NCC Armed Forces 2 MCQ / Objective Questions Answers in Hindi A, B, C Certificate Exam pdf 2024-2025

56. भारत के Air Force अध्यक्ष का नाम क्या है ?

उत्तर – Search on Google

57. NDA का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) National Defence Academy

(b) Nation Defence Academy

(c) National Defend Academy

(d) National Defence Academic

उत्तर :- (a) National Defence Academy

58. भारत तिब्बत सीमा पर सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है ।

(a) NSG

(b) ITBP

(c) SPG

(d) CRPF

उत्तर :- (b) ITBP

58. दुश्मन से लड़ते हुए साहस के प्रदर्शन के लिए कौन-सा उच्चतम पुरस्कार दिया जाता है ? 

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) अशोक चक्र

(d) शौर्य चक्र

उत्तर :- (a) परमवीर चक्र  

59. भारत के Navy अध्यक्ष का नाम क्या है ?

उत्तर – Search on Google

60. भारत-नेपाल और भारत भूटान सीमा पर सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है ।

(a) CRPF

(b) SSB

(c) BSF

(d) ITBP

उत्तर :- (b) SSB

61. बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत पाक युद्ध कब सन् में हुआ था ? 

(a) 1947 में

(b) 1965 में

(c) 1971 में

(d) 1999 में

उत्तर :- (c) 1971 में

62. इंटेलिजेंश कोर की भूमिका क्या है ।

(a) रेडियो एवं लाइन संचार उपलब्ध कराना

(b) दुश्मन से खुफिया सूचना रोकना

(c) युद्ध के दौरान फायर पावर उपलब्ध कराना

(d) मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना

उत्तर :- (b) दुश्मन से खुफिया सूचना रोकना

63. पैदल सेना की एक सेक्शन को ………… और ………… ग्रुप में बांटा जाता है ? 

(a) असाल्ट और सपोर्ट

(b) ओपन और क्लोज

(c) मौके का और तैयारी का

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (a) असाल्ट और सपोर्ट ग्रुप में

64. असम राईफल क्या है ।

(a) आर्टिलरी रेजिमेंट

(b) पैरा मिलिट्री फोर्स

(c) सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी

(d) असम स्टेट पुलिस फोर्स

उत्तर :- (b) पैरा मिलिट्री फोर्स

65. भारत के प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे ? 

(a) जनरल के. एम. करिअप्पा

(b) जनरल मनोज पांडे

(c) जनरल सैम मानेकशॉ

(d) जनरल बिपिन रावत

उत्तर :- (c) जनरल सैम मानेकशॉ

66. इनमें से कौन Field Formation नहीं है ।

(a) Corps

(b) Division

(c) Brigade

(d) Station Headquarters

उत्तर :- (d) Station Headquarters

67. आर्मी का मेजर जनरल नौसेना के किस अधिकारी के बराबर होता है ? 

(a) एडमिरल के

(b) कमोडोर के

(c) लेफ्टिनेंट कमांडर के

(d) रीयर एडमिरल के

उत्तर :- (d) रीयर एडमिरल के

68. भारतीय सेना के ऑपरेशनल कमांड कितने है ?

(a) 7

(b) 5

(c) 6

(d) 2

उत्तर :- (b) 5

69. किस युद्ध में विजयंत टैंक का इस्तेमाल किया गया ? 

(a) भारत चीन युद्ध 1962 में

(b) भारत पाक युद्ध 1965 में

(c) भारत पाक युद्ध 1999 में

(d) भारत पाक युद्ध 1971 में

उत्तर :- (d) भारत-पाक युद्ध 1971 में

70. युद्ध क्षेत्र में Fire Power प्रदान करने की भूमिका किसकी है ।

(a) Artillery

(b) Armoured Corps

(c) Infantry

(d) Mechanize Infantry

उत्तर :- (d) Mechanize Infantry

71. AEC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Army Education Crops

(b) Army Educational Corps

(c) Army Education Corps

(d) Army Education Core

उत्तर :- (c) Army Education Corps

72. रक्षा मंत्रालय का एकीकृत मुख्यालय कहा स्थित है ।

(a) कोलकाता

(b) लखनऊ

(c) नई दिल्ली

(d) मुंबई

उत्तर :- (c) नई दिल्ली

73. इन्फेंट्री सेक्शन को कितने ग्रुपों में बांटा गया है ?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 8

