PART-I
DRILL : ( 10 MARKS )
Q. सही उत्तर के सामने सही का निशान लगाएं :-
1. वर्ड ऑफ कमांड का एक अच्छा गुण है :-
(a) तेज, साफ एवं स्पष्ट
(b) धीरे बोलना जो सुनने में मीठा लगे
(c) दल को सुनने लायक ताकि दूसरों को परेशानी ना हो
(d) चिल्लाना नहीं चाहिए बल्कि स्पष्ट होना चाहिए
उत्तर :- (a) तेज, साफ एवं स्पष्ट
2. ड्रिल के सिद्धांत :-
(a) फुर्ती
(b) स्थितिरता
(c) मिलजुल कर काम करना
(d) यह तीनों सही है
उत्तर :- (d) यह तीनों सही है
3. दाहिने मुड़ में कितने डिग्री का कोण बनता है :-
(a) 60 डिग्री
(b) 80 डिग्री
(c) 108 डिग्री
(d) 90 डिग्री
उत्तर :- (d) 90 डिग्री
4. धीरे चल में पांव कितने इंच निकलता है :-
(a) 30 इंच
(b) 40 इंच
(c) 35 इंच
(d) 25 इंच
उत्तर :- (a) 30 इंच
5. ड्रिल के दौरान कैडेट को कितना मीटर सामने देख कर चलना चाहिए ?
(a) 100 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 200 मीटर
(d) 400 मीटर
उत्तर :- (a) 100 मीटर
Part-II
Weapon Training : ( 10 )
6. .22 इंच डीलक्स राइफल की कारगर रेंज कितनी है ?
(a) 25 मीटर
(b) 75 मीटर
(c) 25 गज
(d) 75 गज
उत्तर :- (c) 25 गज
7. एक अच्छा फायरर रखता है :-
(a) अच्छा पकड़, अच्छा निशाना, अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन
(b) अच्छा धावक, अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी
(c) अच्छा ड्रेस, अच्छा अनुशासन, खो-खो में अच्छा
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (a) अच्छा पकड़, अच्छा निशाना, अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन
8. फायर पर असर डालने वाली बातें :-
(a) हवा, दूरी,रोशनी, मौसम, गुरुत्वाकर्षण
(b) हथियार का जीरो ना होना, बैरल में कटाव
(c) बैरल में तेल का होना, बैनट लगाकर फायर करना, साइट का ठीक से ना लगना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
9. फायरिंग के चार दर्ज होते हैं :-
(a) स्नैप शूटिंग, एडवांस शूटिंग, लेटकर, खड़े होकर
(b) ग्रुपिंग, जीरोइंग, एप्लीकेशन, क्लासिफिकेशन
(c) ग्रुपिंग, जीरोइंग, एप्लीकेशन, लेटकर
(d) स्नैप शूटिंग, एडवांस शूटिंग, एप्लीकेशन, लेटकर
उत्तर :- (b) ग्रुपिंग, जीरोइंग, एप्लीकेशन, क्लासिफिकेशन
10. ‘WT’ से क्या समझते हैं ?
(a) वार प्रशिक्षण
(b) संचार भ्रमण
(c) वेपन ट्रेनिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) वेपन ट्रेनिंग
11. 7.62 mm SLR का पूरा नाम क्या है ?
(a) 7.62 cm Self Loading Rifle
(b) 7.62 mm Self Loaded Rifle
(c) 7.62 mm Self Loading Rifle
(d) none of these
उत्तर :- (c) 7.62 mm Self Loading Rifle
12. एक चार्जर में कितने राउंड आते हैं ?
(a) 10 राउंड
(b) 5 राउंड
(c) 15 राउंड
(d) 3 राउंड
उत्तर :- (b) 5 राउंड
Part-III : Miscellaneous ( 225 )
The NCC : ( 5 Marks )
13. एनसीसी के झंडा का कलर क्या है ?
(a) लाल, पीला, हरा
(b) सफेद, लाल, आसमानी
(c) लाल, नीला, आसमानी
(d) केसरिया,बैंगनी,काला
उत्तर :- (c) लाल, नीला, आसमानी
14. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?
