Drill Paper-1 ( 30/385 )
1. इनमें से ड्रिल का उद्देश्य क्या है ?
(i) वजन कम करना
(ii) हिंदी सीखना
(iii) वेयरिंग, स्मार्टनेस और टर्नआउट का ठीक करना
(iv) पहाड़ा सीखना
उत्तर – (iii) वेयरिंग, स्मार्टनेस और टर्नआउट का ठीक करना
2. वर्ड ऑफ कमांड क्रमश: दो भागों में पूरा होता है –
(a) कॉशनरी और एग्जीक्यूटिव
(b) एग्जीक्यूटिव और डेमोन्स्ट्राइव
(c) पर्सनली और स्पेन
(d) एग्जीक्यूटिव और स्पेन
उत्तर – (a) कॉशनरी और एग्जीक्यूटिव
3. थोड़े समय के ब्रेक के बाद दोबारा फॉलिंग करने के लिए ऑर्डर ऑफ कमांड दिया जाता है :-
(i) विसर्जन
(ii) लाइन तोड़
(iii) आराम से
(iv) विश्राम
उत्तर :- (ii) लाइन तोड़
4. तेज चाल में कदम की लंबाई होती है :-
(i) 40 इंच
(ii) 30 इंच
(iii) 35 इंच
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (ii) 30 इंच
5. खुली लाइन चल में कौन-सी लाइन हरकत नहीं करती है –
(i) आगे की लाइन
(ii) मध्य की लाइन
(iii) पीछे की लाइन
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (ii) मध्य की लाइन
6. धीरे चलने कदम की रफ्तार प्रति मिनट होती है :-
(i) 60 कदम प्रति मिनट
(ii) 80 कदम प्रति मिनट
(iii) 70 कदम प्रति मिनट
(iv) 90 कदम प्रति मिनट
उत्तर :- (iii) 70 कदम प्रति मिनट
7. सावधान स्थिति में दोनों एड़ियों में कोण बनता है :-
(i) 35 डिग्री (ii) 45 डिग्री
(iii) 30 डिग्री (iv) 40 डिग्री
उत्तर :- (iii) 30 डिग्री
8. तेज चाल में कदम की रफ्तार होती है :-
(i) 120 कदम प्रति मिनट
(ii) 140 कदम प्रति मिनट
(iii) 90 कदम प्रति मिनट
(iv) 100 कदम प्रति मिनट
उत्तर :- (I) 120 कदम प्रति मिनट
9. कौन-सी स्थिति में शरीर के कमर के ऊपर हरकत करता है ?
(i) सावधान
(ii) विश्राम
(iii) आराम से
(iv) बगल शस्त्र
उत्तर :- (iii) आराम से
10. निकट लाइन चल की कार्यवाही की जाती है ?
(a) जनरल सैल्यूट से पहले
(b) विसर्जन से पहले
(c) निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले
(d) सलामी शस्त्र के बाद
उत्तर :- (c) निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले
11. वर्ड ऑफ कमांड कौन-सी स्थिति में दी जाती है ?
(i) सलामी शस्त्र
(ii) विश्राम
(iii) सावधान
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (iii) सावधान
12. दाहिने मुड़ पर कैडेट …….. डिग्री मुड़ता है ।
(i) 75 डिग्री (ii) 60 डिग्री
(iii) 90 डिग्री (iv) 100 डिग्री
उत्तर :- (iii) 90 डिग्री
Weapon Training Paper-2 ( 40 )
13. ग्रुपिंग और जीरोइंग के लिए इस्तेमाल करते हैं :-
(i) फिगर 11 टारगेट
(ii) फिगर 12 टारगेट
(iii) 1′ × 1′ टारगेट
(iv) 6″ टारगेट
उत्तर :- (iii) 1′ × 1′ टारगेट
14. डीलक्स राइफल की लंबाई होती है :-
(I) 41 इंच (ii) 43 इंच
(iii) 42 इंच (iv) 45 इंच
उत्तर :- (ii) 43 इंच
15. किसी यूनिट के हथियार रखने की जगह को कहते हैं :-
(I) मैगजीन
(ii) कोत्त
(iii) क्वार्टर मास्टर स्टोर
(iv) क्वार्टर गार्ड
उत्तर :- (ii) कोत्त
16. दुरुस्त सिस्त के लिए जो जरूरी बातें क्या है ?
