NCC B and C Certificate Exam 2022 Model Paper – 13 with questions and answers 2023

PART-I : DRILL : ( 10 MARKS )

1. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) वर्ड्स ऑफ कमांड के ……….. प्रकार होते हैं ?

उत्तर :- 2

(b) शरीर को आराम की स्थिति में लाने के लिए ……….. शब्द का कमांड दिया जाता है ?

उत्तर :- आराम से का

(c) तेज चल में कदम की लंबाई ……….. इंच होती है ?

उत्तर :- 30 इंच

(d) सावधान में पैरों के बीच का कोण ……….. डिग्री का होता है ?

उत्तर :- 30°

(e) ड्रिल ……….. की बुनियाद है ?

उत्तर :- अनुशासन की

2. सैल्यूट कितने प्रकार का होता है ? ( 2 )

उत्तर :- 2 प्रकार का –

(i) हथियार के साथ

(ii) खुला हाथ

3. रैंक और फाइल में क्या अंतर है ? ( 3 )

उत्तर :-

रैंक में कैडेट्स एक सीधी लाइन में साइड बाइ साइड खड़े होते हैं , एक दूसरे के

बगल में खड़े होते हैं ।

फाईल में कैडेट्स सीधी लाइन में सामने से  कवर करते हुए एक दूसरे के पीछे

खड़े होते हैं ।

Part-II : Weapon Training : ( 10 Marks )

4. खाली स्थान भरो :- ( 5 )

(a) ग्रुप के मध्य को ……….. कहते हैं ?

उत्तर :- MPI

(b) .22 राइफल का वजन ……….. होता है ?

उत्तर :- 6 पाउंड 2 ओंस

(c) 7.62 mm LMG की मैगजीन में ……….. राउंड आते हैं ?

उत्तर :- 30 Rounds

(d) ग्रुपिंग के लिए ……….. टारगेट का इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर :- 1′ × 1′ Target

(e) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज ……….. है ?

उत्तर :- 300 गज

5. लिंबर-अप से आप क्या समझते हो ? ( 3 )

उत्तर :- फायर करने की पोजीशन में जाएं सीस्त ले और आंख, दिमाग और टारगेट में तालमेल बनाए,अगले आदेश का इंतजार करें, उसे लिंबर-अप कहते हैं ।

6. राइफल की सफाई करने में उपयोग आने वाली किन्ही 4 वस्तुओं के नाम लिखो ? ( 2 )

उत्तर :-

(i) चिंदी    (ii) पुल्थ्रू

(iii) तेल   (iv) गर्म पानी

(v) दरी     (vi) सूती कपड़ा

(vii) रॉड (viii) बॉडी ब्रश

Part-III : Miscellaneous ( 225 Marks )

Personality Development & Leadership : ( 75 Marks )

7. व्यक्तित्व के विकास में एनसीसी का क्या योगदान है ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) आत्मज्ञान

(ii) सहानुभूति

(iii) तार्किक सोच

(iv) रचनात्मक सोच

(v) तनाव पर नियंत्रण

(vi) निर्णयात्मकता

(vii) पारस्परिक संबंध

(viii) प्रभावी संचार

(ix) भावनाओं पर नियंत्रण

(x) समस्याओं को सुलझाने का कौशल

8. कैडेट्स के मोराल को ऊंचा बनाए रखने के लिए कोई पांच बिंदु लिखिए ? (10) 

उत्तर :-

1. विभिन्न नौकरियों में उनके लिए सीट रिजर्व

2. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बोनस अंक निर्धारित करना

3. मेधावी कैडेट्स को स्कॉलरशिप देना

3. प्रोमोशन व जिम्मेवारी देना

4. अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कृत करना

5. NCC कैडेट्स के लिए वेलफेयर कार्यक्रम चलाना

7. कैंप में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करना

8. सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित करना

9. एडवेंचर के लिए भेजना

9. प्रेरणा कितने प्रकार की होती है ? नाम लिखो ? ( 10 )

उत्तर :- दो प्रकार की –

(i) आंतरिक प्रेरणा ( Internal Motivation )

(ii) बाहरी प्रेरणा ( External Motivation )

(i) वैसी प्रेरणा जो इंसान के अंदर ही खुद के द्वारा उत्पन्न होती है. यह इंसान में स्वाभाविक स्वाभाविक तौर पर मौजूद होती है लेकिन किसी इंसान में यह मजबूत होती है और किसी में कब मजबूत होती है. गौर करने वाली बात यह है कि यह हर किसी में होती है और यह हर किसी की हौसला अफजाई करती है

