NCC A Certificate Exam Model Paper 3 Part 2 Questions Answers in Hindi Pdf

Social Service ( 30/200 )

76. HIV कहते हैं :-

(a) Human intelligence Deficiency Virus

(b) Human Integral Deficiency Virus

(c) Human Immuno Deficiency Virus

(d) Human Immuno Devessified Virus

उत्तर :- (c) Human Immuno Deficiency Virus

77. इनमें से एड्स नहीं फैलता है :-

(a) सुई और सिरिंज से

(b) खून के आदान-प्रदान से

(c) हाथ मिलाने से

(d) असुरक्षित यौन संबंध से

उत्तर :- (c) हाथ मिलाने से

78. रक्तदान किया जाता है :-

(a) जानवरों द्वारा

(b) अस्वस्थ व्यक्तियों द्वारा

(c) स्वास्थ्य एडल्ट पुरुष महिलाओं द्वारा

(d) रोगियों के द्वारा

उत्तर :- (c) स्वास्थ्य एडल्ट पुरुष महिलाओं द्वारा

79. सामाजिक सेवा का क्रियाकलाप होता है :-

(i) रक्तदान

(ii) शिक्षा

(iii) ट्रैफिक कंट्रोल

(iv) इनमें से सभी

उत्तर :- (i) रक्तदान

80. रक्त समूह है :-

(a) A, B, AB & O

(b) B, D, Bd & O

(c) A, D, AA & O

(d) A, B, C & O

उत्तर :- (a) A, B, AB & O

81. एनजीओ से आप क्या समझते हैं ?

(a) Not to away

(b) Northern gate of Olympic

(c) Non Governmental Organization

(d) Non Governor Office

उत्तर :- (c) Non Governmental Organization

82. प्रधानमंत्री रोजगार योजना है :-

(i) सरकारी संस्था

(ii) गैर सरकारी संस्था

(iii) निजी संस्था

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (I) सरकारी संस्था

83. महिला एवं विकास कार्यक्रम एवं बाल विकास कार्यक्रम है :-

(a) सरकारी संबंधित

(b) गैर सरकारी संबंधित

(c) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (b) गैर सरकारी संबंधित

84. कैंसर के कारण है :-

(a) गुटका के प्रयोग से

(b) सिगरेट के प्रयोग से

(c) वायुमंडलीय प्रयोग से

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

85. एनसीसी कैडेट द्वारा किए जाने वाले समाज सेवाओं का नाम लिखें ?

उत्तर  :-

(i) रक्तदान

(ii) वृक्षारोपण

(iii) प्रौढ़ शिक्षा

(iv) स्वच्छता अभियान

(v) जागरूकता रैली

(vi) सड़क निर्माण

Health and Hygiene ( 25/200 )

86. मनुष्य के शरीर में हड्डियां होती है ?

(a) 160     (b) 206

(c) 200     (d) 300

उत्तर :- (b) 206

87. लू लग जाने पर आप प्राथमिक उपचार किस प्रकार करेंगे ?

(i) मरीज को ठंडी जगह पर रखेंगे और नमकीन पानी पिलाएंगे

(ii) उसके ऊपर पानी डालेंगे और अस्पताल पहुंचाएंगे

(iii) दौड़ने के लिए बोलेंगे

(iv) क और ख दोनों

उत्तर :- (iv) क और ख दोनों

88. सही जोड़ा मिलाओ :-

(i) INJ Rabipur (a) Polio

(ii) INJ TAB (b) Rabiees

(iii) INJ Hepatitis B (c) Typhoid

(iv) INJ TT (d) Hepatitis B

(v) Oral Polio (e) Tetnas

उत्तर :- (i)-(b), (ii)-(c), (iii)-(d), (iv)-(e), (v)-(a)

89. सूर्य नमस्कार कितने भाग में पूरा होता है ?

