Model Paper 1 Part 1 NCC A, B, C Certificate Exam MCQ / Objective Questions Answers in Hindi Pdf

Paper-I

Drill – 30 Marks

1. दाहिने सज में स्क्वाड ………. इंच कदम आगे जाता है ?

(i) 15 इंच

(ii) 25 इंच

(iii) 35 इंच

(iv) 40 इंच

– (i) 15 इंच

2. विश्राम स्थिति में दोनों एड़ियों के बीच की दूरी क्या होती है ?

(i) 10 इंच

(ii) 12 इंच

(iii) 8 इंच

(iv) 14 इंच 

– (ii) 12 इंच

3. पीछे मुड़ में स्क्वाड कितना डिग्री घूमता है ?

(i) 145 डिग्री

(ii) 120 डिग्री

(iii) 180 डिग्री

(iv) 155 डिग्री

– (iii) 180 डिग्री

4. सावधान स्थिति में दोनों पैरों के अंगूठे के बीच का कोण होता है ?

(i) 35 डिग्री

(ii) 30 डिग्री

(iii) 32 डिग्री

(iv) 34 डिग्री 

– (ii) 30 डिग्री

5. साइड स्टेप का लंबाई होता है ?

(i) 14 इंच

(ii) 12 इंच

(iii) 18 इंच

(iv) 16 इंच

– (ii) 12 इंच

6. तेज चाल में 2 कैडेट्स के बीच की दूरी कितनी होती है ?

(i) 45 इंच

(ii) 55 इंच

(iii) 65 इंच

(iv) 36 इंच

– (i) 45 इंच

7. वर्ड ऑफ कमांड में थम समाप्त किया जाता है ?

(i) दाहिने पैर पर

(ii) किसी भी पैर पर

(iii) बाएं पैर पर

(iv) कमांडर के अनुसार 

– (iii) बाएं पैर पर

8. डबल मार्च में कदम की लंबाई होती है ?

(i) 45 इंच

(ii) 20 इंच

(iii) 30 इंच

(iv) 35 इंच 

– (i) 45 इंच

9. ड्रिल के मुख्य उद्देश्य है ?

(i) शारीरिक रूप से मजबूत बनाना

(ii) दोस्तों दूसरे लड़कों एवं लड़कियों को दिखावा करना

(iii) अनुशासन एवं विश्वास को बढ़ाने के लिए

(iv) परीक्षा में बोनस अंक लेकर कॉलेज में उच्च स्थान प्राप्त करना

– (iii) अनुशासन एवं विश्वास को बढ़ाने के लिए

10. ड्रिल में फाइल शब्द का मतलब है ?

(i) एक फोल्डर जिसमें दस्तावेज रखा जाता है

(ii) तुम्हारा परिवार एवं दोस्तों को दिखावा

(iii) कैडेट एक के पीछे एक सामान्य दूरी पर प्रस्थान करने के लिए खड़े रहते हैं

(iv) बढ़ई के उपयोग में आने वाला औजार

– (iii) कैडेट एक के पीछे एक सामान्य दूरी पर प्रस्थान करने के लिए खड़े रहते हैं

PAPER-II

Weapon Training – 35

11. .22″ राइफल की कारगर रेंज क्या है ?

(i) 25 गज

(ii) 20 गज

(iii) 40 गज

(iv) 30 गज 

– (i) 25 गज

12. .22″ Delux राइफल की लंबाई क्या है ?

(i) 30 इंच

(ii) 40 इंच

(iii) 43 इंच

(iv) 50 इंच 

– (iii) 43 इंच

13. LMG के मैगजीन में कितने राउंड लोड हो सकते हैं ?

(i) 30 राउंड

(ii) 40 राउंड

(iii) 32 राउंड

(iv) 28 राउंड 

– (i) 30 राउंड

14. राइफल को लोडेड तब समझा जाता है जब :-

(i) जब चेंबर में गोली रहता है

(ii) जब ट्रिगर आगे की उंगली पर हो

(iii) जब तैयार कमांड दी जाती है

(iv) इनमें से कोई भी नहीं

– (i) जब चेंबर में गोली रहता है

15. HAT का मतलब है :-

(i) Holding , Aiming & Trigger Operation

(ii) Hearing , Aiming & Trigger Operation

(iii) Heaving , Aiming & Trigger Operation

(iv) None Of the Above

– (i) Holding , Aiming & Trigger Operation

16. 7.62 mm LMG का रेंज क्या है ?

