Model Paper 7 NCC New Bharti Entrance Exam MCQ/Objective Questions Answers Hindi

1. Army Wing में एनसीसी की शुरुआत कब से हुई ?

(a) 1946 में

(b) 1948 में

(c) 1950 में

(d) 1952 में 

उत्तर :- (b) 1948 में 

2. WTO का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) World Tradesman Organization

(b) World Trade Organization

(c) Word Trade Organization

(d) World Trade Organic

उत्तर :- (b) World Trade Organization 

3. बजरंग पुनिया किस खेल से संबंधित है ?

(a) खो-खो से

(b) क्रिकेट से

(c) कुश्ती से

(d) बैडमिंटन से 

उत्तर :- (c) कुश्ती से

4. सिंधु घाटी किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तराखंड में

(b) पंजाब में

(c) जम्मू कश्मीर में

(d) राजस्थान में

उत्तर :- (b) पंजाब में

5. एनसीसी का पुराना नाम क्या है ? 

(a) नेशनल कोर 

(b) नेशनल कैडेट कोर 

(c) यूनिवर्सिटी कैडेट कोर 

(d) यूनिवर्सिटी कोर 

उत्तर :- (d) यूनिवर्सिटी कोर 

6. ISRO की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1979 में

(b) 1977 में

(c) 1965 में

(d) 1969 में 

उत्तर :- (d) 1969 में

7. गोलकुंडा किला कौन-से राज्य में है ?

(a) तेलंगाना में

(b) अरुणाचल प्रदेश में

(c) पंजाब में

(d) जम्मू कश्मीर में

उत्तर :- (a) तेलंगाना में

8. 1972 में पैरालंपिक में किसने गोल्ड मेडल जीता था ?

(a) सुहास एलवाई ने

(b) पीवी सिंधु ने

(c) दीपा मलिक ने

(d) मुरलीकांत पेटकर ने

उत्तर :- (d) मुरलीकांत पेटकर ने

9. हीराकुंड बांध किस नदी पर बना है ?

(a) गंगा नदी पर

(b) यमुना नदी पर

(c) ब्रह्मपुत्र नदी पर

(d) महानदी पर

उत्तर :- (d) महानदी पर

10. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?

(a) राजा राममोहन राय ने

(b) महात्मा गांधी ने

(c) गौतम बुद्ध ने

(d) स्वामी दयानंद सरस्वती ने

उत्तर :- (d) स्वामी दयानंद सरस्वती ने

11. आंध्र प्रदेश की राजधानी कहां है ? 

(a) इटानगर

(b) हैदराबाद

(c) पणजी

(d) अमरावती 

उत्तर :-   (d) अमरावती 

12. ISRO का मुख्यालय कहां है ?

(a) बेंगलुरु में

(b) हैदराबाद में

(c) कोलकाता में

(d) लखनऊ में 

उत्तर :- (a) बेंगलुरु में

13. WHO का पूरा नाम लिखें ? 

(a) Women Health Organization

(b) World Health Organization

(c) World Healthy Organization

(d) World Health Orthodox

उत्तर :- (b) World Health Organization

14. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?

(a) गुलाब

(b) चमेली

(c) गेंदा

(d) कमल 

उत्तर :- (d) कमल 

15. 1, 4, 9, 16, ….?…. अगला संख्या बताएं :-

(a) 20

(b) 25

(c) 28

(d) 30

उत्तर :- (b) 25

16. लद्दाख की राजधानी कहाँ है ?

(a) जम्मू

(b) लेह

(c) श्रीनगर

(d) कश्मीर

उत्तर :- (b) लेह 

17. कागज का आविष्कार किस देश ने किया ?

(a) चीन ने

(b) भारत ने

(c) फ्रांस ने

(d) रूस ने

उत्तर :- (a) चीन ने

18. CPU का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Central Processing Unit 

(b) Central Processing Unity

(c) Central Processing Unic

(d) Central Process Unit 

उत्तर :- (a) Central Processing Unit 

19. .22″ राइफल का मजल वेलोसिटी ………. फिट प्रति सेकंड होता है ?

(a) 9000 फीट प्रति सेकंड

(b) 2700 फीट प्रति सेकंड

(c) 1050 फीट प्रति सेकंड

(d) 2730 फीट प्रति सेकंड

उत्तर :- (b) 2700 फीट प्रति सेकंड

20. WHO की स्थापना कब हुई थी ? 

(a) 7 अप्रैल 1947 को

(b) 7 अप्रैल 1950 को

(c) 7 अप्रैल 1948 को

(d) 7 अप्रैल 1952 को

उत्तर :- (c) 7 अप्रैल 1948 को

21. गीतांजलि के कवि कौन है ?

