1. ड्रिल ……….. प्रकार की होती है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
उत्तर :- (c) 2
2. तेज चल में हम ………… पैर पहले निकालते हैं ?
(a) बायां पैर
(b) दाएं पैर
(c) दोनों एक साथ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) बायां पैर
3. पीछे मुड़ में ………… डिग्री मुड़ा जाता है ?
(a) 160 डिग्री
(b) 180 डिग्री
(c) 90 डिग्री
(d) 45 डिग्री
उत्तर :- (b) 180 डिग्री
4. निरीक्षण को मध्य से तेज चल के दौरान …………. कदम सामने लिए जाते हैं ?
(a) 10 कदम
(b) 15 कदम
(c) 14 कदम
(d) 12 कदम
उत्तर :- (c) 14 कदम
5. खुली लाइन चल के आदेश पर अगली लाइन ………… कदम आगे लेगी तथा पिछली लाइन …………. कदम पीछे लेगी ?
(a) दो कदम तथा तीन कदम
(b) एक कदम तथा दो कदम
(c) दो कदम तथा दो कदम
(d) डेढ़ कदम तथा डेढ़ कदम
उत्तर :- (d) डेढ़ कदम तथा डेढ़ कदम
6. वर्ड ऑफ कमांड के कितने भाग होते हैं ?
(a) दो भाग
(b) तीन भाग
(c) चार भाग
(d) पांच भाग
उत्तर :- (a) दो भाग
7. राष्ट्रपति को …………. सैल्यूट अधिकृत है ।
(a) बट सैल्यूट
(b) राष्ट्रीय सेल्यूट
(c) जनरल सेल्यूट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) राष्ट्रीय सेल्यूट
8. सावधान पोजीशन में एड़ियों के बीच की दूरी ………… इंच होता है ।
(a) 10 इंच
(b) 20 इंच
(c) 30 इंच
(d) 0 इंच
उत्तर :- (d) 0 इंच
9. ड्रिल के दौरान कैडेट को ……….. मीटर सामने देखना चाहिए ।
(a) 50 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 200 मीटर
(d) 300 मीटर
उत्तर :- (b) 100 मीटर
10. वर्ड ऑफ कमांड ………… स्थिति में दी जाती है ।
(a) विश्राम स्थिति में
(b) सावधान स्थिति में
(c) किसी भी स्थिति में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) सावधान स्थिति में
11. मुख्यमंत्री को …………. सैल्यूट अधिकृत है ।
(a) बट सैल्यूट
(b) राष्ट्रीय सेल्यूट
(c) जनरल सेल्यूट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) जनरल सेल्यूट
12. जेसीओ को ………… सैल्यूट दिया जाता है ।
(a) जनरल सेल्यूट
(b) बट सैल्यूट
(c) राष्ट्रीय सैल्यूट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) बट सैल्यूट
13. सैल्यूट कितने प्रकार का होता है ?
(a) पांच प्रकार का
(b) दो प्रकार का
(c) चार प्रकार का
(d) तीन प्रकार का
उत्तर :- (b) दो प्रकार का
14. ड्रिल के प्रकार है ?
(a) ओपन ड्रिल
(b) क्लोज ड्रिल
(c) केवल ए
(d) ए और बी दोनों
उत्तर :- (d) ए और बी दोनों
15. धीरे चल में पांव कितने इंच निकलता है :-
(a) 30 इंच
(b) 20 इंच
(c) 45 इंच
(d) 18 इंच
उत्तर :- (a) 30 इंच
21. तेज चाल में 2 कैडेट्स के बीच की दूरी कितनी होती है :-
(a) 30 इंच
(b) 20 इंच
(c) 45 इंच
(d) 18 इंच
उत्तर :- (c) 45 इंच
22. वर्ड ऑफ कमांड में थम किस पैर पर दिया जाता है :-
(a) दाहिने पैर पर
(b) बाएं पैर पर
(c) दोनों में से किसी भी पैर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) बाएं पैर पर
23. But Salute किसे लागू है ?
(a) नायक सूबेदार से लेकर कैप्टन साहब तक
(b) नायक सूबेदार से लेकर जनरल तक
(c) मेजर से लेकर जनरल तक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) नायक सूबेदार से लेकर कैप्टन साहब तक
24. ड्रिल की शुरुआत कहां से हुई ?
(a) अमेरिका से
(b) भारत से
(c) फ्रांस से
(d) जर्मनी से
उत्तर :- (d) जर्मनी से
25. निकट लाईन चल की कार्यवाही की जाती है :-
(a) निरीक्षण से पहले
(b) मार्च पास्ट के बाद
(c) निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले
26. SW 1 मिनट में कितना कदम चलती है :-
(a) 110 कदम
(b) 70 कदम
(c) 116 का दम
(d) 120 का दम
उत्तर :- (a) 110 कदम
27. दाहिने मुड़ के कारवाई पर कितना डिग्री मुड़ा जाता है ?
(a) 90 डिग्री
(b) 180 डिग्री
(c) 360 डिग्री
(d) 60 डिग्री
उत्तर :- (a) 90 डिग्री
28. थोड़े समय के ब्रेक के बाद दोबारा फॉलिंग करने के लिए आर्डर ऑफ कमांड दिया जाता है ?