(i) 500 मीटर

(ii) 600 मीटर

(iii) 200 मीटर

(iv) 400 मीटर

– (i) 500 मीटर

17. 7.62 mm LMG का मजल वेलोसिटी क्या है ?

(i) 2700 फीट प्रति सेकंड

(ii) 2300 फीट प्रति सेकंड

(iii) 1200 फीट प्रति सेकंड

(iv) 1500 फीट प्रति सेकंड

– (i) 2700 फीट प्रति सेकंड

18. 7.62 mm LMG के खाली मैगजीन का वजन क्या है ?

(i) 395 gm

(ii) 394.89 gm

(iii) 395.90 gm

(iv) 304.81 gm

– (i) 395 gm

19. 7.62 mm LMG का पूरा नाम क्या है ?

(i) 7.62 mm Light Machin Gun

(ii) 7.62 mm Loaded Machine Gun

(iii) 7.62 mm Ligh Medium Gun

(iv) 7.62 mm Light Mechanical Gun

– (i) 7.62 mm Light Machin Gun

20. 5.56 mm इंसास राइफल के मजल वेलोसिटी कितना है ?

(i) 900 मीटर प्रति सेकंड

(ii) 100 मीटर प्रति सेकंड

(iii) 13 सौ मीटर प्रति सेकंड

(iv) 500 मीटर प्रति सेकंड

– (i) 900 मीटर प्रति सेकंड

21. 5.56 mm इंसास राइफल का खाली मैगजीन के साथ वजन क्या है ?

(i) 3.69 Kg.

(ii) 6 Kg.

(iii) 1.3 Kg.

(iv) 4.5 Kg.

– (i) 3.69 Kg.

22. 5.56 mm इंसास राइफल का भरी मैगजीन के साथ वजन क्या है ?

(i) 3.69 Kg.

(ii) .709 Kg.

(iii) 4.1 Kg.

(iv) 5 Kg

– (iii) 4.1 Kg.

PAPER-III MISC. ( 200 )

The NCC – 05 Marks

23. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?

(i) कर्नल जी. जी. बैबूर

(ii) सैम मानेकशॉ

(iii) जनरल करिअप्पा

(iv) जनरल राजेंद्र सिंह 

– (i) कर्नल जी. जी. बैबूर

24. राष्ट्रीय कैडेट कोर का अध्यक्ष कौन होता है ?

(i) रक्षा राज्य मंत्री

(ii) लोकसभा के सांसद

(iii) रक्षा मंत्री

(iv) वित्त मंत्री

– (iii) रक्षा मंत्री

National Integration – 30

25. बुद्धिज्म की स्थापना की गई थी ?

(i) शुद्धोधन के द्वारा

(ii) गौतम बुध के द्वारा

(iii) महावीर के द्वारा

(iv) आनंद के द्वारा

– (ii) गौतम बुध के द्वारा

26. राष्ट्रीय एकता का अर्थ है भावना जो देश के नागरिक के बीच होता है ?

(i) एकता के साथ रहना

(ii) देश भक्ति

(iii) मूल्य

(iv) एनसीसी 

– (i) एकता के साथ रहना

27. स्वतंत्रता के पूर्व भारत के प्रमुख नेता थे ?

(i) चंद्रशेखर आजाद

(ii) अटल बिहारी बाजपेई

(iii) मनमोहन सिंह

(iv) नरेंद्र मोदी 

– (i) चंद्रशेखर आजाद

28. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था ?

(i) 28 सितंबर 1907 को

(ii) 23 मार्च 1931 को

(iii) 24 मार्च 1932 को

(iv) 30 जनवरी 1948 को

– (i) 28 सितंबर 1907 को

29. लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्र भारत के …………. प्रधानमंत्री थे ?