(a) गोस्वामी तुलसीदास

(b) रवींद्रनाथ टैगोर

(c) महर्षि वेदव्यास

(d) बंकिम चंद्र चटर्जी

उत्तर :- (b) रविंद्र नाथ टैगोर

22. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां होती है ?

(a) 306 हड्डियां

(b) 300 हड्डियां

(c) 200 हड्डियां

(d) 206 हड्डियां

उत्तर :- (d) 206 हड्डियां

23. सुंदरवन डेल्टा किस राज्य में स्थित है ?

(a) पश्चिम बंगाल में

(b) उत्तराखंड में

(c) शिमला में

(d) जम्मू-कश्मीर में ‌

उत्तर :- (a) पश्चिम बंगाल में 

24. भारतीय वायु सेवा की स्थापना कब हुई ?

(a) 15 अगस्त 1947 को

(b) 26 जनवरी 1950 को

(c) 8 अक्टूबर 1932 को

(d) 16 जुलाई 1948 को

उत्तर :- (c) 8 अक्टूबर 1932 को

25. CDS का फुल फॉर्म लिखें ?

(a) Combined Defence Service

(b) Combined Defence Servicing

(c) Combined Defend Service

(d) Combination Defence Service

उत्तर :- (a) Combined Defence Service

26. WHO का मुख्यालय कहां है ?

(a) न्यूयॉर्क में

(b) पेरिस में

(c) लंदन में

(d) स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में 

उत्तर :- (d) स्वीटजरलैंड जेनेवा शहर में

27. पंजाबी भाषा की लिपि कौन-सी है ?

(a) देवनागरी

(b) गुरुमुखी

(c) शारदा

(d) कुटिल

उत्तर :- (b) गुरुमुखी

28. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ? 

(a) बिहार के

(b) उत्तर प्रदेश के

(c) गुजरात के

(d) राजस्थान के 

उत्तर :- (c) गुजरात के 

29. भारत ने पहला T-20 कब जीता ?

(a) 1 दिसंबर 2007 को

(b) 7 दिसंबर 2008 को

(c) 15 जुलाई 2009 को

(d) 1 दिसंबर 2006 को

उत्तर :- (d) 1 दिसंबर 2006 को

30. “सारे जहां से अच्छा” ……….. द्वारा लिखा गया है ? 

(a) महात्मा गांधी

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) मोहम्मद इकबाल

(d) भगत सिंह 

उत्तर :- (c) मोहम्मद इकबाल 

31. नींबू में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?

(a) विटामिन डी

(b) विटामिन सी

(c) विटामिन बी

(d) विटामिन ए

उत्तर :- (b) विटामिन-सी 

32. UNO का फुल फॉर्म क्या है ?

(a) United National Organization

(b) United Nations Organization

(c) United Nations Organic

(d) Unic Nations Organization 

उत्तर :- (b) United Nations Organization

33. आयत का क्षेत्रफल कितना होता है ?

(a) l × b

(b) 2 ( l + b )

(c) 2πr

(d) l × b × h

उत्तर :- (a) l × b

34. चावल का कटोरा किस राज्य को कहते हैं ?

(a) हिमाचल प्रदेश को

(b) अरुणाचल प्रदेश को

(c) आंध्र प्रदेश को

(d) पंजाब को

उत्तर :- (c) आंध्र प्रदेश को

35. .22″ Delux राइफल की लंबाई होती है ?

(a) 41 इंच

(b) 45 इंच

(c) 50 इंच

(d) 43 इंच

उत्तर :- (d) 43 इंच

36. सियाचिन ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है ? 

(a) उत्तराखंड में

(b) जम्मू कश्मीर में

(c) श्रीनगर में

(d) लद्दाख में 

उत्तर :- (d) लद्दाख में 

37. आर्मी अध्यक्ष का रैंक क्या होता है ?

(a) एडमिरल का

(b) जनरल का

(c) फिल्ड मार्शल का

(d) एयर चीफ मार्शल का

उत्तर :- (b) जनरल का

38. UNO की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 24 अक्टूबर 1945 को

(b) 24 अक्टूबर 1947 को

(c) 26 जनवरी 1948 को

(d) 26 नवंबर 1945 को 

उत्तर :- (a) 24 अक्टूबर 1945 में

39. विश्व महिला दिवस कब मनाते हैं ? 

(a) 8 मार्च को

(b) 15 अगस्त को

(c) 2 अक्टूबर को

(d) 5 सितंबर को

उत्तर :- (a) 8 मार्च को 

40. कथकली किस राज्य का संस्कृत नृत्य है ?

(a) केरल का

(b) असम का

(c) झारखंड का

(d) बिहार का

उत्तर :- (a) केरल का

Share to your friends:

Leave a Comment