(a) विसर्जन
(b) थम
(c) लाइनतोड़
(d) परेड पर
उत्तर :- (c) लाइनतोड़
29. धीरे चल में कदम की रफ्तार/मिनट होती है ।
(a) 110 कदम/मिनट
(b) 116 कदम/मिनट
(c) 120 कदम/मिनट
(d) 70 कदम/मिनट
उत्तर :- (d) 70 कदम/मिनट
30. कौन सी स्थिति में कमर से ऊपर हरकत करता है ?
(a) आराम से की स्थिति में
(b) सावधान स्थिति में
(c) विश्राम स्थिति में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) आराम से की स्थिति में
31. तेज चाल में कदम …………. इंच निकलता है ?
(a) 45 इंच
(b) 30 इंच
(c) 18 इंच
(d) 12 इंच
उत्तर :- (b) 30 इंच
32. कौन से गणमान्य व्यक्तियों को राष्ट्रीय सलामी दिया जाता है ?
(a) मुख्यमंत्री और राज्यपाल को
(b) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को
(c) राष्ट्रपति और राज्यपाल को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) राष्ट्रपति और राज्यपाल को
33. ड्रेसिंग के लिए आदेश शब्द क्या है ?
(a) थम
(b) परेड पर
(c) विसर्जन
(d) सज
उत्तर :- (d) सज
34. भूमि शस्त्र में राइफल की मैगजीन की सही दिशा ………… होती है ।
(a) बाय
(b) दाहिने
(c) ऊपर की ओर
(d) नीचे की ओर
उत्तर :- (b) दाहिने
35. सावधान में दोनों पांवों के बीच का कोण ………… डिग्री होता है ।
(a) 180 डिग्री
(b) 45 डिग्री
(c) 30 डिग्री
(d) 90 डिग्री
उत्तर :- (c) 30 डिग्री
36. दाहिने सज पर ………… इंच का कदम आगे लिया जाता है :-
(a) 6 इंच का
(b) 15 इंच का
(c) 18 इंच का
(d) 12 इंच का
उत्तर :- (b) 15 इंच का
37. विश्राम अवस्था में ………… से ऊपर वाला भाग हिला सकते हैं ।
(a) कमर से ऊपर का
(b) घुटने से ऊपर का
(c) छाती से ऊपर का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (d) इनमें से कोई नहीं
38. सज के आदेश पर दाहिना दर्शक ………… ओर देखता है :-
(a) दाएं ओर
(b) बाईं ओर
(c) सामने की ओर
(d) पीछे की ओर
उत्तर :- (a) बाईं ओर
39. जब 6 कैडेट से कम होते हैं,तो स्क्वाड को ………… रैंक में फॉर्म-अप कर सकते हैं ।
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
उत्तर :- (c) एक
40. दाहिने सैल्यूट का आदेश ………… पैर पर दिया जाता है :-
(a) किसी भी पैर पर
(b) दाएं पैर पर
(c) बाएं पैर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) बाएं पैर पर
41. ………… के आदेश का अर्थ है, कि परेड समाप्त हो गया है ।
(a) विसर्जन
(b) परेड पर
(c) सज
(d) लाइन तोड़
उत्तर :- (a) विसर्जन
42. राइफल के साथ परेड पर आने पर राइफल को ……….. में लाया जाता है ।
(a) तोल शस्त्र में
(b) सलामी शस्त्र में
(c) बगल शस्त्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) तोल शस्त्र में
43. आराम से का आदेश उस समय दिया जाता है, जब सक्वाड ………… अवस्था में हो ।
(a) सावधान में
(b) धीमी चाल में
(c) विश्राम में
(d) दौड़ चाल में
उत्तर :- (c) विश्राम में
44. राष्ट्रपति के गार्ड ऑफ ऑनर के लिए कैडेट्स की नफरी क्या होती है ?
(a) 100 कैडेट्स
(b) 120 कैडेट्स
(c) 180 कैडेट्स
(d) 150 कैडेट्स
उत्तर :- (d) 150 कैडेट्स
45. प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर के लिए कैडेट्स की नफरी क्या होती है ?
(a) 100 कैडेट्स
(b) 120 कैडेट्स
(c) 180 कैडेट्स
(d) 150 कैडेट्स
उत्तर :- (a) 100 कैडेट्स
46. लड़ाई के मैदान में …………. ड्रिल की जाती है ?
(a) क्लोज ड्रिल
(b) ओपन ड्रिल
(c) दोनों सही है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) ओपन ड्रिल
47. गार्ड सावधान के आदेश पर गार्ड ……………. हो जाती है ?
(a) विश्राम
(b) आराम से
(c) सावधान
(d) ए और बी दोनों
उत्तर :- (c) सावधान
48. SD 1 मिनट में कितना कदम चलते है :-
(a) 116 कदम
(b) 110 कदम
(c) 70 कदम
(d) 180 कदम
उत्तर :- (a) 116 कदम
49. एनसीसी का Moto क्या है ?
(a) शांति और सत्य
(b) एकता और अनुशासन
(c) अहिंसा और धर्म
(d) एकता और सत्य
उत्तर :- (b) एकता और अनुशासन
50. NCC की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 16 July 1948 को
(b) 16 April 1948 को
(c) 15 July 1948 को
(d) 15 April 1948 को
उत्तर :- (a) 16 July 1948 को