(a) कर्नल जी. जी. बैबूर
(b) सैम मानेकशॉ
(c) जनरल करिअप्पा
(d) जनरल राजेंद्र सिंह
उत्तर :- (a) कर्नल जी. जी. बैबूर
15. सीनियर डिवीजन एनसीसी कंपनी में कितने सीनियर अंडर ऑफिसर होते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर :- (a) एक
National Integration : ( 30 )
16. राष्ट्रीय एकता का अर्थ है :-
(a) भावना जो देश के नागरिक के बीच होता है
(b) एकता के साथ मिलकर रहना
(c) देशभक्ति मूल्य
(d) राष्ट्रीय कैडेट कोर
उत्तर :- (b) एकता के साथ मिलकर रहना
17. सुरक्षा सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर होता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) रक्षा मंत्री
(d) वित्त मंत्री
उत्तर :- (b) राष्ट्रपति
18. स्वतंत्रता के पूर्व भारत के प्रमुख नेता थे ?
(a) चंद्रशेखर आजाद
(b) अटल बिहारी वाजपेई
(c) मनमोहन सिंह
(d) राष्ट्रीय कैडेट कोर
उत्तर :- (a) चंद्रशेखर आजाद
19. युवा देश के ………… होते हैं ?
(a) रीढ़
(b) सिर
(c) मुंह
(d) हाथ
उत्तर :- (a) रीढ़
20. भारत के लौह पुरुष …………. थे :-
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर :- (c) सरदार वल्लभभाई पटेल
21. अनुशासन की विशेषता क्या है ?
(a) एनसीसी का झंडा
(b) समय के पाबंद रहना
(c) मुस्कुराते हुए आज्ञा का पालन करना
(d) बी एवं सी दोनों
उत्तर :- (d) बी एवं सी दोनों
Personality Development & Leadership ( 70 )
22. हथेलियां नीचे करके हाथ मिलाना ………… इंगित करता है ?
(a) अनुशासन को
(b) डर को
(c) हिम्मत को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (b) डर को
23. WTLO का फुल फॉर्म लिखें ।
(a) Whole Time Ladies Officers
(b) Whole Time Lady Officers
(c) Whole Timer Lady Officers
(d) While Time Lady Officers
उत्तर :- (b) Whole Time Lady Officers
24. दो या अधिक लोगों के बीच एक मजबूत बंधन का अर्थ ………… है ?
(a) एकता
(b) टीम
(c) दोस्ती
(d) दुश्मनी
उत्तर :- (a) एकता
25. नेतृत्व के प्रकार हैं ?
(a) ऑटोक्रेटिक
(b) डेमोक्रेटिक
(c) लेसिज फेयर
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
26. ………… का एक उद्देश्य के साथ एक इकाई के रूप में माना जाता है ?
(a) ग्रुप
(b) टीम
(c) एकता
(d) संस्था
उत्तर :- (b) टीम
27. ………… वह प्रयास है जिससे एक टीम अपना लक्ष्य हासिल करता है ?
(a) एकता
(b) अनुशासन
(c) टीम भावना
(d) अनेकता
उत्तर :- (c) टीम भावना
28. एक रचनात्मक व्यक्ति के गुण है ?
(a) रचनात्मक सोच
(b) प्रभावी संचार
(c) निर्णय लेना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
29. इंटरव्यू के लिए हमेशा कम से कम ………. से …….. मिनट पहले आना चाहिए ?
(a) 5 से 10 मिनट
(b) 15 से 20 मिनट
(c) 20 से 30 मिनट
(d) 10 से 15 मिनट
उत्तर :- (d) 10 से 15 मिनट
Disaster Management : ( 15 )
30. कार्य के अनुसार अग्निशमन पार्टी को कितने भागों में बांटा गया है ?
(a) 2 भागों में
(b) 3 भागों में
(c) 4 भागों में
(d) 5 भागों में
उत्तर :- (c) 4 भागों में
31. प्राकृतिक आपदा है :-
(a) भूकंप
(b) बाढ़
(c) चक्रवात
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
32. मानवकृत आपदाएं है :-
(a) कोहरा
(b) अतिवृष्टि
(c) युद्ध, बम विस्फोट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) युद्ध, बम विस्फोट
33. आपदा ………… प्रकार के होते हैं ?