उत्तर :- (b) 2 ( असाल्ट ग्रुप और सपोर्ट ग्रुप ) 

74. एनसीसी विशेष प्रवेश योजना क लिए एनसीसी प्रमाणपत्र C में न्यूनतम ग्रेडिंग क्या है ।

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

उत्तर :- (b) B

75. एलएमजी ग्रुप में कितने जवान होते हैं ?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 8

उत्तर :- (b) 2

76. जिला पुलिस मुख्यालय का कमांड कौन करता है ।

(a) Police Inspector

(b) Supritendent of Police ( SP )

(c) Inspector General ( IG )

(d) Deputy Inspector General Police ( DIG )

उत्तर :- (b) Supritendent of Police ( SP )

77. भारतीय सेना का उत्तरी कमान किस जगह में स्थित है ?

(a) लखनऊ में

(b) कोलकाता में

(c) जयपुर में

(d) उधमपुर में

उत्तर :- (d) उधमपुर में 

78. महावीर चक्र वीरता का कौन-सा पदक है ?

(a) चौथा

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) पहला

उत्तर :- (b) द्वितीय

79. नौसेना दिवस कितने तारीख को मनाया जाता है ?   

(a) 15 जनवरी को

(b) 4 दिसंबर को

(c) 8 अक्टूबर को

(d) 26 जनवरी को

उत्तर :- (b) 4 दिसंबर को 

80. सेंदृल एयर कमांड कहा पर स्थित है ।

(a) इलाहाबाद

(b) लखनऊ

(c) कोलकाता

(d) मुंबई

उत्तर :- (a) इलाहाबाद

81. ASC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Army Service Core

(b) Army Service Corps

(c) Army Service Crops

(d) Army Selection Corps

उत्तर :- (b) Army Service Corps

82. प्रादेशिक सेना ( TA ) में शामिल होने के लिए आयु पात्रता मानदंड क्या है ।

(a) 21 से 45 वर्ष

(b) 18 से 42 वर्ष

(c) 17 से 28 वर्ष

(d) 17 से 35 वर्ष

उत्तर :- (b) 18 से 42 वर्ष

83. कोर, डिवीजन और ब्रिगेड को कौन सा फोर्स कहते हैं ? 

(a) आर्मी

(b) नेवी

(c) मिलिट्री

(d) एयरफोर्स

उत्तर :- (c) मिलिट्री

84. एक सेक्शन में कितने जवान होते हैं ?

(a) 2 जवान

(b) 120 जवान

(c) 10 जवान

(d) 70 जवान

उत्तर :- (c) 10 जवान

85. नौसेना में सेलर रैंक, सेना के ……….. रैंक के बराबर होते हैं ? 

(a) नायक

(b) कर्नल

(c) सूबेदार नायक

(d) मेजर

उत्तर :- (a) नायक

86. शार्ट सर्विस कमिशन आफिसर का प्रशिक्षण ओटीए चेन्नई में कितने सप्ताह का होता है।

(a) 49 सप्ताह

(b) 56 सप्ताह

(c) 42 सप्ताह

(d) 64 सप्ताह

उत्तर :- (a) 49 सप्ताह

87. नौसेना का दक्षिणी कमांड किस जगह में स्थित है ?   

(a) मुंबई में

(b) गुजरात में

(c) ओडिशा में

(d) कोचीन में

उत्तर :- (d) कोचीन में

88. पृथ्वी क्या है ?

(a) टैंक फाइटर

(b) जेट

(c) बम

(d) मिसाइल

उत्तर :- (d) मिसाइल 

89. पहला PVC किस वर्ष में दिया गया ?   