(a) साइट एलाइनमेंट और लेवल ग्राउंड
(b) लेवल ग्राउंड
(c) साइट एलाइनमेंट और साइट पिक्चर
(d) साइट एलाइनमेंट और रेंज
उत्तर :- (c) साइट एलाइनमेंट और साइट पिक्चर
17. MMG को कहते हैं –
(a) Main Machin Gun
(b) Medium Machine Gun
(c) Median Marine Gun
(d) Main Medium Gun
उत्तर :- (b) Medium Machine Gun
18. एमपी आई कहते हैं ?
(i) मीन पोजिशन आफ इंपैक्ट
(ii) मेन पॉइंट ऑफ इंपैक्ट
(iii) मेन पोजीशन ऑफ इंपैक्ट
(iv) मीन पॉइंट ऑफ इंपैक्ट
उत्तर :- (iv) मीन पॉइंट ऑफ इंपैक्ट
19. अच्छी फायरिंग का सिद्धांत क्या है ?
(i) अच्छा शिस्त, अच्छा ट्रिगर दबाना और अच्छा रेंज
(ii) अच्छा रेंज, अच्छा शिस्त और अच्छा ट्रिगर दबाना
(iii) अच्छा पोजीशन,अच्छा शिस्त और अच्छा मौसम
(iv) अच्छी पकड़, अच्छा शिस्त और अच्छा ट्रिगर दबाना
उ :- (iv) अच्छी पकड़, अच्छा शिस्त और अच्छा ट्रिगर दबाना
20. एनसीसी कैडेट को किस प्रकार से फायरिंग कराई जाती है ?
(i) ग्रुपिंग, स्नेप शूटिंग और वाइल्ड फायर
(ii) एप्लीकेशन, ग्रुपिंग और स्नेप शूटिंग
(iii) एप्लीकेशन, ग्रुपिंग और स्केट
(iv) स्केट, वाइल्ड फायर और ग्रुपिंग
उत्तर :- (ii) एप्लीकेशन, ग्रुपिंग और स्नेप शूटिंग
21. राइफल फायरिंग के लिए सामान चाहिए :-
(i) तेल, चेंबर स्टिक, चींदी, फुल थ्रू
(ii) फुल थ्रू , चिंदी, आइस क्लिनिंग, वैक्यूम
(iii) आइस क्लिनिंग, वैक्यूम, चेंबर स्टिक, फायर स्टिक
(iv) चेंबर स्टिक, फायर स्टिक, तेल, फुल थ्रू
उत्तर :- (i) तेल,चेंबर स्टिक,चींदी,फुल थ्रू
22. WT में POA का पूरा नाम है –
(a) Point Of Aim
(b) Point Of Action
(c) Place Of Action
(d) Place Of Aim
उत्तर :- (a) Point Of Aim
23. कुत्तर राउंड का दर्शाता है :-
(i) क्रॉस सेक्शन एरिया
(ii) डायमीटर
(iii) परिधि / घेरा
(iv) रेडियस
उत्तर :- (ii) डायमीटर
24. फायरिंग पार्टी को तीन ग्रुप में बांटते है ।
(i) फायरिंग डिटेल, हथियार सफाई डिटेल, बट पार्टी
(ii) वेटिंग डिटेल, हथियार सफाई डिटेल, टारगेट रिपेयर
(iii) फायरिंग डिटेल, वेटिंग डिटेल और अम्यूनेशन डिटेल
(iv) फायरिंग डिटेल, हथियार सफाई डिटेल, बट पार्टी
उ – (iii) फायरिंग डिटेल, वेटिंग डिटेल और अम्यूनेशन डिटेल
25. फायरिंग के बाद फायर कम से कम ………. दिन गर्म पानी डालकर बैरल को साफ करता है ।
(I) 1 दिन (ii) 3 दिन
(iii) 7 दिन (iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (iii) 7 दिन
Paper-3 Miscellaneous ( 200/385 )
The NCC ( 05 Marks )
26. सदियों से हमने इसको अपने ………. से पाला है ।
(a) काजल (b) खून
(c) दूध (d) हवा
उत्तर :- (b) खून
27. निदेशालय का प्रमुख होते हैं –
(a) DG
(b) ADG
(c) ग्रुप कमांडर
(d) मुख्यमंत्री
उत्तर :- (b) ADG
28. एनसीसी में …….. निदेशालय हैं –
(a) 15 (b) 17
(c) 16 (d) 18
उत्तर :- (b) 17
29. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?