(i) प्रथम

(ii) द्वितीय

(iii) तृतीय

(iv) चतुर्थ 

– (ii) द्वितीय

30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी ?

(i) 1884 में

(ii) 1885 में

(iii) 1886 में

(iv) 1887 में 

– (ii) 1885 में

31. ………….. भारत के लौह पुरुष थे ?

(i) महात्मा गांधी

(ii) जवाहरलाल नेहरू

(iii) सरदार वल्लभभाई पटेल

(iv) अबुल कलाम आजाद 

– (iii) सरदार वल्लभभाई पटेल

32. भारत के पड़ोसी राष्ट्र है :-

(i) पाकिस्तान

(ii) नेपाल

(iii) बांग्लादेश

(iv) उपरोक्त सभी 

– (iv) उपरोक्त सभी

33. भूटान की राजधानी है ?

(i) ढाका

(ii) थिंपू

(iii) म्यांमार

(iv) इस्लामाबाद 

– (ii) थिंपू

34. युवा देश के …………… होते हैं ?

(i) रीढ़

(ii) सिर

(iii) मुंह

(iv) हाथ

– (i) रीढ़

Leadership – 65 Marks

35. सही या गलत बताएं :-

(i) सचेतता एवं सहिष्णुता नेतृत्व के गुण नहीं है ।

– ( गलत )

(ii) ड्रिल कैडेटों के व्यक्तित्व विकास में सहायता करता है ।

– ( सही )

(iii) जो जीत में लक्ष्य प्राप्ति के लिए मनुष्य को प्रभावित करते हैं, उसे नेता कहते हैं ।

– ( सही )

(iv) चोरी नहीं करना, झूठ नहीं बोलना सच्चाई है ।

– ( सही ) 

(v) किसी के गुण के कारण उसके प्रति प्रशंसा की भावना उत्पन्न होना आदर कहलाता है ।

– ( सही )

36. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-

(i) किसी व्यक्ति का चरित्र है उसके ……….. जीवन के वर्षों में ही शुरू हो जाता है ?

– Primary / प्रारंभिक

(ii) अधिकृत व्यक्ति द्वारा पारित सही आदेश का पालन करना ………… कहलाता है ?

– अनुशासन

(iii) तथ्यों,विकल्प और दो या अधिक व्यक्तियों द्वारा भावनाओं का आदान-प्रदान ………. कहलाता है ?

– संचार

(iv) अनुशासन हमेशा …………. एवं ………… सिखाता है ?

– एकता और नेतृत्व

(v) जब राष्ट्रगान हो तो एनसीसी कैडेट्स ………. में खड़े होंगे और ………. नहीं करेंगे ?

– सावधान और सैल्यूट

37. नेतृत्व के प्रकार हैं :-

(i) ऑटोक्रेटिक

(ii) डेमोक्रेटिक

(iii) लैसेज फेयर

(iv) इनमें से सभी 

– (iv) इनमें से सभी 

38. नेता के गुण है :-

(i) जागरूक, आचरण

(ii) साहस, निर्णायकता

(iii) विश्वसनीयता, सहनशीलता

(iv) इनमें से सभी 

– (iv) इनमें से सभी

39. नेता में तुरंत …………. लेने की क्षमता होनी चाहिए ?

(i) निर्णय

(ii) परिस्थिति छोड़ देने की

(iii) रंगने की

(iv) घबराने की

– (i) निर्णय

40. नेता का दिमाग हमेशा …………… होना चाहिए ?

(i) जागृत

(ii) झूठा

(iii) बहाना बनाने वाला

(iv) प्रशासनिक 

– (i) जागृत

41. नेता को इनमें से होना चाहिए ?

(i) व्यवहार कुशल

(ii) मंत्री

(iii) धनी आदमी

(iv) व्यवसाय 

– (i) व्यवहार कुशल

Disaster Management – 15

42. …………. को सबसे ज्यादा खतरनाक और हानिकारक प्राकृतिक संकट माना जाता है ?