(a) तीन प्रकार के
(b) पांच प्रकार के
(c) दो प्रकार के
(d) चार प्रकार के
उत्तर :- (c) दो प्रकार के
34. NDRF का मतलब …………. है ?
(a) National Disaster Response Force
(b) National Disaster Rescue Force
(c) National Disaster Responsible Force
(d) National Disaster Rest Force
उत्तर :- (a) National Disaster Response Force
Social Awareness and Community Development : ( 30 )
35. HRD ………. का मतलब है ?
(a) Human Right Development
(b) Human Revolution Development
(c) Human Resource Development
(d) Human Resource Department
उत्तर :- (c) Human Resource Development
36. दहेज प्रथा के विरुद्ध अधिनियम कब बनाया गया है ?
(a) 1960 में
(b) 1961 में
(c) 1962 में
(d) 1963 में
उत्तर :- (b) 1961 में
37. कैंसर होने का कारण है :-
(a) गुटके के प्रयोग से
(b) सिगरेट के प्रयोग से
(c) वायुमंडलीय प्रदूषण से
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
38. NGO से आप क्या समझते हैं ?
(a) Non Governmental Organization
(b) National Government Organization
(c) Non Governer Organization
(d) National Government Ordinance
उत्तर :- (a) Non Governmental Organization
39. एनसीसी कैडेट द्वारा सामाजिक सेवा के अंतर्गत स्वस्थ्य और परिवारिक सुरक्षा हेतु किस क्षेत्र में कार्य किए जाते हैं ?
(a) एड्स और परिवार नियोजन
(b) कुष्ठ रोग
(c) कैंसर
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
40. नशाखोरी जागरूकता क्रियाकलाप है :-
(a) साहसिक क्रियाकलाप
(b) सामाजिक सेवा क्रियाकलाप
(c) एन. आई. सी. एक्टिविटी
(d) ए. टी. सी. एक्टिविटी
उत्तर :- (b) सामाजिक सेवा क्रियाकलाप
Health and Hygiene : ( 30 )
41. डेंगू के कारण ………… है ?
(a) बगुला
(b) चूहा
(c) मच्छर
(d) सूअर
उत्तर :- (c) मच्छर
42. 16 से 18 वर्ष के लड़कों को कितनी मात्रा कैलोरी की आवश्यकता होती है ?
(a) 2800
(b) 3000
(c) 3200
(d) 2000
उत्तर :- (a) 2800
43. रक्त समूह है :-
(a) A, B, AB & O
(b) A, B, C & O
(c) A, B, AB &AO
(d) A, AB, BO & O
उत्तर :- (a) A, B, AB & O
44. जल से होने वाली बीमारियां है ?
(a) कोलेरा
(b) डिसेंट्री
(c) डायरिया
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
45. प्लेग का कारण ………. है ?
(a) चूहा-पिस्सू
(b) मच्छर
(c) विटामिन-बी की कमी
(d) विटामिन-ए की कमी
उत्तर :- (a) चूहा-पिस्सू
Adventure Training : ( 20 )
46. साहसिक प्रशिक्षण के लाभ :-
(a) कैडेट्स को साहस पैदा करना
(b) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(c) कैडेट को कष्ट सहने की क्षमता पैदा करना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
47. स्लीदरिंग में कैडेट्स को ………….. ?
(a) चट्टानों पर चलना सिखाया जाता है
(b) पैराशूट की सहायता से
(c) हेली से रस्सी के द्वारा सरकने का अभ्यास कराया जाता है
(d) रस्सी से नदी और नाला पार कराया जाता है
उत्तर :- (c) हेली से रस्सी के द्वारा सरकने का अभ्यास कराया जाता है
48. हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट स्थित है :-
(a) दार्जिलिंग में
(B) आगरा में
(c) उत्तरकाशी में
(d) श्रीनगर में
उत्तर :- (a) दार्जिलिंग में
49. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य है :-
(a) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा करना
(b) नेतृत्व के गुणों का विकास करना
(c) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
50. पैरा जंपिंग ……….. होता है ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) मद्रास
(d) कोलकाता
उत्तर :- (b) आगरा
Environment Awareness and Conservation : ( 15 )
51. पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ?
