SAARC का विस्तृत नाम ………… है ?

उत्तर –  South Asian Association For Regional Cooperation

(b) श्रीलंका की राजधानी ………… है , जबकि टका ………… देश की मुद्रा है ?

उत्तर – Colombo, बांग्लादेश

(c) एवरेस्ट की चोटी ………… देश में है ?

उत्तर –  नेपाल मे

(d) यू. एन. का मुख्यालय ………… में स्थित है ?

उत्तर –  न्युयॉर्क , अमेरिका मे

(e) भारत का राष्ट्रीय वृक्ष ………… है ?

उत्तर –  बरगद का पेड़ / Banyan Tree

16. भारत के पड़ोसी देशों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) नेपाल        (ii) बांग्लादेश

(iii) श्रीलंका   (iv) भूटान

(v) चीन         (vi) पाकिस्तान

(vii) म्यांमार (viii) Afganistan

(ix) Maldiv

17. राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का क्या योगदान है ? ( 5 )

उत्तर –

(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना

(ii) गरीबी उन्मूलन

(iii) सड़क निर्माण

(iv) उच्च शिक्षा

(v) मानव संसाधन विकास

(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना

(vii) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना

18. निम्नलिखित के नाम लिखो :- ( 10 )

(a) भारत के रक्षा मंत्री – Sri Rajnath Singh

(b) भारत के विदेश मंत्री – सुब्रह्मण्यम जयशंकर

(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश – D. Y. Chandrachud

(d) भारत के वायुसेना अध्यक्ष – Air Chief Marshal V.R Chaudhari

(e) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल – श्रीमती आनंदी बेन पटेल

( Search Answers on Google )

Personality Development & Leadership ( 70 Marks )

19. अच्छे चरित्र वाले व्यक्ति के विभिन्न गुणों को लिखिए ? ( 10 )

उत्तर –

(i) रिश्तों में ईमानदार होते हैं

(ii) योग्य होने पर दूसरों की तारीफ करते हैं

(iii) अपने माता-पिता को नियमित रूप से बुलाते हैं

(iv) विनम्र होते हैं

(v) सभी के प्रति दयालु होते हैं

(vi) अपने सम्मान के प्रति उदार होते हैं

(vii) अपने शिष्टाचार को याद रखते हैं

(viii) दूसरों के बारे में सोचते हैं

(ix) अतिरिक्त प्रयास करते हैं

(x) प्रियजनों के प्रति दयालु होते हैं

(xi) मुस्कुराते रहते हैं

(xii) हर स्थिति का सर्वोत्तम उपयोग करते हैं

(xiii) आसानी से किसी को भी दोस्त बना लेते हैं

(xiv) किसी भी चीजों को हल्के में नहीं लेते हैं

(xv) बदलते नहीं है

20. किन माध्यमों के द्वारा एक देश की नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ? (10)

उत्तर –

(i) जन्म से

(ii) वंशानुक्रम या रक्त संबंध से

(iii) पंजीकरण के जरिए

(iv) राष्ट्रीयता से

(v) भूमि विस्तार के जरिए

(vi) आपप्रवास से

21. एक अच्छे नेता के क्या गुण होते हैं ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) आचरण           (ii) साहस\n

(iii) निर्णायकता   (iv) विश्वसनीयता\n

(v) सहनशीलता     (vi) उत्साह\n

(vii) सत्यवादी     (viii) सत्यनिष्ठा\n

(ix) निर्णय लेने वाला (x) पहल\n\n

22. कैडेट्स के मोराल को ऊंचा बनाए रखने के लिए कोई पांच बिंदु लिखिए ? (10)

उत्तर –

1. विभिन्न नौकरियों में उनके लिए सीट रिजर्व

2. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बोनस अंक निर्धारित करना

3. मेधावी कैडेट्स को स्कॉलरशिप देना

3. प्रोमोशन व जिम्मेवारी देना

4. अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कृत करना

5. NCC कैडेट्स के लिए वेलफेयर कार्यक्रम चलाना

7. कैंप में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करना

8. सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित करना

9. एडवेंचर के लिए भेजना

23. वर्णन करो :- ( 10 )

(a) कर्तव्य –  ईमानदारी से रूचि और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने को कर्तव्य कहते हैं

(b) अनुशासन – अनुशासन का मतलब दिए हुए आदेश का इच्छा से तुरंत पालन करना, बिना किसी आदेश के भी उचित कार्यवाही करना ।

24. लीडर कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )

उत्तर – 3 प्रकार के –

(i)  Autocratic

(ii)  Democratic

(iii)  Laissezz Faire

25. सही एवं गलत लिखो :- ( 10 )

(a) म्यांमार भारत का पड़ोसी देश है ?