(a) 1977 में

(b) 1949 में

(c) 1947 में

(d) 1988 में

उत्तर :- (c) 1947 में 

90. किस वर्ष महिलाओं को शार्ट सर्विस कमीशन में शामिल किया गया ।

(a) 1992

(b) 2002

(c) 2021

(d) 2010

उत्तर :- (a) 1992

91. IAF का पूरा नाम ……….. है ?   

(a) India Air Force

(b) Indian Air Force

(c) Indian Air Form

(d) Indian Airlines Force

उत्तर :- (b) Indian Air Force

92. एयर फोर्स में नन कमीशन आफिसर की सबसे सिनियर रैंक क्या है ।

(a) कॉरपोरल

(b) सार्जेंट

(c) लीडिंग एयरक्राफ्ट्मैन

(d) एयरक्राफ्ट्मैन

उत्तर :- (b) सार्जेंट

93. हमारे रक्षा मंत्री का नाम ……….. है ? 

उत्तर :- Search on Google

94. NCC ने कब अशोक चक्र हासिल किया था ?     

(a) 1857 में

(b) 1947 में

(c) 1965 में

(d) 1988 में

उत्तर :- (c) 1965 में   

95. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?

(a) 1947 में

(b) 1965 में

(c) 1971 में

(d) 1999 में

उत्तर :- (d) 1999 में

96. पहली बालिका कैडेट किस वर्ष एनडीए ज्वाइंन किया ।

(a) 2022

(b) 2023

(c) 2016

(d) 2020

उत्तर :- (a) 2022

97. DSC का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Defence Service Core

(b) Defence Service Crops

(c) Defend Service Corps

(d) Defence Service Corps

उत्तर :- (d) Defence Service Corps

98. लड़ाई के दौरान का उच्च पदक है ?

(a) परमवीर चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) अशोक चक्र

(d) शौर्य चक्र

उत्तर :- (a) परमवीर चक्र

99. त्रिशूल कहां मार करने वाली मिसाइल है ?

(a) हवा में

(b) पानी में

(c) जमीन में

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (a) हवा में

100. INS कावेरी क्या है ?

(a) पनडु्बी

(b) हेलीकॉप्टर

(c) जहाज

(d) फाइटर जेट

उत्तर :- (a) पनडु्बी 

101. भारतीय सेना को कितने कमांड में विभाजित किया गया है ?

(a) 7 कमांड में

(b) 2 कमांड में

(c) 6 कमांड में

(d) 3 कमांड में

उत्तर :- (a) 7 कमांड में 

102. फील्ड मार्शल के समतुल्य नौसेना के रैंक क्या है ?

(a) एडमिरल ऑफ द फ्लीट

(b) सी. डी. एस.

(c) मार्शल ऑफ द एयर फोर्स

(d) जनरल

उत्तर :- (a) एडमिरल ऑफ द फ्लीट

103. M & C ब्रांच क्या होता है ?

(a) Miscellaneous

(b) Sports

(c) Rifle

(d) Ammunition

उत्तर :- (a) Miscellaneous

104. भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ……….. है ? 

(a) रक्षा मंत्री

(b) जनरल

(c) सी. डी. एस.

(d) प्रधानमंत्री

उत्तर :- (b) जनरल

105. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) सी. डी. एस.

(c) जनरल

(d) राष्ट्रपति

उत्तर :- (d) राष्ट्रपति

Also learn these questions

1. भारतीय सेना में कमांड हेड क्वार्टर के आर्मी कमांडर का कौन सा रैंक होता है ?

(a) ब्रिगेडियर

(b) मेजर जनरल

(c) लेफ्टिनेंट जनरल

(d) कर्नल

उत्तर :- (c) लेफ्टिनेंट जनरल

2. कमांडर को इन्फैर्टी बटालियन में क्या कहा जाता है ।

(a) कमांडिंग ऑफिसर

(b) कमांडर

(c) एडजुटेंट

(d) क्वार्टर मास्टर

उत्तर :- (a) कमांडिंग ऑफिसर

3. इनमें से कौन एक जूनियर कमीशंड अधिकारी नही है ।

(a) हवलदार

(b) सूबेदार

(c) नायब सूबेदार

(d) सूबेदार मेजर

उत्तर :- (a) हवलदार

4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारतीय सेना में स्थायी सेवा आयोग है ।

(a) Non-Tech ( Both men and woman )

(b) NCC Special Entry ( Both men and woman )

(c) Direct Entry ( Through UPSC )

(d) Law Graduates ( Both men and woman )

उत्तर :- (c) Direct Entry ( Through UPSC )

5. इनमें से कौन शॉर्ट सर्विस कमीशन है ?

