NCC A Certificate Exam Model Paper 2 Part 2 Questions Answers in Hindi Pdf

Adventure Training ( 20/200 )

85. पैरा जंपिंग होता है :-

(a) दिल्ली में

(b) मद्रास में

(c) मदुरई में

(d) आगरा में

उत्तर :- (d) आगरा में

86. पैरासेलिंग है :-

(a) रनिंग

(b) एथलेटिक्स

(c) एरियल स्पोर्ट्स

(d) जंपिंग

उत्तर :- (c) एरियल स्पोर्ट्स

87. हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट स्थित है :-

(a) आगरा में

(b) श्रीनगर में

(c) उत्तरकाशी में

(d) दार्जिलिंग में

उत्तर :- (d) दार्जिलिंग में

88. ट्रैकिंग कैंप में :-

(a) चट्टान पर चढ़ना पड़ता है

(b) साइकिल चलाना पड़ता है

(c) पैदल चलना पड़ता है

(d) हेलीकॉप्टर से सरकते हैं

उत्तर :- (c) पैदल चलना पड़ता है

89. साहसिक प्रशिक्षण से क्या लाभ है :-

(a) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना

(b) आत्मविश्वास पैदा करना

(c) नेतृत्व के गुण का विकास करना

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

90. एक साहसिक गतिविधि जिसमें हेलीकॉप्टर द्वारा ऊपर से नीचे की ओर रस्सी पकड़कर उतरने की कार्यवाही को क्या कहते हैं ?

(a) बंजी जंपिंग   

(b) फ्री जंपिंग

(c) सीलेदरिंग

(d) रोपींग

उत्तर :- (c) सीलेदरिंग

91. साहसिक प्रशिक्षण में शामिल है :-

(a) माउंटेन एक्सपीडिशन

 (b) पैरा जम्पस

(c) वाटर राफ्टिंग

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

92. एनसीसी कैडेट को दिए जाने वाले साहसिक प्रशिक्षण के नाम लिखें :-

उत्तर :-

(i) Tracking

(ii) Mountaineering

(iii) Rock Climbing

(iv) Para Jumping

(v) Para Sailing

(vi) Slithering

(vii) Water Rafting

(viii) Cycle/Motorcycle Expedition

93. पर्वतारोहण हेतु संस्थाएं हैं :-

(a) HMI दार्जिलिंग ( WB )

(b) MAS मनाली  ( HP )

(c) NMI उत्तरकाशी ( UK )

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

Environment Awareness & Conservation ( 15/200 )

94. प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं :-

(a) 5 जून को

(b) 22 अप्रैल को

(c) 15 अगस्त को

(d) 2 अक्टूबर को

उत्तर :- (a) 5 जून को

95. प्रदूषण के प्रकार है :-

(a) जल प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

(c) भू प्रदूषण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

96. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम भारत में लागू किया गया था :-

(a) 1970 में  (b) 1971 में

(c) 1972 में  (d) 1973 में

उत्तर :- (c) 1972 में

97. प्रदूषण रोकने के उपाय :-

(a) अवशिष्टों का ढेर लगाना

(b) स्वच्छता भूमि भरण

(c) भस्मीकरण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

98. वायु प्रदूषण के कारण है :-

(a) धुआं

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) परमाणु विस्फोट

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

99. जल प्रदूषण रोकने के उपाय :-

(a) उबालकर

(b) छानकर

(c) क्लोरीनीकरण

(d) इनमें से सभी

उत्तर :- (d) इनमें से सभी

100. पृथ्वी की परिस्थितिकी संतुलन में मुख्य भूमिका अदा करती है :-

(a) पशु

(b) जंगल

(c) ऑक्सीजन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर :- (b) जंगल

101. सही जोड़ी मिलाओ :-

(i) कार्बेट नेशनल पार्क (a) भरतपुर ( राजस्थान )
(ii)  गिर नेशनल पार्क (b) नैनीताल ( उत्तराखंड )
(iii) घाना वर्ड सेंचुरी (c) जूनागढ़ ( गुजरात )

उत्तर :- (i) -(b), (ii)-(c), (iii)-(a)

Obstacle Training

102. ऑप्सटीकल प्रशिक्षण में सामान्यत: कितनी बाधाएं रहती है ?

(a) दस    (b) ग्यारह

(c) पंद्रह  (d) अट्ठारह

उत्तर :- (a) दस

103. ऊंची दीवार की ऊंचाई कितनी होती है ?