(ii) वैसी प्रेरणा है जो बाहरी चीजों को देखकर उत्पन्न होती हैं जैसे ट्रॉफी, पैसा,

नाम और शोहरत. यह प्रेरणा का एक ऐसा तरीका है जो कई इंसानों के लिए तो बहुत ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है, जबकि कई लोगों के लिए यह प्रभावशाली नहीं होता । कुछ लोगों के लिए तो दूसरों को इनाम हासिल करता देख लेना ही उन्हें अपने काम को करने के लिए जज्बा दे जाता है जबकि कई लोगों को इसे देखकर कुछ फर्क नहीं पड़ता.

10. निम्नलिखित का वर्णन कीजिए :- ( 20 )

(a) व्यक्तित्व विकास :-

(b) आत्मा जागरूकता :-

(c) अनुशासन :- अनुशासन का मतलब दिए हुए आदेश का इच्छा से तुरंत पालन करना, बिना किसी आदेश के भी उचित कार्यवाही करना ।

(d) भ्रष्टाचार :-

11. आचार संहिता के कोई पांच तत्व लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) उपकार

(ii) गैर-मेलेफिसेंस

(iii) गोपनीयता

(iv) सामाजिक न्याय

(v) प्रक्रियात्मक न्याय

(vi) सत्यता

(vii) निष्ठा

12. कैडेट के व्यक्तित्व विकास में सहायक एनसीसी की विभिन्न गतिविधियां लिखिए ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना एनसीसी की मुख्य भूमिका है

(ii) एकता और अनुशासन के साथ श्रद्धा से देश की सेवा करना

(iii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर पैदा करना

(iv) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा भाव पैदा करना

(v) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना

(vi) देश के कानून व्यवस्था का पालन करना

(vii) सभी धर्म और संस्कृति का सम्मान करना

(viii) वृद्ध और महिलाओं का सम्मान करना

13. निम्नलिखित का पूरा नाम लिखिए :- ( 5 )

(a) WTLO – Whole Time Lady Officers

(b) NGO – Non Governmental Organization

(c) ANO – Associate NCC Officer

(d) RTI – Right to Information

(e) YEP – Youth Exchange Program

Leadership ( 10 Marks )

14. लीडर किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- नेता एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने समूह के आम सदस्यों से बुद्धिमता विज्ञान में आगे, उत्तरदायित्व के निर्वाह में अधिक भरोसेमंद होता है ।

तीन प्रकार के –

(i) Autocratic

(ii) Democratic

(iii) Laissezz Faire

15. एक अच्छे नेता के क्या गुण होते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) साहस         (ii) धीरज

(iii) निर्भरता    (iv) न्याय

(v) ज्ञान           (vi) पहल

(vii) सत्यनिष्ठा (viii) निष्ठा

(ix) ईमानदारी    (x) उत्साह

(xi) सतर्कता

(xii) सेंस ऑफ ह्यूमर

Disaster Management : ( 20 Marks )

16. किन्ही तीन प्राकृतिक और तीन मानव निर्मित आपदाओं के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-

प्राकृतिक आपदा :- बाढ़, भूकंप, सुनामी, हिमस्खलन, भूस्खलन, ज्वालामुखी विस्फोट, बवंडर

मानव निर्मित आपदा :- दुर्घटनाएं, आग, जंगल की आग, आतंकवादी गतिविधियां

17. प्राकृतिक आपदा के समय एनसीसी कैडेट के कोई पांच योगदान लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाना

(ii) घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना

(iii) भोजन पानी की व्यवस्था करना

(iv) कपड़ा आदि की व्यवस्था करना

(v) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

18. आपदा प्रबंधन में एनसीसी कैडेट कैसे मदद कर सकते हैं ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) प्राथमिक उपचार देना

(iii) खाना एवं दवा वितरण

(iv) आपदा के दौरान सेंल्टर की व्यवस्था करना

(v) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(vi) सुरक्षा तथा गति देना

(vii) मनोबल बढ़ाना

19. आग बुझाने वाले विभिन्न यंत्रों के बारे में लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) फायर हुक    (b) CO2

(c) कुल्हाड़ी        (d) बेलचा

(e) फायर बीटर    (f) बाल्टी

(g) रेत                 (h) पानी

(i) फायरिंग एक्सटिंग्विशर

Social Awareness : ( 30 Marks )

