1. भारतीय सेना के प्रमुख कौन होते है ?
(a) रक्षा मंत्री
(b) जनरल
(c) सी. डी. एस.
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर :- (b) जनरल
2. जेसीओ का मतलब …….. है ?
(a) Joint Commission Officer
(b) Junior Commissioned Officer
(c) Joint Command Officer
(d) Junior Commanding Officer
उत्तर :- (b) Junior Commissioned Officer
3. सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) सी. डी. एस.
(c) जनरल
(d) राष्ट्रपति
उत्तर :- (d) राष्ट्रपति
4. अपना देश तीन तरफ पानी से धिरा हुआ है, वह लगभग कितना Km. है ?
(a) 2500
(b) 6000
(c) 8000
(d) 4500
उत्तर :- (b) 6000
5. सेना मुख्यालय किस जगह स्थित है ?
(a) दिल्ली में
(b) कोलकाता में
(c) जयपुर में
(d) लखनऊ में
उत्तर :- (a) दिल्ली में
6. भारतीये सेना में इनफैंर्टी …….. है ।
(a) सपोर्टिंग आर्म
(b) फाइटिंग आर्म
(c) सपोर्टिंग सर्विस
(d) एंसिलरी आर्म
उत्तर :- (b) फाइटिंग आर्म
7. GR का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Ground Reference
(b) Grid Referred
(c) Group Reference
(d) Grid Reference
उत्तर :- (d) Grid Reference
8. इनमें से कौन Fighting Arms है ।
(a) Armoured
(b) Infantry
(c) Mechanize Infantry
(d) All of these
उत्तर :- (d) All of these
9. कौन सी कोर यातायात, अनुशासन एवं आवागमन को नियंत्रित करती है ।
(a) AMC
(b) CMP
(c) ASC
(d) EME
उत्तर :- (b) CMP
10. भारतीय सैन्य अकादमी किस जगह स्थित है ?
(a) पुणे में
(b) दिल्ली में
(c) देहरादून में
(d) पटना में
उत्तर :- (c) देहरादून में
11. RR का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Rastriya Rifle
(b) Rastra Rifle
(c) Rastriya Rifleman
(d) Rastrawadi Rifle
उत्तर :- (a) Rastriya Rifle
12. फील्ड मार्शल के समतुल्य वायु सेना के रैंक क्या है ?
(a) एडमिरल ऑफ द फ्लीट
(b) मार्शल ऑफ द एयर फोर्स
(c) जनरल
(d) सी. डी. एस.
उत्तर :- (b) मार्शल ऑफ द एयर फोर्स
13. भारतीय सेना के कितने अंग हैं ?
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 4
उत्तर :- (a) 3
14. शॉर्ट सर्विस कमीशन कितने अवधि का होता है ।
(a) 10 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 5 वर्ष
उत्तर :- (d) 5 वर्ष
15. भारतीय सेना में युद्ध सेवा मेडल कब शुरू किया गया था ?
(a) 1947 में
(b) 1977 में
(c) 1980 में
(d) 1988 में
उत्तर :- (c) 1980 में
16. सेना में सैनिक भर्ती हेतु कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए ।
(a) 16 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 17.5 वर्ष
(d) 18 वर्ष
उत्तर :- (c) 17.5 वर्ष
17. नेशनल डिफेंस एकेडमी किस जगह स्थित है ?
(a) पुणे में
(b) दिल्ली में
(c) देहरादून में
(d) पटना में
उत्तर :- (a) पुणे में
18. कौन सेना में सभी प्रकार के वाहन, हथियार, बिजली के उपकरण एवं संचार उपकरण का मरम्मत करता है ।
(a) ASC
(b) AMC
(c) EME
(d) RVC
उत्तर :- (c) EME
19. सेना में वरिष्ठ जे. सी. ओ. किस Rank के होते हैं ?
