1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 5 )
(a) भारतीय सेना के प्रमुख ……….. होते है ?
उत्तर :- जनरल
(b) सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर ……….. हैं ?
उत्तर :- राष्ट्रपति
(c) सेना मुख्यालय स्थान ……….. में है ?
उत्तर :- दिल्ली में
(d) भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ……….. है ?
उत्तर :- जनरल
(e) भारतीय सैन्य अकादमी ……….. में स्थित है ?
उत्तर :- देहरादून में
2. भारतीय सेना के विभिन्न अंगों के नाम लिखो ? ( 4 )
उत्तर :-
(i) Indian Army
(ii) Indian Air Force
(iii) Indian Navy
3. सेना के विभिन्न कमांड्स के नाम लिखिए ? ( 5 )
उत्तर :- 7 कमांडो में, जो निम्नलिखित है –
Eastern command – कोलकत्ता
Western commond – चंडीमंदिर
Northern commond – उधमपुर
Southern commond – पुणे
South West commond – जयपुर
Central commond – लखनऊ
Training commond – शिमला
4. रिक्त स्थानों को भरें :- ( 10 )
(a) भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर ……….. होता है ?
उत्तर :- राष्ट्रपति
(b) नेशनल डिफेंस एकेडमी ……….. में है ?
उत्तर :- खडगवासला, पुणे
(c) सेना में वरिष्ठ जे. सी. ओ. ……….. पद ( Rank ) के होते हैं ?
उत्तर :- सूबेदार मेजर
(d) भारतीय सेना में ……….. कमांड है ?
उत्तर :- 7
(e) सेना में बटालियन कमांडर ……….. रैंक के होते हैं ?
उत्तर :- कर्नल
5. फुल फॉर्म लिखें :- ( 5 )
(a) AMC – Army Medical Corps
(b) RVC – Remount and Veterinary Corps
(c) EME – Electrical & Mechanical Engineer
(d) AEC – Army Education Corps
(e) ASC – Army Service Corps
6. भारतीय सेना में 5 सहायक सेवाओं के नाम लिखो ? ( 10 )
उत्तर :-
(i) ASC
(ii) AMC
(iii) AOC
(iv) AEC
(v) EME
(vi) Signal
7. सेना के रैंको की बैज की सूची बनाएं :- ( 5 )
उत्तर :-
(i) Lieutenant
(ii) Captain
(iii) Major
(iv) Lt. Col ( Lieutenant Colonel )
(v) Col ( Colonel )
(vi) Brig ( Brigadier )
(vii) Maj Gen ( Major General )
(viii) Lt. Gen ( Lieutenant General )
(ix) Gen ( General )
8. खाली जगह भरें :- ( 5 )
(i) युद्ध के दौरान सर्वोच्च बहादुर पुरस्कार ………….. है ?
उत्तर :- परमवीर चक्र
(ii) शांति के समय उच्चतम बलिदान पुरस्कार ………….. है ?
उत्तर :- अशोक चक्र
(iii) भारतीय सेना को ………….. कमांड में विभाजित किया गया है ?
उत्तर :- 7 कमांड में
(iv) ASC, AMC, AOC, AEC आदि ………….. है ?
उत्तर :- सहायक सेनाएं
(v) थल सेना के क्षेत्र और उप क्षेत्र मुख्यालय ………… है ?
उत्तर :- Static
9. निम्न के पूरे नाम लिखिए :- ( 5 )
(a) ADC – Aide-de-camp
(b) EME – Electrical & Mechanical Engineers
(c) AEC – Army Education Corps
(d) GR – Grid Reference
(e) RR – Rastriya Rifle
10. युद्ध लड़ने वाले भारतीय सेना के अंगों के नाम लिखें ? ( 3 )
उत्तर :-
(i) Armered
(ii) Artillery
(iii) Mechanise Infantry
(iv) Army Air Defence ( AAD )
(v) Infantry
11. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- ( 3 )
(a) युद्ध के दौरान उच्चतम शौर्य पदक ………….. है ।
उत्तर :- PVC
(b) शांति के दौरान उच्चतम शौर्य पदक ………….. है ।
उत्तर :- Ac
(c) भारतीय सैन्य अकादमी ………….. जगह स्थित है ।
उत्तर :- देहरादून
12. सही और गलत लिखें :- ( 5 )
(i) पृथ्वी एक टैंक है ?