–   ( lgh )

(b) आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद है ?

–   ( xyr )

(c) सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश में स्थित है ?

–   ( xyr )

(d) भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है ?

–   ( lgh )

(e) जम्मू एवं कश्मीर 1 केंद्र शासित राज्य हैं ?

–   ( lgh )

Disaster Management : ( 20 Marks )

26. किन्ही तीन प्राकृतिक और तीन मानव निर्मित आपदाओं के नाम लिखिए ? (5)

उत्तर –

प्राकृतिक आपदाएं – (i) भूकंप (ii) चक्रवात (iii) बाढ़ (iv) सुनामी (v) सुखा

मानव निर्मित आपदाएं – (i) एक्सीडेंट (ii) युद्ध (iii) बम विस्फोट (iv) आतंकवाद (v) जातिवाद

27. प्राकृतिक आपदा के समय कैडेट के कोई पांच योगदान लिखिए ? ( 5 )

उत्तर –

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना

(iv) प्राथमिक उपचार देना

(v) मनोबल बढ़ाना

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(viii) भोजन एवं दवा वितरण

28. आग बुझाने वाले उपकरणों के नाम बताओ ? ( 5 )

उत्तर –

Equipment / उपकरण

(a) सोडा अम्ल का उपकरण

(b) CO2 तथा शुष्क रसायन

(c) कुल्हाड़ी      (d) बेलचा

(e) फायर बीटर (f) बाल्टी

(g) रेत               (h) पानी

(i) फायर हुक

(j) फायरिंग एक्सटिंग्विशर

Social Awareness and Community Development : ( 30 Marks )

29. कमजोर वर्ग की क्या समस्याएं हैं ? उनका क्या समाधान है ? ( 10 )

उत्तर – पिछड़ा वर्ग की समस्या निम्नलिखित हैं –

  1. पिछड़े वर्गों की मुख्य समस्या रोजगार की है
  2. कार्य की दशाएं
  3. अल्प आय
  4. निम्न जीवन स्तर
  5. सहायक धंधों का अभाव
  6. ऋणग्रस्तता
  7. संगठन का अभाव
  8. दयनीय सामाजिक स्थिति
  9. हरित क्रांति

पिछड़ा वर्ग की समस्या समाधान हेतु निम्नलिखित हैं –

  1. कार्य की दशा में सुधार किया जाए
  2. इनके कार्य की दशाओ व घंटों का निर्धारण किया जाए
  3. इनके लिए न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण और उसे लागू करने हेतु समुचित व्यवस्था की जाए
  4. इनके लिए उचित आवास की व्यवस्था की जाए
  5. इनमें संगठन की भावना उत्पन्न की जाए
  6. इनके लिए रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराए जाएं तथा इनकी आय में वृद्धि की जाए
  7. इनके शिक्षण व प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाए
  8. इनके लिए सामाजिक सुरक्षा एवं सेवाओं जैसे अस्पताल, पीने का पानी, उपभोग की सस्ती वस्तुएं तथा शिक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए

30. एनसीसी कैडेट्स कौन-कौन सी सामाज सेवा कर सकते हैं ? ( 10 )

उत्तर –

(i) सफाई अभियान

(ii) योग दिवस

(iii) वृक्षारोपण

(iv) एंटी तंबाकू अभियान

(v) सड़क सुरक्षा

(vi) आपदा प्रबंधन

(vii) रक्तदान

(viii) प्रौढ़ शिक्षा

31. परिवार नियोजन क्या है ? परिवार नियोजन के तरीके कौन से है ? ( 10 )