20. स्वच्छ भारत अभियान में एनसीसी कैडेट्स की क्या भूमिका है ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) सभी शहरों और गांव में साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक करेंगे

(ii) पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना

(iii) शौच के लिए उचित शौचालयों का उपयोग करें

(iv) लोगों को बताएंगे कचरा का सही निपटान करेंगे

(v) युवाओं का संगठित समूह बनाकर जागरूकता रैली निकालकर

(vi) खुद सफाई करते हुए उदाहरण पेश करके

(viii) ना गंदगी फैलाएंगे और ना किसी को फैलाने देंगे की सपथ लेकर

(ix) नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे

(x) वृक्षारोपण करेंगे और लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए जागरूक करेंगे

(xi) गंदगी से होने वाले नुक़सान लोगों को बताकर

21. समाज के लिए लाभ में एनजीओ का क्या कार्य है ? ( 10 )

उत्तर :- समाज में योगदान –

(a) रक्तदान

(b) वयस्क साक्षरता

(c) दहेज विरोधी अभियान

(d) दवा विरोधी अभियान

(e) कुष्ठ रोग विरोधी अभियान

(f) वृक्षारोपण

(g) बाल देखभाल

(h) पोलियो उन्मूलन

22. एनसीसी कैडेट द्वारा किए जाने वाले सामाजिक सेवाओं का नाम लिखिए ?      ( 10 )

उत्तर :-

(i) सफाई अभियान

(ii) योग दिवस

(iii) वृक्षारोपण

(iv) एंटी तंबाकू अभियान

(v) सड़क सुरक्षा

(vi) आपदा प्रबंधन

(vii) रक्तदान

(viii) प्रौढ़ शिक्षा

23. बढ़ती जनसंख्या का देश और समाज पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) प्राकृतिक संसाधनों की कमी

(ii) पर्यावरण प्रदूषण में बढ़ोतरी

(iii) गरीबी में बढ़ोतरी

(iv) पलायन की मजबूरी

(v) अमीर-गरीब का अंतर

(vi) बेरोजगारी

(vii) खाद्य समस्या

(viii) कुपोषण

(ix) प्रति व्यक्ति आय

(x) मकानों की कमी

(xi) महंगाई

(xii) कृषि विकास में बाधा

(xiii) बचत एवं पूंजी में कमी

Health and Hygiene : ( 30 Marks )

24. कैंप में सफाई का बंदोबस्त कैसे करेंगे ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) यूनिट लाइन की प्रतिदिन सफाई

(ii) शौचालय, स्नान कच्छ की अच्छी स्थिति

(iii) कुक हाउस, डाइनिंग हॉल और सफाई की अच्छी स्थिति

(iv) वाशिंग पॉइंट अच्छी स्थिति और सफाई होनी चाहिए

(v) कैंपसाइट में गहरे स्थानों पर पानी का भंडारण ना करें

(vi) सूखने की पीठ में फेंका गया बर्बादी भोजन

(vii) कचरे के निस्तारण में फेंके गए बर्बादी भजन

25. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )

(a) कैंप के दौरान ……….. लैट्रिन इस्तेमाल किए जाते हैं ?

उत्तर :- DTL

(b) ……….. रक्त समूह एक यूनिवर्सल डोनर है ?

उत्तर :- O – ब्लड ग्रुप

(c) Conjunctivitis ……….. का रोग है ?

उत्तर :- आंख का ( Infection Disease )

(d) रेबीज ……….. के काटने से होता है ?

उत्तर :- Dog

(e) ………… एक जल जनित रोग है ?

उत्तर :- पीलिया

26. सांप के काटने पर क्या करना चाहिए ( कोई पांच ) ? ( 10 )

उत्तर :-

(i) शांत रहे

(ii) पीड़ित को आराम से लेटाएं

(iii) मनोबल बढ़ाएं

(iv) यदि श्वास में विफल रहता है कृत्रिम श्वसन शुरू

(v) कॉल एंबुलेंस

(vi) क्षेत्र को संकुचित करने वाली किसी भी चीज को उतार दें जैसे अंगूठी या घड़ी

27. सही या गलत लिखो :- ( 5 )

(a) एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ भोजन नहीं करना चाहिए ?

– ( गलत )

(b) रक्तदान करने से शरीर में असंतुलन पैदा हो जाता है ?

– ( ग़लत )

(c) रक्तदान करने से मनुष्य का शरीर कमजोर हो जाता है ?

– ( ग़लत )

(d) एड्स दिवस प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है ?

– ( सही )

(e) कैंसर के मरीज को छूने से कैंसर हो जाता है ?

