Part-I Drill ( 10 )
1. ड्रिल में वर्ड ऑफ कमांड में कितने हिस्से होते हैं ? नाम लिखें । ( 2 )
उत्तर :- 2 हिस्से –
(i) चेतावनी
(ii) कार्यकारी
2. ड्रिल की बुरी आदतें कौन-सी है ? ( 3 )
उत्तर :-
(a) अनावश्यक हरकत करना
(b) आंख को घुमाना
(c) पाव घसीट कर चलना
(d) एड़ियों का टकराना
(e) बूट में उंगलियों को हरकत देना
(f) घुटना मोड़ कर चलना
(g) होठ सिकुड़ना
(h) बाल बड़ा होना
(i) दाढ़ी बड़ी होनी
3. खाली स्थान भरो :- ( 5 )
(a) तेज चाल में कदम की लंबाई ……… होती है ।
उत्तर :- 30 इंच
(b) लड़के कैडेट एनसीसी यूनिट 1 मिनट में ……… कदम चलती है ।
उत्तर :- 116 कदम
(c) विश्राम पोजीशन में पंजों के बीच की दूरी ……… इंच होती है ।
उत्तर :- 18 इंच
(d) तेज चाल में थम ……… कदम पर किया जाता है ।
उत्तर :- बायां
(e) निकट लाइन चाल में ……… कदम लिया जाता है ।
उत्तर :- डेढ़ कदम
Part-II Weapon Training ( 35 )
4. खाली स्थान भरो :- ( 5 )
(a) 5.56 mm इंसास राइफल का अधिकतम रेंज ……… होता है ।
उत्तर :- 400 मीटर
(b) फायरिंग के दौरान वेटिंग में ……… दूरी होती है ।
उत्तर :- 25 Yards
(c) 7.62 mm राइफल के मैगजीन की छमता ……… राउंड होती है ।
उत्तर :- 20 राउंड
(d) 7.62 mm SLR राइफल का Muzzle Velocity ……… होता है ।
उत्तर :- 2700 fit/sec
(e) .22 राइफल की लंबाई ……… इंच होती है ।
उत्तर :- 43 इंच
5. सही गलत लिखो :- ( 5 )
(a) .22 Rifle के बैरल में 6 खांचे होते हैं ।
उत्तर :- सही
(b) 7.62 mm SLR कि कारगर पहुंच 500 गज है ।
उत्तर :- गलत
(c) .22 राइफल की मजल वेलोसिटी 2700 डिग्री प्रति सेकंड है ।
उत्तर :- गलत
(d) 7.62 mm SLR कि मैगजीन में 18 राउंड भरे जाते हैं ।
उत्तर :- गलत
(e) .22 राइफल की लंबाई 56 इंच होती है ।
उत्तर :- गलत
6. .22 राइफल के किसी पांच भागों के नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) रिसीवर
(ii) बोल्ट
(iii) इंजेक्शन स्लॉट
(iv) फ्रंट साइट
(v) मैगजीन कैच
(vi) ग्रिप
(vii) ट्रिगर
(viii) ट्रिगर गार्ड
(ix) बट
(x) बट प्लेट
(xi) बट स्क्रू
(xii) एक्सट्रैक्टर
(xiii) कैश कलेक्टर
7. फायरिंग से पहले किन पांच बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) आरमोरर के द्वारा हथियार इंस्पेक्शन किया हुआ होना चाहिए
(ii) हथियार पहले से जीरोइंग किया हुआ हो
(iii) फायरिंग रेंज यानी बट के ऊपर रेड फ्लैग लगा होना चाहिए
(iv) संतरी रेड कुर्ती पहन कर खड़ा होना चाहिए
(v) आरमोरर फायरिंग रेंज पर होना चाहिए
(vi) एम्युनेशन मैगजीन से निकाला होना चाहिए
(vii) फायरिंग रेंज पर फर्स्ट ऐड का सामान होना चाहिए
(viii) फायरिंग के समय नर्सिंग असिस्टेंट को होना चाहिए
(ix) फायरिंग रेंज पर फायरिंग ऑफिसर या फायरिंग जेसीओ का होना जरूरी है
(x) रेंज पर टारगेट पहले से लगा होना चाहिए
8. SLR के किसी पांच भागों के नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) बैरल
(ii) मैगजीन
(iii) फोर हैंड गार्ड
(iv) पिस्टन ग्रीप
(v) पिस्टन
(vi) ट्रिगर
(vii) ट्रिगर गार्ड
(viii) गैस प्लग
(ix) कैरींग हैंडल
(x) बॉडी कवर
9. फायरिंग पोजीशन के असूल लिखो । ( 10 )
उत्तर :-
(i) मजबूत पकड़
(ii) दुरुस्त शिष्ट
(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