(a) कर्नल जी जी बैबूर
(b) जनरल राजेंद्र सिंह
(c) जनरल एस एच एफ जी मानेक्शा
(d)जनरल करिअप्पा
उत्तर :- (a) कर्नल जी जी बैबूर
30. राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(a) 1947 में (b) 1948 में
(c) 1950 में (d) 1962 में
उत्तर :- (b) 1948 में
National Integration ( 30 )
31. जालियांवाला बाग स्थित है :-
(a) जालंधर में
(b) बोधगया में
(c) अमृतसर में
(d) चंडीगढ़ में
उत्तर :- (c) अमृतसर में
32. कोल सिटी झारखंड में स्थित है :-
(i) रांची में
(ii) बोकारो में
(iii) धनबाद में
(iv) जमशेदपुर में
उत्तर :- (iii) धनबाद में
33. भारत में उग्रवादी संगठन की संख्या है :-
(i) 10 (ii) 07
(iii) 09 (iv) 11
उत्तर :- (ii) 07
34. 5 सितंबर को मनाते हैं :-
(a) गांधी जयंती
(b) बाल दिवस
(c) गणतंत्र दिवस
(d) शिक्षक दिवस
उत्तर :- (d) शिक्षक दिवस
35. 2 अक्टूबर को मनाते हैं :-
(i) गांधी जयंती
(ii) शिक्षक दिवस
(iii) स्वतंत्र दिवस
(iv) बाल दिवस
उत्तर :- (i) गांधी जयंती
36. मुंडन समारोह है :-
(a) हिंदू धर्म रिती-रिवाज
(b) असम का पर्व
(c) गुजराती औरतों का पहनावा
(d) पंजाब का पर्व
उत्तर :- (a) हिंदू धर्म रिती-रिवाज
37. ओणम पर्व ………. राज्य में मनाते हैं ।
(a) केरल (b) कर्नाटक
(c) पंजाब (d) असम
उत्तर :- (a) केरल
38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी :-
(a) 1886 में (b) 1887 में
(c) 1884 में (d) 1885 में
उत्तर :- (d) 1885 में
39. भारत के लौह पुरुष थे :-
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर :- (b) सरदार वल्लभभाई पटेल
40. वृंदावन गार्डन किस जगह में स्थित है ?
(i) जम्मू (ii) दिल्ली
(iii) मैसूर (iv) श्रीनगर
उत्तर :- (iii) मैसूर
41. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस जानवर के लिए मशहूर है ?
(i) बाघ (ii) शेर
(iii) हाथी (iv) राइनोसेरॉस
उत्तर :- (iv) राइनोसेरॉस
42. सारे जहां से अच्छा किसके द्वारा लिखा गया था ?
(a) मोहम्मद इकबाल
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) बंकिम चंद्र चटर्जी
(d) रविंद्र नाथ टैगोर
उत्तर :- (a) मोहम्मद इकबाल
43. विश्व योग दिवस मनाते हैं :-
(i) 22 जून को (ii) 21 जून को
(iii) 20 जून को (iv) 23 जून को
उत्तर :- (ii) 21 जून को
44. हिंदू का ग्रंथ है :-
(a) वेद (b) गुरु ग्रंथ साहब
(c) पुराण (d) बाइबल
उत्तर :- (a) वेद
45. बिहू पर्व किस राज्य में मनाते हैं ?