– ( ग़लत )

28. पानी किन-किन विधियों से साफ किया जाता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) उबालकर

(ii) प्युरीफायर द्वारा

(iii) क्लोरीनीकरण द्वारा

(iv) अवसादन द्वारा

(v) आसवन द्वारा

Environment Awareness and Conservation : ( 20 Marks )

29. प्रदूषण क्या है ? इसके मुख्य प्रकार लिखो ? ( 10 )

उत्तर :-

प्रदूषण :- प्रदूषण खतरनाक सामग्री द्वारा वातावरण  ( वायु , जल , मिट्टी आदि ) के संदूषण को संदर्भित करता है।

 प्रदूषण के प्रकार –

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) मिट्टी प्रदूषण

(d) ध्वनि प्रदूषण

30. ग्लोबल वार्मिंग क्या है ? ( 5 )

उत्तर :- ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी की सतह में तापमान में वृद्धि का परिणाम है, अतः अत्यधिक तापमान होने के कारण गर्मी अधिक लगती है, जिससे त्वचा व अन्य शारीरिक एवं मानसिक रोग उत्पन्न होते है। तापमान में वृद्धि के कारण रेगिस्तान का विस्तार होता है, जिससे वहां रहने वाले प्राणियों की मृत्यु भी हो जाती है।

31. प्रदूषण की वजह से मौसम में बदलाव के बारे में आप क्या जानते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- वायु प्रदूषण और बदलते मौसम की वजह से अस्पताल में सांस, दमा,

एलर्जी वाले मरीजाे की संख्या बढ़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से

मरीजों को ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। प्रदूषण बढ़ने और

मौसम बदलने से अनेकों प्रकार के लोग उत्पन्न होता है । जीवन अस्त व्यस्त होने

लगता है ।

Obstacle Training : ( 15 Marks )

32. ऑब्सटिकल कोर्स से क्या लाभ है ? ( 8 )

उत्तर :-

(i) कैडेट्स का चारित्रिक विकास होता है

(ii) कैडेट्स में कष्ट सहने की क्षमता का विकास होता है

(iii) कैडेट्स में धैर्य,सहिष्णुता और साहस की भावना जागृत होती है

(iv) कैडेटों में अनेक मानवीय गुणों का विकास होता है

(v) कैडेट्स के व्यक्तित्व का विकास होता है

(vi) कैडेट्स के मन का विकास होता है और विचारों में खुलापन आता है

33. एनसीसी कैडेटों द्वारा किए जाने वाली बाधाओं के नाम लिखो ? ( 7 )

उत्तर :-  

(i) स्ट्रेट बैलेंस

(ii) क्लियर जंप

(iii) गेट वॉल्ट

(iv) जिगजैग बैलेंस

(v) हाई वॉल

(vi) स्ट्रीट जंप

(vii) राइट हैंड वॉल्ट

(viii) लेफ्ट हैंड वॉल्ट

(ix) Ramp

(x) स्ट्रेट बैलेंस

General Awareness ( 15 Marks )

33. निम्नलिखित का पूर्ण रूप लिखिए :- ( 5 )

(a) MANREGA – महात्मा गांधी रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट

(b) BHIM – Bharat Interface for Money

(c) SGSY – Swarnjayanti Gram Swarozgar Yojana

(d) PMGSY – Pradhanmantri Gram Sadak Yojana

(e) NGO – Non Governmental Organization

34. मनरेगा की परिभाषा लिखो और इसकी शुरुआत कब हुई ? ( 5 )

उत्तर :- यह केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गयी प्रमुख योजना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम का विकास और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार प्रदान करना है, इस योजना के द्वारा ग्राम को शहर के अनुसार सुख-सुविधा प्रदान करना है, जिससे ग्रामीणों का पलायन रुक सके । इसकी शुरुआत 2 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बांदावाली जिले के अनंतपुर नामक गाँव में हुआ था ।

35. निम्नलिखित राज्यों की राजधानियों से मिलान करें ? ( 5 )

(a) गुजरात     (i) भोपाल

(b) कर्नाटक  (ii) लखनऊ

(c) बिहार     (iii) गांधीनगर

(d) मध्य प्रदेश (iv) पटना

(e) उत्तर प्रदेश (v) बेंगलुरु

Part-IV : Specialised Subjects ( Army ) : ( 105 Marks )

Armed Forces : ( 10 Marks )

36. किन्ही पांच थल सेना की कमांड के नाम तथा उनके मुख्यालय के स्थान सहित लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :-