(a) 6        (b) 8

(c) 10      (d) 12

उत्तर :- (d) 12

90. मच्छर काटने से होता है :-

(a) डेंगू और पीलिया

(b) पीलिया और कालाजार

(c) डेंगू और हैजा

(d) मलेरिया और डेंगू

उत्तर :- (d) मलेरिया और डेंगू

91. शरीर की सबसे लंबी हड्डी है :-

(i) फीमर

(ii) टिबिया

(iii) टारसेल

(iv) ऊपरी जबड़ा

उत्तर :- (i) फीमर

92. प्लेग का कारण है :-

(a) चूहा-पिस्सू

(b) मच्छर

(c) विटामिन बी की कमी

(d) विटामिन ए की कमी

उत्तर :- (a) चूहा-पिस्सू

93. जल से होने वाली बीमारियां हैं :-

(a) दस्त

(b) डायरिया

(c) हैजा

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

94. जानवरों से होने वाली बीमारियां हैं :-

(a) रेबीज

(b) प्लेग

(c) एंथ्रेक्स

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

95. सतही जल प्रदूषित होता है :-

(i) जानवरों के नहाने द्वारा

(ii) कल कारखानों की गंदगी से

(iii) कपड़े धोने से

(iv) इनमें से सभी

उत्तर :- (iv) इनमें से सभी

96. Camp में सफाई रखने का तरीका :-

(a) भोजन साफ सुथरा तथा ढका हुआ हो

(b) पानी नहाने,पीने और बर्तन साफ करने के लिए हो

(c) डीडीटी का छिड़काव और जलजमाव ना हो

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

Adventure Training ( 20/200 )

97. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य है :-

(i) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना

(ii) आत्मविश्वास पैदा करना

(iii) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(iv) इनमें से सभी

उत्तर :- (iv) इनमें से सभी

98. साहसिक प्रशिक्षण में शामिल है :-

(a) माउंटेन एक्सपीडिशन

(b) पैरा जम्पस

(c) वाटर राफ्टिंग

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

99. ट्रैकिंग कैंप में :-

(a) चट्टान पर चढ़ना पड़ता है

(b) साइकिल चलाना पड़ता है

(c) पैदल चलना पड़ता है

(d) हेलीकॉप्टर से सरकते हैं

उत्तर :- (c) पैदल चलना पड़ता है

100. एनसीसी कैडेट को दिए जाने वाले साहसिक प्रशिक्षण के नाम लिखें :-

उत्तर :-

(i) Tracking

(ii) Mountaineering

(iii) Rock Climbing

(iv) Para Jumping

(v) Para Sailing

(vi) Slithering

(vii) Water Rafting

(viii) Cycle/Motorcycle Expedition

101. पैरासेलिंग है :-

(a) रनिंग

(b) एथलेटिक्स

(c) एरियल स्पोर्ट्स

(d) जंपिंग

उत्तर :- (c) एरियल स्पोर्ट्स

102. पैरा जंपिंग होता है :-

(a) दिल्ली में

(b) मद्रास में

(c) मदुरई में

(d) आगरा में

उत्तर :- (d) आगरा में

103. हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट स्थित है :-

(a) आगरा में

(b) श्रीनगर में

(c) उत्तरकाशी में

(d) दार्जिलिंग में

उत्तर :- (d) दार्जिलिंग में

104. पर्वतारोहण हेतु संस्थाएं हैं :-

(a) HMI दार्जिलिंग ( WB )

(b) MAS मनाली  ( HP )

(c) NMI उत्तरकाशी ( UK )

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

105. इनमें से साहसिक खेल नहीं है :-

(i) ट्रैकिंग

(ii) शूटिंग

(iii) साइकिल एक्सपीडिशन

(iv) रॉक क्लाइंबिंग

उत्तर :- (ii) शूटिंग

Environment Awareness & Conservation  ( 15/200 )

106. प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं :-

(a) 5 जून को

(b) 22 अप्रैल को

(c) 15 अगस्त को

(d) 2 अक्टूबर को

उत्तर :- (a) 5 जून को

107. प्रदूषण के प्रकार है :-

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) भू प्रदूषण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

108. भू-प्रदूषण रोकने के उपाय हैं :-

(a) अवशिष्टों का ढेर लगाना

(b) स्वच्छता भूमि भरण

(c) भस्मीकरण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

109. जल प्रदूषण रोकने के उपाय :-

(a) उबालकर

(b) छानकर

(c) क्लोरीनीकरण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

110. वायु प्रदूषण के कारण है :-

(a) धुआं

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) परमाणु विस्फोट

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी 

111. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम भारत में लागू किया गया था :-

(a) 1970 में   (b) 1971 में

(c) 1972 में    (d) 1973 में

उत्तर :- (c) 1972 में

112. पृथ्वी की परिस्थितिकी संतुलन में मुख्य भूमिका अदा करती है :-

(a) पशु

(b) जंगल

(c) ऑक्सीजन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर :- (b) जंगल

113. वातावरण में असंतुलित गैस एवं ग्लोबल वार्मिंग का कारण है :-

(i) जंगलों का कटाव

(ii) जैविक कारक

(iii) जीवन

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-  (i) जंगलों का कटाव

Obstacle Training ( 05/200 )

114. ऑप्सटीकल प्रशिक्षण में सामान्यत: कितनी बाधाएं रहती है ?