(a) जनरल
(b) मेजर
(c) सूबेदार मेजर
(d) कर्नल
उत्तर :- (c) सूबेदार मेजर
20. सेना का प्रशिक्षण कमांड मुख्यालय कहां है ?
(a) शिमला में
(b) लखनऊ में
(c) दिल्ली में
(d) जयपुर में
उत्तर :- (a) शिमला में
21. भारतीय सेना में कितने कमांड है ?
(a) 7
(b) 15
(c) 8
(d) 12
उत्तर :- (a) 7
22. भारतीय सेना में JCO का सबसे वरिष्ठ रैंक क्या है ।
(a) नायब सूबेदार
(b) हवलदार
(c) सूबेदार मेजर
(d) सूबेदार
उत्तर :- (c) सूबेदार मेजर
23. सेना में बटालियन कमांडर किस रैंक के होते हैं ?
(a) जनरल
(b) मेजर
(c) सूबेदार मेजर
(d) कर्नल
उत्तर :- (d) कर्नल
24. AMC का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Army Medical Core
(b) Army Medical Corps
(c) Armed Medical Corps
(d) Army Medical Crops
उत्तर :- (b) Army Medical Corps
25. इनमें कौन युद्ध लड़ने वाली सेना नहीं है ।
(a) Artillery
(b) Armoured Corps
(c) Infantry
(d) Mechanize Infantry
उत्तर :- (a) Artillery
26. युद्ध के दौरान सर्वोच्च बहादुर पुरस्कार कौन सा है ?
(a) महावीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) शौर्य चक्र
(d) परमवीर चक्र
उत्तर :- (d) परमवीर चक्र
27. एनडीए की परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कम से कम कितनी शैक्षिणक योग्यता होनी चाहिए ?
(a) 12th
(b) 11th
(c) 10th
(d) None of the Above
उत्तर :- (a) 12th
28. शांति के समय उच्चतम बलिदान पुरस्कार कौन सा है ?
(a) महावीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) शौर्य चक्र
(d) परमवीर चक्र
उत्तर :- (b) अशोक चक्र
29. RVC का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Remount Veterinary Corps
(b) Remount and Veterinarian Corps
(c) Remount and Veterinary Core
(d) Remount and Veterinary Corps
उत्तर :- (d) Remount and Veterinary Corps
30. भारतीय वायु सेना के कितने कमांड है ।
(a) 6 कमांड
(b) 7 कमांड
(c) 5 कमांड
(d) 4 कमांड
उत्तर :- (b) 7 कमांड
31. इनमें से कौन Supporting Arms है ।
(a) Army Air Defence ( AAD )
(b) Army Aviation Corps ( AAC )
(c) Corps of Signals
(d) All of these
उत्तर :- (d) All of these
32. EME का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Electrical and Mechanical Engineer
(b) Electrical Mechanical Engineer
(c) Electrical and Mechanical Engineering
(d) Electric and Mechanical Engineer
उत्तर :- (a) Electrical and Mechanical Engineer
33. ASC, AMC, AOC, AEC आदि कैसी सेनाएं है ?
(a) Fighting
(b) Supporting
(c) Both A and B
(d) None of these
उत्तर :- (b) Supporting
34. भारतीय नौसेना की Southern Command कहां स्थित है ।
(a) मुंबई
(b) कोच्चि
(c) विशाखापट्टन
(d) चेन्नई
उत्तर :- (b) कोच्चि
35. ADC का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Aide-de-campus
(b) Aide-de-camp
(c) Aid-de-camp
(d) Add-device-camp
उत्तर :- (b) Aide-de-camp
36. पैदल सेना बटालियन में एक सेक्शन कमांडर का रैंक क्या होता है ।
(a) सूबेदार
(b) हवलदार
(c) नायब सूबेदार
(d) नायक
उत्तर :- (b) हवलदार
37. शांति के दौरान उच्चतम शौर्य पदक कौन सा है ।
(a) महावीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) शौर्य चक्र
(d) परमवीर चक्र
– (b) अशोक चक्र
38. भारतीय नौसेना में कितने कमांड है ।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
उत्तर :- (d) 3
39. ANO का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Associate NCC Office
(b) Associate NCC Officer
(c) Association NCC Officer
(d) Associate NCC Official
उत्तर :- (b) Associate NCC Officer
40. एनडीए एंट्री के लिए आयु की सीमा क्या है ।
(a) 16.5 से 19.5
(b) 18 से 21
(c) 15.5 से 18.5
(d) 16 से 18
उत्तर :- (a) 16.5 से 19.5
41. सेंट्रल कमांड का मुख्यालय किस जगह स्थित है ?