(a) 8 फीट  (b) 7 फीट

(c) 6 फीट  (d) 5 फीट

उत्तर :- (c) 6 फीट

104. ऑप्सटीकल कोर्स में पहली बाधा कौन-सी पार करनी पड़ती है ?

(a) जिग-जैग बैलेंस

(b) सीधी बीम

(c) डबल डीच

(d) रैंप

उत्तर :- (b) सीधी बीम

105. रैंप की ऊंचाई है :-

(a) 4 फीट  (b) 6 फीट

(c) 8 फीट  (d) 10 फीट

उत्तर :- (a) 4 फीट

106. एक ऑप्सटीकल से दूसरी ऑप्सटीकल के बीच सामान्य तक कितनी दूरी होती है ?

(a) 25 फीट  (b) 30 फीट

(c) 25 मीटर (d) 30 मीटर

उत्तर :- (b) 30 फीट

Paper-IV ( MKS 80/350 )
Map Reading ( 50/80 )

107. कंपास का पूरा नाम क्या है ?

(a) Lid Prismatic Compass MK-III A

(b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

(c) Land Prismatic Compass MK-III A

(d) Load Prismatic Compass MK-III A

उत्तर :- (b) Liquid Prismatic Compass MK-III A

108. GPS कहते हैं :-

(a) Good Planning Surveillance

(b) Grid Position System

(c) Global Parking System

(d) Global Positioning System

उत्तर :- (d) Global Positioning System

109. मैप के ऊपर निश्चित माप में प्राकृतिक बनावट को दर्शाते हैं :-

(a) संचार चिन्ह

(b) रूढ़ी चिन्ह

(c) कंट्रोल चिन्ह

(d) कॉल चिन्ह

उत्तर :- (b) रूढ़ी चिन्ह

110. उत्तर के प्रकार है :-

(a) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैजेस्टिक नॉर्थ

(b) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैरोनेटिक नॉर्थ

(c) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैग्नेटिक नॉर्थ

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (c) ट्रू नॉर्थ, ग्रिड नॉर्थ, मैग्नेटिक नॉर्थ

111. नक्शे के ऊपर खड़ी लाइन जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ती है :-

(a) वेस्टिंग लाइन

(b) नारदींग लाइन

(c) ईस्टिंग लाइन

(d) साउथिंग लाइन

उत्तर :- (c) ईस्टिंग लाइन

112. कंपास दो प्रकार का होता है :-

(a) ड्राई और लिक्विड

 (b) फायर और फॉरगेट

(c) सॉलिड और गैस

(d) ड्राई और गैस

उत्तर :- (a) ड्राई और लिक्विड

113. नक्शे के ऊपर दूरी मापा जाता है :-

(a) कंपास के द्वारा

(b) सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा

(c) राइफल साइड के द्वारा

(d) स्केल के द्वारा

उत्तर :- (b) सर्विस प्रोटेक्टर के द्वारा

114. निम्नलिखित का  रूढ़ी चिन्ह लिखें :-

(a) पुल –
(b) मंदिर –
(c) गिरजाघर –
(d) किला –
(e) ईदगाह –

115. कंपास के 5 हिस्से-पुर्जे का नाम लिखो :-

उत्तर :-

(i) टंग   (ii) टंग नॉच

(iii) हेयरलाइन (iv) लुवर लाइन

(v) डायल  (vi) ग्लास विंडो

(vii) ग्लास प्रोटेक्टर (viii) प्रीज्म

(ix) प्रीज्म केश  (x) नीडल

(xi) थंब रिंग   (xii) एरोहेड  

116. ईस्टिंग लाइन और नारदींग लाइन किसे कहते हैं , चित्र के साथ दर्शाए :

उत्तर :-  नक्शे के ऊपर खड़ी लाइन जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ती है जिसकी क्रम संख्या बाएं से दाएं क्यों बढ़ती है उसे ईस्टिंग लाइन कहते हैं और नक्शे के ऊपर वह खड़ी रेखाएं जिनकी क्रम संख्या नीचे से ऊपर की ओर बढ़ती है नारदींग लाइन कहते हैं ।

117. 270 डिग्री किस दिशा में होता है ?

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

उत्तर :- (d) पश्चिम

118. 135 डिग्री का Back Bearing होता है :-

(a) 315 डिग्री

(b) 125 डिग्री

(c) 135 डिग्री

(d) 145 डिग्री

उत्तर :- (a) 315 डिग्री

119. शिवालय की मदद से किस दिशा को ज्ञात कर सकते हैं ?