(a) दस     (b) ग्यारह

(c) पंद्रह    (d) अट्ठारह

उत्तर :- (a) दस

115. ऊंची दीवार की ऊंचाई कितनी होती है ?

(a) 8 फीट    (b) 7 फीट

(c) 6 फीट    (d) 5 फीट

उत्तर :- (c) 6 फीट

116. एक ऑप्सटीकल से दूसरी ऑप्सटीकल के बीच सामान्य तक कितनी दूरी होती है ?

 (a) 25 फीट   (b) 30 फीट

 (c) 25 मीटर  (d) 30 मीटर

उत्तर :- (b) 30 फीट

117. ऑप्सटीकल कोर्स में पहली बाधा कौन-सी पार करनी पड़ती है ?

(a) जिग-जैग बैलेंस

(b) सीधी बीम

(c) डबल डीच

(d) रैंप

उत्तर :- (b) सीधी बीम

118. रैंप की ऊंचाई है :-

(a) 4 फीट    (b) 6 फीट

(c) 8 फीट    (d) 10 फीट

उत्तर :- (a) 4 फीट

Paper – IV ( 115/385 )

Map Reading ( 55/115 )

119. कंपास का पूरा नाम क्या है ?

(a) Lid Prismatic Compass MK-III A

(b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

(c) Land Prismatic Compass MK-III A

(d) Load Prismatic Compass MK-III A

उत्तर – (b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

120. नीचे दिए गए विवरण को पढ़ो :-

(i) मनुष्य और प्रकृति द्वारा बनावट को हूबहू दर्शाना

(ii) पृथ्वी की सतह के पूरे भाग को दर्शाना

(iii) एक निश्चित स्केल में कागज के ऊपर दर्शाना

(iv) भौगोलिक बनावट को दर्शाना

 ऊपर दिए गए वर्णन को कहते हैं –

 (a) स्केच   (b) डाईंग

(c) मैप       (d) जीपीएस

उत्तर :- (c) मैप

121. GPS कहते हैं :-

(a) Good Planning Surveillance

(b) Grid Position System

(c) Global Parking System

(d) Global Positioning System

उत्तर :- (d) Global Positioning System

122. मैप के ऊपर निश्चित माप में प्राकृतिक बनावट को दर्शाते हैं :-

(a) संचार चिन्ह

(b) रूढ़ी चिन्ह

(c) कंट्रोल चिन्ह

(d) कॉल चिन्ह

उत्तर :- (b) रूढ़ी चिन्ह

123. उत्तर के प्रकार है :-

(a) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैजेस्टिक नॉर्थ

(b) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैरोनेटिक नॉर्थ

(c) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैग्नेटिक नॉर्थ

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैग्नेटिक नॉर्थ

124. नक्शे के ऊपर खड़ी लाइन जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ती है :-

(a) वेस्टिंग लाइन

(b) नारदींग लाइन

(c) ईस्टिंग लाइन

(d) साउथिंग लाइन

उत्तर :- (c) ईस्टिंग लाइन

125. उत्तर दिशा ज्ञात करने का तरीका है :-

(i) सूर्य की स्थिति से (ii) घड़ी से

(iii) ध्रुव तारा की मदद से (iv) कंपास की मदद से

(v) जीपीएस की मदद से (vi) नक्शे की मदद से

(vii) समुद्र की मदद से (viii) ग्रेव्यार्ड की मदद से

(a) 1 से 4 तक

(b) 3 से 8 तक

(c) उपर्युक्त सभी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (a) 1 से 4 तक

126. कंपास दो प्रकार का होता है :-

(a) ड्राई और लिक्विड

(b) फायर और फॉरगेट

(c) सॉलिड और गैस

(d) ड्राई और गैस

उत्तर :- (a) ड्राई और लिक्विड

127. नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट …….. है :-

(i) डिग्री     (ii) एटीट्यूड

(iii) पॉइंट  (iv) कार्डिनल बिंदु

उत्तर :- (iv) कार्डिनल बिंदु

128. नक्शे के ऊपर दूरी मापा जाता है :-

(a) कंपास के द्वारा

(b) सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा

(c) राइफल साइड के द्वारा

(d) स्केल के द्वारा

उत्तर :- (b) सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा

129. 270 डिग्री किस दिशा में होता है ?

