Model Paper 9 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. एनसीसी में एक्टिविटीज के लिए कौन जिम्मेदार है ?

(a) CO

(b) ANO

(c) Army Chief

(d) Defence Minister 

उत्तर :- (b) ANO    ( Associate NCC Officer )

2. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन-सा है ?

(a) आम का पेड़

(b) पीपल का पेड़

(c) अशोक का पेड़

(d) बरगद का पेड़

उत्तर – (d) बरगद का पेड़    

3. नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला कौन है ?

(a) मैरी क्यूरी

(b) मदर टेरेसा

(c) मलाला

(d) वंगारी मथाई

उत्तर :- (a) मैरी क्यूरी

4. संविधान में कितनी भाषाएं हैं ? 

(a) 121 भाषाएं

(b) 48 भाषाएं

(c) 22 भाषाएं

(d) 149 भाषाएं

उत्तर :- (c) 22 भाषाएं 

5. एनसीसी का ध्वज कितने रंगों से बना है ? 

(a) 3 रंगों से 

(b) 4 रंगों से 

(c) 5 रंगों से

(d) 10 रंगों से 

उत्तर :- (a) 3 रंगों से 

6. CBSE का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Central Board Secondary Education

(b) Central Bureau Of Secondary Education

(c) Central Board Of Secondary Education

(d) Central Board Of Second Education

– (c) Central Board Of Secondary Education

7. नौसेना दिवस कब मनाते हैं ?     

(a) 8 अक्टूबर को

(b) 4 दिसंबर को

(c) 15 जनवरी को

(d) 26 जनवरी को 

उत्तर – (b) 4 दिसंबर को 

8. रावण के पिता का नाम क्या था ? 

(a) विश्रवा

(b) महा रावण

(c) कुंभकरण

(d) मेघनाथ

उत्तर :- (a) विश्रवा 

9. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है ? 

(a) अंग्रेजी

(b) उर्दू

(c) हिंदी

(d) संस्कृत

उत्तर :- (c) हिंदी 

10. केरल की राजधानी कहां है ? 

(a) दिसपुर

(b) तिरुवंतपुरम

(c) रायपुर

(d) हैदराबाद 

उत्तर :-   (b) तिरुवंतपुरम

12. भारत के पड़ोसी देश कितने हैं ? 

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11 

उत्तर :- (b) 9 

13. मिलान करें :-

(a) युवा दिवस (i) 5 जून

(b) बाल दिवस (ii) 25 जनवरी

(c) मतदान दिवस (iii) 12 जनवरी

(d) पर्यावरण दिवस (iv) 14 नवंबर

उत्तर :- (a) – (iii) , (b) – (iv) , (c) – (ii) , (d) – (i)

14. AIDS का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Acquired Immunodeficiency Virus

(b) Acquired Immune deficiency Syndrome

(c) Acquired Immuno disease Syndrome

(d) Acidic Immuno deficiency Syndrome

उत्तर :- (b) Acquired Immune deficiency Syndrome

15. गुरुत्वाकर्षण की खोज किसने किया था ?

(a) न्यूटन ने

(b) आइंस्टीन ने

(c) गैलीलियो ने

(d) थॉमस अल्वा एडिसन ने 

उत्तर :- (a) न्यूटन ने  ( 1666 में )

16. World War-1 कब हुआ था ? 

(a) 1914 में

(b) 1918 में

(c) 1939 में

(d) 1945 में

उत्तर :- (a) 1914 को

17. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द का चयन करें :-

(a) आरी

(b) कुल्हाड़ी

(c) बेलचा

(d) बंदूक

उत्तर :- (d) बंदूक

18. क्रिकेट का जन्मदाता किस देश को माना जाता है ?

(a) भारत को

(b) इंग्लैंड को

(c) जापान को

(d) ऑस्ट्रेलिया को 

उत्तर :- (b) इंग्लैंड को

19. AAI का फुल फॉर्म लिखें ? 

(a) Airforce Authority of India 

(b) Airport Author of India 

(c) Airport Authority of India 

(d) Airport Authority India 

उत्तर :- (c) Airport Authority of India 

20. संविधान में नौवीं अनुसूची को किस वर्ष में जोड़ा गया

(a) 1951 में

(b) 1952 में

(c) 1953 में

(d) 1954 में 

उत्तर :- (a) 1951 में

21. श्री गणेश का विलोम शब्द क्या है ? 

(a) इति

(b) इतिहास

(c) अंत

(d) समाप्त 

उत्तर :- (a) इति 

22. नोबेल पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली महिला कौन थी ?