Part-III Miscellaneous ( 200 )
The NCC ( 5 )
10. एनसीसी के बी सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए क्या-क्या शर्ते पूरी होनी चाहिए ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में कुल पीरियड में से कम से कम 75 % में भाग लिया होना चाहिए
(ii) परीक्षा के समय पर 12 महीने से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए
(iii) कम से कम एक ATC कैंप में अवश्य भाग लिया हो
(iv) एक एयर विंग कैरेट ने कम से कम 10 ग्लाइpट लॉन्च में भाग लिया हो
National Integration & Awareness ( 30 )
11. भारत में माने जाने वाले विभिन्न धर्मों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) हिंदू
(ii) मुस्लिम
(iii) सिख
(iv) ईसाई
(v) बौद्ध
(vi) जैन
(vii) पारसी
12. एनसीसी में Cadets से संबंधित कौन-कौन से कैंप लगाए जाते हैं ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) CATC
(ii) ATC
(iii) BLC
(iv) ALC
(v) Army Attachment
(vi) EBSB
(vii) PTC
(viii) IDC
(ix) RDC
(x) IMA
13. भारत की पांच बड़ी नदियों के नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) गंगा
(ii) यमुना
(iii) ब्रह्मपुत्र
(iv) कोसी
(v) गंडक
(vi) नर्मदा
14. निम्न राज्यों की राजधानी लिखो :- ( 5 )
(a) महाराष्ट्र – मुंबई
(b) हरियाणा – चंडीगढ़
(c) अरुणाचल प्रदेश – ईटानगर
(d) राजस्थान – जयपुर
(e) हिमाचल प्रदेश – शिमला
15. भारत के पड़ोसी देशों के नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) नेपाल
(ii) बांग्लादेश
(iii) श्रीलंका
(iv) भूटान
(v) चीन
(vi) पाकिस्तान
(vii) म्यांमार
(viii) Afganistan
(ix) Maldiv
16. भारत के किन्ही पांच राष्ट्रपतियों के नाम लिखिए । ( 5 )
उत्तर :-
(i) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(ii) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(iii) श्री रामनाथ कोविंद
(iv) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(v) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
Personality Development ( 65 )
16. एक अच्छी आदत क्या है ? पांच अच्छी आदतों के नाम लिखो । ( 10 )
उत्तर :- एक व्यवहार जो किसी केसरी किया मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है अक्सर उच्च स्तर के अनुशासन और आत्म नियंत्रण से जुड़ा होता है ।
(i) हमेशा ईमानदार रहे
(ii) हमेशा सकारात्मक सोचें
(iii) सभी इंसानों को सम्मान दें
(iv) जानवरों के प्रति दया भाव रखें
(v) जरूरतमंद लोगों की मदद करें
(vi) गरीब लोगों की मदद करें
(vii) चिड़ियों को दाना डालना
(viii) सूर्य नमस्कार और व्यायाम करना
(ix) सुबह जल्दी उठना
(x) मन में गलत ख्याल ना आने देना
17. एक नागरिक के पांच सामाजिक अधिकार लिखो । ( 10 )
उत्तर :-
(i) जीवन का अधिकार
(ii) समानता का अधिकार
(iii) मुक्त भाषण और अभिव्यक्ति का अधिकार
(iv) आंदोलन की स्वतंत्रता का अधिकार
(v) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(vi) सामुदायिक जीवन में राजनीतिक भागीदारी
(vii) मतदान का अधिकार
(viii) समुदाय से विशेष संरक्षण प्राप्त करने का अधिकार
18. किन्ही 10 लीडरशिप ट्रेट के नाम लिखो । ( 10 )
उत्तर :-