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व

(d) पश्चिम

उत्तर :- (d) पश्चिम

130. डिग्री पढ़ने का साधन है :-

(i) बायनिकूलर से, हाथ से, साइट से, राइफल के साइट प्रोटेक्टर से

(ii) हाथ से, साइट से

(iii) राइफल के साइट प्रोटेक्टर से

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (i) बायनिकूलर से, हाथ से, साइट से, राइफल के साइट प्रोटेक्टर से

131. संकेतिक चिन्ह बनाओ :-

(i) चर्च –

(ii) इन्फेंट्री बटालियन –

(iii) सर्किट हाउस –

(iv) डाक बंगला –

(v) किला –

132. 135 डिग्री का Back Bearing होता है :-

(a) 315 डिग्री

(b) 125 डिग्री
(c) 135 डिग्री

(d) 145 डिग्री 

उत्तर :- (a) 315 डिग्री

133. कंपास के 5 हिस्से-पुर्जे का नाम लिखो :-

 उत्तर :-

(i) टंग  (ii) टंग नॉच

(iii) हेयरलाइन (iv) लुवर लाइन

(v) डायल  (vi) ग्लास विंडो

(vii) ग्लास प्रोटेक्टर (viii) प्रीज्म

(ix) प्रीज्म केश  (x) नीडल

(xi) थंब रिंग (xii) एरोहेड

Field Craft & Battle Craft ( 20/115 )

134. सेक्शन फॉरमेशन होता है :-

(a) चार प्रकार

(b) पांच प्रकार

(c) छह प्रकार

(d) सात प्रकार

उत्तर :- (c) छह प्रकार

135. चीजें क्यों दिखाई देती है ?

(a) सिलहट, सरफेस, स्पेसिंग, मूवमेंट, साइन, लाइट, टॉर्च

(b) सेप, शैडो, सिलहट, सरफेस, साइन, स्पेसिंग, मूवमेंट

(c) स्पेस, सेप, शैडो, सिलहट, साइन, स्पेसिंग, मूवमेंट

(d) स्पेस, चमक, लाइट, टॉर्च, सोर्स, सरफेस

उत्तर :- (b) सेप, शैडो, सिलहट, सरफेस, साइन, स्पेसिंग, मूवमेंट

136. दूरी असल से ज्यादा दिखाई देता है :-

(i) कम प्रकाश का होना, देखने वाले के सामने सूर्य का होना, ऊपर से नीचे की तरफ देखने पर

(ii) खराब मौसम, ओवर कॉन्फिडेंस, बिना तैयारी के खड़े होने पर

(iii) नीचे से ऊपर देखने पर, बिना तैयारी के खड़े होने पर

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (i) कम प्रकाश का होना, देखने वाले के सामने सूर्य का होना, ऊपर से नीचे की तरफ देखने पर

 137. खुले मैदानों में हरकत के दौरान एक दूसरे को फायर से कवर करते हुए एक जगह से दूसरी जगह हरकत को कहते हैं :-

(a) हमला

(b) घात लगाना

(c) फायर एंड मूव

(d) डिफेंस

उत्तर :- (c) फायर एंड मूव

138. सैनिक को अपने पोजीशन से सामने का इलाका दिखाई ना दे , उसे कहते हैं :-

(a) फायर पोजीशन

(b) डेड ग्राउंड

(c) रेंजीश मार्क

(d) ऑप्टिकल

उत्तर :- (b) डेड ग्राउंड

139. फायर कंट्रोल ऑर्डर कितने प्रकार का होता है ?