उत्तर –  परिवार नियोजन का अर्थ है “परिवार नियंत्रित करना”, परिवार नियोजन का अर्थ केवल बच्चों के जन्म को रोकना नहीं है,

परिवार नियोजन व्यक्तिगत अथवा संयुक्त रूप से अपने इच्छित परिवार का आकार और बच्चों के जन्म का समय आदि निर्धारित करने हेतु एक स्वैच्छिक एवं जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय है ।

(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए\

(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार नियोजन संबंधी सामग्री अपनाना

(iii) बाल-विवाह एवं बहु-विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई जाए

(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को हतोत्साहित किया जाए

Health and Hygiene : ( 30 Marks )

31. रिक्त स्थान भरो :- ( 10 )

(a) मच्छरों के द्वारा ………… और ………… रोग फैलते हैं ?

उत्तर –  डेंगू और मलेरिया

(b) प्रदूषित जल से ………… और ………… बीमारी फैलती है ?

उत्तर –  पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार

(c) सांप के काटने पर ………… इंजेक्शन दिया जाता है ?

उत्तर –  एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन

(d) सामान्य रक्त दाब ………… होता है ?

उत्तर –  120/80 mmhg ( millimetres of mercury )

(e) विटामिन बी की कमी से ………… बीमारी होती है ?

उत्तर –  बेरी-बेरी, एनीमिया

(f) मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या ………… होती है ?

उत्तर –  206

(g) एक स्वस्थ मनुष्य के लिए ………… घंटे नींद प्रतिदिन आवश्यक है ?

उत्तर –  6 से 8 घंटे

(h) विटामिन ‘के’ ………… में मदद करता है ?

उत्तर –  बन्धन ( बाइण्डिंग )

(i) शरीर में ………… पेशियां होती है ?

उत्तर –  500-600 पेशिया

(j) उंगली की पट्टी ………… इंच की होती है ?

उत्तर –  3/4″ X 4 1/2″

33. व्यक्तिगत सफाई के कोई भी पांच कारक लिखिए ? ( 10 )

उत्तर –

(a) नींद               (b) स्नान

(c) खाने और पीने (d) व्यायाम

(e) त्वचा, बालों और दांतों की देखभाल और सफाई

34. ड्रेसिंग/पट्टी बांधने के क्या उद्देश्य है ? ( 5 )

उत्तर –  चोट लगने पर खून को बहने से रोकने और संक्रमण से बचाने के लिए ड्रेसिंग की जाती है। यदि इसमें सावधानी नहीं बरती गई तो दिक्कत बढ़ती है। पट्टी के टाइट बांधने से शरीर के निचले हिस्से की ब्लड सप्लाई रुक जाती है ।

Adventure Training : ( 20 Marks )

35. साहसिक क्रियाकलापों के क्या लाभ है ? ( 5 )

उत्तर – एडवेंचर ट्रेनिंग के उद्देश्य हैं – 

(i) रिस्क लेना

(ii) चैलेंज

(iii) लक्ष्य उपलब्धि

(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग  की भावना का विकास करना

(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(vi) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(viii)  कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना

(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना

36. एनसीसी द्वारा साहसिक क्रियाओं के नाम बताइए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) माउंटेनियरिंग

(ii) रॉक क्लाइंबिंग

(iii) पारा जंपिंग

(iv) पैरासेलिंग

(v) स्लीदरिंग

(vi) ट्रैकिंग

(vii) वाटर राफ्टिंग

(viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन

37. साहसिक क्रियाकलापों में क्या-क्या सुरक्षा की आवश्यकता होती है ? ( 5 )

उत्तर –

(a) कैडेट्स की संख्या

(b) कैडेट्स का फिजिकल स्टैंडर्ड

(c) फाइनेंस

(d) साइकिल

(e) रूट

(f) ठहरने की व्यवस्था

(g) मेडिकल कवर

(h) सूचना एकत्रित करना

(i) लॉजिस्टिक प्लान

(j) सिविल व मिलिट्री अथॉरिटी से तालमेल

Environment Awareness and Conservation : ( 15 Marks )