(i) आचरण (ii) साहस
(iii) निर्णायकता (iv) विश्वसनीयता
(v) सहनशीलता (vi) उत्साह
(vii) सत्यवादी (viii) सत्यनिष्ठा
(ix) निर्णय लेने वाला (x) पहल
19. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखो :- ( 10 )
(a) NEP – National Education Policy
(b) NGO – Non Governmental Organisation
(c) CATC – Combined Annual Training Camp
(d) RTI – Right to Information
(e) YEP – Youth Exchange Program
20. अच्छे नागरिक के कर्तव्य लिखो । ( 10 )
उत्तर :-
(i) संविधान के आदेशों, राष्ट्र ध्वज का सम्मान करना
(ii) स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों का संतोष रखना
(iii) भारत की एकता को बनाए रखना
(iv) देश की रक्षा करना
(v) भारत के सभी लोगों के बीच आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना
(vi) देश के सभी संस्कृति का सम्मान करना
(vii) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना
(viii) वैज्ञानिक मनोवृति की प्रवृत्ति विकसित करना
(ix) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(x) देश के कानून का पालन करना
(xi) बच्चे, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करना
21. अच्छी बातचीत की विशेषताएं बताइए । ( 10 )
उत्तर :-
(i) बातों को सक्रियता से सुनने की कोशिश करें
(ii) वास्तविक बने
(iii) एक दूसरे में मौजूद समानताएं खोजें
(iv) वर्तमान में चल रही न्यूज़ से अवगत रहे
(v) अपनी बॉडी लैंग्वेज की निगरानी करें
(vi) जरूरत से ज्यादा कुछ भी शेयर करने से बचें
(vii) अच्छे सवाल पूछे
(viii) प्रशंसा करें
(ix) लोगों को याद रखें
(x) अपने आसपास की चीजों पर बात करें
(xi) सही समय का चुनाव करें
22. अनुशासन की परिभाषा लिखो । ( 5 )
उत्तर :- सही प्राधिकारी द्वारा जारी आदेश का पालन करने के लिए। इसे आदत
से हासिल किया जा सकता है। अनुशासन भीतर आना चाहिए न कि
सजा के डर से ।
Leadership ( 8 )
23. नेतृत्व के अंदर कौन-कौन से गुण होने चाहिए । ( 5 )
उत्तर :-
(i) आचरण
(ii) साहस
(iii) निर्णायकता
(iv) विश्वसनीयता
(v) सहनशीलता
(vi) उत्साह
(vii) सत्यवादी
(viii) सत्यनिष्ठा
(ix) निर्णय लेने वाला
(x) पहल
24. नेतृत्व के प्रकार लिखो । ( 3 )
उत्तर :- तीन प्रकार के –
(i) Autocratic
(ii) Democratic
(iii) Laissezz Faire
Disaster Management ( 15 )
25. तीन मानव निर्मित और 3 प्राकृतिक आपदा लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
प्राकृतिक आपदा :- बाढ़, भूकंप, सुनामी, हिमस्खलन, भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट
मानव निर्मित आपदा :- दुर्घटनाएं, आग, जंगल की आग, आतंकवादी गतिविधियां
26. आग बुझाने का अर्थ, आग के प्रकार और आग बुझाने वाली पार्टियों के नाम लिखो ? ( 10 )
उत्तर :- आग या बत्ती को जलने से रोकना ।
आग 4 प्रकार का होता है –
(i) पहला जनरल फायर कोयला, कपड़ा और कागज की आग
(ii) दूसरा तेल की आग, डीजल, पेट्रोल की आग
(iii) तीसरा रासायनिक एवं बिजली आग, शार्ट सर्किट और बिजली से लगी आग
(iv) चौथा धातु आग, किसी भी धातु में लगी
(a) Fire Fighting Party
(b) Fire Picketing Party
(c) Fire Solvage Party
(d) Reserve Party
Social Awareness & Community Development ( 30 )