(a) 2      (b) 4

(c) 6      (d) 8

उत्तर :- (b) 4

140. एक इन्फेंट्री सेक्शन में जवान का संख्या होता है :-

(a) 6     (b) 8

(c) 10    (d) 12

उत्तर :- (c) 10

Armed Forces ( 35/115 )

141. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर होता है :-

(a) रक्षा मंत्री

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ

उत्तर :- (c) राष्ट्रपति

142. चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ का रैंक होता है :-

(a) कर्नल

(b) ब्रिगेडियर

(c) मेजर जनरल

(d) जनरल

उत्तर :- (d) जनरल

143. SM अलंकरण को कहते हैं :-

(a) सेवा मेडल

(b) साहस मेडल

(c) सेना मेडल

(d) शांति मेडल

उत्तर :- (c) सेना मेडल

144. सेना में कमीशन प्राप्त महिला का प्रशिक्षण होता है :-

(i) IMA देहरादून में

(ii) NDA खड़कवासला में

(iii) OTA चेन्नई में

 (iv) OTA गया में

उत्तर :- (iii) OTA चेन्नई में

145. सेना सेवा में गाड़ियों का मरम्मत, रिकवरी, इलेक्ट्रिक और संचार के साधन को मरम्मत करने का जिम्मेवारी होता है :-

(i) आर्मी सप्लाई कोर सेवा

(ii) इंजीनियर सेवा

(iii) आर्मी ऑर्डिनेंस सर्विस सेवा

(iv) ई एम ई सेवा

उत्तर :- (iv) ई एम ई सेवा

146. IMA में स्थित है :-

(a) दिल्ली में

(b) देहरादून में

(c) गया में

(d) खड़कवासला में

उत्तर :-  (b) देहरादून में

147. NDA में दाखिल के लिए शैक्षणिक योग्यता चाहिए :-

(a) 10+2  (b) BA/BSC

(c) 10th   (d) MA/MSC

उत्तर :- (a) 10+2

148. DSC का मतलब है :-

(i) Defence System Co-ordinates

(ii) Defence Security Corps

(iii) Drill Support Company

(iv) None Of the Above

उत्तर :- (ii) Defence Security Corps

149. प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक हुआ था ?

(a) 1850 से 1900

(b) 1914 से 1918

(b) 1967 से 1980

(d) 1915 से 1920

उत्तर :- (b) 1914 से 1918

150. एक डिवीजन का कमांड ………. अधिकारी करते हैं ।

(i) ब्रिगेडियर

(ii) मेजर जनरल

(iii) लेफ्टिनेंट जनरल

(iv) कर्नल

उत्तर :- (i) ब्रिगेडियर

151. कारगिल युद्ध किस वर्ष में हुआ था ?

(a) 1997 में   (b) 1998 में

(c) 1999 में   (d) 2000 में

उत्तर :- (c) 1999 में

152. अल्बर्ट एक्का का जन्म हुआ था :-

(i) हजारीबाग में

(ii) पटना में

(iii) रांची में

(iv) दिल्ली में

उत्तर :- (iii) रांची में

153. 1971 की लड़ाई में जनरल मानेक्शा थे :-

(i) सेना प्रमुख

(ii) पश्चिमी सेना कमांडर

(iii) डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन

(iv) डिफेंस सेक्रेट्री

उत्तर :- (i) सेना प्रमुख

154. बांग्लादेश किस युद्ध के बाद अलग हुआ था ?

(i) 1965 का युद्ध

(ii) 1971 का युद्ध

(iii) 1991 का युद्ध

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (ii) 1971 का युद्ध

155. पृथ्वी क्या है ?

(a) मिसाइल  (b) टैंक

(c) बम          (d) माइन

उत्तर :- (a) मिसाइल

156. पूरा नाम लिखो :-

(i)  ASC – Army Supply Corps

(ii) RVC – Remount & Veterinary Corps

(iii) AOC – Army Ordinance Corps

(iv) AMC – Army Medical Corps

Communication ( 05/115 )

157. “HF” कहते हैं  :-

(i) Half Frequency

(ii) High Frequency

(iii) High Fallout

(iv) Half Fallout

उत्तर :- (ii) High Frequency

158. रेडियो टेलिफोनी किस सिद्धांत पर कार्य करता है :-

(i) Bravity & Accuracy

(ii) Security

(iii) Speed

(iv) All of the Above

उत्तर :- (iv) All of the Above

Share to your friends:

Leave a Comment