Health & Hygiene – 20 M
(t) इनमें से पानी के शुद्धिकरण का तरीका है :-
i. Filtration
ii. Boiling
iii. Cholodrination
iv. इनमें से सभी
उत्तर :- iv. इनमें से सभी
(u) इनमें से First Aid Equipment है :-
i. Bandage
ii. Spirit
iii. Crepe Bandage
iv. इनमें से सभी
उत्तर :- iv. इनमें से सभी
(v) Burn केस में Head Enjury को % दिया जाता है:-
i. 10 % ii. 9 %
iii. 11 % iv. 12 %
उत्तर :- ii. 9 %
(w) Fever नापने के यंत्र को कहते हैं :-
i. Stethoscope
ii. Thermometer
iii. Glucometer
iv. इनमें से सभी फ्रैक्चर
उत्तर :- ii. Thermometer
(x) Fracture कितने प्रकार के होते हैं :-
i. 2 ii. 4
iii. 6 iv. 5
उत्तर :- i. 2
(y) ट्रेकिंग कैंप में आता है :-
i. By Helicopter
ii. By Cycle
iii. BY Foot
iv. By Vehicle
उत्तर :- iii. BY Foot
(z) माउंट एवरेस्ट कहां स्थित है :-
i.चीन ii. भारत
iii. नेपाल iv. भूटान
उत्तर :- iii. नेपाल
(aa) मीराबाई कौन से खेल से संबंधित हैं :-
i. फुटबॉल
ii. हॉकी
iii. वेट लिफ्टिंग
iv. बास्केटबॉल
उत्तर :- iii. वेट लिफ्टिंग
(ab) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन है :-
i. जुन्को ताबिया
ii. सुषमा कौर
iii. कल्पना चावला
iv. सानिया मिर्जा
उत्तर :- i. जुन्को ताबिया
(ac) पहला अर्जुन अवार्ड कब दिया गया था :-
i. 1951 ii. 1961
iii. 1962 iv. 1963
उत्तर :- ii. 1961
(ad) स्पेस में जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन है :-
i. कल्पना चावला
ii.साइना नेहवाल
iii. सानिया मिर्जा
iv. सुषमा कौशिक
उत्तर :- i. कल्पना चावला
(ae) भारतर का राष्ट्रीय खेल है :-
i. फुटबॉल ii. हॉकी
iii. तैराकी iv. बास्केटबॉल
उत्तर :- ii. हॉकी
(af) इनमें से कौन सा एडवेंचर स्पोर्ट्स नहीं है :-
i. ट्रेकिंग
ii. शूटिंग
iii. साइकिलिंग एक्सपेंडिचर
iv. रॉक क्लाइंबिंग
उत्तर :- ii. शूटिंग
(ag) इनमें से कौन सा सामान ट्रेकिंग पर इस्तेमाल किया जाता है :-
i. साईकिल ii. रोलर स्केट्स
iii. राइफल iv. रॉक सैक
उत्तर :- iv. रॉक सैक
6. पूरा नाम लिखें :-
(a) GCI – Girl’s Cadet Instructor
(b) ANO – Associate NCC Officer
(c) CATC – Combined Annual Training Camp
(d) ATC – Annual Training Camp
(e) DG NCC – Director General National Cadet Corps
7. अपने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर का नाम लिखें :
उत्तर :- ( Write Yourself )
8. दैनिक जीवन में सोशल मीडिया के प्रभाव लिखो ?