27. एनसीसी कैडेट्स को सामाजिक सेवा की जिम्मेदारियां दी जा सकती है । लिखिए । ( 10 )
उत्तर :-
(i) सफाई अभियान
(ii) योग दिवस
(iii) वृक्षारोपण
(iv) एंटी तंबाकू अभियान
(v) सड़क सुरक्षा
(vi) आपदा प्रबंधन
(vii) रक्तदान
(viii) प्रौढ़ शिक्षा / वयस्क साक्षरता
(ix) जागरूकता कार्यक्रम
(x) सिविल प्रशासन की सहायता
(xi) दहेज विरोधी अभियान
(xii) दवा विरोधी अभियान
(xiii) कुष्ठ रोग विरोधी अभियान
(xiv) बाल देखभाल
(xv) पोलियो उन्मूलन
(xvi) परिवार नियोजन अभियान
(xvii) आपदा प्रबंधन
(xviii) बुजुर्गों और महिलाओं की सेवा
28. बढ़ती जनसंख्या का क्या दुष्प्रभाव पड़ता है ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
(ii) पर्यावरण प्रदूषण में बढ़ोतरी
(iii) गरीबी में बढ़ोतरी
(iv) पलायन की मजबूरी
(v) अमीर-गरीब का अंतर
(vi) बेरोजगारी
(vii) खाद्य समस्या
(viii) कुपोषण
(ix) प्रति व्यक्ति आय
(x) मकानों की कमी
(xi) महंगाई
(xii) कृषि विकास में बाधा
(xiii) बचत एवं पूंजी में कमी
29. सामाजिक सेवा के प्रमुख उद्देश्य क्या है ? ( 10 )
उत्तर :- समाजसेवा का उद्देश्य व्यक्तियों, समूहों और समुदायों का अधिकतम भलाई करना होता है। … अत: सामाजिक कार्यकर्ता व्यक्ति की अभिवृत्तियों एवं समूह तथा समुदाय के सदस्यों की अंत:क्रियाओं, व्यवहारों तथा उनके लक्ष्यों के निर्धारण को इस प्रकार निदेशित करता है, कि उनके हित के साथ उनके बृहद् समाज का भी भलाई करना हो।
Health and Hygiene ( 25 )
30. खाली स्थान भरो :- ( 5 )
(a) मधुमेह को …….. इंजेक्शन द्वारा काबू किया जाता है ।
उत्तर :- Insuline
(b) चोट लगने पर ……… टीका दिया जाता है ।
उत्तर :- Tetnus
(c) शरीर का सामान्य तापमान ……… के बीच होता है ।
उत्तर :- 98.6 F to 100 F
(d) एनीमिया शरीर में ……… की कमी से होता है ।
उत्तर :- हिमोग्लोबिन
(e) बेरी-बेरी बीमारी विटामिन ……… की कमी से होता है ।
उत्तर :- विटामिन-B
31. सही गलत लिखो :- ( 5 )
(a) फ्रैक्चर पांच प्रकार के होते हैं ।
उत्तर :- False
(b) मलेरिया की बीमारी के वाहक मक्खियां होती है ।
उत्तर :- False
(c) मुंह से मुंह लगाकर कृत्रिम श्वास प्रदान की जाती है ।
उत्तर :- True
(d) वी डी ( Venereal Disease ) सिर्फ इस बीमारी के ग्रसित व्यक्तियों में शारीरिक संबंध स्थापित करने पर ही होती है ।
उत्तर :- True
(e) खराब पानी पीने से भी पीलिया की बीमारी होती है ।
उत्तर :- True
32. एनसीसी कैंप आयोजित करते समय 10 मुख्य चीजें या पॉइंट लिखो ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) कैंप में गंदगी को ना फैलाया जाए
(ii) जो पीने का पानी हो उसे अच्छी तरह से छाना जाए
(iii) उसके आसपास जलजमाव ना होने दें
(iv) जो कचरा होता है उसे कूड़ेदान में डालें और गंदगी ना फैलाएं
(v) शौच की उचित व्यवस्था करें
(vi) खाना बनाने वाले जगह के आसपास जलजमाव नहीं होने दे
(vii) Leaving Area कि रोजाना अच्छी तरह से सफाई
(viii) बचे हुए भोजन को उचित स्थान पर फेंकें
(ix) कैंप संबंधित नियमों का पालन करें
(x) किसी अन्य Cadet को भी गंदगी ना फैलाना दे
33. अच्छे स्वास्थ्य के क्या तत्व है ? ( 5 )
उत्तर :-
(a) नींद
(b) स्नान
(c) खाने और पीने
(d) व्यायाम