(a) 15 अगस्त को
(b) 22 अप्रैल को
(c) 2 अक्टूबर को
(d) 5 जून को
उत्तर :- (d) 5 जून को
52. सबसे ज्यादा खतरनाक और हानिकारक प्राकृतिक संकट माना जाता है :-
(a) पेड़ों का गिरना
(b) भूस्खलन
(c) भूकंप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (c) भूकंप
Obstacle Training : ( 5 )
53. ऑब्सटिकल दीवार की लंबाई और चौड़ाई है ?
(a) 4×6 फिट
(b) 6×12 फीट
(c) 8×10 फीट
(d) 6×6 फीट
उत्तर :- (b) 6×12 फीट
54. ऑब्सटिकल बाधाएं लगभग एक बाधा से दूसरे बाधा की दूरी कितनी होती है ?
(a) लगभग 35 फुट
(b) लगभग 25 फुट
(c) लगभग 30 फुट
(d) लगभग 22 फुट
उत्तर :- (c) लगभग 30 फुट
55. ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्यतः कितनी बाधाएं रहती है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
उत्तर :- (b) 10
Part-IV Specialised Subjects ( Army ) ( 105 )
Armed Forces : ( 10 Marks )
56. राष्ट्रीय कैडेट कोर ने कब अशोक चक्र हासिल किया था ?
(a) 1942 में
(b) 1965 में
(c) 1955 में
(d) 2001 में
उत्तर :- (b) 1965 में
57. कारगिल युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1962 में
(b) 1998 में
(c) 1971 में
(d) 1999 में
उत्तर :- (d) 1999 में
58. वीरता का उच्च पदक लड़ाई के दौरान क्या है ?
(a) कृति चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) परमवीर चक्र
(d) महावीर चक्र
उत्तर :- (c) परमवीर चक्र
Map Reading : ( 30 )
59. कंपास से कितने डिग्री तक पढ़ा जा सकता है ?
(a) 0 डिग्री से 90 डिग्री
(b) 0 डिग्री से 170 डिग्री
(c) 0 डिग्री से 360 डिग्री
(d) 0 डिग्री से 180 डिग्री
उत्तर :- (c) 0 डिग्री से 360 डिग्री
60. PS का क्या अर्थ है :-
(a) पुलिस स्टेशन
(b) पोस्ट ऑफिस
(c) प्राइवेट ऑफिस
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (a) पुलिस स्टेशन
61. एक बेयरिंग हमेशा किस दिशा में मापा जाता है ?
(a) क्लाकवाइज
(b) एंटीक्लाकवाइज
(c) एनी डायरेक्शन
(d) नो डायरेक्शन
उत्तर :- (a) क्लाकवाइज
62. PO का अर्थ है :-
(a) पुलिस स्टेशन
(b) पोस्ट ऑफिस
(c) प्राइवेट ऑफिस
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (b) पोस्ट ऑफिस
63. मानचित्र पर रोड को किस रंग से दर्शाया जाता है ?
(a) लाल
(b) पिला
(c) हरा
(d) नीला
उत्तर :- a) लाल
Field Craft and Battle Craft : ( 25 )
64. दूरी का अंदाज करने का तरीका क्या-क्या है ?
(a) इकाई का तरीका
(b) दिखाई का तरीका
(c) केवल बी
(d) ए और बी दोनों
उत्तर :- (d) ए और बी दोनों
65. मनुष्य का शरीर कितने गज तक साफ दिखाई पड़ता है ?
(a) 200 मीटर
(b) 300 मीटर
(c) 350 मीटर
(d) 500 मीटर
उत्तर :- (a) 200 मीटर
66. आड़ से आप क्या समझते हैं ? ( Cover )
(a) नजरी आड़
(b) फायर से आड़
(c) केवल ए
(d) ए और बी दोनों
उत्तर :- (d) ए और बी दोनों
67. चीजें कैसे दिखाई पड़ती है :-
(a) आकार, चमक, छाया
(b) सत्तह, फासला, तिमिर चित्र
(c) हरकत
(d) इनमें से सभी
उत्तर :- (d) इनमें से सभी
68. आगे बढ़ में क्या सिग्नल दिया जाता है ?