(a) असम (b) पंजाब
(c) गुजरात (d) तेलंगाना
उत्तर :- (a) असम
Leadership ( 50/200 )
46. दो या दो से अधिक लोग मिलकर कोई सामान्य वस्तु हासिल करता हो, उसे कहते हैं ?
(a) डायलश (b) ग्रुप
(c) इंटरेक्शन (d) प्रोजेक्ट
उत्तर :- (b) ग्रुप
47. टाइम मैनेजमेंट क्या है ?
(a) टाइम मैनेजमेंट वह कौशल है जो समय के सही मूल्य को प्राप्त करने में मदद करता है
(b) घड़ी को सेट करने का तरीका है
(c) अलार्म सेट करने का तरीका
(d) टाइम मैगजीन पढ़ना
उत्तर :- (a) टाइम मैनेजमेंट वह कौशल है जो समय के सही मूल्य को प्राप्त करने में मदद करता है
48. नेतृत्व के प्रकार है :-
(a) ऑटोक्रेटिक
(b) डेमोक्रेटिक
(c) लेजीज फेयर
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
49. नेता के गुण हैं :-
(a) जागरूक, सही आचरण
(b) साहस, निर्णायकता
(c) विश्वसनीयता, सहनशीलता
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
50. नेता में तुरंत ………. लेने की क्षमता होनी चाहिए ।
(a) निर्णय
(b)परिस्थिति छोड़ देना
(c) दौड़ लगाने
(d) घबराने
उत्तर :- (a) निर्णय
51. नेता का दिमाग हमेशा ………. होना चाहिए ।
(a) जागरूक
(b) मंत्री
(c) बहाने बनाने वाला
(d) व्यवसायी
उत्तर :- (a) जागरूक
52. नेता को इनमें से होना चाहिए :-
(a) व्यवहार कुशल
(b) झूठ
(c) धनी आदमी
(e) प्रशासनिक
उत्तर :- (a) व्यवहार कुशल
53. एनसीसी कैडेट सिविल डिफेंस सेवा के लिए काम करता है, वह सूचना का प्रसार तथा खाना, वस्त्र आदि का व्यवस्था करता है,उसे कहते हैं ।
(i) सूचना सेवा
(ii) फायर फाइटिंग पार्टी
(iii) वेलफेयर सेवा
(iv) सप्लाई सेवा
उत्तर :- (iv) सप्लाई सेवा
54. एनसीसी कैडेट सिविल डिफेंस सेवा में प्राथमिक उपचार इत्यादि पहुंचाता है,उसे कहते हैं :-