(e) त्वचा, बालों और दांतों की देखभाल और सफाई
Adventure Training ( 15 )
34. एनसीसी में कौन सी साहसिक क्रियाकलापों की ट्रेनिंग होती है ? ( 8 )
उत्तर :-
(i) माउंटेनियरिंग
(ii) रॉक क्लाइंबिंग
(iii) पारा जंपिंग
(iv) पैरासेलिंग
(v) स्लीदरिंग
(vi) ट्रैकिंग
(vii) वाटर राफ्टिंग
(viii) साइकिल / मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन
(ix) हॉट एयर बैलून
(x) बंगी जंपिंग
(xi) वाटर राफ्टिंग
(xiv) स्नों बोर्डिंग
(xv) हैंग ग्लाइडिंग
35. साहसिक क्रियाकलाप के लाभ लिखो । ( 7 )
उत्तर :-
(i) रिस्क लेना
(ii) चैलेंज
(iii) लक्ष्य उपलब्धि
(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग की भावना का विकास करना
(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(vi) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना
(viii) कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना
(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना
Obstacle Training ( 7 )
36. ऑपब्सटिकल कोर्स के क्या लाभ है ? ( 2 ?
उत्तर :-
(i) रिस्क लेना
(ii) चैलेंज
(iii) लक्ष्य उपलब्धि
(iv) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग की भावना का विकास करना
(v) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(vi) बाधा प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(vii) कैडेट में टीम भावना का विकास करना
(viii) कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का विकास करना
(ix) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना
37. पांच प्रकार की बाधाओं के नाम लिखो जो टी. एस. सी. कैंप में कैडेट के प्रशिक्षण के लिए होती है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) स्ट्रेट बैलेंस (ii) क्लियर जंप
(iii) गेट वॉल्ट (iv) जिगजैग बैलेंस
(v) हाई वॉल (vi) स्ट्रीट जंप
(vii) राइट हैंड वॉल्ट (viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट
(ix) Ramp (x) स्ट्रेट बैलेंस
Part-IV Special Subjects ( 110 )
Armed Forces ( 20 )
38. सेना के 3 लड़ाकू व 5 सहायक शाखाओं के नाम लिखो । ( 10 )
उत्तर :-
लड़ाकू सेना :-
(i) Armered
(ii) Artillery
(iii) Mechanise Infantry
(iv) Army Air Defence ( AAD )
(v) Infantry
सहायक सेना :-
(i) ASC
(ii) AMC
(iii) AOC
(iv) AEC
(v) EME
(vi) Signal
39. पूर्ण नाम की व्याख्या लिखिए :-
(a) VRC – Veer Chakra
(b) IMA – Indian Military Academy
(c) ITBP – Indo-Tibetan Border Police
(d) SSB – Service Selection Board / Sastra Sima Bal
(e) CDS –
40. सेना में कमीशन प्राप्त करने के विभिन्न प्रकार है । जिसमें आप इंटर और स्नातक के पश्चात सम्मिलित हो सकते हैं । विभिन्न प्रकार के कमीशन के नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
CDS
TGC
SSC Tech Entry
ACC Entry
SCO Entry
AEC Education Instructor
OTA
IMA
AFCAT
NDA
Map Reading ( 25 )
41. रिक्त स्थान भरें :- ( 5 )
(a) ग्रिड बेयरिंग ……… द्वारा नापा जाता है ।
उत्तर :- Service Protector
(b) सरकारी मानचित्र ……… द्वारा बनाए जाते हैं ।
उत्तर :-
(c) परंपरागत चिन्ह ……… पर किसी वस्तु को दर्शाते हैं ।