(a) मैरी क्यूरी

(b) मदर टेरेसा

(c) मलाला

(d) वंगारी मथाई

उत्तर :- (b) मदर टेरेसा

23. चांद पर जाने वाले पहले व्यक्ति का नाम बताएं ?

(a) राकेश शर्मा

(b) यूरी गागरिन

(c) नील आर्म स्ट्रांग

(d) कल्पना चावला 

उत्तर :- (c) नील आर्म स्ट्रांग

24. 1 से 100 तक जोड़ने पर कितना आता है ?

(a) 5000

(b) 5050

(c) 5060

(d) 5080

उत्तर :- (b) 5050

25. मैकमोहन लाइन बाउंड्री कौन-कौन से देश के बीच में पड़ती है ? 

(a) नेपाल और भारत के

(b) भूटान और भारत के

(c) म्यांमार और भारत के

(d) चीन और भारत के

उत्तर :- (d) चीन और भारत के

26. फादर ऑफ इंडियन मिसाइल टेक्नोलॉजी किसे कहते हैं ? 

(a) ए. एस. किरण कुमार

(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(c) राकेश के. जैन

(d) वेंकटरमन रामाकृष्णन 

उत्तर :- (b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को 

27. IAS का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Indian Administrative Satellite

(b) Indian Administrative Services

(c) Indo Administrative Services

(d) International Administrative Services

उत्तर :- (b) Indian Administrative Services

28. रामायण के रचयिता कौन है ?

(a) महर्षि वेदव्यास

(b) गोस्वामी तुलसीदास

(c) दयानंद सरस्वती

(d) महर्षि वाल्मीकि 

उत्तर :- (d) महर्षि बाल्मीकि

29. एनसीसी Directorate कितने हैं ?

(a) 15 Directorate

(b) 19 Directorate

(c) 17 Directorate

(d) 21 Directorate

उत्तर :- (c) 17 Directorate

30. दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुने :-

(a) केला     

(b) सेव     

(c) आम   

(d) बैंगन

उत्तर :- (d) बैंगन

31. भारत की राजधानी कहां है ?

(a) पटना

(b) नई दिल्ली

(c) कोलकाता

(d) जयपुर

उत्तर :- (b) नई दिल्ली

32. विश्व पर्यावरण दिवस कब मानते हैं ? 

(a) 21 जून को

(b) 15 जनवरी को

(c) 8 अक्टूबर को

(d) 5 जून को

उत्तर :- (d) 5 जून को 

33. सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है ?

(a) प्रशांत महासागर

(b) हिंद महासागर

(c) आर्कटिक महासागर

(d) दक्षिण महासागर

उत्तर :- (a) प्रशांत महासागर

34. महाभारत में पांडवों की पत्नी का क्या नाम था ?

(a) कुंती

(b) यशोदा

(c) द्रौपदी

(d) देवकी 

उत्तर :- (c) द्रौपदी

35. ITBP का फुल फॉर्म लिखें :-

(a) Indian-Tibetan Border Police

(b) Indo-Tibetan Border Police

(c) Indo-Tibetan Basic Police

(d) Indo-Tibetan Border Party

उत्तर :- (b) Indo-Tibetan Border Police

36. पटना शहर में कौन-सी नदी है ?

(a) गंगा नदी

(b) यमुना नदी

(c) सरस्वती नदी

(d) ब्रह्मपुत्र नदी 

उत्तर :- (a) गंगा नदी 

37. पारा ओलंपिक खेल 2020 किस शहर में हुआ था ? 

(a) मालदीव में

(b) मुंबई में

(c) लंदन में

(d) टोक्यो में 

उत्तर :- (d) टोक्यो में 

38. काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के कौन से प्रदेश में स्थित है ? 

(a) असम में

(b) गुजरात में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) मेघालय में 

उत्तर :- (a) असम में 

39. UPS का फुल फॉर्म लिखें ।

(a) Uninterruptable Power System

(b) Uninterruptable Power Supply

(c) Uninterruptable Powerful System

(d) Unknown Power Supply

उत्तर :- (b) Uninterruptable Power Supply

40. दिए गए शब्दों को क्रम में लिखो :-

(i) पेड़  (ii) पौधा  (iii) बीज  (iv) अंकुरण

(a) iii, ii, ii, iv

(b) i, ii, iii, iv

(c) iii, iv, ii, i

(d) iii, iv, i, ii

उत्तर :- (c) iii, iv, ii, i

Share to your friends:

Leave a Comment