(i) पेड़ों का गिरना

(ii) भूकंप

(iii) भूस्खलन

(iv) इनमें से कोई नहीं 

– (ii) भूकंप

43. प्राकृतिक आपदा है :- 

(i) भूकंप

(ii) चक्रवात

(iii) बाढ़

(iv) इनमें से सभी

– (iv) इनमें से सभी

44. सुनामी लहरों का वेग प्रति किलोमीटर घंटा है ?

(i) 80 से 800 किलोमीटर प्रति घंटा

(ii) 750 से 1200 किलोमीटर प्रति घंटा

(iii) 850 से 1200 किलोमीटर प्रति घंटा

(iv) 950 से 1200 प्रति घंटा

– (ii) 750 से 1200 किलोमीटर प्रति घंटा

45. मानव कृत आपदाएं है :-

(i) युद्ध, बम विस्फोट, दुर्घटना

(ii) अतिवृष्टि

(iii) कोहरा        

(iv) इनमें से कोई नहीं 

– (i) युद्ध, बम विस्फोट, दुर्घटना

46. HAM क्या है ?

(i) टेलीविजन

(ii) रेडियो

(iii) टेलीफोन

(iv) वॉकी टॉकी सेट

– (ii) रेडियो

Social Awareness – 30

47. सामाजिक सेवा क्रियाकलाप में हम शामिल करते हैं :-

(i) रक्तदान

(ii) शिक्षा

(iii) ट्रैफिक कंट्रोल

(iv) इनमें से सभी 

– (i) रक्तदान

48. रक्तदान किया जाता है :-

(i) जानवरों द्वारा

(ii) स्वस्थ एडल्ट पुरुष, महिलाओं द्वारा 

(iii) अस्वस्थ व्यक्तियों द्वारा

(iv) इनमें से कोई नहीं 

– (ii) स्वस्थ एडल्ट पुरुष, महिलाओं द्वारा

49. रक्त समूह है :-

(i) A, B, AB & O

(b) B, D, BD & O

(c) A, D, AD & O

(d) A, B, C & O

– (i) A, B, AB & O

50. नशाखोरी जागरूकता क्रियाकलाप है :-

(i) साहसिक क्रियाकलाप

(ii) सामाजिक सेवा क्रियाकलाप

(iii) एन. आई. सी. क्रियाकलाप

(iv) ए. टी. सी. क्रियाकलाप 

– (ii) सामाजिक सेवा क्रियाकलाप

51. दहेज प्रथा के विरुद्ध अधिनियम कब बनाया गया था ?

(i) 1960 में

(ii) 1961 में

(iii) 1962 में

(iv) 1963 में 

– (ii) 1961 में

52. एन जी ओ  ( NGO )  से आप क्या समझते हैं ?

(i) Not Go Away

(ii) Northern Gate Of Olympic

(iii) Non Governmental Organization

(iv) None of Them

– (iii) Non Governmental Organization

53. प्रधानमंत्री रोजगार योजना है :-

(i) Governmental Organization

(ii) Non Governmental Organization

(iii) Personal Organization

(iv) None of Them

– (i) Governmental Organization

54. एनसीसी कैडेट द्वारा सामाजिक सेवा के अंतर्गत स्वास्थ्य और परिवारिक सुरक्षा हेतु किस क्षेत्र में कार्य किए जाते हैं ?

(i) एड्स और परिवार नियोजन

(ii) कुष्ठ रोग

(iii) कैंसर

(iv) इनमें से सभी

– (iv) इनमें से सभी

55. कैंसर होने का कारण है :- 

(i) गुटके के प्रयोग से

(ii) सिगरेट के प्रयोग से

(iii) वायुमंडलीय प्रदूषण से

(iv) इनमें से सभी 

– (iv) इनमें से सभी 

56. महिला विकास कार्यक्रम एवं बाल विकास कार्यक्रम है :-

(i) सरकारी ऑर्गेनाइजेशन

(ii) गैर सरकारी संस्था

(iii) इनमें से कोई नहीं

(iv) इनमें से सभी – (ii) गैर सरकारी संस्था

Share to your friends:

Leave a Comment