(a) दाहिना बाजू को पूरा फैला कर कंधे के नीचे पीछे से आगे को हिलाए
(b) दाहिना बाजू ऊपर
(c) बायां बाजू ऊपर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) दाहिना बाजू को पूरा फैला कर कंधे के नीचे पीछे से आगे को हिलाए
Introduction To Infantry Weapons & Equipments : ( 15 )
69. LMG कितने बड़े भागों में खोला जाता है ?
(a) चार बड़े भागों में
(b) पांच बड़े भागों में
(c) छह बड़े भागों में
(d) तीन बड़े भागों में
उत्तर :- (b) पांच बड़े भागों में
70. .22 राइफल की मजल वेलोसिटी क्या है :-
(a) 2700 फिट प्रति सेकंड
(b) 1050 फिट प्रति सेकंड
(c) 1020 फीट प्रति सेकंड
(d) 1060 फिट प्रति सेकंड
उत्तर :- (a) 2700 फिट प्रति सेकंड
71. .22 डीलक्स राइफल का वजन कितना है ?
(a) 7 पौंड
(b) 5 पौंड
(c) 6 पौंड 2 अंश
(d) 8 पौंड 10 अंश
उत्तर :- (c) 6 पौंड 2 अंश
72. CMG के मैगजीन में कितने राउंड आते हैं ?
(a) 28 राउंड
(b) 30 राउंड
(c) 26 राउंड
(d) 32 राउंड
उत्तर :- (d) 32 राउंड
73. 7.62 mm LMG का कारगर रेंज कितना है ?
(a) 500 मीटर
(b) 700 मीटर
(c) 650 मीटर
(d) 800 मीटर
उत्तर :- (a) 500 मीटर
Military History : ( 20 )
74. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 21 जुलाई को
(b) 21 मई को
(c) 21 जून को
(d) 2 अक्टूबर को
उत्तर :- (c) 21 जून को
75. फील्ड मार्शल का पद सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया था ?
(a) जनरल के. एम. करिअप्पा को
(b) जनरल सैम मानेकशॉ को
(c) जनरल ओ. पी. मल्होत्रा को
(d) जनरल जे. एन. चौधरी को
उत्तर :- (b) जनरल सैम मानेकशॉ को
76. परमवीर चक्र से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था ?
(a) मेजर होशियार सिंह को
(b) सूबेदार जोगिंदर सिंह को
(c) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल को
(d) मेजर सोमनाथ शर्मा को
उत्तर :- (d) मेजर सोमनाथ शर्मा को
77. औरंगजेब के प्रधान सेनापति कौन थे ?
(a) बैरम खां
(b) अब्दुल रहीम
(c) अफजल खान
(d) आशुदोल्ला
उत्तर :- (a) बैरम खां
78. हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम किस वर्ष में गिराया गया था ?
(a) 1945 में
(b) 1939 में
(c) 1930 में
(d) 1949 में
उत्तर :- (a) 1945 में
Communication : ( 5 )
79. किसी भी संगठन में मुख्य कितने प्रकार के सूचना तंत्र की आवश्यकता होती है ?
(a) छह प्रकार की
(b) पांच प्रकार की
(c) चार प्रकार की
(d) तीन प्रकार की
उत्तर :- (c) चार प्रकार की
80. संचार के दो प्रकार है , कौन-कौन ?
(a) लाइन कम्युनिकेशन व रेडियो कम्युनिकेशन
(b) स्काई वेव व फ्रिकवेंसी वेब
(c) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव व रेडियो नेट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (a) लाइन कम्युनिकेशन व रेडियो कम्युनिकेशन
81. संचार प्रक्रिया के मुख्य तत्व है :-
(a) संचार स्रोत
(b) संदेश
(c) संचार माध्यम और प्राप्तकर्ता
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर :- (d) उपरोक्त सभी
82. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना तकनीकी का नया साधन नहीं है ?
(a) कंप्यूटर
(b) इंटरनेट
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल ( ई-मेल )
(d) टेलीफोन
उत्तर :- (d) टेलीफोन