(a) उत्तर   (b) पश्चिम

(c) पूर्व      (d) दक्षिण

उत्तर :- (a) उत्तर

120. सही जोड़ा मिलाओ :-

(i) स्केल (a) हिंज
(ii) दक्षिण (b) 100 × 100 मीटर
(iii) 6 Fig. GR (c) जीरो एज
(iv) सर्विस प्रोट्रैक्टर (d) 3
(v) कंपास (e) 180 डिग्री

उत्तर :- d-(i), e-(ii), b-(iii), c -(iv), a-(v)

Field Craft & Battle Craft ( 12/80 )
121. सेक्शन फॉरमेशन होती है :-

(a) चार प्रकार

(b) पांच प्रकार

(c) छह प्रकार

(d) सात प्रकार

उत्तर :- (c) छह प्रकार

122. चीजें क्यों दिखाई देती है ?

(a) सिलहट, सरफेस, स्पेसिंग, मूवमेंट, साइन, लाइट, टॉर्च

(b) सेप, शैडो, सिलहट, सरफेस, साइन, सनलाइट, मूवमेंट

(c) स्पेस, सेप, शैडो, सिलहट, साइन, स्पेसिंग, मूसरफेस

(d) स्पेस, चमक, लाइट, टॉर्च, सोर्स, सरफेस

उत्तर :- (c) स्पेस,सेप,शैडो,सिलहट,साइन,स्पेसिंग,मूवमेंट

123. खुले मैदानों में हरकत के दौरान एक दूसरे को फायर से कवर करते हुए एक जगह से दूसरी जगह हरकत को कहते हैं :-

(a) हमला

(b) घात लगाना

(c) फायर एंड मूव

(d) डिफेंस

उत्तर :- (c) फायर एंड मूव

124. सैनिक को अपने पोजीशन से सामने का इलाका दिखाई ना दे , उसे कहते हैं :-

(a) फायर पोजीशन

(b) डेड ग्राउंड

(c) रेंजीश मार्क

 (d) ऑप्टिकल

उत्तर :- (b) डेड ग्राउंड

125. फायर कंट्रोल ऑर्डर कितने प्रकार का होता है ?

(a) 2     (b) 4

(c) 6     (d) 8

उत्तर :- (b) 4

126. एक इन्फेंट्री सेक्शन में जवान का संख्या होता है :-

(a) 6      (b) 8

(c) 10     (d) 12

उत्तर :- (c) 10

127. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमांडर होता है :-

(a) रक्षा मंत्री

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ

उत्तर :- (c) राष्ट्रपति

128. IMA में स्थित है :-

(a) दिल्ली में

(b) देहरादून में

(c) गया में

(d) खड़कवासला में

उत्तर :- (b) देहरादून में

129. NDA में दाखिल के लिए शैक्षणिक योग्यता चाहिए ?

(a) 10+2  (b) BA/BSC

(c) 10th    (d) MA/MSC

उत्तर :- (a) 10+2

130. चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ का रैंक होता है :-

(a) कर्नल

(b) ब्रिगेडियर

(c) मेजर जनरल

(d) जनरल

उत्तर :- (d) जनरल

131. SM अलंकरण को कहते हैं :-

(a) सेवा मेडल

(b) साहस मेडल

(c) सेना मेडल

(d) शांति मेडल

उत्तर :- (c) सेना मेडल

132. संयुक्त राष्ट्र संघ का स्थापना हुआ था :-

(a) 24 अक्टूबर 1945 को

(b) 26 जनवरी 1950 को

(c) 21 जून 1948 को

(d) 15 अगस्त 1947 को

उत्तर :- (a) 24 अक्टूबर 1945 को

133. प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक हुआ था ?

(a) 1850 से 1900

(b) 1914 से 1918

(b) 1967 से 1980

(d) 1915 से 1920

उत्तर :- (b) 1914 से 1918

134. कारगिल युद्ध किस वर्ष में हुआ था ?

(a) 1997 में  (b) 1998 में

(c) 1999 में   (d) 2000 में

उत्तर :- (c) 1999 में

135. पृथ्वी क्या है ?

(a) मिसाइल  (b) टैंक

(c) बम         (d) माइन

उत्तर :- (a) मिसाइल

Share to your friends:

Leave a Comment