(a) Technical Entry Scheme 10+2

(b) Engineering Graduates – TGC

(c) NCC Special Entry ( Both men and woman )

(d) Army Cadet College Wing

उत्तर :- (c) NCC Special Entry ( Both men and woman )

6. इन में से कौन सा केंद्रीय सशस्त्र बल पाकिस्तान एवं बंगलादेश के साथ की सीमा अपराध को रोकता है ।

(a) BSF

(b) CISF

(c) ITBP

(d) CRPF

उत्तर :- (a) BSF

7. इन में से कौन सा बल उत्तर पूर्वी सीमा और आंतरिक सुरक्षा की भी रक्षा करता है ।

(a) Special Protection Group

(b) Assam Rifles

(c) National Security Guards

(d) Border Security Force

उत्तर :- (d) Border Security Force

8. भारतीय प्रीमियर काउंटर टेरर ऑटफिट है जो आमतौर पर उस रिस्थति में तैनात किया जाता है जो नियमित पुलिस इकाइयों की क्षमताओं से परे होगा ।

(a) Special Protection Group

(b) National Security Guards

(c) Assam Rifles

(d) Central Reserve Police Force

उत्तर :- (b) National Security Guards

9. आर्मी एरिया हेडक्वाटर कौन सी रैंक का ऑफिसर कमांड करता है ?

(a) जनरल

(b) कर्नल

(c) ब्रिगेडियर

(d) लेफ्टिनेंट जनरल

उत्तर :- (d) लेफ्टिनेंट जनरल

10. एक बख्तरबंद रेजिमेंट में आमतौर पर कितने टेंक अधिकृत होते है ? ( Armourd Regiment )

(a) 42

(b) 20

(c) 45

(d) 30

उत्तर :- (c) 45

11. युद्ध क्षेत्र में बख्तरबंद वाहन की क्या भूमिका है ।

(a) तेज गति और आक्रामक हमला द्वारा दुश्मन को नष्ट करने के लिए

(b) चिकित्सा सहायता और शिक्षा प्रदान करना

(c) दुश्मन की खुफिया जानकारी देना

(d) युद्ध क्षेत्र में पुल निर्माण, क्षेत्र की किलेबंदी और सड़क पटरी परिचालन

उत्तर :- (a) तेज गति और आक्रामक हमला द्वारा दुश्मन को नष्ट करने के लिए

12. कौन एक मानद और अपनी व्यक्तिगत सेवा के लिए एडमिरल की रैंक दे सकता है ।

(a) एडमिरल इन चीफ

(b) एडमिरल ऑफ द फ्लीट

(c) कमांडर इन चीफ

(d) कोमोडोर इन चीफ

उत्तर :- (b) एडमिरल ऑफ द फ्लीट

13. कौन हमारे देश में दर्ज उनकी व्यक्तिगत सेवा के लिए सेना के एक जर्नल अधिकारी को सर्वोच्च मानद रैंक देना है ।

(a) Marshal

(b) Field Marshal

(c) Admiral

(d) Director General

उत्तर :- (b) Field Marshal

14. CAPF में सहायक कमांडेंट की कुल रिक्तियों में से में सीधी भर्ती द्वारा …….. % भरे जाते हैं, …….. % इंस्पेक्टर से AC पदोन्नति द्वारा और …….. % CAPF द्वारा संचालित सीमित विभागीय परीक्षा द्वारा किया जाएगा ।

(a) 60, 20, 20

(b) 50, 33, 17

(c) 50, 30, 20

(d) 40, 30, 30

उत्तर :- (b) 50, 33, 17

Share to your friends:

Leave a Comment