(a) शिमला में
(b) जयपुर में
(c) लखनऊ में
(d) उधमपुर में
उत्तर :- (c) लखनऊ में
42. Army का Training Command मुख्यालय कहां है ?
(a) शिमला में
(b) लखनऊ में
(c) दिल्ली में
(d) जयपुर में
उत्तर :- (a) शिमला में
43. आर्मी हेड क्वार्टर किस जगह स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) रांची
उत्तर :- (b) दिल्ली
44. पैदल सेना की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
(a) प्लाटून
(b) नेविगेशन पार्टी
(c) सेक्शन
(d) बटालियन
उत्तर :- (c) सेक्सन
45. भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशन आफिसर की सबसे वरिष्ठ रैंक क्या होती है ।
(a) Master Warrant Officer
(b) Warrant Officer
(c) Corporal
(d) Sergeant
उत्तर :- (a) Master Warrant Officer
46. भारतीय सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय किस जगह स्थित है ?
(a) कोलकाता में
(b) दिल्ली में
(c) पटना में
(d) रांची में
उत्तर – (a) कोलकाता में
47. कौन प्रधानमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करता है ।
(a) Special Protection Group
(b) National Security Guard
(c) Border Security Force
(d) Indian Army
उत्तर :- (a) Special Protection Group
48. GCI का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Girl Cadet Instrument
(b) Girl Cadet’s Instructor
(c) Girl Cadet Inspector
(d) Girl Cadet Instructor
उत्तर :- (d) Girl Cadet Instructor
49. भारतीय वायु सेना का ट्रेनिंग कमांड कहाँ स्थित है ।
(a) नागपुर
(b) बैंगलोर
(c) शिलांग
(d) गांधीनगर
उत्तर :- (b) बैंगलोर
50. युद्ध में तोपखाने की मुख्य भूमिका क्या है ।
(a) दुश्मन को नष्ट करना एवं क्षेत्र पर कब्जा
(b) पैदल सेना को एयर सपोर्ट देना
(c) लड़ाई के दौरान गोला बारूद प्रदान करना
(d) संचार सुविधा प्रदान करना
उत्तर :- (a) दुश्मन को नष्ट करना एवं क्षेत्र पर कब्जा
51. पैदल सेना की आक्रमण में टैक्टिस क्या-क्या होती है ?
(a) Fire and Move
(b) Fire and Attack
(c) Attack and Move
(d) All of these
उत्तर – (a) Fire and Move
52. क्रिकेटर एम एस धोनी इन में से किस में माननीय ले० कर्नल है ।
(a) BSF
(b) NSG
(c) Territorial Army
(d) SPG
उत्तर :- (c) Territorial Army
53. भारत के थल सेना अध्यक्ष का नाम क्या है ?
उत्तर – Search on Google
54. भारतीय नौसेना का पश्चिमी कमान मुख्यालय किस जगह में स्थित है ?
(a) कोचीन में
(b) दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) गुजरात में
उत्तर – (c) मुंबई में
55. भारतीय सेना के कर्नल पद के समकक्ष भारतीय वायुसेना में कौन सी पद होता है ?
(a) एयर मार्शल
(b) ग्रुप कैप्टन
(c) विंग कमांडर
(d) एयर कमोडोर
उत्तर – (b) ग्रुप कैप्टन