Eastern command – कोलकत्ता

Western commond – चंडीमंदिर

Northern commond – उधमपुर

Southern commond – पुणे

South West commond – जयपुर

Central commond – लखनऊ

Training commond – शिमला

37. भारतीय थल सेनाओं की निम्न सहायक सेवाओं के कार्य लिखिए ? ( 5 )

(a) Army Education Corps – सैन्य कोर मानचित्र पढ़ने और समझने का प्रशिक्षण देने, कमीशन पूर्व प्रशिक्षण अकादमियों में शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रदान करने, विदेशी भाषाओं में क्षमता विकास करने, सैन्य संगीत, सूचना के अधिकार के मामलों का प्रबंधन और विभिन्न राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों तथा सैनिक स्कूलों में युवा मस्तिष्क को आकार देने के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। कर्मियों, वार्डों और आश्रितों की सतत शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इग्नू सेना शिक्षा परियोजना (आईएईपी) तथा भारतीय सेना के लिए एनआईओएस शिक्षा परियोजना (एनईपीआईए) जैसे अनौपचारिक शैक्षिक कार्यक्रमों का कार्यान्वयन कोर द्वारा की गई अन्य उल्लेखनीय पहल हैं। जैसे-जैसे ज्ञान और शिक्षा का क्षेत्र उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ जुड़ता जा रहा है, सैन्य शिक्षा कोर आने वाले समय में उभरती चुनौतियों और संगठनात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।

(b) Army Service Corps – Army Service Corps looks after fuel, food

fodder and logistics of Indian Army, transport, ammunition carriage,

rations etc

Map Reading : ( 30 Marks )

38. मैप रीडिंग में उत्तर कितने प्रकार के होते हैं ? ( 5 )

उत्तर :- 3 प्रकार का होता है –

(i) वास्तविक उत्तर

(ii) चुंबकीय उत्तर

(iii) ग्रीड उत्तर

39. रिक्त स्थान भरिए :- ( 5 )

(a) कंपास की सुई ……….. दिशा को दर्शाती है ?

उत्तर :- Magnetic North

(b) जी. पी. एस. का पूरा नाम ……….. है ?

उत्तर :- Global Positioning System

(c) ध्रुव तारा ……….. को इंगित करता है ?

उत्तर :- उतर दिशा को

(d) कंपास के ऊपर ……….. से ……….. डिग्री मार्क होती है ?

उत्तर :- 0° से 360° तक

(e) 190 डिग्री का बैक बेयरिंग ……….. डिग्री है ?

उत्तर :- 10°

40. निम्नलिखित रूढ़ी चिन्हों के चित्र बनाइए :- ( 10 )

(a) मंदिर –

(b) कब्रिस्तान –

(c) किला –

(d) चर्च –

(e) युद्ध मैदान –

41. किन्ही पांच प्रकार के मानचित्रो के नाम लिखिए ? ( 5 )

उत्तर :- 7 प्रकार का –

(i) भू-आकृति मानचित्र

(ii) भौगोलिक मानचित्र

(iii) राजनैतिक मानचित्र

(iv) ऐतिहासिक मानचित्र

(v) सांख्यिकी मानचित्र

(vi) आर्थिक मानचित्र

(vii) सैनिक मानचित्र

42. कंपास के किन्ही 10 हिस्से-पुर्जो के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) टंग         (ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो (iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन  (vi) लूबर लाइन

(vii) लीड       (viii) Prizm

(ix) Prizm Case (x) एरो हेड

(xi) डायल      (xii) थम्ब रिंग

(xiii) आई होल (xiv) रिंग नॉच

(xv) डायरेक्शन मार्क

Field Craft and Battle Craft : ( 30 Marks )

42. फासले का अनुमान लगाने के तरीकों के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(a) इकाई का तरीका

(b) दिखाई का तरीका

(c) सेक्शन का औसत विधि

(d) की रेंज विधि

(e) ब्रेकेटिंग विधि

(f) हाविंग विधि

43. चीजें क्यों दिखाई देती है ? ( 7 )

उत्तर :- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है –

(i) Shape       (ii) Shadow

(iii) Shine     (iv) Surface

(v) Spacing  (vi) Silhouette

&   (i) Movement

44. फासला असल से ज्यादा क्यों दिखाई देता है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) कम प्रकाश का होना

(ii) सूर्य देखने वाले के सामने हो

(iii) घाटी से होकर देखना

(iv) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से छोटा हो

(v) जब देखने वाला ऊपर से नीचे देख रहा हो

(vi) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच उठी हुई जमीन हो

45. रिक्त स्थानों को भरें :- ( 5 )

(a) उपलब्ध जमीन तथा हथियारों का सर्वोत्तम इस्तेमाल करने की विधि को ……….. कहते हैं ?