उत्तर :- Map
(d) उत्तर ……… प्रकार के होते हैं ।
उत्तर :- 3
(e) ध्रुव तारा ……… उत्तर को दर्शाता है ।
उत्तर :- True
(f) कंपास से …….. और …….. ज्ञात कर सकते हैं ।
उत्तर :- Direction और Degree
(g) नक्शे के ऊपर खड़ी लाइनों को …….. और पड़ी लाइनों को …….. कहते हैं ।
उत्तर :- Easting और Northing
(h) प्रिजमेटिक कंपास …….. प्रकार के होते हैं ।
उत्तर :- 2
(i) सर्विस प्रोटेक्टर की लंबाई …….. और चौड़ाई …….. होती है ।
उत्तर :- 6 inch और 2 inch
(j) उत्तर दिशा ……… डिग्री में होती है ।
उत्तर :- 0 डिग्री और 360 डिग्री
42. सर्विस प्रोटेक्टर के प्रकार और उनके उपयोग लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) Own Position निकालने में
(ii) GR निकालने में
(iii) मैप पर दूरी निकालने में
(iv) स्केल का काम
(v) Bearing निकालने में
43. नक्शे की परिभाषा और प्रकार लिखो । ( 5 )
उत्तर :- कागज, कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित
भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता
है या दर्शाया गया हो, मानचित्र कहलाता है ।
7 प्रकार का –
(i) भू-आकृति मानचित्र
(ii) भौगोलिक मानचित्र
(iii) राजनैतिक मानचित्र
(iv) ऐतिहासिक मानचित्र
(v) सांख्यिकी मानचित्र
(vi) आर्थिक मानचित्र
(vii) सैनिक मानचित्र
44. कन्वेंशनल चीन्ह क्या है ? निम्न का चित्रांकन कीजिए :- ( 5 )
(a) रेलवे लाइन –
(b) लड़ाई का मैदान –
(c) मंदिर –
(d) कंटूर –
(e) पुलिस स्टेशन –
Field Craft & Battle Craft ( 25 )
45. दूरी को पहचानने के 6 तरीके क्या है ? ( 6 )
उत्तर :-
(i) इकाई का तरीका
(ii) दिखाई का तरीका
(iii) सेक्शन का औसत विधि
(iv) की रेंज विधि
(v) ब्रेकेटिंग विधि
(vi) हाविंग विधि
46. फासला असल से ज्यादा कब-कब दिखाई देता है ? ( 5 )
उत्तर :-
(i) कम प्रकाश का होना
(ii) सूर्य देखने वाले के सामने हो
(iii) घाटी से होकर देखना
(iv) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से छोटा हो
(v) जब देखने वाला ऊपर से नीचे देख रहा हो
(vi) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच उठी हुई जमीन हो
47. फील्ड सिग्नल कितने प्रकार के होते हैं ? हाथ के द्वारा कोई चार का वर्णन करें । ( 8 )
उत्तर :- 3 तरीके है –
(i) हाथों द्वारा संकेत – With Hand
(ii) शास्त्रों द्वारा संकेत – With Weapons
(iii) सीटी द्वारा संकेत – With Whistle
(i) तेज चल (ii) लेट जा
(iii) जैसे थे (iv) आगे बढ़
(v) फैल जाओ (vi) थम
(vii) मेरे पीछे चल
(viii) दौड़ कर चल
(ix) पीछे घूम
(x) शत्रु पीछे लौट रहा है
48. ग्राउंड के प्रकार लिखो और समझाओ । ( 6 )
उत्तर :- 6 प्रकार का –
(i) समतल भूमि – Flat Ground
(ii) ऊंची भूमि – High Ground
(iii) नीची भूमि – Low Ground
(iv) दबी भूमि – Dead Ground
(v) ढा़लू भूमि – Slopy Ground
(vi) टूटी-फूटी भूमि – Broken Ground
Introduction to Infantry Weapons & Equipment ( 15 )
49. 1 Section में कितने जवान होते हैं ? एक कंपनी के सहायक हथियार लिखो । ( 5 )
उत्तर :- 10 जवान
(i) ATGM
(ii) 51 mm Mortar
(iii) 81 mm Mortar
(iv) Rocket Launcher
(v) LMG
(vi) MMG
(vii) AGL
(viii) AGS