उत्तर :-
(i) यह बहुत तेज गति से होने वाला संचार माध्यम है
(ii) यह जानकारी को एक ही जगह इकट्ठा करता है
(iii) सोशल मीडिया सभी वर्गों जैसे कि शिक्षित या अशिक्षित दोनों के लिए है
(iv) फोटो, वीडियो, सूचना, डॉक्यूमेंट्री आदि को आसानी से शेयर किया जा सकता है
9. जीएसटी से आप क्या समझते हैं ? विस्तार से लिखें :-
उत्तर :- जीएसटी यानी कि Goods and Service Tax. हिंदी में हम इसे वस्तु और सेवा कर के नाम से जानते हैं । जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये भी एक किस्म का टैक्स है । जो कि वस्तुओं और सेवाओं के कंजप्शन ( खपत ) पर लगता है । अब आप जो भी सामान खरीदेंगे या सेवा प्रदान करेंगे, उन पर आपको जीएसटी नाम का टैक्स भरना पड़ेगा । यह देश भर में सामान की बिक्री पर लगने वाले तमाम तरह के सेंट्रल और स्टेट लेवल टैक्स पर लागू होता रहा है । मतलब यह कि जीएसटी लागू होते ही पहले से लागू सारे टैक्स खत्म और उनकी जगह बच्चा एक अकेला टैक्स जीएसटी । जीएसटी की खासियत यह भी है कि किसी भी एक समान पर इसका रेट पूरे देश में एक जैसा होगा ।
10. स्वच्छता अभियान से आप क्या समझते हैं ? इसके बारे में विस्तार से लिखें :-
उत्तर :- स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है । जिसका उद्देश्य गलियों,सड़कों इत्यादि संरचना को साफ-सुथरा रखना है । यह अभियान महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराया परंतु स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा नहीं हुआ । सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया, खुले में शौच मुक्त भारत को हासिल करने का लक्ष्य है ।
11. बिहार सरकार द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के बारे में लिखें ?
उत्तर :- 1 अप्रैल 2016 में शराब बंदी लागू करने का बिहार की राज्य सरकार ने नशा मुक्ति अभियान चलाने का फैसला किया । बिहार सरकार ने खुद 39 नशा मुक्ति केंद्र खोलने का निर्णय लिया है । जिसमें शराबियों की काउंसलिंग की जाएगी और उनका इलाज किया जाएगा । बिहार के सभी 38 जिलों में काउंसलिंग के लिए 150 प्रशिक्षित डॉक्टर्स की तैनाती की जाएगी । पटना में सरकार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज में 95 बेड वाला और सभी जिलों के सदर अस्पताल में 10 बेड वाला नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया है । इन केंद्रों पर डॉक्टर शराबियों के परिवार वालों खासतौर से महिलाओं की मुफ्त काउंसलिंग करेंगे ।
12. आयुष्मान भारत योजना क्या है ? विस्तार से लिखें :-
उत्तर :- आयुष्मान भारत योजना प्रोग्राम 2018 का उद्देश्य साल 2019 तक संपूर्ण भारत को रोग मुक्त करने विकास के पथ पर ले जाना है । इसके द्वारा 50 करोड़ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना था । ₹5 लाख का मेडिकल कॉलेज देना है । 1 फरवरी 2018 को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी ने इसकी जानकारी दी थी । 21 मार्च 2018 को सेंट्रल गवर्नमेंट कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दी ।
8. प्राथमिक उपचार ( First Aid ) से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- किसी आक्समिक घटना यार रोग से पीड़ित होने वाले व्यक्ति की डॉक्टर के पहुंचने से पहले या हॉस्पिटल ले जाने से पहले दी गई चिकित्सा को प्राथमिक उपचार ( First Aid ) कहते हैं ।
तरीका –
(i) सबसे पहले मरीज को सुरक्षित जगह पर ले जाओ और आराम की स्थिति में लिटाएं
(ii) सांस लेने में तकलीफ होने पर बनावटी सांस लें
(iii) खून बहने पर उसे बंद करने का उपाय करें
9. AIDS से क्या समझते हो,इसके रोकथाम के क्या उपाय है :-
उत्तर :- एड्स का पूरा नाम है – Acquired Imiuno Difficiency Syndrome और यह बीमारी HIV Virus से होती है,यह मनुष्य शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है ।
रोकथाम के उपाय –
i. यौन संबंध के समय निरोध का उपयोग करें
ii. हमेशा नई सिरिंज का इस्तमाल करें
iii. जांच किया हुआ रक्त ही ग्रहण करें
PART-IV (SPL SUBJECT) – 105 M
10. सही ग़लत चुनें :-
(a) एक Section में इनसास राइफल आठ होता है ?