(i) संचार सेवा
(ii) फायर फाइटिंग सेवा
(iii) दुर्घटना सेवा
(iv) सप्लाई सेवा
उत्तर :- (iv) सप्लाई सेवा
55. राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देता है :-
(a) सर्व शिक्षा अभियान
(b) साक्षर भारत
(c) यूनेस्को
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (a) सर्व शिक्षा अभियान
56. ALC कहते हैं :-
(a) एडवांस लीडरशिप कोर्स
(b) एडवांस लीडरशिप कैंप
(c) एडवेंचर लीडरशिप कैंप
(d) एडवेंचर लर्निंग कैंप
उत्तर :- (b) एडवांस लीडरशिप कैंप
57. YEP कहते हैं :-
(a) यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम
(b) एम्स एक्सपोर्ट प्रोग्राम
(c) यूथ एक्सपीडिशन प्रोग्राम
(d) यस एक्सपीडिशन प्रोग्राम
उत्तर :- (a) यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम
58. GCI कहते हैं :-
(a) गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर
(b) ग्लाइडिंग कैडेट इंस्ट्रक्टर
(c) गाइड कैडेट इंस्ट्रक्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर
59. ANO कहते हैं :-
(i) Authorised NCC Officer
(ii) Auoted NCC Officer
(iii) Associate NCC Officer
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (iii) Associate NCC Officer
60. COC किसे कहते हैं ?
(a)Chief Organization Committee
(b) Central Operated Camps
(c) Centrally Organised Camp
(d) Central Welfare Society
उत्तर :- (c) Centrally Organised Camp
61. CWS कहते हैं :-
(a) Central Working System
(b) Cadets Working System
(c) Cadets Welfare Society
(d) Central Welfare Society
उत्तर :- (c) Cadets Welfare Society
62. राष्ट्रीय एकीकरण है :-
(a) सकारात्मक विचार
(b) नकारात्मक विचार
(c) उदासीन विचार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) सकारात्मक विचार
63. इनमें से राष्ट्रीय एकीकरण का समस्या/आपत्ति नहीं है :-
(i) सांप्रदायिक
(ii) प्रादेशिक
(iii) लोकतांत्रिक
(iv) जातिवाद
उत्तर :- (iii) लोकतांत्रिक
64. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा मशहूर नारा किसने दिया था ?
(a) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर :- (a) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
65. नागरिक निम्न में से किसे कहते हैं :-
(a) जिसे स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हो
(b) जो नगर में निवास करता हो
(c) जिसे सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकार प्राप्त होते हैं
(d) जिसे जीवित रहने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर :- (c) जिसे सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकार प्राप्त होते हैं
Disaster Management ( 20/200 )
66. इनमें से प्राकृतिक आपदा है :-
(a) अभलांच
(b) घर का गिरना
(c) सड़क दुर्घटना
(d) गैस सिलेंडर का फटना
उत्तर :- (a) अभलांच
67. इनमें से प्राकृतिक आपदा है :-
(i) जहरीला शराब का सेवन
(ii) साइक्लोन
(iii) गैस सिलेंडर का फटना
(iv) आतंकवादी हमला
उत्तर :- (ii) साइक्लोन
68. इनमें से कौन सी मानव कृत आपदा नहीं है :-
(a) बम विस्फोट
(b) भूकंप
(c) अग्निकांड
(d) रेल दुर्घटना
उत्तर :- (b) भूकंप
69. मानव निर्मित आपदा है :-
(i) जमीन खिसकना
(ii) साइक्लोन
(iii) जहाज दुर्घटना
(iv) तूफान
उत्तर :- (iii) जहाज दुर्घटना
70. सही जोड़ा मिलाओ :-
(i) जमीन खिसकना (a) पृथ्वी संबंधित
(ii) साइक्लोन (b) पानी संबंधित
(iii) जहाज दुर्घटना (c) हवा संबंधित
(iv) बाढ़ आना (d) दुर्घटना
उत्तर :- (i)-(a), (ii)-(c), (iii)-(d), (iv)-(b)
71. सही जोड़ा मिलाओ :-
(i) लगातार बम ब्लास्ट (a) आतंकवादी हमला
(ii) साइक्लोन (b) इकोलॉजिकल
(iii) भूकंप (c) पृथ्वी संबंधित
(iv) ग्लोबल वार्मिंग (d) हवा संबंधित
उत्तर :- (i)-(a), (ii)-(d), (iii)-(c), (iv)-(b)
72.. “HAM” क्या है ?
(i) टेलीविजन
(ii) रेडियो
(iii) टेलीफोन
(iv) वॉकी-टॉकी
उत्तर :- (ii) रेडियो
73. फायर फाइटिंग पार्टी है :-
(a) आग बुझाने वाला
(b) सुरक्षा जानमाल की
(c) सुरक्षा
(d) हानि पहुंचाने वाला
उत्तर :- (a) आग बुझाने वाला
74. T का अर्थ है :-
(a) नो पार्किंग
(b) रास्ता समाप्त
(c) एक तरफ रास्ता
(d) बस स्टॉप
उत्तर :- (b) रास्ता समाप्त
75. Fire Fighting Party के ………. पार्टी होते हैं ?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 6
उत्तर :- (c) 4