38. ग्लोबल वार्मिंग क्या है ? ( 5 )

उत्तर –  ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी की सतह में तापमान में वृद्धि का परिणाम है, अतः अत्यधिक तापमान होने के कारण गर्मी अधिक लगती है, जिससे त्वचा व अन्य शारीरिक एवं मानसिक रोग उत्पन्न होते है। तापमान में वृद्धि के कारण रेगिस्तान का विस्तार होता है जिससे वहां रहने वाले प्राणियों की मृत्यु भी हो जाती है।

39. ई-कचरा क्या है ? ( 5 )

उत्तर –  E-Waste या फिर Electronic Waste और कुछ नहीं बल्कि उन्ही electrical goods का कहा जाता है, जिन्हें की हम इस्तमाल करने के बाद Dump या discard कर देते हैं. जैसे-जैसे हमारी जनसँख्या बढ़ रही है वैसे वैसे हमारी जरूरतें जिसके चलते E Waste की मात्रा भी बढ़ रही है। इस कचरे में लेड, मरक्युरी, केडमियम जैसे घातक तत्व भी होते हैं। दरअसल कचरे का निपटान आसान काम नहीं है, क्योंकि इसमें प्लास्टिक और कई तरह की धातुओं से लेकर अन्य पदार्थ रहते हैं। इस कचरे को आग में जलाकर इसमें से आवश्यक धातु आदि निकाली जाती है। इसे जलाने से जहरीला धुंआ निकलता है जो काफी घातक होता है।

Obstacle Training : ( 5 Marks )

40. बाधा प्रशिक्षण में किन्ही पांच बाधाओं को लिखें ? ( 5 )

उत्तर –

(i) Straight Balance

(ii) High Jump

(iii) Gate Vault

(iv) Double Stride Jump

(v) Zig-Zag Balance

(vi) Right Hand Vault

(vii) Left Hand Vault

(viii) Ramp

(ix) Clear Jump

(x) Straight Balance

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) ( 105 Marks )

Armed Forces : ( 10 Marks )

41. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) भारतीय सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय ………… में है ?

उत्तर –   कोलकाता

(b) भारतीय नौसेना का पश्चिमी कमान मुख्यालय ………… में है ?

उत्तर –  मुंबई

(c) पैदल सेना की आक्रमण में टैक्टिस ………… और ………… होती है ?

उत्तर –  Fire & Move

(d) भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम ………… है ?

उत्तर –  General Manoj Pandey ( Search )

(e) भारतीय सेना के कर्नल पद के समकक्ष भारतीय वायुसेना में ………… पद होता है ?

उत्तर –  ग्रुप कैप्टन

42. भारतीय सेना में युद्ध के दौरान दिए जाने वाले सम्मान व पदकों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) PVC     (ii) MVC

(iii) VRC  (iv) SM

(v) AC      (vi) SC

(vii) KC

43. भारतीय पैदल सेना की विशेषताओं के बारे में लिखें ? ( 5 )

उत्तर –

(i) आत्मनिर्भरता

(ii) जमीन कब्जा करने की क्षमता

(iii) चलना फिरना  ( Mobility )

(iv) इलाके के मुताबिक डालना ( हर प्रकार के जलवायु और जमीन के अनुसार )

Map Reading : ( 30 Marks )

44. कंपास का पूरा नाम व कंपास के 8 हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर –   Liquid Prismatic Compass Mark-lll A

(i) टंग                (ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो  (iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन   (vi) लूबर लाइन

(vii) लीड        (viii) Prizm

(ix) Prizm Case (x) एरो हेड

(xi) डायल        (xii) थम्ब रिंग

(xiii) आई होल (xiv) रिंग नॉच

(xv) डायरेक्शन मार्क

45. निम्नलिखित के संकेतिक चिन्ह बनाइए :- ( 5 )

(a) नदी –   

(b) पुलिस स्टेशन –   

(c) गांव –  

(d) कब्र –  

(e) पुल –  

46. खाली स्थान भरो :- ( 10 )

(a) उत्तर पूर्वी दिशा ………… डिग्री पर होती है ?