– ( ग़लत )
(b) सेक्शन फॉर्मेशन आठ प्रकार का होता है ?
– ( ग़लत )
(c) 1962 में इंडो-पाक युद्ध हुआ था ?
– ( ग़लत )
(d) 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था ?
– ( सही )
(e) 1972 में चीन से युद्ध हुआ था ?
– ( ग़लत )
(f) भारत के पहले रक्षा मंत्री बलदेव सिंह थे ?
– ( सही )
(g) एक सेक्शन में सात जवान होते हैं ?
– ( ग़लत )
11. मिलान करें
i. Arrow Head a. Attention Position
ii. LMG b. Section Formation
iii. 20 Rounds c. 1
iv. 30 Degree d. INSAS Rifle
v. Yugoslavia e. 0.22 inch Rifle
उत्तर :- i-b, ii-c, iii–d, iv-a, v-e
12. खाली स्थानों को भरें :-
(a) इंडिया का न्यू नेविगेशन ऑफ ग्रे डेट सेटेलाइट का नाम है ………..
उत्तर :- IRNSS-1
(b) भारत और चीन बॉर्डर में पास का नाम है ………..
उत्तर :- Nathula La Pass
(c) भारत ने सेना का पहला सर्जिकल स्ट्राइक एक्शन कब किया ………..
उत्तर :- 29 September 2016
(d) नॉर्थ कोरिया के प्रेसिडेंट का नाम है ………..
उत्तर :- Kim Jong-Un ( Search on google )
(e) भारत के COAS का नाम है ………..
उत्तर :- ( Search on google )
(f) विश्व के सात अजूबा में से तीसरा अजूबा कौन – सा है………..
उत्तर :- Temple Of Artemis
(g) पाकिस्तान का राष्ट्रपति का नाम है ………..
उत्तर :- ( Search on google )
(h) भारत के रक्षा मंत्री का नाम है………..
उत्तर :- ( Search on google )
(i) सेक्शन फॉर्मेशन कितने प्रकार का होता है………..
उत्तर :- 6
13. पूरा नाम लिखें :-
a. JCO – Junior Commissioned Officer
b. CTO – Care Taker Officer
c. MMG – Medium Machine Gun
d. MH – Military Hospital
e. LMG – Light Machine Gun
f. INSAS – Indian Small Arms System
14. सही जवाब चुनें :-
a. Armed Forces का प्रमुख होता है :-
i. Defence Minister
ii. Prime Minister
iii. President
iv. COAS
उत्तर :- iii. President
b. सेना में कुल कमांड हैडक्वाटर है :-
i. 5 ii. 6
iii. 7 iv. 8
उत्तर :- iii. 7
c. डेप्युटी चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ का रैंक होता है :-
i. General
ii. Lt. General
iii. Major General
iv. Air Chief Marshal
उत्तर :- ii. Lt. General
d. SM का मतलब होता है :-
i. Sena Medal
ii. Seva Medal
iii. Sahas Medal
iv. Shakti Medal
उत्तर :- i. Sena Medal
e. NDA कहां पर है :-
i. Chennai
ii. Gaya
iii. Dehradun
iv. Khadgwasla
उत्तर :- iv. Khadgwasla
f. GPS का मतलब है :-
i. Grid Planning and Survillance
ii. Global Positioning System
iii. Global Parking System
iv. Grid Positioning System grid
उत्तर :- ii. Global Positioning System
g. उत्तर और वास्तविक उत्तर के बीच का कोण :-
i. Grid Convergence
ii. Magnetic Variator
iii. Variation
iv. None Of the above
उत्तर :- ii. Global Positioning System
h. दो प्रकार का Prismatic Compass है :-
i. Dry and Liquid
ii. Fire and Forget
iii. Solid and Gel
iv. None of the above
उत्तर :- i. Dry and Liquid
I. मानचित्र के ऊपर खड़ी लाइन जिनके क्रम सही बाय से दाहिने को है :-
i. Westing Line
ii. Easting Line
ii. Northing Line
iv. Southing Line
उत्तर :- ii. Easting Line