50. एक इन्फेंट्री बटालियन में कितनी कंपनी होती है और एक राइफल प्लाटून की नफरी और वेपन लिखो । ( 5 )
उत्तर :- 6 Coy
51. इन्फेंट्री बटालियन के 6 हथियारों के नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) 5.56 mm INSAS Rifle
(ii) CMG
(iii) LMG
(iv) MMG
(v) RL
(vi) 9 mm Pistol
(vii) DSR ( Dragunov Sniper Rifle )
(viii) 13 mm Mini Filiar
Military History ( 15 )
52. फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर लेख लिखिए । ( 5 )
उत्तर :- मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर में एक पारसी परिवार
में हुआ था । वे इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पहले बैच (1932) के लिए चुने
गए 40 छात्रों में से एक थे । 1934 में भारतीय सेना में भर्ती हुए । मानेकशॉ
भारतीय सेना के अध्यक्ष थे । जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत-
पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त किया था । जिसके परिणाम स्वरुप बांग्लादेश का
जन्म हुआथा । 1969 में उन्हें सेनाध्यक्ष बनाया गया और 1973 में फिल्ड मार्शल
का सम्मान प्रदान किया गया । उनका शानदार कॅरियर ब्रिटिश इंडियन आर्मी से
प्रारंभ हुआ और 4 दशकों तक, जिसके दौरान 5 युद्ध भी हुए । 1972 में भारत
सरकार उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया । उनकी मृत्यु 27 जून 2008 को
रात्रि 12:30 बजे वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल के ICU में हुई ।
53. 1971 का भारत-पाक युद्ध के बारे में लिखो । ( 5 )
उत्तर :- 1971 भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना
पड़ा पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना
। 16 दिसंबर को ही पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर किया था । 1971 का भारत-पाक
के बीच एक सैन्य संघर्ष था । इसका आरंभ तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के
स्वतंत्रता संग्राम के चलते 3 दिसंबर 1971 से 16 दिसंबर 1971 तक हुआ था ,
मात्र 13 दिन में ही पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए । यह युद्ध इतिहास में दर्ज
लघुतम युद्धों में से एक रहा ।
54. किन्ही पांच परमवीर चक्र विजेताओं के नाम लिखिए । ( 5 )
उत्तर :-
(i) कैप्टन विक्रम बत्रा
(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह
(iii) सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल
(iv) सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव
(v) लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय
(vi) अल्बर्ट एक्का
Communication ( 10 )
55. संचार की नवीनतम तकनीकियों के नाम लिखो । ( 5 )
उत्तर :-
(i) Telex
(ii) Fax
(iii) E-mail
(iv) Video Conferencing
(v) Computer
(vi) Troposcatter
(vii) Modem
(viii) Internet
(ix) Satelite
(x) Cellphone
(xi) Fibre Optic Communication
56. संचार से आप क्या समझते हैं तथा इसके प्रकार लिखिए । ( 5 )
उत्तर :- संचार वह प्रक्रिया है, जिससे लोगों के बीच सूचना का आदान-प्रदान
बोलने, लिखने एवं संकेत प्रणाली या सामान्य व्यवहार के द्वारा किया जाता है ।
2 प्रकार –
(i) Radio Communication
(ii) Line Communication