उत्तर –  45 डिग्री

(b) मैप रीडिंग में उत्तर ………… प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – 3 प्रकार

(c) सर्वे मैप पर पूर्वी और उत्तरी रेखाओं के जाल को ………… कहते हैं ?

उत्तर –  ग्रीड रेखा

(d) ……….. एक अकेली छोटी पहाड़ी होती है ?

उत्तर –  Knoll

(e) वास्तविक और चुंबकीय उत्तर के बीच के कोण को ………… कहते हैं ?

उत्तर –  M.V ( Magnetic Variation )

Field Craft and Battle Craft : ( 25 Marks )

48. फासले का अनुमान लगाने के 5 तरीके लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) इकाई का तरीका

(ii) दिखाई का तरीका

(iii) की-रेंज विधि

(iv) सेक्शन का औसत विधि

(v) ब्रेकेटिंग विधि

(vi) हार्विंग विधि

49. सेक्शन फॉरमेशन कितने प्रकार की होती है ? नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –  छह प्रकार का होता है –

(i) सिंगल फाइल फॉर्मेशन

(ii) फाइल फॉरमेशन

(iii) एरोहेड फॉरमेशन

(iv) स्पीयर हेड फॉरमेशन

(v) डायमंड फॉरमेशन

(vi) एक्सटेंडेड लाईन फॉर्मेशन

50. जमीन कितने प्रकार की होती है ? उनके नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर – 6 प्रकार का –

(i) समतल भूमि – Flat Ground

(ii) ऊंची भूमि –  High Ground

(iii) नीची भूमि – Low Ground

(iv) दबी  भूमि – Dead Ground

(v) ढा़लू भूमि – Slopy Ground

(vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground

51. रात्रि के समय फील्ड सिग्नल देने के तरीके लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) दिखाई देने वाले जगह पर हाथ / हथियार से

 (ii) ना दिखाई देने वाले जगह पर आवाज से

(iii) रेडियो सेट, रस्सी, केबल और जो सुविधा हो

52. फायर कंट्रोल ऑर्डर कितने प्रकार के होते हैं ? नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –  यह 4 प्रकार का होता है –

(i) मौके का        (ii) तैयारी का

(iii) सूक्ष्म फायर (iv) पूरा फायर

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )

53. इंसास राइफल से कितने प्रकार का अमिनेशन फायर किया जाता है ? नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –  चार प्रकार से –

(i) Ball Round

(ii) Tracer Round

(iii) Black Round

(iv) Balastic Round

54. राइफल कंपनी के सपोर्ट हथियारों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) ATGM

(ii) 51 mm Mortar

(iii) 81 mm Mortar

 (iv) Rocket Launcher

(v)  LMG

(vi) MMG

(vii)  AGL

(viii) AGS

55. इन्फेंट्री राइफल कंपनी की आउटलाइन बनावट बनाओ ? ( 5 )

उत्तर –

Military History : ( 15 Marks )

56. भारत के कौन-कौन फील्ड मार्शल रहे हैं ? ( 5 )

उत्तर –

(i) सैम मानेकशॉ

(ii)  के. एम. करिअप्पा

57. किन्ही पांच परमवीर चक्र विजेताओं के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर –

(i) कैप्टन विक्रम बत्रा

(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह

(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल

(iv) योगेंद्र सिंह यादव

(v) लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय

(vi) अल्बर्ट एक्का

58. भारत और पाकिस्तान के बीच कौन-कौन सी लड़ाई हुई है ? ( 5 )

उत्तर –

(i)  1947     (ii) 1965

(iii) 1971   (iv) 1999

Communication : ( 5 Marks )

59. रेडियो टेलिफोनी के सिद्धांत लिखो ? ( 2 )

उत्तर –  इसे BASS से याद रखते हैं –

B – Brevity – संक्षिप्तता

A – Accuracy – सटीकता

S – Security – सुरक्षा

S – Speed – तेज / गति

60. किन्ही तीन रेडियो सेट के नाम लिखो ? ( 3 )

उत्तर –

(i) Motorola

(ii) Radio Set

(iii) R.T Set

Leave a Comment