उत्तर :- Field Craft

(b) जमीन जो देखने वाले की नजर से छिपी हो ……….. कहआती है ?

उत्तर :- Dead Ground

(c) हाथ द्वारा अधिकतम ……….. डिग्री नापी जा सकती है ?

उत्तर :- 19°

(d) सेक्शन फॉर्मेशन ……….. प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- 6 प्रकार के

(e) पेट्रोल ……….. प्रकार के होते हैं ? ( नाम लिखिए )

उत्तर :- 2 प्रकार के ( रेकी और प्रोटेक्टिव )

46. फील्ड सिग्नल के कौन-कौन से सिद्धांत/तरीके हैं ? ( 5 )

उत्तर :- 3 तरीके है –

(i) हाथों द्वारा संकेत – With Hand

(ii) शास्त्रों द्वारा संकेत – With Weapons

(iii) सीटी द्वारा संकेत – With Whistle

47. फायर कंट्रोल ऑर्डर के कोई तीन प्रकार लिखिए ? ( 3 )

उत्तर :- यह 4 प्रकार का होता है –

(i) मौके का

(ii) तैयारी का

(iii) सूक्ष्म फायर

(iv) पूरा फायर

Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 Marks )

48. रिक्त स्थान भरिए :- ( 5 )

(a) 7.62 mm SLR की मैगजीन में ……….. राउंड आते हैं ?

उत्तर :- 20 राउंड

(b) 7.62 mm SLR का साधारण फायर रेट ……….. राउंड प्रति मिनट है ?

उत्तर :- 20 राउंड प्रति मिनट

(c) 5.56 mm INSAS राइफल का कैलीबर ……….. है ?

उत्तर :- 5.56 mm

(d) 7.62 mm LMG राइफल का साधारण फायर रेट ………. राउंड प्रति मिनट है ?

उत्तर :- 150 राउंड प्रति मिनट

(e) 84 RL का साधारण फायर रेट ……….. राउंड प्रति मिनट है ?

उत्तर :- 6 राउंड प्रति मिनट

49. निम्न का पूरा नाम लिखिए :- ( 6 )

(a) RL – Rocket Launcher

(b) AGL – Automatic Grenade Launcher

(c) RCL – Real Combat League

50. इंसास राइफल से कितने प्रकार का एम्युनेशन फायर किया जाता है, नाम लिखिए ? ( 4 )

उत्तर :- चार प्रकार से –

(i) Ball Round

(ii) Tracer Round

(iii) Black Round

(iv) Balastic Round

Military History : ( 20 Marks )

51. रिक्त स्थान भरो :- ( 5 )

(a) द्वितीय विश्व युद्ध ……….. वर्ष में शुरू हुआ था ?

उत्तर :- 1939 में

(b) द्रास सेक्टर की सबसे मशहूर जगह ……….. है ?

उत्तर :- Tiger Hill

(c) अकबर का पूरा नाम ………… था ?

उत्तर :- जलाल उद्दीन मोहम्मद अकबर

(d) हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और ………… के बीच हुआ था ?

उत्तर :- मुगल सम्राट अकबर की सेना के बीच

(e) भारत और चीन के बीच में युद्ध सन् ……….. में हुआ था ?

उत्तर :- 1962 में

52. भारतीय सीमा के साथ लगने वाले 5 देशों का नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) नेपाल       (ii) बांग्लादेश

(iii) श्रीलंका  (iv) भूटान

(v) चीन         (vi) पाकिस्तान

(vii) म्यांमार

53. भारत और पाकिस्तान के बीच कब कब लड़ाई हुई है ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) 1947 में      (ii) 1965 में

(iii) 1971 में   (iv) 1999 में

54. निम्न का पूरा नाम लिखिए :- ( 5 )

(a) LOC – Line Of Control

(b) PVC – Paramveer Chakra

(c) COAS – Chief Of the Army Staff

(d) POK – Pak Occupied Kashmir

(e) MEA – Ministry of External Affairs

Communication : ( 5 Marks )

54. किन्ही तीन रेडियो सेट के नाम लिखो ? ( 5 )

उत्तर :-

(i) Motorola

(ii) Radio Set

(iii) R.T Set

Leave a Comment