उत्तर :- गलत
(ii) नाग एक उन्नत किस्म की एंटी टैंक मिसाइल है ?
उत्तर :- सही
(iii) आमतौर पर एक डिवीजन में 5 ब्रिगेड और 1 हेड क्वार्टर होता है ?
उत्तर :- गलत
(iv) एक इन्फेंट्री बटालियन में 4 राइफल कंपनी होती है ?
उत्तर :- सही
(v) एक सेक्शन में 12 जवान होते हैं ?
उत्तर :- गलत
13. सेना की 3 लड़ाकू व 2 सहायक शाखाओं के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :- लड़ाकू सेना –
(i) Armered
(ii) Artillery
(iii) Mechanise Infantry
(iv) Army Air Defence ( AAD )
(v) Infantry
सहायक सेना –
(i) ASC
(ii) AMC
(iii) AOC
(iv) AEC
(v) EME
(vi) Signal
14. निम्नलिखित के फुल फॉर्म लिखें :- ( 5 )
(a) AMC – Army Medical Corps
(b) ANO – Associate NCC Officer
(c) NCC – National Cadet Corps
(d) GCI – Girl’s Cadet Instructor
(e) NDA – National Defence Academy
15. भारतीय सेना में युद्ध के दौरान दिए जाने वाले सम्मान व पदकों के नाम लिखो ? ( 5 )
उत्तर :–
(i) PVC (ii) MVC
(iii) VRC (iv) SM
(v) AC (vi) SC
(vi) KC
16. रिक्त स्थानों को भरें :-
(i) सेंट्रल कमांड का मुख्यालय ………. में है ?
उत्तर :- लखनऊ में
(ii) आर्मी हेड क्वार्टर ………. में है ?
उत्तर :- दिल्ली में
(iii) ………. पैदल सेना की सबसे छोटी इकाई है ?
उत्तर :- सेक्सन
(iv) आपके एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ………. है ?
उत्तर :- Find Yourself
(v) बटालियन कमांडर ………. रैंक का अफसर होता है ?
उत्तर :- कर्नल
17. भारतीय पैदल सेना की विशेषताओं के बारे में लिखें ? ( 5 )
उत्तर –
(i) आत्मनिर्भरता
(ii) जमीन कब्जा करने की
(iii) चलना फिरना ( Mobility )
(iv) क्षमता और इलाके के मुताबिक डालना ( हर प्रकार के जलवायु और जमीन के अनुसार )
18. खाली स्थान भरो :- ( 5 )
(a) भारतीय सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय ………… में है ?
उत्तर – कोलकाता
(b) भारतीय नौसेना का पश्चिमी कमान मुख्यालय ………… में है ?
उत्तर – मुंबई
(c) पैदल सेना की आक्रमण में टैक्टिस ………… और ………… होती है ?
उत्तर – Fire & Move
(d) भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम ………… है ?
उत्तर – Search
(e) भारतीय सेना के कर्नल पद के समकक्ष भारतीय वायुसेना में ………… पद होता है ?
उत्तर – ग्रुप कैप्टन
19. सही या गलत लिखो :- ( 5 )
(a) चीन ने भारत के उत्तरी सीमा पर अक्टूबर 1962 में आक्रमण किया था ?
उत्तर :- ( सही )
(b) भारतीय सेना की दो अंग है ?
उत्तर :- ( गलत )
(c) भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान लखनऊ है ?
उत्तर :- ( गलत )
(d) एक इन्फेंट्री सेक्शन में 10 जवान होते हैं ?
उत्तर :- ( सही )
(e) ऑपरेशन विजय मई से जुलाई 1999 में लांच किया गया था ?
उत्तर :- ( सही )